Ad

ममता को टीएमसी का नेता चुनने के लिए विधायक दल ने की ओपचारिकता पूर्ण

[कोलकाता] ममता को टीएमसी का नेता चुनने के लिए विधायक दल ने की ओपचारिकता पूर्ण
ममता बनर्जी को तृणमूल कांग्रेस का नेता चुनने के लिए सत्तारूढ़ तृणकां विधायक दल ने ओपचारिकता पूर्ण की
आज हुई एक बैठक में ममता बनर्जी को सर्वसम्मति से तृणमूल कांग्रेस का नेता चुना गया।
बेलाहा पश्चिम सीट से फिर से निर्वाचित होने वाले तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा जिसका पार्टी के नव-निर्वाचित विधायकों ने समर्थन किया।
जिसके पश्चात ममता बनजी राज्यपाल से मिल कर सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज भवन गयीं
गौरतलब हे के जनता ने एक बार फिर ममता बनर्जी के नाम जनादेश दिया है और तृणमूल कांग्रेस ने दो तिहाई बहुमत के साथ बंगाल की बादशाहत हासिल की है ।
चुनाव में वाममोर्चा. कांग्रेस गठजोड़ ममता की लहर में लगभग उड़ गया ।
पश्चिम बंगाल के चुनावी इतिहास का अब तक का संभवत: सबसे लंबा विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से ही सबकी नजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भविष्य पर टिक गयी थी और आज नतीजें सामने आने के साथ ही यह तय हो गया कि ममता ‘दीदी’ की पार्टी की बंगाल पर पकड़ बनी हुई है। वाममोर्चा एवं कांग्रेस गठबंधन की रणनीति सफल नहीं रही और यह ‘परिवर्तन’ की बयार लाने में नाकाम साबित हुई ।
चुनाव में पहली बार ऐसे 9776 मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग का हक मिला जो भारत और बांग्लादेश के बीच क्षेत्र की अदला बदली के बाद भारत के नागरिक बने।
फाइल फोटो
सी एम ममता पी एम मोदी के साथ