Ad

एन सी सी युवा पीढ़ी को, देश के लिए,एक बेहतर नागरिक और इन्सान बनाने वाली संस्था है

[मेरठ]एन.ए.एस. कालिज में एन.सी.सी. दिवस मनाया गया |इस अवसर पर एन सी सी को एक बेहतर नागरिक और इन्सान बनाने वाली संस्था बताया गया
देश के लिए युवा शक्ति को एक बेहतर नागरिक, जवान और मानव संसाधन बनाने वाली राष्ट्रीय कैडिट कोर [NCC ]आज 65 वर्ष की हो गई है |इस दिवस को सेलेब्रेट करने के लिए मनाये जा रहे एन सी सी सप्ताह का भी आज विधिवत समापन किया गया
इससे पूर्व एन.सी.सी. दिवस का शुभारम्भ कार्यक्रम अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। एन.सी.सी. कैडिट नेहा, गीता, मोनिका, निशा, अलिशा ने वन्दना एवं स्वागत गीत से कार्यक्रम का प्रारम्भ किया। एन.सी.सी. अधिकारी दीपक शर्मा ने एन.सी.सी. का इतिहास बताते हुए कहा कि 1948 में पं0 जवाहर लाल नेहरू द्वारा हदयनाथ कुंजरू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कैडिट कौर की स्थापना की गई थी। युवाओ ने सबसे बड़े संगठन का उददेश्य उस दौरान सेना के लिए युवाओ को तैयार करना था परन्तु अब उन्हे अच्छा सैनिक बनाने के साथ-साथ उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना और देश को मानव संसाधन उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। अशोक शर्मा ने कहा कि एन.सी.सी. हमें चाल-ढाल, रहन-सहन के साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ाती है। गर्ल्स कैडिटस ने देशभक्ति के गानो पर नृत्य भी किया। इस दौरान क्विज व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र और अंशु गौतम ने किया। श्रेष्ठ कैडिटस को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा0 राजेश मोहन शर्मा, अजीत चौधरी, रंजना शुक्ला, उर्मिला शर्मा, शशि बाला व ज्योति त्यागी भी रहे। ऐ.के. शर्मा ने कहा कि एन सी सी युवा पीढ़ी को एक बेहतर नागरिक और इन्सान बनाने वाली संस्था है

खेलों के आयोजन से बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा और सहयोग की भावना बढ़ती है

[मेरठ]आई आई एम् एस में आज स्पोर्ट्स कम्पटीशन का आयोजन किया गया |कालेज के चेयरमैन योगेश त्यागी ने गुब्बारे उड़ा कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया |चेयरमैनत्यागी ने कहा कि इस प्रकार के खेलों के आयोजन से बच्चों में स्थित असीम ऊर्जा सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती हैं और सहयोग की भावना बढ़ती है
१०० और २०० मीटर की दौड़ में अभिमन्यु सिंह+अभिषेक और नीरज क्रमश प्रथम दितीय तथा तृतिय आये |२०० मीटर की दौड़ में शुभम+संदीप+अभिषेक तथा छात्राओं में कोमल+तृप्ति +कृति ने पहले तीन स्थान और रीतू रानी+लक्ष्मी+तृप्ति ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया
प्रतियोगिता को सफल बनाने में नीरज +मोहित+अमित+शरद+तोषी+कल्पना+प्रियंका+डॉ एस पी शर्मा+सीमा शर्मा+भावना +आदि ने योगदान दिया

AAP Party Volunteer from ,Zaffrabad ,Arvind Malik Shot Himself

AAP Party Volunteer Arvind Malik has committed suicide .He may have taken this extreme step due to some family problem.
It is said by the party” We are deeply saddened to hear that Arvind Malik, our active volunteer from Zaffrabad has committed suicide. We understand that he has taken this extreme step due to some family problem.We stand with his family in this tragic hour and pray that his troubled soul finds peace”.
This morning Arvind Malik shot himself using a weapon belonging to a family member. He was rushed to GTB Hospital but they could not save him.

