Ad

स्‍वामी विवेकानंद की जयंती को लुधियाना में १२ जनवरी से राष्‍ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जायेगा

लुधियाना में 12 जनवरी से १८ वां राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव-2014 आयोजित किया जा रहा है यह 16 जनवरी तक चलेगा| इस आयोजन में 5000 से ज्‍यादा युवाओं के शामिल होने का अनुमान है|
18वां राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव 12 से 16 जनवरी, 2014 तक लुधियाना में आयोजित किया जा रहा है। यह स्‍वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जाता है। हर वर्ष 12 जनवरी को यह महोत्‍सव स्‍वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर राष्‍ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसे भारत सरकार के युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय और पंजाब सरकार मिलकर आयोजित करेंगे।
इस महोत्‍सव में 5000 से ज्‍यादा युवा शामिल होंगे। उम्‍मीद की जा रही है कि इस महोत्‍सव में प्रत्‍येक राज्‍य/संघशासित प्रदेश 100 युवा प्रतिभागियों की टुकड़ी भेजेगा, जो प्रतिस्‍पर्धात्‍मक और गैर-प्रतिस्‍पर्धात्‍मक गतिविधियों में शामिल होंगी। इन गतिविधियों में शास्‍त्रीय एकल गायन, शास्‍त्रीय नृत्‍य, लोक नृत्य, एकांकी नाटक जैसी गतिविधियां शामिल होंगी।
12 जनवरी, 2014 को लुधियाना के पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा।
मुख्‍य अतिथि के रूप में जितेन्‍द्र सिंह, भारत सरकार के युवा मामलों एवं खेल राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) समारोह का शुभारंभ करेंगे। लुधियाना के सांसद और सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी विशिष्‍ट अतिथि होंगे|
पंजाब के उप-मुख्‍यमंत्री और मुख्य मंत्री के सुपुत्र सुखबीर सिंह बादल समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
समापन समारोह 16 जनवरी, 2014 को आयोजित किया जाएगा जिसमें अन्‍य बातों के अलावा पुरस्‍कार वितरण भी किया जाएगा। इस वर्ष का विषय रखा गया है ‘नशा मुक्त विश्‍व के लिए युवा’’ युवा मामलों एवं खेल-कूद मंत्रालय विभिन्‍न हित धारकों को नशाखोरी रोकने के लिए सभी सुविधाएं देने को प्रतिबद्ध है।
समारोह के दौरान एक सामाजिक विकास मेला युवाकृति भी आयोजित किया जाएगा जिसमें युवा कारीगर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। एक युवा सम्‍मेलन होगा जिसमें लगभग 800 युवा भाग लेंगे। सुविचार का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें युवा वर्ग जाने-माने व्‍यक्तियों से संपर्क कर सकेंगे।

दिल्ली सरकार की हेल्प लाइन ज्यादातर व्यस्त मिली फिर भी ३९०० फोन रिसीव हुए : ५३ शिकायतें गम्भीर

[नई दिल्ली]भ्रष्टाचार की शिकायतों को दर्ज करने के लिए बनी हेल्प लाइन पर आज पहले दिन मात्र सात घंटों में ३९०० फोन आये जिनमे से ५३ शिकायतें गम्भीर किस्म की पाई गई है इसके बावजूद अधिकांश समय फोन करने पर “लाइन व्यस्त है” की टोन ही सुनाई दी |यहाँ तक कि मंत्रियों के साथ पार्टी कार्यालय के फोन भी व्यस्त ही रहे| कल तक चार और लाइने शुरू करने की घोषणा की गईहै
प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बताया कि हेल्प लाइन को लेकर आम जनता में बेहद उत्साह पाया गया है|सात घंटे में ३९०० काल्स आई जिनमे से ५३ शिकायतें गम्भीर किस्म की है |इनमे से कुछ केसों में शिकायत कर्ता ने भ्रष्ट अधिकारी के साथ सेटिंग भी की है औरंपर कार्यवाही भी प्रारम्भ हो गई है| केजरीवाल ने अपनी पार्टी के संकल्प को दोहराते हुए बताय कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा |

