Ad

ईडीएमसी के आन्दोलनरत कर्मियों को वेतन+भत्तों के एरियर दिलाने को हाईकोर्ट में जनहित याचिका

[नई दिल्ली] ईडीएमसी के आन्दोलनरत कर्मियों को उनके वेतन+भत्तों के एरियर[बकाया] का भुगतान कराने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका |अब सम्भवत छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप वेतन एरियर के लिए आंदोलन की सम्भवनाये बन रही है
इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (INTUC) के अध्यक्ष डी पी चंदेल द्वारा आज दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका[PIL] दाखिल की गई है |जिसमे “आप” शासित दिल्ली की सरकार और भाजपा शासित ईडीएमसी से एरियर दिलाने का आग्रह किया गया है|छठे वेतन आयोग के अनुसार एरियर की मांग की गई है | चीफ जस्टिस जी रोहिणी+जस्टिस जयंत नाथ की बेंच द्वारा इस पी आई एल को तीनों कारपोरेशनों के आन्दोलनरत सफाई कर्मियों की अन्य मांगों के साथ संलगन करके सबकी सुनवाई के लिए फरवरी की १५ तारीख निश्चित की गई है|दिल्ली सरकार द्वारा कोर्ट में बताया गया है के यह पी आईएल एक पोलिटिकल पार्टी से जुडी हुई संस्था द्वारा दायर की गई है