Ad

पंजाब में सत्ता की रात घटने से रियायतों की खैरात बांटनी शुरू:वकीलों को रियायतें

[चंडीगढ़,पंजाब] पंजाब में सत्ता की रात घटने से रियायतों की खैरात बांटनी शुरू: वकीलों को रियायतें
वयोवृद्ध मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बदल ने पाने अनुभवों का इस्तेमाल करते हुए वकीलों को रिझाने के लिए अनेकों रियायतों का एलान कर दिया है
मालूम हो के राज्य २०१७ में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं |इससे पहले के चुनावी आचार संहिता की बंदिश लगे उससे पहले ही वकीलों को रिझाने की कोशिश शुरू हो गई है|
मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल ने
[१]वकीलों के लिए जीवन बीमा की राशि में बढ़ोतरी करने और
[२]मोहाली में वकीलों को फ्लैट मुहैया कराने या
[३]अवासीय सोसाइटी बनाने के लिए उपयुक्त जमीन आवंटित करने का आज एलान किया।
बादल ने पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ के बार काउंसिल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि
जीवन बीमा की राशि 4.80 रूपये से बढ़ाकर 10 लाख रूपये होगी और एडवोकेट जनरल को इस बाबत सारी औपचारिकताएं जल्द से जल्द पूरी करने का निर्देश दिया गया है।
इस कार्यक्रम में 200 वकीलों को लाइसेंस दिए गए हैं।
बीमा की राशि बढ़ाना वकील समुदाय की प्रमुख मांग रही है।
उन्होंने कहा कि बीमा की राशि की सीमा बढ़ाने के संबंध में अध्यादेश जल्दी जारी किया जाएगा ताकि उन तक इसका लाभ पहुंच सके