Ad

पीएम मोदी ने ग्यारहवी”मन की बात”में खतरनाक डेंगू से बचाव के लिए”स्वच्छता”की लोक शिक्षा दी

[नई दिल्ली]प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी ग्यारहवी “मन की बात” खतरनाक डेंगू से बचाव के लिए स्वच्छता की लोक शिक्षा दी |
पी एम मोदी ने आज रेडियो पर अपने सन्देश में गंदे पानी के जमाव की सफाई को भी महत्व दिया| उन्होंने बताया कि पूरे देश में डेंगू की जाँच के ५१४ निशुल्क केंद्र हैं जिनका लाभ उठाना चाहिए |
पीएम ने कहा
“भाइयो-बहनो, आजकल डेंगू की खबर आती रहती है। ये बात सही है कि डेंगू खतरनाक है, लेकिन उसका बचाव बहुत आसान है। और जो मैं स्वच्छ भारत की बात कर रहा हूँ न, उससे वो सीधा-सीधा जुड़ा हुआ है।टी वी पर हम विज्ञापन देखते हैं, लेकिन हमारा ध्यान नहीं जाता है। अखबार में विज्ञापन छपती है, लेकिन हमारा ध्यान नहीं जाता है। घर में छोटी-छोटी चीज़ों में सफाई शुद्ध पानी से भी रख-रखाव करने के तरीके हैं। इन बातों में व्यापक लोक-शिक्षा हो रही है, लेकिन हमारा ध्यान नहीं जाता है और कभी-कभी लगता है कि हम तो बहुत ही अच्छे घर में रहते हैं, बहुत ही बढ़िया व्यवस्था वाले हैं और पता नहीं होता है कि हमारे ही कहीं पानी भरा हुआ है और कहीं हम डेंगू को निमंत्रण दे देते हैं। मैं आप सब से यही आग्रह करूँगा कि मौत को हमने इतना सस्ता नहीं बनने देना चाहिए। ज़िंदगी बहुत मूल्यवान है। पानी की बेध्यानी, स्वच्छता पर उदासीनता, ये मृत्यु का कारण बन जाएं, ये तो ठीक नहीं है! पूरे देश में करीब 514 केन्द्रों पर डेंगू के लिए मुफ़्त में जांच की सुविधायें उपलब्ध हैं। समय से रहते ही, जांच करवाना ही जीवन रक्षा के लिए उपयोगी है और इसमें आप सबका साथ-सहयोग बहुत आवश्यक है। और स्वच्छता को तो बहुत महत्व देना चाहिए। इन दिनों तो रक्षा-बंधन से दीवाली तक एक प्रकार से हमारे देश में उत्सव ही उत्सव होते हैं। हमारे हर उत्सव को स्वच्छता के साथ अब क्यों न जोड़ें? आप देखिये संस्कार स्वभाव बन जाएंगे।”