Ad

India Observing Five Day State Mourning as a Mark of Respect to Bharat Ratna Dr.Nelson R Mandela

India is Observing Five Day State Mourning as a Mark of Respect to Dr. Nelson R Mandela
The Government of India has decided that five-day state mourning will be observed from 6th December to 10th December, 2013 as a mark of respect to Dr. Nelson R Mandela, former President of South Africa and a Bharat Ratna Awardee, who passed away on 05th December, 2013 (Thursday).
During the state mourning, the national flag will be flown at half mast from 6th to 10th December, 2013 through out the country and there will be no official entertainment.

South African “MADIBA”Mandela Was a man who bent arc of moral universe toward justice”Barack Obama

American President Barack Obama Paid Homage to Nelson Rolihlahla Mandela By saying “a man who took history in his hands, and bent the arc of the moral universe toward justice.”
Mandela led South Africa out of apartheid and became the nation’s first black president, has died following a long illness on 5 December 2013,at the age of 95, at his home in Johannesburg.
Mandela gained international acclaim more then 250 honours, for his activism, including the 1993 Nobel Peace Prize+ the US Presidential Medal of Freedom+ the Soviet Order of Lenin + Bharat Ratna.
He earned a deep respect within South Africa, where he is often referred to by his XHOSA clan name,MADIBA ; He is often called as “Tata “”the father of the nation”.
President Obama delivered a statement on the passing of former South African President and anti-apartheid leader Nelson Mandela, calling him “a man who took history in his hands, and bent the arc of the moral universe toward justice.”
“We will not likely see the likes of Nelson Mandela again,” the President said. “So it falls to us as best we can to forward the example that he set: to make decisions guided not by hate, but by love; to never discount the difference that one person can make; to strive for a future that is worthy of his sacrifice.”

नरेंदर मोदी ने कांग्रेस के साम्प्रदायिक हिंसा विधेयक के ड्रीम प्रोजेक्ट को”तबाही का नुस्खा”बताया

[नई दिल्ली]नरेंदर मोदी ने कांग्रेस के साम्प्रदायिक हिंसा विधेयक के ड्रीम प्रोजेक्ट को “तबाही का नुस्खा” बता कर एक नई बहस को छेड़ दिया है|
भारतीय जनता पार्टी[भाजपा]के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर सांप्रदायिक हिंसा विधेयक का विरोध करते हुए प्रस्तावित विधेयक को ‘तबाही का नुस्खा’ बताया |कांग्रेस ने इसे संसद के मौजूदा सत्र में पास कराने की घोषणा की है |
श्री मोदी ने साम्प्रदायिक हिंसा विधेयक को राज्यों के अधिकार क्षेत्र के अतिक्रमण का आरोप लगाया और इस संबंध में आगे कोई कदम उठाने से पहले इस पर राज्य सरकारों+ राजनीतिक पार्टियों+ पुलिस + सुरक्षा एजेंसी जैसे साझेदारों से सहमति बनाने पर बल दिया |
संसद के मौजूदा सत्र में विधेयक पर धुआंधार चर्चा होने की उम्मीद है। भाजपा ने महज वोट बैंक राजनीति के चलते विधेयक को लाने का आरोप लगाया है |
कांग्रेस को बाहर से स्पोर्ट कर रहे एस पी +बी एस पी+पुराने सहयोगी वाम पंथी भी असहयोगी स्वर निकाल रहे हैं |

महात्मा गांधी के ऐतिहासिक मार्चों को भुलाने के कारण कांग्रेस को ५ राज्यों की सरकारों से बाहर ही मार्च करना पडेगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया तुझे कुछ याद भी हैओये मोहन दास करम चंद गांधी जी ने १९१३ में साउथ अफ्रीका के भेदभावपूर्ण कानूनों के खिलाफ मार्च निकाला और महात्मा बन गए

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाणा आपने अपने खुद के ही महात्मा गांधी के मार्चों को भुला दिया इसीलिए पांच राज्यों में हुए चुनावों में सरकार से बाहर मार्च करने की नौबत आ गई है| अरे महात्मा गांधी ने भारतीय अनुबंधित श्रमिकों पर लगाये जाने वाले ३ पाउंड के कर का भी विरोध किया था लेकिन आप के पास तो अनेकों गांधी हैं फिर भी आप लोग केंद्र के सरकारी दफ्तरों में भी अनुबंधित कर्मियों से कार्य करा रहे हैं और वेतन के नाम पर अधिकृत वेतन से आधा वेतन का ही भुगतान कर रहे हैं कहने दा भाव है कि “कर” पौंड एडवांस में ही काट रहे हैंऔर अंग्रेजों से ज्यादा “कर ” काट रहे हैं |

