Ad

स्वंत्रता सेनानी डाक्टर [कप्तान] लक्ष्मी सहगल का आज ९७ वर्ष की आयु में निधन हो गया

स्वंत्रता सेनानी डाक्टर [कप्तान] लक्ष्मी सहगल का आज ९७ वर्ष की आयु में निधन हो गया कानपूर में उन्होंने अंतिम साँस ली |
१९ जुलाई को ह्रदय रोग के कारण इन्हें अस्पताल के आई सी यूं में भर्ती कराया गया था जहां मस्तिष्क आघात भी हो गया इनकी हालत दिन बदिन बिगड़ती ही चली गई आज उन्होंने अंतिम सांस ली| अंतिम समय में इनकी पुत्री[ लेफ्टिस्ट नेत्री] सुहासिनी अली साथ थीं |
२४-१०-२०१४ को चेन्नई में स्वामीनाथन परिवार में जन्मी लक्ष्मी को देश के लिए मर मिटने का जज्बा अपने स्वंत्रता प्रेमी परिवार से ही मिला था |इसी जज्बे ने लक्ष्मी को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस से मिलवाया जहां आज़ाद हिंद सरकार में नेता जी ने इन्हें मिनिस्टर फार वोमेन अफेयर्स बनाया और झांसी रेजिमेंट का कप्तान बनाया\इसके बाद सहगल परिवार में शादी हुई और आज़ादी के बाद कानपुर में ही बस गए \यहाँ यह परिवार पकिस्तान विभाजन के कारण आ रहे रिफ्युजिओं की सहायता में समर्पित रहे|१९९८ में तत्कालीन राष्ट्रपति के आर नारायण के द्वारा लक्ष्मी सहगल को पदम् विभूषण एवार्ड प्रदान किया गया Permalink: http://jamosnews.com