“आप” की सरकार प्रत्येक शनिवार को दिल्ली में सड़क पर डेड घंटा शिकायतें सुनेगी

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार प्रत्येक शनिवार को डेड घंटा सड़क पर रहेगी और आम जनता की शिकायतें सुनेगी|मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि प्रत्येक शनिवार को मुख्य मंत्री अपने छेहों मंत्रियों के साथ सचिवालय के बाहर सड़क पर सुबह साढ़े नौ बजे बैठेंगे और सभी विभागों से सम्बंधित शिकायतें सुनेंगे | सी एम् के अनुसार इस प्रक्रिया में प्राप्त सुझावों को लागू करने का प्रयास किया जायेगा और शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जायेगा

New Judges for High Courts Of [1]Kerala+[2]Jharkhand+[3]Punjab,Hariyana

President Of India Has Appointed New Judges for High Courts Of [1]Kerala+[2]Jharkhand+[3]Punjab,Hariyana
In exercise of the powers conferred by clause (1) of Article 217 of the Constitution of India, the President has appointed (i) Shri Justice [A]Babu Mathew P. Joseph (ii) Shri Justice Ambazhavelil Velayudhan Pillai Ramakrishna Pillai and (iii) Shri Justice Pannipuzhayil Divakaran Rajan, Additional Judges of the High Court of Kerala to be Judges of the same High Court with effect from the date they assume charge of their office.
[B]Jharkhand High Court
Shri Justice Aparesh Kumar Singh, Additional Judge of the Jharkhand High Court to be a Judge of the same High Court with effect from the date he assumes charge of his office.
[C] High Court of Punjab & Haryana
Shri Kuldip Singh as Additional Judge of the High Court of Punjab & Haryana for a period of two years with effect from the date he assumes charge of his office.
In exercise of the powers conferred by clause (1) of Article 224 of the Constitution of India President Of India has made these appointments.

मोदी ने आज फिर मन मोहन सिंह पर चुटकी ली और प्रवासी भारतीयों को लुभाया

प्रधान मंत्री के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंदर मोदी आज कल डॉ मन मोहन सिंह पर चुटकी लेने से कोई अवसर नहीं छोड़ते आज भी मोदी ने मन मोहन के आशावादी भाषण के संदर्भ में चटकी लेते हुए कहा कि वाकई हम बेहतर समय की ओर बढ़ रहे हैं।उनका इशारा चुनावों के बाद कांग्रेस की हर और भाजपा की जीत से था

Dr Man mohan singh P M [FILE Photo]

Dr Man mohan singh P M [FILE Photo]

प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और कांग्रेस पर निशाने साधे और भाजपा के लिए प्रवासियों को आकर्षित करने का प्रयास भी किया न्यू |दिल्ली में प्रवासी भारतियों के लिए ६ जनवरी से सम्मलेन चल रहा है बीते दिन प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने भी सम्बोधित किया था डॉ मन मोहन सिंह ने अपनी सरकार की उपलब्धियों के मध्य नजर कहा कि ‘‘हम बेहतर समय की ओर बढ़ रहे हैं”
, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर प्रवासी भारतीयों की आशंकाओं को दूर करने का प्रयास किया और कहा कि देश ‘‘बेहतर भविष्य’’ की ओर बढ़ रहा है और वर्तमान के बारे में निराश होने या भविष्य के बारे में चिंता करने का कोई कारण नहीं है । उन्होंने यह भी कहा कि अगले चुनाव परिणाम पर ध्यान दिए बिना वे एक बार फिर भारत के लोकतंत्र और इसकी संस्थाओं की सामर्थ्य को प्रदर्शित करेंगे । इस पर चुटकी लेते हुए आज नरेंदर मोदी ने कहा किप्रधान मंत्री ने कल सही कहा था कि हम वाकई अच्छे भविष्य की और बढ़ रहे हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चार पांच महीनों में यह अच्छा समय आ जायेगा उनका इशारा २०१४ में चुनावों की तरफ था जिसे सुन कर सभागार में ठहाके गूँज गए|
अपने भाषण के अंत में मोदी ने बताया कि देश में इमेरजेंसी लगने पर दुनिआ भर में फैले प्रवासी भारतीयों ने खुल कर उसका विरोध किया था और उसके बाद जब अटल बिहारी वाजपई ने परमाणु विस्फोट कराया तो उस समय समय भी प्रवासी भारतीयों ने खुल कर उसका समर्थन किया था|
Photo Caption
The Deputy Chairman, Planning Commission, Shri Montek Singh Ahluwalia, the Union Minister for Overseas Indian Affairs, Shri Vayalar Ravi, the Chief Minister of Kerala, Shri Oommen Chandy, the Chief Minister of Haryana, Shri Bhupinder Singh Hooda, the Chief Minister of Gujarat, Shri Narendra Modi and the Chief Minister of Meghalaya, Mukul Snagma, at the 12th Pravasi Bharatiya Divas ‘Engaging Diaspora Connecting Across Generation’, in New Delhi on January 09, 2014.[1]