पाकिस्तान से अपना सोणा पंजाब खाली कराने का मौका मिल रहा है तो क्यूँ कर चूके हसाड़ा मन मोहणा सरदार

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया कमाल हो गया हसाड़े सोणे मन मोहने पी एम् ने पाकिस्तान के प्रधान मंत्री नवाज को शराफत का पाठ पढ़ा दिया|जनाब नवाज अपने मौहल्ले के [अधिकृत] कश्मीर में बड़े चौड़े हो कर कश्मीर के लिए हसाडे नाल चौथी जंग की बात कहके तालियां बटौर रहे हैं ओये इसका करारा जवाब देते हुए अपने मन मोहने ने भी मुँह खोल दिया है |नौसेना दिवस में कह दिया कि उनके जीते जी पाकिस्तान कश्मीर जीत नहीं सकता

झल्ला

चतुर सुजाण जी आप जी को मालूम होना चाहिए कि पंजाबी को पंजाबी मारे या मारे करतार और मन मोहणा तो पंजाबी होने के साथ साथ सरदार भी है इसीलिए अगर होती है” बोले सो निहाल “तो पाकिस्तान का तो नहीं रहना है कोई हवाल | वहाँ के पंजाबियों ने मन मोहने को बचपन में उसके अपने ही घर से बेघर कर दिया था अब अपना सोणा पंजाब खाली कराने का मौका मिल रहा है तो क्यूँ कर चूके हसाड़ा सोणा सरदार

मनीष तिवारी ने पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि विकास एक समान और भेदभाव मुक्त होना चाहिए

केंद्रीय सूचना + प्रसारण मंत्री लुधियाना से सांसद मनीष तिवारी ने आज पंजाब सरकार को [बिना नाम लिए] आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्रीय कानून के लाभ बिना किसी भेदभाव के जनता को उपलब्ध करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है |
उन्होंने बताया कि केंद्र में यूपीए सरकार ने किसानों सहित समाज के सभी वर्गों के लाभ के लिए अनेक कानून बनाए हैं जो जनता के अनुकूल हैं। आज लुधियाना जिले के लोहड़ा गांव में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि अब यह राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है कि वे केंद्रीय कानून के लाभ बिना किसी भेदभाव के जनता को उपलब्ध कराएं।

The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari In Ludhiana

The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari In Ludhiana


श्री तिवारी ने कहा कि विकास एक समान और भेदभावमुक्त होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य खाद्य सुरक्षा कानून, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और ऐसी ही अन्य केंद्रीय कल्याण योजनाओं को अपनी बताकर पेश कर रहे हैं।
श्री तिवारी ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए विभिन्न गांवों को अपने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से 70 लाख रुपये का अनुदान वितरित किया। उन्होंने कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। श्री तिवारी ने कहा कि उनका उद्देश्य अपने लोकसभा क्षेत्र में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से धन का समुचित वितरण करना था।
यह सहायता डखा और लुधियाना के विभिन्न गांवों में सड़कों, स्वास्थ्य केंद्र, धरमशाला, अंतिम संस्कार स्थल के निर्माण और मोबाइल वाटर टैंकरों के लिए वितरित की गई है। इस अवसर पर पूर्व सांसद जस्सी खंगुरा, डीसीसीयू अध्यक्ष पवन दीवान और अशोक प्राशर पप्पी मौजूद थे।
फ़ोटो कैप्शन[१] The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari laying the foundation stone of Cremation ground, at Lohara South Constituency of Ludhiana Distt. on December 04, 2013.
The South Halka Incharge Shri Ashok Prasher Pappi & Councilor, Shri Varinder Sehgal are also seen.

