Ad

नोटबंदी से व्यक्तिगत परेशानी ?मुझे तो नही है

jamos[नई दिल्ली ]नोटबंदी से व्यक्तिगत परेशानी ?मुझे तो नही है नोटबंदी से आपको व्यक्तिगत रूप से क्या परेशानी है? जब से मोदी ने पत्रकारों को सलूट किया और थैंक्यू कहा है उसी समय से में नोटबंदी पर पनपे असन्तोष के कारणों को जानने में जुट गया |
आज सुबह से मैं मिलने वालों से पूछ रहा हूँ के भई आपको व्यक्तिगत रूप से नोटबंदी से क्या परेशानी है
लेकिन अभी तक व्यक्तिगत परेशानी से किसी ने भी रूबरू नहीं कराया ।सिक्योरिटी गार्ड+ड्राइवर+काम वाली बाई जैसे मेहनतकश लोगों से पूछा+कालेज जानेवाले स्टूडेंट्स से पूछा+ इन्हें पढ़ाने वालों से पूछा +सर्विस क्लास से लेकर पेंशनरों से पूछा लेकिन अभी तक सभी ने कहा के इस नोटबंदी से उन्हें व्यक्तिरूप से कोई परेशानी नहीं है। अब जब इन लोगों को कोई परेशानी नहीं है तो फिर ऐ टी एम् +और बैंकों के बाहर भीड़ क्यूँ दिखाई जा रही है |यह जानने के लिए नोएडा के तीन बैंक और उनके ऐटीएम् पर पहुंचा ।
वहां का नजारा कुछ अलग ही दिखाई दिया लंबी लाईन ,किसी को पता नहीं के
कौन जमा करवाने वाला है ?
कौन पैसे निकालने वाला है??
कौन पैसे बदलवाने वाला है ???
अर्थार्थ सभी एक ही लाईन में लगे हैं ।लाइन में लगे एक सज्जन ने बताया के उनके आगे लगे अनेकों लोग कई कई बार लाईनों में लग रहे हैं। इसका अभिप्राय आसानी से यह लगाया जा सकता है के ये सज्जण भी लाईने बनाते आ रहे हैं
वैसे लोगों की भीड़ देख कर यह स्वीकार किया जाना चाहिए के समस्या है लेकिन उसे अधिक फैलाया जा रहा है ।
इस सुनामी होती जा रही समस्या से निबटने के लिए बैंकों की भी भूमिका को सुधारा जाना आवश्यक हो गया है ।
बैंकों को अपने कस्टमर्स के लिए विशेष व्यवस्था +कार्यदिवस +कार्य अवधि घोषित की जानी चाहिए
ये सर्वविदित है के बैंकों द्वारा अपने
कस्टमर्स को टोकन बांटे जाने की प्रथा है । दुर्भाग्य वश ये व्यवस्था कहीं भी दिखाई नहीं दे रही
आवश्यक फॉर्म्स भरवाने की औपचारिकता लाइन में लगे लगे भी पूरी करवाई जा सकती है
वैसे मैं सच्च बताता हूँ के मुझे भी व्यक्तिगत रूप से कोई परेशानी नही हुई |सरकारी पेंशनर हूँ |जरुरत से ज्यादा और जरूरत से कम कभी सरकार ने दिया नहीं |इसीलिए १००० और ५०० रुपयों की बोरियां होने का तो सवाल ही पैदा नही होता थोड़ा बहुत क्रेडिट कार्ड्स और डेबिट कार्ड्स से काम चल जाता है| वरिष्ठ नागरिक की लाइन मे शामिल होकर मात्र दस मिनट्स में ५००० रुपये निकाल कर अपने घर भी पहुँच गया यकीन मानिये ये ५००० रुपये ५० रुपये के नोटों में मिले