Ad

स्वराज अभियान ने”आप”को शराब के ठेकेदारों का ठेकेदार बताया:आज कोटला में आंदोलन

[नई दिल्ली]स्वराज अभियान ने “आप” को शराब के ठेकेदारों का ठेकेदार बताया| कोटला मुबारक पुर के ठेके के सामने स्वराज अभियान, स्थानीय जनता के साथ मिलकर आज एक जनसुनवाई का आयोजन कर रहा है|
कोटला मुबारकपुर में स्थित शराब के ठेकेदार ने स्वराज अभियान के आंदोलन की धार को कुन्द करने के लिए कोर्ट का सहारा लिया जिसके फलस्वरूप ठेके के ५० मीटर के दायरे में स्वराज अभियान को आंदोलन की मनाही कर दी गई है |
स्वराज अभियान ने आरोप लगाय है के उनके आन्दोलन से बौखलाई हुई आम आदमी पार्टी के इशारे पर कोटला मुबारकपुर में स्थित शराब के ठेकेदार ने कचहरी का सहारा लिया है |स्वराज अभियान कई बार यह स्पष्ट कर चुका है कि10 अगस्त को जन सुनवाई की जाएगी. फिर भी कोर्ट का सम्मान करते हुए स्वराज अभियान 50 मीटर के दयारे में जन-सुनवाई नहीं करेगा.
स्वराज अभियान ने आर टी आई से मिली जानकारियों के आधार पर कई गंभीर सवाल खड़े किये हैं जिन आम आदमी पार्टी की सरकार अब तक चुप्पीसाधे हुए है|
आर टी आई दस्तावेजों के माध्यम से निम्मलिखित जानकारी उजागर की गई है
[१]आम आदमी पार्टी सरकार के बनने से अब तक मात्र सवा साल में 58 नए शराब के ठेके खुल गए.
[२]शराब से होने वाली कमाई आम आदमी पार्टी सरकार में दुगुनी हो गयी है.
[३]दिल्ली सरकार के मध निषेध विभाग ने शराब से दूर रहने के विज्ञापनों पर सिर्फ7.76 (लाख) रुपये खर्च किये। इस खर्चे का भी सरकार के पास ब्योरा उपलब्ध नहीं है।
वजीरनगर – कोटला मुबारकपुर में स्थानीय लोगों की मर्ज़ी के खिलाफ हाल ही में खुले शराब के ठेके को बंद करवाने के लिए स्वराज अभियान की तरफ से सरकार को दिए अल्टीमेटम की तारिख समाप्त हो रही है. बात बे बात पर प्रेस वार्ता और हंगामा करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार, आम आदमी से जुड़े इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर आश्चर्यजनक चुप्पी साधे हुए है. | .