Ad

सीपीडब्‍ल्‍यूडी अधिकारियों की पत्नियों के संघ ने कल्याणार्थ उपराष्‍ट्रपति को झंडा बेचा

सीपीडब्‍ल्‍यूडी अधिकारियों की पत्नियों के संघ ने उपराष्‍ट्रपति से चंदा लिया
सीपीडब्‍ल्‍यूडी अधिकारियों की पत्नियों के संघ ने भारत के उपराष्‍ट्रपति मोहम्‍मद हामिद अंसारी से आज मुलाकात की। संघ की अध्‍यक्ष श्रीमती रेख गुप्‍ता ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व किया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने उपराष्‍ट्रपति को एक झंडा दिया। यह संघ प्रत्‍येक वर्ष मार्च के महीने को सीपीडब्‍ल्‍यूडी कर्मचारी कल्‍याण महीने के रूप में मनाता है। संघ की कल्‍याणकारी गतिविधियों के लिए झंडों को बेचकर धन जमा किया जाता है।
केन्‍द्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्‍ल्‍यूडी) अधिकारियों की पत्नियों का संघ एक ऐसा संगठन है जो सीपीडब्‍ल्‍यूडी के जरूरतमंद कर्मचारियों की सहायता तथा कल्‍याण, निर्माणरत स्‍थलों पर बाल बसेरा (क्रेच) को चलाने तथा जरूरतमंद महिलाओं के उत्‍थान व व्‍यावसायिक प्रशिक्षण आदि के लिए कार्य करता है।
फ़ोटो कैप्शन
A delegation of CPWD Officers’ Wives Association led by its President Mrs Rekha Gupta called on the Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari, in New Delhi on March 14, 2014.