शतरंज में विश्व के नाथ”ताज”बचा भी लेते तो क्रिकेटरों के रिसर्वेशन के चलते कौन सा भारत रत्न का आनंद मिल जाता

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

दुखीशतरंजी

ओये झल्लेया ये तो बहुत बुरा हो गया |हसाडे शतरंज में पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथ आनंद के सर से अपने ही देश और प्रदेश [चेन्नैई]में नार्वे से आया कार्लसन नामक लड़का ताज छीन ले गया |कल के इस लडके ने हसाडे आनंद को दसों बाजियों में से एक बाजी भी जीतने नहीं दी |

झल्ला

ओये भापा जी अगर आपके शतरंज में विश्व के नाथ अगर अपना ताज बरक़रार भी रख लेते तो आप लोगों ने कौन सा उनको भारत रत्न का आनंद दे देना था |भारत रत्न पर तो क्रिकेटरों का रिसर्वेशन है | झल्ले विचारानुसार विश्वनाथ आनंद बाजी खेलते हुए भारत रत्न नहीं मिलने के गम में डूबे हुए होंगे तभी उनसे एक के बाद एक गलती होती चली गई |

प्.उ.प्र.में समाजवादियों के निर्णय तो जनहित में हैं लेकिन इनका पालन शायद “तुगलकी” स्टाइल में हो रहा है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

प्.यूं पी का चिंतित वोटर

ओये झल्लेया ये कथित समाज वादियों के दिमाग को क्या हो गया है ?देख तो अपने मुखिया माननीय मुलायम सिंह यादव के जन्म दिन पर हमसे लोक सभा की ८० में से ७५ सीटों का तोहफा मांग रहे हैं जबकि कर्म इनके ऐसे हैं कि इन्हें दहाई तक सीटें मिल जाएँ तो गनीमत समझना |अरे भई
[१]मुजफ्फर नगर के दंगों के ओनली मुस्लिम विस्थापितों को ही पांच -पांच लाख की इमदाद दे रहे हैं |अब लोग बाग ये पैसे लेकर फिर शरणार्थी शिविरों में आ बसे हैं | मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगा कर कोर्ट ने अलग से फटकार लगा दी है|
[२] इतने महंगे लैप टॉप बांटे जा रहे हैं और प्राप्त कर्ता उन्हें औने पोने दामों बेच रहे हैं|
[३]गन्ना किसान अपने गन्ने की मिठास की कीमत के लिए आंदोलन कर रहे हैं|
[४]राज्य कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त करवाने के लिए हाई कोर्ट को दखल देना पड़ रहा है
[५]मेरठ में हाई कोर्ट की बेंच के लिए ये लोग आँखे मूंदे बैठे हैं|
[६] एयर पोर्ट्स के लिए जमीन को केंद्र अलग से हाथ फैलाये खड़ा है |
अब तू ही बता कि किस मुँह से ये लोग ७५ सीटों की उम्मीद भी लगा सकते हैं?

झल्ला

आज कल सभी लोग इतिहास की बात करने लगे हैं सो झल्ला भी इतिहास के पन्नों को फलोल रहा है |1325 से १३५१ तक तुगलक वंश के एक शासक मोहम्मद बिन तुगलक हुए हैं उस बेचारे ने भी तत्कालीन समस्यायों को निबटाने के लिए समाज वादियों कि तरह ही हाथ पावँ चलाये थे लेकिन निर्णय ऐसे ले लिए जिनका दुरूपयोग हुआ उसकी नीतियों से फायदा क्या होना था नुक्सान ज्यादा हुआ और जग हसाई हुई सो अलग |तुगलक ने अपने को मशहूर करने के लिए सिक्के ढलवाए “tanka” लेकिन जनता ने उसका दुरूपयोग किया उसने उलेमाओं को भर्ती किया फिर उनके शक्तियों को कम करने में लग गया सूफी भी विरोधी हो गए
राजधानी को दयोगीर Deogirले गए रास्ते में ही बेहद नुकसान हो गया
सूखे के हालत में भी दोआबे में लैंड टैक्स लगा दिया आज भी वोह कलंक धुला नहीं है कोई गलत निर्णय या पालिसी के लिए पर्यायवाची के रूप में “तुगलकी फरमान” का इस्तेमाल किया जाता है|यहाँ एक बात और समझ लो की इस झल्लयत में समाजवादियों की तुलना तुगलक से नहीं कर रहा बल्कि केवल उदहारण दे रहा हूँ