आतंकवाद से जूझ रहे भारत और अमेरिका के पोलिस प्रमुखों ने सुरक्षा संबंधी खुफिया जानकारी के बेहतर तालमेल की संभावनाओ को तलाशने की शुरुआत की

आतंकवाद से जूझ रहे भारत और अमेरिका के पोलिस प्रमुखों ने सुरक्षा संबंधी खुफिया जानकारी के बेहतर तालमेल की संभावनाओ को तलाशने की शुरुआत की आतंकवाद और अंतर्राष्ट्रीय अपराध के खतरे का सामना करने में अग्रणीय भारत और अमेरिका की पोलिस प्रमुखों ने सुरक्षा संबंधी खुफिया जानकारी के बेहतर तालमेल की संभावनाओ को तलाशने के लिए दो दिवसीय सम्मलेन का शुभारम्भ किया | केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने इस सम्मेलन का शुभारंभ किया|
इस महत्व पूर्ण सम्मलेन का आयोजन भारत के गृह मंत्रालय ने किया है । इस अवसर परकेंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि दोनों देशों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य के साथ यह सम्मेलन अमरीका के साथ हमारे द्विपक्षीय सहयोग के विस्तार में महत्वपूर्ण तत्व है। रणनीतिक भागीदारों के रूप में हम एक दूसरे की आतंरिक सुरक्षा मजबूत करने के लिए अधिक कार्य कर सकते हैं।
श्री शिंदे ने कहा कि भारत और अमरीका जैसे देश आतंकवाद और अंतर्राष्ट्रीय अपराध के खतरे का सामना करने के प्रयासों में सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से हम ऐसे आतंकी समूहों और आपराधिक सिंडिकेट का प्रमुख लक्ष्य हैं।
गृह मंत्री ने कहा कि इसी खतरे के मद्देनजर दोनों देशों को भारत अमरीका गृह सुरक्षा संवाद शुरू करने की प्ररेणा मिली। यह हमारे बढ़ते आपसी सुरक्षा सहयोग का मुख्य तत्व है। यह संवाद नवंबर 2010 में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के फलस्वरूप शुरू हुआ।
श्री शिंदे ने कहा कि हमारे गृह सुरक्षा संवाद का मुख्य क्षेत्र अपने शहरों को सुरक्षित बनाना है। उन्होंने कहा कि बड़े आतंकी हमले जानबूझकर खासतौर से बड़े और घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्रो में किए जाते हैं ताकि अधिक से अधिक नुकसान हो। अमरीका न्यूयार्क में और भारत मुंबई आतंकी हमले का शिकार बना।
गृह मंत्री ने कहा कि सुरक्षा संबंधी खुफिया जानकारी के बेहतर तालमेल की ज़रूरत है ताकि क्षेत्रीय एवं संघीय एजेंसी एक दूसरे के साथ मिलकर काम कर सकें। उन्होंने कहा कि भारत अपराध की रोकथाम, अपराध का पता लगाने, फोरेंसिक विश्लेषण, बेहतर संचार प्रौद्योगिकियांे एवं यातायात प्रबंधन साधनों के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल करने में अमरीका के भागीदार के रूप में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री श्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन, भारत में अमरीका की राजदूत सुश्री नैंसी पावेल, अमरीकी गृह मंत्रालय में सहायक मंत्री श्री डेविड हेमैन, गृह सचिव श्री अनिल गोस्वामी, सीमा प्रबंधन की सचिव सुश्री स्नेह लता कुमार, अतिरिक्त सचिव श्री खुर्शीद अहमद गनई, राज्यों के डीजीपी, केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख और अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।
इस सम्मलेन में अमेरिका के प्रतिनिधि मंडल में मुख्‍य शहरों के पुलिस प्रमुख तथा उनके प्रौद्योगिकी सहभागी शामिल हो रहे हैं भारतीय शिष्‍ट मंडल के प्रतिनिधियों में भारतीय राज्‍य पुलिस बल, अर्धसैनिक बल, प्रौद्योगि‍की सहभागी तथा कानून लागू करने वाली अन्‍य एजेंसियां शामिल रहेंगी|
सम्‍मेलन का लक्ष्‍य दोनों देशों के प्रौद्योगिकी सहभागियों का मार्ग प्रशस्‍त करना रहेगा जिससे अपराधों में प्रत्‍यक्ष कमी लाए जाने के लिए सतत प्रौद्योगिकी में सुधार तथा नागरिकों को अधिक सुरक्षित व जीने योग्‍य वातावरण उपलब्‍ध कराने के लिए निरंतर कार्यरत रहकर एक संस्‍थागत तंत्र विकसित किया जा सके। अपराध की जांच से संबद्ध सत्‍यता का निर्धारण करने के लिए साइबर सुरक्षा तथा फोरेंसिक विज्ञान का प्रयोग सम्‍मेलन के मुख्‍य बिन्‍दु रहेंगे।
दो दिन के सम्‍मेलन के दौरान समूह में हुई आकस्मिक घटनायें, सामुद्रिक सुरक्षा तथा कानून लागू किया जाना (यात्री तथा माल सुरक्षा), शहरी पुलिसीकरण में निगरानी तथा कमांड नियंत्रण, सामूहिक पारवहन प्रणाली में सुरक्षा तथा कानून लागू किया जाना, कानूनी रोक (ख़ुफिया) तथा जांच, अपराध संबंधी जांच और बहु अधिकार-क्षेत्र वाले जटिल वातावरण में फोरेंसिक तथा सामुदायिक नियंत्रण के प्रत्‍युत्‍तर में दोनों पक्ष अपना-अपना प्रस्तुतीकरण देंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री के नेतृत्‍व में गृह मंत्रालय का एक प्रतिनिधि मंडल आंतरिक सुरक्षा के विभिन्‍न पहलुओं पर विचार-विमर्श करने के लिए मई, 2013 को अमेरिका गया था। विचार-विमर्श, दोनों देशों की कानून लागू करने वाली एजेंसियों के बीच परिचालन संबंधी समन्‍वय पर केंद्रित रहा। भारतीय पक्ष ने नई दिल्‍ली में पुलिस प्रमुखों का सम्‍मेलन आयोजित किए जाने का प्रस्‍ताव दिया जिसमें बड़े शहरों में पुलिसीकरण, महत्‍वपूर्ण आधारभूत ढांचा सुरक्षा, साइबर सुरक्षा तथा आंतरिक सुरक्षा संबंधित अन्‍य मामलों के संदर्भ में सफलता, सर्वोत्‍तम कार्यप्रणाली तथा उनके द्वारा हासिल हुई जानकारियों का आदान-प्रदान किया जा सके।
फ़ोटो कैप्शन
The Union Home Minister, Shri Sushilkumar Shinde lighting the lamp to inaugurate the India-US Police Chiefs Conference, in New Delhi on December 04, 2013.
The Ambassador of USA in India, Ms. Nancy J. Powell is also seen.

