Ad

२९ जनवरी के “मन की बात”में स्कूलों की खामियों को साझा करने के लिए छात्रों को सुनहरा अवसर

[नई दिल्ली]देश भर के छात्रोंऔर उनके अविभावकों को एक सुनहरा अवसर मिल रहा है |अपनी बात कहने का+शिक्षण संस्थाओं में व्याप्त धांधलियों को उजागर करने का|यह अवसर स्वयम प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदान किया है |प्रधान मंत्री मोदी रेडियो पर २९ जनवरी को अपनी “मन की बात” करेंगे जिसके लिए उन्होंने शिक्षण छेत्रों में व्याप्त कठिनाईयों से सम्बंधित सुझाव मांगे हैं|
२९ जनवरी को प्रसारित होने वाला यह २८वां कार्यक्रम, बोर्ड परीक्षाओं परआधारित,युवाओं को समर्पित होगा |
गौरतलब हे के शिक्षा के छेत्र में व्याप्त अनियमितताएं+भ्र्ष्टाचार दावानल की भांति राष्ट्रीय प्रतिभाओं को लील रहा है|अनेकों शिक्षण संस्थाएं काले धन के अर्जन का स्रोत बन चुके हैं|चूँकि प्रधान मंत्री मोदी ने काले धन के खिलाफ जेहाद छेड़ा हुआ हैऔर उन्होंने स्वयम शिक्षा सम्बन्धित सुझाव मांगे हैं सो इस अवसर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए |बिहार +बेंगाल +उत्तर प्रदेश आदि से नक़ल गिरोह+गैरकानूनी केपिटेशन फी की वसूली और शिक्षकों का आभाव आदि की खबरें आती रहती है|संभवत इसीलिए अक्षमता+पलायन+बेरोजगारी की समस्याएं मुंह बाये खडी है |
इल्लीगल केपिटेशन फी+बिल्डिंग फंड्स+यूनिफार्म+बुक्स+टीचिंग स्टाफ की कमी+शिक्षा का स्तर+बसों के नाम पर लूट+परिसरों का दुरूपयोग आदि से पीएम् को सीधेअवगत कराया जाना ही चाहिए |२९ जनवरी के “मन की बात”में स्कूलों की खामियों को साझा करने के लिए छात्रों के लिए यह सुनहरा अवसर है