Pranab Mukherjee Advised NITs to Develop a Culture of Excellence

The President of India, Pranab Mukherjee attended the 9th Convocation at National Institute of Technology, Durgapur West Bengal
and said NITs must pursue a culture of excellence and give greater priority to technology-enabled teaching like e-classrooms for wider diffusion of information and knowledge.
They must strengthen the linkage with industry so that there is regular flow of inputs from industry experts on course curricula and research. They must periodically evaluate their programmes based on industry trends. Every NIT should set upan Industry Cell in collaboration with local industry and industry associations which will develop collaborative research projects, internships, faculty exchanges and workshops.
The President said higher academic institutions in India lack orientation towards research, as a result of which, their standing amongst the top global institutions is not high. He said our institutions must be able to challenge the frontiers of knowledge and be able to make revolutionary contributions in different disciplines. They must find solutions that help the common man lead a better life. They must be able to guide policymakers on issues ranging from energy security to environment degradation, sanitation, urbanization, healthcare and education.
The President said our future progress will depend increasingly on our ability to innovate, to devise efficient processes for the industrial sector and better solutions for governance. He said it is necessary to permeate the spirit of innovation to all sectors – business, government, education and society.
The Indian innovation strategy must focus on generating ideas that promote inclusive growth and benefit those at the bottom of the socio-economic pyramid.

“आप” डॉक्टर्ड सी डी प्रकरण में मीडिया सरकार को कोर्ट और न्यूज चैनलों को न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन में लेकर जायेगी