मेरठ के सलमान और बिलाल ने गुजरात में आयोजित कराटे चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण पदक झटके

[मेरठ]राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल के छात्रों ने गुजरात में आयोजित कराटे चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीते |
गुजरात के अहमदाबाद में २९ नवम्बर से आयोजित चार दिवसीय १५वी राष्ट्रीय हाकु अकाई कराटे चैम्पियन शिप में १० राज्यों के ८० स्कूलों से ४५० छात्रों ने भाग लिया था |जिसमे मेरठ स्थित राधा गोबिंद स्कूल के ५ छात्र भी थे |कक्षा ६ के बिलाल और सलमान ने विभिन्न वर्गों में स्वर्ण पदक जीत कर स्कूल और शहर का नाम रोशन किया |अहमदाबाद एयर पोर्ट के निदेशक आर के सिंह ने विजेताओं को पुरुस्कृत किया |मजहर खान कोच रहे |प्रधानाचार्य सुभाषिनी गोविन्दं+ चेयर मैन योगेश त्यागी +एम् एस मैथ्यू+डॉ अमित शर्मा ने विजेताओं को बधाई दी

दिल्ली में चुनाव प्रचार पर रोक है लेकिन टी वी चैनल्स और सोशल मीडिया पर धूम धड़ाका जारी है

