Ad

संरा ने डॉ आंबेडकर का माना लोहा,भारत संग बाबा साहेब के सपने करेंगे साकार

संरा ने पहली बार डॉ आंबेडकर का माना लोहा,भारत संग बाबा साहेब के सपने करेंगे साकार
डॉ बी आर अंबेडकर को हाशिए पर जी रहे लोगों के लिए एक वैश्विक ‘प्रतीक’ बताते हुए संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि भारत के इस समाज सुधारक की ‘सशक्तिकरण और सामाजिक एवं आर्थिक समानता’ वाली सोच को सच करने की दिशा में यह वैश्विक संस्था भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
यूएनडीपी की प्रबंधक हेलेन क्लार्क ने भारत के स्थायी मिशन द्वारा आयोजित एक विशेष समारोह में अपने संबोधन में कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र में इस महत्वपूर्ण वषर्गांठ को मनाए जाने पर मैं संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम [यूएनडीपी]की ओर से भारत को बधाई देती हूं।’’ यह पहली बार है, जब अंबेडकर जयंती के अवसर पर भारत ने इस वैश्विक संस्था में एक विशेष समारोह का आयोजन किया।
संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव पद के उम्मीदवारों में शामिल क्लार्क ने कहा, ‘‘हम वर्ष 2030 के एजेंडे और दुनिया भर के गरीब एवं वंचित लोगों के लिए अंबेडकर की सोच को हकीकत में बदलना सुनिश्चित करने के लिए भारत के साथ अपनी बेहद करीबी साझेदारी को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ भारतीय संविधान के प्रमुख रचनाकार अंबेडकर की 125वीं जयंती कल इस वैश्विक संस्था में मनाई गई थी।