Ad

वाघा बॉर्डर जैसी बीटिंग रिट्रीट से शुरुआत की जा सकती है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

राष्ट्रभक्तचिंतक

औए झल्लेया ये तो कमाल हो गया ,नार्थ कोरिया के तानाशाह किम ने सीमा की दीवार लांग कर छह दशक पुराने शत्रु साउथ कोरिया संग हाथ मिला लिया,भारत के नरेंद्र मोदी भी डॉकलाम को भुला कर चीन जाकर वहां के जीवन पर्यन्त शासक जिनपिंग संग सैर कर रहे हैं|पींगे बढ़ा रहे है |नौका विहार कर रहे हैं |काश भारत और पाकिस्तान में भी सात दशकों से चली रही शत्रुता समाप्त होजाये |

झल्ला

भापा जी गल तो आपजी बहुत ही चंगी कर रहे हो लेकिन हसाड़े मुल्क में छोटे छोटे राज्य ही आपस में पानी+जमीन+ कैपिटल +भाषा+खाना ++ के लिए लड़ते फिर रहे हैं |अगर ये सभी एक हो जाएँ तो हो जानी है बल्ले बल्ले| वैसे तिबत्तियों को उनका हक मिल जाये और वाघा बॉर्डर जैसी बीटिंग रिट्रीट हर बॉर्डर पर शुरू की जाये तो हो ही जानी है बल्ले बल्ले