
PM Modi’s One Dayer Varanasi Visit Results Three Programme
ओए झल्लेया! वे विपक्ष वाले हसाडी सरकार पर बेफालतू में असंवेदनशील होने का आरोप लगाते रहते हैं।ओए हसाडी सरकार सभीवर्गों के राष्ट्र निर्माण में योगदान को सम्मान देती है। इस 72 वें गणतन्त्र दिवस पर विभिन्न छेत्रों से 119 विभूतियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
सोर्स लिंकhttps://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1692337

चतुर सेठ जी!गणतन्त्र दिवस की एआप को बधाई।झल्लेविचारानुसार इन पुरुस्कारों को लौटाने के लिए कोई टाइमबार्ड की तारीख़ भी निश्चित कर ली जाए ताकि जिस दुखी आत्मा ने अवार्ड लौटने हो वोह उसी निश्चित अवधि में ही अवार्ड वापिसी का अधिकारी हो