Ad

प्र मं ने “नेताजी”से जुड़ी100गोपनीय फाइलें सार्वजनिक की:राष्ट्र के सपूत को बहुप्रतीक्षित श्रद्धांजलि

[नयी दिल्ली]प्रधानमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी 100 गोपनीय फाइलें सार्वजनिक करके राष्ट्र के सपूत को बहुप्रतीक्षित सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की|
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुभाष चंद्र बोस की 119वीं जयंती पर उनसे जुड़ी 100 गोपनीय फाइलों कीे डिजिटल प्रतियां सार्वजनिक कीं । इन फाइलों से नेताजी की मृत्यु से जुड़े विवाद को समझने में मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने एक बटन दबाकर इन फाइलों की प्रतियों को सार्वजनिक किया और उस समय सुभाष चंद्र बोस के परिवार के सदस्य+केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा + बाबुल सुप्रियो मौजूद थे ।
पी एम ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ इन फाइलों को देखा और वहां राष्ट्रीय अभिलेखागार में आधे घंटे तक रहे उन्होंने बोस के परिवार के सदस्यों से भी बात की ।