Ad

काँग्रेस ने नेशनल हेराल्ड अदालती केस को लेकर संसद की ठप्प और सरकार को भी ललकारा

[नयी दिल्ली]काँग्रेस ने नेशनल हेराल्ड अदालती केस को लेकर सरकार को संसद और मीडिया में ललकारा काँग्रेस ने नेशनल हेराल्ड केस को अदालत के बाहर संसद और मीडिया में भी उतारा जिसे लेकर कांग्रेसी सदस्यों ने बिना नोटिस दिए बिना मुद्दा बताये संसद के दोनों सदनों को ठप्प किया और सोनिया गांधी ने सरकार को मीडिया में ललकारा |
नेशनल हेराल्ड मामले की पृष्ठभूमि में आक्रामक मुद्रा अपनाए कांग्रेस सदस्यों ने आज संसद में सरकार पर कथित रूपसे ‘बदले की राजनीति’ करने का आरोप लगाते हुए भारी हंगामा किया। इसके कारण दोनों सदनों में कामकाज ठप हो गया और दो बार के स्थगन के बाद कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर देना पड़ा।
सुबह लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेसी सदस्य आक्रामक तेवरों के साथ आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करने लगे। ये सदस्य नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ ‘‘तानाशाही नहीं चलेगी, बदले की राजनीति बंद करो, हिटलरशाही नहीं चलेगी, हम ना डरे हैं , ना डरेंगे , सच की लड़ाई लडेंगे ’’ जैसे नारे लगा रहे थे।
लोकसभा में अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि आसन को इस बारे में न तो कोई नोटिस दिया गया है और न ही कांग्रेस के नेता स्वयं यह बताने को तैयार हैं कि मामला क्या है ? महाजन ने कहा, ‘‘ न तो आपके नेता कुछ बता रहे हैं , न आपने कोई नोटिस दिया है , ऐसे ही हंगामा कर रहे हैं। ऐसा तो पहली बार हो रहा है सदन में।’’
संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने भी कांग्रेसी सदस्यों पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘ सदन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था लेकिन अचानक से ऐसी कौन सी बात हो गयी जिसने विपक्षी सदस्यों को इतना विचलित कर दिया। ये सदस्य बिना नोटिस के भी अपनी बात रख सकते हैं। देश की जनता जानना चाहती है कि उनका मुद्दा क्या है, विषय क्या है ? ’’ कांग्रेस के किसी सदस्य ने मुद्दे के बारे में नहीं बताया और वे केवल नारेबाजी करते रहे। हंगामे तथा नारेबाजी के समय सोनिया गांधी भी सदन में मौजूद थीं।
इससे एक दिन पहले ही दिल्ली उच्च न्यायालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कोई राहत देने से इंकार कर दिया था और उनसे निचली अदालत के समक्ष पेश होने को कहा था।
अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ मैं नोटिस के बिना भी आपको बोलने की अनुमति देने को तैयार हूं लेकिन मुझे पता ही नहीं है कि आपका मुद्दा क्या है ? ’’ राज्यसभा में भी यही स्थिति रही जहां कांग्रेसी सदस्यों के हंगामे के कारण कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी।
इसके इतर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज मीडिया में कहा, ‘‘ मैं इंदिरा गांधी की बहू हूं। मैं किसी से डरती नहीं हूं।’’ संसद में कांग्रेस पार्टी की रणनीति समिति की बैठक के बाद सोनिया गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं इंदिरा गांधी की बहू हूं। मैं किसी से डरती नहीं हूं। मैं परेशान नहीं हूं।’’ उनसे संवाददाताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले में उनके खिलाफ दिल्ली की एक अदालत द्वारा जारी समन को रद्द करने की अपील को दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा नामंजूर किए जाने को लेकर सवाल किया था।
कांग्रेस अध्यक्ष की यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जब मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी और अन्य की इस मामले में आज भर के लिए पेशी से छूट संबंधी याचिका को स्वीकार कर लिया था।
अदालत ने हालांकि उन्हें 19 दिसंबर को निजी रूप से पेश होने को कहा है।
फाइल फोटो