Ad

नरेंद्र मोदी के बंद गले के नीले लखटकिया सूट की नीलामी पर ४.३१ करोड़ के लिए हथौड़ा बज गया

नरेंद्र मोदी के बंद गले के नीले लखटकिया सूट की नीलामी पर ४.३१ करोड़ के लिए हथौड़ा बज गया
नरेंद्र मोदी का बंद गले का नीला लखटकिया सूट रिकॉर्ड बोली में नीलाम हो ही गया |सूरत में हीरों के एक व्यापारी ने सूट रूपी हीरे की कद्र की और इसे ४.३१ करोड़ की रिकॉर्ड बोली में खरीद लिया |नीलामी का आज तीसरा और अंतिम दिन था
तीन दिन की नीलामी में यदपि नरेंद्र मोदी से जुडी अनेकों वस्तुओं की नीलामी हुई है लेकिन यह लखटकिया सूट ही विश्व भर में अपनी रौशनी फ़ैलाने में कामयाब हुआ | हीरों के व्यापारी समूह धर्मानंद समूह के पटेल ने मोदी के सूट की सबसे ऊंची बोली लगाई,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंद गले के जिस नीले सूट को लेकर पिछले दिनों विवाद खड़ा हो गया था और दिल्ली में भाजपा की हार का एक कारण माना गया उसी सूट को आज 4.31 करोड़ रुपयों में में खरीद लिया गया।नीलामी के आखिरी दिन समय समाप्त होने के पश्चात भी सूट की बोली लगाने वालों में होड़ मची रही।प्राप्त जानकरी के अनुसार समयसीमा समाप्त होने के पश्चात भी पांच करोड़ की बोली लगाने वाले दिखाई दिए |यह सूटनरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मुलाकात के दौरान पहना था इस पर सोने की तारों से नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी लिखा गया है|