Ad

उपराष्ट्रपति ने जैटली को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ग्रहण कराई

arun jaitely[नई दिल्ली] राजनीती में वर्तमान ध्रुव जैटली और आज़ाद एक साथ दिखाई दिए और एक दूसरे के सुख दुःख बांटे | राज्य सभा में सादे शपथ ग्रहण कार्यक्रम में वित्त मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता अरुण जैटली ने शपथ ग्रहण की |उपराष्ट्रपति और सभापति वेंकैय्या नायडू ने शपथ ग्रहण कराई |इस अवसर पर जगदम्बिकापाल और अनंत कुमार आदि के अलावा विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद भी उपस्थित थे |सत्ता पक्ष के अरुण जैटली और विपक्ष के आज़ाद दोनों एक साथ बैठे और गुलाम नबी आजाद को अरुण जैटली का हालचाल पूछते भी देखा गया |गौरतलब हे के कांग्रेस के अड़ियल रुख के चलते राज्य सभा की कार्यवाही पूरे सेशन ठप्प रही है
जेटली (65) को इस बार उत्तर प्रदेश से राज्य सभा के लिए चुना गया है लेकिन वह अपनी बीमारी के कारण अब तक शपथ नहीं ले सके थे । उनकी गुर्दे की बीमारी का इलाज चल रहा है और उनके स्वास्थ्य की स्थितियों को देखते हुए उनके शपथग्रहण के लिए विशेष इंतजाम किया गया था |
जेटली को आज 11 बजे राज्यसभा के सभापति एम . वैंकेया नायडू के कक्ष में शपथ दिलायी गई |
जेटली को दोबारा चुने जाने के बाद तीन अप्रैल को पुन : राज्य सभा का नेता बनाया गया था। वह दो अप्रैल से अपने कार्यालय नहीं गए हैं और घर से ही काम कर रहे हैं।
उन्हें नौ अप्रैल को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स ) में भर्ती कराया गया था जहां उनका डायलसिस किया गया।