Ad

शिअद की तीसरी पारी के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची में नए चेहरे

[चंडीगढ़,पंजाब ]शिअद की तीसरी पारी के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची में नए चेहरे
शिअद ने तीसरी पारी के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
पंजाब में सत्ताधारी पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रात नौ प्रत्याशियों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी जिसमें पांच नए चहेरे हैं।
शिअद अध्यक्ष और पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने एक बयान में कहा कि शेष उम्मीदवारों के नामों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।
सुबा सिंह बादल,
तीरथ सिंह महला,
मोहम्मद ओवैस,
गुलजार सिंह और
निशान सिंह नए चहेरे हैं
जो पहली बार चुनाव लड़ेंगे।
डीएस गुरू की सीट बदल कर बस्सी पठाना की गई है।
वह पंजाब के मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव हैं।
उन्होंने 2012 में शिअद के टिकट पर भदौर :सुरक्षित: क्षेत्र से चुनाव लड़ा था लेकिन कांग्रेस के मोहम्मद सादिक से हार गए थे।
इससे पहले पार्टी ने पहली सूची में 69 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था। पंजाब में 117 विधानसभा सीटें हैं