Ad

दिल्ली के सफाईकर्मी वेतन के लिए केजरीवाल सरकार के खिलाफ आज रोड पर तो कल कोर्ट जायेंगे

[नई दिल्ली] दिल्ली के सफाईकर्मी वेतन के लिए केजरीवाल सरकार के खिलाफ आज रोड पर तो कल कोर्ट जायेंगे
दिल्ली की जनता ने आज भी गर्मी में आँखें खोली अब तक गरमी ४३ डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंची है तो दूसरी तरफ सफाई कर्मियों का पारा भी आसमान पर हैं | अपने वेतन के लिए दिल्ली के हजारों सफाई कर्मियों ने सीएम अरविन्द केजरीवाल के निवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया और कोर्ट जाने की भी चुनौती दी है।इस सबके बीच गन्दगी चारों तरफ पसरी है बीमारी के साथ साथ आतंकवाद को भी न्यौता दे रही है क्योंकि संवेदशील स्थानों पर अक्सर कूड़े के ढेर में विस्फोटक मिलते रहे हैं आज वाराणसी के सिगरा सिंचाई विभाग के गेट पर लगे कूड़े के एक ढेर में विस्फोट की खबर आई है fमौसम के साथ साथ सियासत की इस गर्मी से दिल्ली की जनता को निजात क्या मिलेगी हाँ कांग्रेस ने अपनी रोटियां जरूर सेंकनी शुरू कर दी है