American Scientists Will Discuss And Find Out Reasons For Sudden Record Breaking Dip In Temperatures

America ,in these days,Is Struggling Against bone-chilling +Record Breaking climate change And White House Has Arranged Hot discussions about the science of weather extremes.
At the White House, while they are beginning to thaw from this week’s bone-chilling deep freeze, their discussions about the science of weather extremes are heating up.
It is well known Fact that no single weather episode proves or disproves climate change. Climate refers to the patterns observed in the weather over time and space – in terms of averages, variations, and probabilities. But It is also believed that this week’s cold spell is of a type there’s reason to believe may become more frequent in a world that’s getting warmer, on average, because of greenhouse-gas pollution.
Thee discussion will take place on Friday, January 10th at 2:00 p.m. ET for [1]We the Geeks: [2]”Polar Vortex” and [3]Extreme Weather, for a conversation with leading meteorologists+ climate scientists+ weather experts about why temperatures dipped to such frigid lows this week, how weather experts turn raw data into useful forecasts.
File photo

मुलायम बेचारे मन के भी मुलायम ठहरे सो मुजफ्फर नगर के दर्दनाक मंजरों के बजाये सैफई के राग रंग में व्यस्त हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आक्रोशित कांग्रेसी

ओये झल्लेया प्रधान मंत्री की कुर्सी पर नजरें गढ़ाए ये सपाई मुलायम सिंह यादव के पास मुजफ्फर नगर के दंगा पीड़ितों के आंसू पूछने के लिए तो समय और पैसा है नहीं लेकिन अपनी सैफई महोत्सव में नाच गाने का आनंद लेने के लिए पर्याप्त समय और करोडो रुपये उड़ाने के लिए हैं ओये ऐसे तेवर दिखा कर ही ये प्रधान मंत्री बनना चाहते हैं?

झल्ला

अरे सेठ जी आप जी ने सैफई में गाये जा रहे गाने के बोल पर ध्यान नहीं दिया “मुलायम मन के भी मुलायम हैं ” और जो बेचारा मन का मुलायम होता है उसे तो मुजफ्फर नगर जैसे दर्दनाक मंजरों से बच कर ही रहना चाहिए और जहाँ तक हो सके मधु+पराग में ही डूबे रहना चाहिए

“आप” पार्टी की दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए हेल्प लाइन जारी की

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र पर अमल करते हुए एक और नए आयाम स्थापित करने में आज सफलता पाई |भ्रष्टाचार सम्बन्धी शिकायतों के लिए हेल्प लाइन की घोषणा कर दी गई है |आज शाम एक प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ये हेल्प लाइन जारी किये इनका नंबर ०११ – २७३५७१६९ बताया गया है|केजरीवाल ने बताया कि इस नंबर से शिकायत कर्ता को भ्रष्ट अधिकारी को पकड़वाने के गुर सिखाये जायेंगे और उसे पकड़ने की व्यवस्था की जायेगी |यह हेल्प लाइन सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक काम करेगी|केजरीवाल ने सपष्ट किया कि पीड़ित/शिकायतकर्ता अपने मोबाइल से आडिओ रिकॉर्डिंग कर सकता है उसे भी मान्यता दी जायेगी

कैंट में जनता के उपयोग की सडकों पर सेना की दीवारों के विरुद्ध बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाया जाये:पार्षद जग मोहन शाकाल