आम आदमी पार्टी[आप] सी डी प्रकरण में मीडिया सरकार डॉट कॉम और उनकी डॉक्टर्ड सी डी दिखाने वाले चैनलों के खिलाफ सोमवार को अदालत जायेगी|इसके आलावा चुनाव आयोग से भी सी डी की जाँच शीघ्र करने का अनुरोध किया है|
आज दोबारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में योगेंदर यादव+मनीष सिशोदिआ+संजय सिंह और प्रशांत भूषण के अलावा सी डी में दिखाए गए आप पार्टी के उम्मीदवार भी आदि उपस्थित थे |प्रेस के समक्ष बताया गया कि स्टिंग ऑपरेशन की सी डी में साजिशन पार्टी को चुनावों में बदनाम करने की नियत से छेड़ छाड़ की गई है|
आप पार्टी ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि वह जल्द से जल्द “मीडिया सरकार” नामक संस्था द्वारा जारी सीडी में लगाये गए आरोपों की जाँच करे. जाँच में दोषी पाये जाने वाले उम्मीदवार को चुनावी दौड़ से हटा दिया जायेगा
कल मीडिया सरकार द्वारा जारी सीडी के बारे में आम आदमी पार्टी ने घोषणा की थी कि 24 घंटे के भीतर जांच कर के अपना निर्णय सुनायेंगे, यह समय दो तरह की जाँच के लिए माँगा गया था | एक तो इस सीडी में नामित सभी साथियों का पक्ष सुनना चाहते थे, दूसरा इस सीडी की विश्वसनीयता की जाँच करने के लिए पूरी असंपादित रिकॉर्डिंग देखना चाहते थे |
कल रात प्रेस कांफ्रेंस के तुरंत बाद श्री संजय सिंह ने मीडिया सरकार के मुख्य कार्यकारी श्री अनुरंजन झा को फ़ोन कर के पूरी रिकॉर्डिंग भेजने का आग्रह किया ! उन्होने फ़ोन पर हामी भरी और एक औपचारिक अनुरोध भेजने को कहा ! रात को ही पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री पंकज गुप्ता ने ईमेल के जरिये श्री झा से मूल असंपादित रिकॉर्डिंग पार्टी को आज सुबह 11 बजे तक उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया ! बाद में इस समय सीमा को बढ़ा कर आज दोपहर तीन बजे तक किया गया | टीवी चैनलों से भी अनुरोध किया कि यदि उन्हें पूरे टेप उपलब्ध हैं तो वे पूरा सच जनता के सामने रखें | इस समय सीमा के समाप्त होने के बाद भी श्री झा ने न तो टेप पहुंचाए हैं और न ही “आप” की ईमेल का जवाब ही दिया ! टीवी चैनल पर उन्होंने जरूर कहा है कि वे पार्टी को यह टेप नहीं देंगे |
“आप “ने आरोप लगाया है कि ‘मीडिया सरकार’ का इंकार करना इसका सबूत है कि वह बहुत कुछ छुपाना चाहते हैं | अगर वे यह स्टिंग देश हित में जारी कर रहे थे तो
अब देश के सामने पूरी रिकॉर्डिंग रखने में आनाकानी क्यों ?
अगर यह सीडी दिल्ली चुनाव से ठीक पहले दिखाने की जल्दी थी तो उसकी जाँच के लिए पूरी सामग्री उपलब्ध कराने में इतनी देरी क्यों ?
अगर सीडी किसी संवैधानिक संस्था को सौंपने के बजे सार्वजानिक की गयी थी तो अब पूरी फुटेज को सार्वजनिक करने से परहेज क्यों ?
इस सीडी प्रकरण का समय और इसे करने वालों का व्यवहार उनकी नियत पर सवालिया निशान खड़ा करता है |
पार्टी ने दावा किया है कि पार्टी शुरू से ही इस देश के भ्रष्टाचारी राजनैतिक तंत्र के निशाने पर रही है | जबसे दिल्ली चुनाव नजदीक आयें हैं तबसे आम आदमी पार्टी की अभूतपूर्व लहर से दोनों बड़ी पार्टियों और तमाम किस्म के निहित स्वार्थों में बौखलाहट फ़ैल गयी है | यह स्टिंग ऑपरेशन इसी बौखलाहट से उपजी साजिश का हिस्सा प्रतीत होता है |
योगेन्द्र यादव ने बताया कि पूरी रिकॉर्डिंग के बिना भी आम आदमी पार्टी की राजनैतिक सलाहकार समिति (PAC) ने कल उपलब्ध की गयी सीडी की ध्यान से जाँच की | इस सीडी में लगाये गए बड़े बड़े आरोप इसी सीडी में दिए गए प्रमाण से मेल नहीं खाते हैं |
पहली नज़र में ही इसमें कई खामियां दिखाई देती हैं;
1) इस पूरी सीडी में यह स्पष्ट है कि रिपोर्टर उम्मीदवारों के पीछे पड़ा है और उनसे कुछ भी कहलवाने की कोशिश कर रहा है | उम्मीदवार अक्सर हाँ – हूँ करके पिंड छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं और उसी छोटे से हिस्से को काट कर बड़े बड़े आरोप मढ़े जा रहे हैं !
2) लगभग हर बातचीत को उसके महत्वपूर्ण सन्दर्भ से काट कर दिखाया गया है, ताकि बात का बतंगड़ बन सके | जब तक दिखाए गए हिस्सों के पहले और बाद के अंश न देखे जाएँ तब तक कोई आरोप सिद्ध नहीं होता |
3) एक से ज्यादा जगह बातचीत को बीच में काटा गया है, कुछ अंश छिपाए गए हैं |
4) एक जगह, ट्रांसक्रिप्ट में से एक महत्वपूर्ण वाक्य को गायब कर दिया गया है जो टेप पर साफ़ सुना जा सकता है |
इन सब कारणों से आम आदमी पार्टी इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि केवल इस सीडी पर भरोसा कर के अपने किसी उम्मीदवार के खिलाफ कोई फैसला लेना प्राकृतिक न्याय के बुनियादी सिद्धांत के खिलाफ होगा | यह सीडी देश में इमानदारी की राजनीती के खिलाफ एक प्रायोजित मुहीम का हिस्सा है | आने वाले दिनों में इसी मुहीम के तहत और भी बहुत कुछ हो सकता है | आम आदमी पार्टी जनता को ऐसी साजिशों से आगाह करती है |
चुनाव प्रचार के बीचों बीच इस तरह की सीडी को जारी करना देश के कानून, चुनावी आचार संहिता और पत्रकारिता की मर्यादा का उल्लंघन है | इसलिए आम आदमी पार्टी निम्नलिखित कदम उठाएगी;
1) ‘मीडिया सरकार’ के विरुद्ध अपराधिक मानहानि (criminal defamation) का केस तुरंत दर्ज करवाया जायेगा |
2) पार्टी चुनाव आयोग से अपील करेगी कि वे चुनाव आचरण संहिता के हनन के इस मामले में दखल दे कर इस सीडी के प्रचार प्रसार को रुकवाएं और दोषियों पर सख्त कार्यवाही करें |
3) पार्टी न्यूज़ चैनलों द्वारा सीडी की विश्वसनीयता की जाँच किये बिना उसे अपने चैनल पर प्रसारित किये जाने के खिलाफ न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन और प्रेस काउंसल के पास अपील करेगी |

