Ad

इंडियन न्‍यूज पेपर सोसायटी के प्‍लेटिनम जंयती समारोह का उद्घाटन कल

इंडियन न्‍यूज पेपर सोसायटी के प्‍लेटिनम जंयती समारोह का उद्घाटन कल
राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी विज्ञान भवन नई दिल्‍ली में कल (फरवरी 27, 2014) इंडियन न्‍यूज पेपर सोसायटी (आईएनएस) के प्‍लेटिनम जंयती समारोह का उद्घाटन करेंगे।
14 सदस्यों द्वारा ७५ वर्ष पूर्व स्थापित की गई “इंडियन न्‍यूज पेपर सोसायटी” के आज एक हजार से ज्यादा सदस्य हैं
27 फरवरी, 1939 को नई दिल्‍ली में आईएनएस की स्‍थापना इंडियन एण्‍ड इस्‍टर्न न्‍यूजपेपर सोसायटी के रूप में की गई थी। प्रारंभ में इसके 14 संस्‍थापक सदस्‍य थे। अब इसके 1000 से ज्‍यादा सदस्‍य हैं और 19 भाषाओं में इनका प्रकाशन होता है तथा संयुक्‍त रूप से इनकी 710 लाख प्रतियां प्रचलन में हैं।
Photo
Courtesy
I N S