Ad

चर्चित प्रतिभावान शख्सियतों पर जारी होंगे डाक टिकट

[नयी दिल्ली]चर्चित प्रतिभवान शख्सियतों पर जारी होंगे डाक टिकट
जाने माने गायकों, लेखकों, स्वतंत्रता सेनानियों और चित्रकारों पर सरकार डाक टिकट जारी करने वाली है और इसके डिजाइन के लिए सरकार ने आम लोगों से राय मांगी है।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में टिकट सलाह समिति ने यह फैसला लिया।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह भी फैसला लिया गया कि अब तक जारी की गई स्मृति डाक टिकटों को सभी डाकघरों में उपलब्ध कराया जा सकता है और तस्वीर वाले पोस्टकार्ड के साथ डाक टिकटों को ताजमहल+अजंता एवं एलोरा+ बेलूरमठ+खजुराहो इत्यादि जैसे पर्यटक स्थलों पर भी जारी किया जा सकता है।
केंद्रीय मंत्री ने सुझाव दिया है कि लोगों की राय से डाक टिकट का डिजाइन तैयार किया जाए।
इससे पूर्व डाक विभाग ने 30 जनवरी, 2015 को ‘स्वच्छ भारत’ अभियान पर स्मृति डाक टिकट जारी किया था। इस डाक टिकट के डिजाइन पर फैसला भी खुली प्रतिस्पर्धा के जरिए किया गया था।
महिला सशक्तिकरण पर भी 15 अगस्त, 2015 को एक स्मृति डाक टिकट को जारी किया गया था। इसके डिजाइन पर भी आम लोगों की राय से फैसला लिया गया था।
प्रसाद ने यह भी कहा कि लोगों को टिकटों से जुड़ी सूचना मिल सके इसके लिए एक मोबाइल ऐप्प तैयार किया जाना चाहिए।