[मेरठ]कैंट में आम जनता के उपयोग की सडकों पर सेना की दीवारों को हटाने के लिए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाया जाये:पार्षद जग मोहन शाकाल |
सुरक्षा के नाम पर छावनी के सिविल एरिया की सेना द्वारा की जारही घेरा बंदी से सेना और सिविलयंस आमने सामने आने लग गए हैं इससे आम नागरिकों को असुविधा हो रही है और सेना के इस कृत्य के खिलाफ अंसंतोष भी व्याप्त हो रहा है छावनी परिषद[ CantonmentBoard के निर्वाचित युवा पार्षद और छायापत्रकार जग मोहन शाकाल ने छावनी परिषद् के मुख्य अधिशासी अधिकारी [CEO]को एक पत्र लिख कर जनहित के इन मुद्दो को आगामी बोर्ड की बैठक में लाने की मांग की है|

Meerut Cantonment Board Office

Meerut Cantonment Board Office


पत्र में सेना पर जनता के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुएपार्षद ने कहा है कि छावनी छेत्र में जगह जगह रास्तों में अवरोध पैदा करना और सार्वजानिक मार्गों पर गेट+दीवार लगाया जाना दुर्भाग्य पूर्ण और जनता का उत्पीड़न के साथ ही संविधान का उल्लंघन भी है| पत्र में छावनी अधनियम २००६ की धारा २५८ का उल्लेख करते हुए रास्ता बंद करने के लिए बोर्ड की सहमति के उपरान्त जी ओ सी कमांडिंग इन चीफ /प्रधान निदेशक की अनुमति आवश्यक बताई गई है जबकि इसके लिए जनता से सुझाव तक नहीं मांगे गए|
अंग्रेजों के जमाने के कैंटोनमेंट लैंड एडमिनिस्ट्रेशन रूल १९३७ के आधार पर सेना को क्लास १ लैंड पर बैरक+डिपो+स्टोर आदि बनाने का अधिकार दिया गया है इसमें किसी रोड को बाधित करने का अधिकार नहीं है सी एल ऐ आर [CLAR]१९३७ के अंतर्गत सड़क पर आवागमन के लिए जनता का अधिकार होता है बेशक वोह सड़क क्लास १ पर बनी हो|
इसके आलावा माननीय सुप्रीम कोर्ट के अनुसार भी कोई रास्ता बेस वर्षो से उपयोग किया जा रहा हो तो उसे पब्लिक स्ट्रीट माना जायेगा|लेकिन दुर्भाग्य से आजादी से पूर्व के रास्तों पर आजकल दीवारें बनाई जा रही है |
जग मोहन शाकाल ने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ सेना का कर्त्तव्य बनता है कि जनता के मौलिक अधिकारों की रक्षा की जाये लेकिन आज कल सुरक्षा के नाम पर जनता के निजी और स्वतंत्र जीवन में हस्तक्षेप किया जा रहा है|कैंटोनमेंट बोर्ड और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए आम जनता के उपयोग में आ रही सडकों पर लगाए जा रहे अवरोधों को तत्काल हटा दिया जाए

रोजगार देने में असमर्थ केंद्र सरकार अनुकम्पामूलक आधार पर भी अपने विभागों में नौकरियां नही दे रही

