Ad

“आप” के विज्ञापन,भ्रष्टाचार की ताकत और राजहठ की हठधर्मी दिखाते है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ! ओऐ हसाडे दिल्ली के स्कूलों के रिजल्ट ने तो हसाडी तबियत बाग़ बाग़ कर दित्ती ओऐ इसीलिए हसाडे एजुकेशन और उप मुख्य मंत्री ठाकुर मनीष सिसोदिया जी ने मीडिया में पूरे पेज के विज्ञापन छपवा कर सभी को बधाई दे दी है|

झल्ला

ओ मेरी चतुर सरकार स्कूलों की उपलब्धि को आपजी ने खूब भुनालिया|तत्काल पूरे पेज के विज्ञापन दे डाले और अपनी फोटो भी छपवा ली ,लेकिन अख़बारों के दूसरे पेज पर छपी वित्त मंत्री अरुण जेटली की विज्ञापनों के माध्यम से मीडिया भ्रष्टाचार पर छींटाकशी को अनदेखा कर दिया
इसक अलावा न्यायालय द्वारा सरकारी विज्ञापनों में नेताओं की फोटो पर एतराज जताया जा चुका है
इसीलिए झल्लेविचारानुसार
आज की बधाई सरकारी सर्कुलर या फिर इंटरनेट के माध्यम से दी जा सकती थी
जिसके सर्कुलर को शिक्षक+स्टूडेंट्स में भी सर्कुलेट किया जा सकता ।
छात्रों के लिए छात्र असेम्ब्ली में बताय जा सकता था| नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जा सकता था|
लेकिन दुर्भाग्य वश राजहठ से वशीभूत दिल्ली में “आप” की सरकार ने जनता के पैसों को उड़ाना जरूरी समझा
जिसके प्रकाश में जेटली की बात में दम नजर आता है और न्यायालय भी कही न कहीं बेबस दिखाई देता है
शायद यह विज्ञापन रिश्वत से पनपे भ्रष्टाचार की ताकत का अहसास कराता है और कहीं न कहीं राजहठ की हठधर्मी भी दिखाता है इसीलिए “आप” के विज्ञापन,भ्रष्टाचार की ताकत और राजहठ की हठधर्मी दिखाते है