Ad

शरदयादव की रोमांटिक मूड में श्यामवर्ण महिलाओं पर टिपण्णी पर आज भी रा स में हंगामा हुआ

[नई दिल्ली]जे डी [यूं] के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव श्याम वर्ण महिलाओं पर की गई अपनी टिपण्णी पर आज भी कायम रहे
शरद यादव ने टिपण्णी वापिस लेने या माफ़ी माँगने से साफ इंकार कर दिया
आज सुबह राज्य सभा प्रारम्भ होते ही बिहार से आये केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बिहार के ही शरद यादव के बयान से अपने को अलग करते हुए श्री शरद से माफ़ी की मांग कर डाली |उनके साथ एच आर डी मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी +डीएमके की कनिमोझी आदि ने भी शरद यादव के ब्यान पर आपत्ति जताते हुए इसे देश की महिलाओं का अपमान बताया लेकिन श्री शरद अपने बयान से टस से मस् नहीं हुए |
राज्यसभा के उपसभापति पी.जे. कुरियन ने इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति नहीं दी|उधर राहुल गांधी की जासूसी कराये जाने के मुद्दे को उठाने के लिए उतावले हुए विपक्ष के गुलाम नबी आजाद ने इस विषय पर चर्चा महत्वहीन बताया |गौरतलब है के बीते दिन की कार्यवाही के दौरान शरद यादव ने बढे रोमांटिक अंदाज में श्याम वर्ण की महिलाओं की सुंदरता का बखान किया था जिस पर संसदे के अंदर और बाहर हंगामा हुआ