Ten States Will Receive Funds For research Programmes Under Rashtriya Uchchatara Shiksha Abhiyan

To boost research and innovation, ten states will receive funds under the Research, Innovation and Quality Improvement Component of RUSA – Rashtriya Uchchatara Shiksha Abhiyan. All innovative schemes will be funded as per the decision of the PAB (Project Approval Board). The funds are meant to support different types of research programmes like base research, key technology (R&D), High end (R&D), etc during the current Five Year Plan.
Setting up of science parks and cutting edge technology and instrumentation facility will be supported by this fund. The funds will also take care of promoting inter-disciplinary and trans-disciplinary research centres as well as promoting research and entrepreneurial activities. Some other areas to be funded under the Research and Innovation Component are: initiative to attract quality researchers and students; institutions that offer merit-based scholarships, fully funded doctoral fellowships, post-doctoral fellowships; faculty and students exchange programmes with world-class institutions; and initiatives to scale up industry-academia partnership.
States that have either already implemented reforms or given the commitment to the earliest implementation of reforms that would facilitate research and innovation at institutional level will be covered under the component of Research, Innovation and Quality Improvement of RUSA. States will have to prepare a Research and Innovation Plan (RIP). PAB will be at liberty to approve the plan in its entity or restrict it to a few selected interventions. States can leverage this plan through PPP, industry participation etc. Weights will be assigned wherever extra resources are promised in the RIP.
States may decide about unit of implementation. It can either be the State as a whole or a few select institutions. States to Receive Funds under Rusa . Scientist C N R Rao [Bharat Ratn]Recently has Criticized Politicians for not providing sufficient funds for Research Works .

तरुण तेजपाल के “तहलका” में तहलका मच गया तेजपाल पर ही बलात्कार का मुकद्दमा दर्ज़ हो गया

तरुण तेजपाल के “तहलका” में तहलका मच गया
मुकद्दमा दर्ज़ हुआ तेजपाल पर ही बलात्कार का
गोआ में ऍफ़आईआर क्योंकि अपराध वहीं हुआ
दिल्ली वालों ने जब अपनी दोनों आँखे कर ली बंद
गोआ पोलिस ने गिरफ्तारी को इधर का रुख किया
तहलका वाले कहते हैं कि यह तो नशे में हो गया
वोह याद करलें के पी एस गिल ने कभी महिला
के पुट्ठे पर ऐसे ही हाथ जड़ा तो हंगामा खूब हुआ