प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बेरोजगारी की समस्या को मात्र अपनी स्वीकारोक्ति प्रदान करके बेशक पल्ला झाड़ लिया हो ग्रोथ के तमाम दावे प्रस्तुत करके अपनी सरकार की खामियों को छुपाने का प्रयास किया हो मगर उनके विकास के दावों में युवाओं को रोजगार प्रदान करने वाली ग्रोथ दिखाई नहीं दे रही यहाँ तक कि सरकारी विभागों में अनुकम्पामूलक आधार पर भी जरुरत मंदों को पिछले डेड सालों से नौकरियां नहीं दी जा रही |जाहिर है सरकार के ग्रोथ से सबंधित तमाम दावे जॉबलेस ग्रोथ ही दिखला रहे हैं|
क्रिसिल नामक रेटिंग संस्था के अध्यक्ष शोध कर्ता मुकेश अग्रवाल के अनुसार जी डी पी का ४९% शेयर एम्प्लॉयमेंट से जुड़ा होता है |क्रिसिल के शोध के अनुसार वर्ष 2019 तक गैर-कृषि क्षेत्र में एक चौथाई नौकरियां घट जाएंगी।१ करोड़ २० लाख लोगों कोआने वाले ७ वर्षों में मजबूरन कृषि छेत्र में लौटना होगा देश की इस प्रमुख रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की मंगलवार को जारी रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि मौजूदा 5.2 करोड़ के मुकाबले 3.8 करोड़ लोगों के पास ही रोजगार रह जाएंगे|
इस रिसर्च रिपोर्ट में यह चेतावनी भी दी गई है कि अगर पर्याप्त संख्या में नौकरियां पैदा नहीं की गई तो युवा आबादी देश की अर्थ व्यवस्था बढ़ाने के बजाय बोझ बन सकती है।क्रिसिल की इस रिपोर्ट के आधार पर देश के प्रमुख मीडिया ने अपने अपने तरीकों से चिंता भी व्यक्त की है|
अब चूंकि सरकार के सामने जॉब क्रिएशन के अलावा कोई विकल्प नहीं है फिर भी इस दिशा में कोई काम होता नहीं दिख रहा यहाँ तक कि सरकारी विभागों में बरसों से खाली पड़े अनुकम्पा मूलक आधार वाले कोटे भी भरे नहीं जा रहे|उदहारण के लिए रक्षा लेखा विभाग के आंकड़े भी चौंकाने वाले है |
रक्षा लेखा विभाग केंद्र सरकार का महत्वपूर्ण विभाग है यहाँ भारतीय रक्षा सेवाओं के साथ ही उनकी सहायक संस्थाओ का आडिट किया जाता है ऐसे महत्व पूर्ण विभाग में वर्षों से रिक्तियों को भरने के लिए कोई प्रयास नहीं हो रहा यहाँ तक कि अनुकम्पामूलक आधार पर भी नौकरियां नहीं दी जा रही|इस लिए यह कहना तर्क संगत ही होगा कि रक्षा सेवाओं के आडिट को भी हतोत्साहित किया जा रहा है|
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष २००९ में ४६०० रिक्तियां थी जिनमे से एस एस सी[SSC] के माध्यम से 1700 जॉब क्रिएट हुई उनमे से भी ८०० लोग नौकरी छोड़ गए|२०१३ में केवल २६०० रिक्तियां ही घोषित की गई|
स्टाफ को हतोत्साहित करने के लिए[१] स्ट्राइक राइट्स का हनन हो रहा है|[२]नई रिक्तियां पैदा नहीं की जा रही यहाँ तक कि वर्त्तमान रिक्तियों को भी भरा नही जा रहा[३]प्रोमोशन के अवसर नहीं दिए जा रहे[४] आर्बिट्रेशन अवार्ड्स[ ArbitrationAwardsलागू नहीं किये गए][५]अलाउंस रिवाइस नहीं किये जा रहे[6]पी एल बोनस तक नहीं दिया जा रहा ]यहाँ तक कि रिटायर्ड स्टाफ के लिए उपलब्ध सी एस डी[ CSD ]कैंटीन सुविधा भी समाप्त कर दी गई है |जिस कारण नया स्टाफ आने आप को यहाँ एडजस्ट करने में कठिनाई महसूस कर रहा है|
सरकारी नियमों के अनुसार टोटल रिक्तियों का ५% अनुकम्पा मूलक [compassionate Grounds] आधार पर मृत स्टाफ के आश्रितों को दी जानी चाहियें लेकिन दुर्भाग्वश इस दिशा में भी करुणा नहीं दिखाई जा रही |
स्टाफ की कमी से केंद्र सरकार के अनेकों विभाग त्रस्त हैं यहाँ तक कि ७वे वेतन आयोग के लिए माँगी गई सिफारिशों के उत्तर में डी ओ पी टी [ DOPT ] स्तर पर चर्चा प्रारम्भ हो गई है |अखिल भारतीय रक्षा लेखा संघ के एक घटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतेन्दर चौधरी ने चैप्टर आफ डिमांड्स भेजा हैजिसके तीसरे क्रम पर compassionate Appointments की मांग रखी गई है| इस १२ सूत्री मांग पत्र में सेवा सम्बन्धी सुधारों की भी बात उठाई गई है |