अमेठी के सांसद राहुल गांधी और राय बरेली से सांसद ने दिल्ली विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में वोट डाले|यदपि चुनाव प्रचार पर रोक है और एग्जिट पोल पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा चूका हैइसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर अपने तरीके से प्रचार जारी है टी वी चैनल्स पर नेता गण अपनी अपनी जीत का दावा करते दिख रहे हैं |
, दिल्ली की नई विधान सभा के लिए कांग्रेस, भाजपा के साथ आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए बुधवार को तय समय से चार मिनट की देरी से मतदान शुरू हुआ।
राहुल गांधी ने नई दिल्ली सीट के औरंगजेब लेन स्थित बूथ संख्या 88 पर मत डाला, जहां से शीला दीक्षित उम्मीदवार हैं।, सुबह ग्यारह बजे तक 17 % मतदान दर्ज किया गया। इस दौरान आप+ भाजपा + कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी अरविन्द केजरीवाल+डॉ हर्षवर्धन+शीला दीक्षित ने अपना वोट डाला।
चुनाव मैदान में पहली बार उतरे नए दल ‘‘आम आदमी पार्टी’’ [आप] से पारम्परिक प्रतिद्वंदी कांग्रेस और भाजपा पर प्रभाव पड़ सकता है | ७० विधान सभाओं के लिए ८१० प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं|इनमे ७० महिलाएं हैं और 509 निर्दलीय हैं
चुनाव में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की संख्या सीयू ==११९६३
बीयू ==११९६३है
चुनाव के लिए विधानसभा सीटों की संख्या =७० है
[1]=कुल मतदाता
पुरुष – 66,11,362
महिलाएं – 53,20,705
सेवारत – 4,509
प्रवासी मतदाता : 06
कुल योग – 1,19,36,582
[2]=विधानसभा क्षेत्रों का प्रकार
सामान्य : 58
अजा : 12
अजजा: 00
[3]==उम्मीदवारों की कुल संख्या
810
[4]=महिला उम्मीदवारों की कुल संख्या
70
[5]===उम्मीदवारों की अधिकतम संख्या वाले विधानसभा क्षेत्र की संख्या और नाम
ए.सी – 02, बुराड़ी
उम्‍मीदवार – 23
[6]==उम्मीदवारों की न्यूनतम संख्या वाले विधानसभा क्षेत्र की संख्या और नाम
ए.सी -24, पटेल नगर
उम्‍मीदवार – 04
[7]===उम्मीदवारों की दल-वार सूची :
भाजपा==============68
बसपा===============69
सीपीआई=============10
माकपा==============03
कांग्रेस==============70
एनसीपी=============09
एसएडी -=============02
एएपी================70
अन्‍य एवं निर्दलीय
509
[8]== क्षेत्रवार सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र
ए.सी – 01 नरेला (143.42 वर्ग कि0मी0)
[9]====मतदाता वार सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र
ए.सी – 31 विकासपुरी (282632)
[10]====मतदाता वार सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र
ए.सी – 38 दिल्‍ली छावनी (85821)
[11]===विधानसभा क्षेत्रों की संख्या और नाम जहां सीधा मुकाबला है
शून्‍य
[12]=====तैनात किए गए सामान्य, व्यय, पुलिस और जागरूकता प्रेक्षकों की संख्या
सामान्य प्रेक्षक – 70
व्यय प्रेक्षक – 18
पुलिस प्रेक्षक एवम् जागरूकता प्रेक्षक – 05
[13 ]=====मतदान केंद्रों की संख्या
11,763
[14 ]====चुनाव में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की संख्या
सीयू – 11963
बीयू – 11963
ऐसे विधानसभा क्षेत्र, जहां 16 या ज्‍यादा उम्‍मीदवार हैं : 12

हॉफ़िंग्टन पोस्ट ने सोनिया कोभ्रष्ट बता कर माफ़ी मांगी तो अब ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया वाले पूरे मुल्क के पीछे ही पड़ गए

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

दुखी कांग्रेसी

ओये झल्लेया ये खाते पीते परदेसी हाथ धो कर हसाडे पीछे क्यूँ पड़ गए| देख तो पहले हॉफ़िंग्टन पोस्ट ने माननीया सोनिया जी के खाते में १२००० करोड़ की मिलकियत की अफवाह उड़ा दी उस अफवाह का खंडन किया तो अब हसाडे पूरे मुल्क को भी भ्रष्ट बताने में देर नहीं लगाईं जा रही है |ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया[TII]ने भ्रष्ट देशों की सूची जारी की है इस सूची में हसाडे सोणे भारत को ९४वे पायदान पर धकेल दिया है ओये चुनाव चल रहे हैं ऐसे में ये रिपोर्ट्स तो हमारी रिपोर्ट कार्ड को ही खराब कर देंगी

झल्ला

चतुर सुजाण जी हर आदमी ने अपनी रोजी रोटी का जुगाड़ कर रखा है और यह धंदा चुनावों में ही फलता फूलता है इसीलिए यह २०१४ के चुनावों तक चलता रहेगा |झल्ले विचारानुसार आप की पार्टी के पास छह महीने का समय हैं ऐसे में हो सके तो कोईसा एक सेफ[SafeTurn] टर्न ले लो