Ad

बजट बाल तो बाउंड्री पार गई मगर बहुतों के दिल और दिमाग बिना आवाज के टूट गए

अरे मेरे वित्त मंत्री अरुण जेटली महाराज ये आपने अपने कप्तान नरेंद्र मोदी के इशारे पर कौन सा बजट के रख शॉट खेल दिया |बजट बाल तो बाउंड्री पार चली गई मगर बहुतों का दिल और दिमाग तोड़ के रख दिया |अब चूंकि हम तो ठहरे आपके खानदानी प्रशंसक सो इस कमी में भी अच्छे ढूंढने का ही प्रयास करते हैं
बेशक आपने मिडिल क्लास को अपने “खुद का ख्याल” रखने का उपदेश देकर इतिश्री कर ली लेकिन इसमें भी कोई अच्छाई ही छुपी होगी |अब मिडिल क्लास आपका ख्याल रखने के बजाय अपना ख्याल रखने में ज्यादा होशियारी दिखायेगा |इस क्लास की आप को अब बंगाल+बिहार के चुनावों में जरुरत पढ़ेगी तब तक मिडिल क्लास अपना ख्याल खुद रख़लेगा और आप स्पेशल स्टेटस के शॉट की प्रेक्टिस भी कर लेंगे |यह मेरा विशवास है|
आपने स्मोकिंग+तंबाकू+होटल में खाना पीना+हवाई यात्रा जैसी जरूरी मद में भी बढ़ोत्तरी करके मनमानी कर डाली ये तो उचित नहीं है बहुत पुरानी कहानी है जिसके अनुसार सिगरेट पीने वाले के घर चोर कभी नहीं आते क्योंकि सिगरेट+तम्बाकू सेवक को खांसी का वरदान स्वतःमिल जाता है |चोरों से अपना ख्याल खुद रखने में सक्षम हो जाता था |आपने सिगरेट पर टैक्स बढ़ा कर उन्हें इस वरदान से भी वंचित कर दिया |अब चूंकि चोरी चकारी स्टेट सब्जेक्ट है हो सकता है इसीलिए आपने इसे अपने दायित्व से बाहर कर दिया | इससे स्टेट्स अपना ख्याल खुद रख सकेंगे|आपने कांग्रेस लेड विपक्ष को भी तगड़ा झटका दे दिया
अभी तक ये लोग आपकी कमियों की सिगरेट से ही अपनी सियासी सिगरेट सुलगाते आ रहे हैं अब उन्हें सुलगती सिगरेट ढूढ़ने में म्हणत मशक्कत करनी पढ़ेगी
बाहर का खाना पीना मंहगा करके आपने मिडिल क्लास को बाजार जाने से हतोत्साहित करने का प्रयास किया है|यह अच्छी बात है क्योंकि आज कल सभी लोग बाहर का खाना पीना सेवन करके घरों से दूर होते जा आरहे हैं संयुक्त परिवार को महत्व देने का यह प्रयास सराहा जाना चाहिए|आपने एयर ट्रेवल को महंगा कर दिया इसमें हाय हल्ला करने कि किसी को कोई जरुरत नहीं अरे भाई मिडिल क्लास तो हमेशा हवा में ही रहता है ऐसे में उसे हवाई जहाज के सफर में पैसा लुटाने की क्या जरूरत हैं इस प्रयास से विदेशी मुद्रा की बचत भी हो सकेगी| हवाई सफर कम होंगे तो जहाज कम होंगें अब ये तो आप भी मानोगे कि जहाज और उन्हें उड़ाने वालों को डॉलर्स में भुगतान किया जाता है |ये बचेगा कि नहीं?