“आप” ने मीडिया सरकार पर डॉक्टर्ड सी डी के लिए कानूनी कार्यवाही की चेतावनी के साथ न्यूज़ चैनल्स को असंपादित रिकॉर्डिंग दिखाने का आग्रह किया

सी डी को लेकर “आप”” और मीडिया सरकार डॉट कॉम आमने सामने आ गए हैं| आप “पार्टी ने तीन बजे के बाद मीडिया सरकार पर डॉक्टर्ड सी डी चलाने का मुकद्दमा दर्ज़ करने की चेतावनी के साथ न्यूज़ चैनल्स को पूरी असंपादित रिकॉर्डिंग दिखने का आग्रह किया है|
आम आदमी पार्टी[आप] ने स्टिंग सीडी की विश्वसनीयता की जाँच करने के लिए ,मीडिया सरकार से पूरी असंपादित रिकॉर्डिंग की मांग की थी लेकिन आज अपरान्ह ग्यारह बजे तक वोह सी डी नहीं मिली तो अब दोपहर तीन बजे तक का समय दिया गया है|
मीडिया सरकार डॉट कॉम के सी ई ओ अनुरंजन झा के तेवरों को देखते हुए सी डी दिए जाने की सम्भावना बेहद कम दिखाई दे रही है ऐसे में “आप” ने सी डी निर्माता के विरुद्ध डॉक्टर्ड सी डी चलाने के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की चेतावनी भी दे डाली है| अनुरंजन झा ने एक चैनल पर कहा है कि कानूनी प्रक्रिया से सी डी मांगी जानी चाहिए चूंकि दिल्ली में चुनाव होने हैं और कानूनी प्रक्रिया के लिए महीनों लग जाते हैं ऐसे में सम्भावना बन रहे है कि आप पार्टी इस मुद्दे को लेकर आज शाम तक अदालत जा सकती है
“आप “ने आज प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बीते दिन कल मीडिया सरकार द्वारा जारी सीडी के बारे में आम आदमी पार्टी ने घोषणा की थी कि हम 24 घंटे के भीतर जांच कर के अपना निर्णय सुनायेंगे, हमने यह समय दो तरह की जाँच के लिए माँगा था |
[१] तो हम इस सीडी में नामित सभी साथियों का पक्ष सुनना चाहते थे,
[२] हम इस सीडी की विश्वसनीयता की जाँच करने के लिए पूरी असंपादित रिकॉर्डिंग देखना चाहते थे !
हमने यह वादा किया है कि पार्टी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करेगी, चाहे उसे किसी उमीदवार को वापिस ले कर सीट खाली छोडनी पड़े !
योगेन्द्र यादव ने बताया कि कल रात प्रेस कांफ्रेंस के तुरंत बाद श्री संजय सिंह ने मीडिया सरकार के मुख्य कार्यकारी श्री अनुरंजन झा को फ़ोन कर के पूरी रिकॉर्डिंग भेजने का आग्रह किया ! उन्होने फ़ोन पर हामी भरी और एक औपचारिक अनुरोध भेजने को कहा ! रात को ही पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री पंकज गुप्ता ने ईमेल के जरिये श्री झा से मूल असंपादित रिकॉर्डिंग पार्टी को आज सुबह 11 बजे तक उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया ! बाद में एक टीवी चैनल पर श्री झा अपनी बात से मुकर गए ! अभी 11 बजे की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी श्री झा ने न तो टेप पहुंचाए हैं और न ही हमारी ईमेल का जवाब दिया है !
यादव +संजय सिंह+मनीष सिशोदिआ ने कहा कि यह सीडी जारी करते समय मीडिया सरकार ने दावा किया था कि वह ऐसा देश हित में सच्चाई उजागर करने के लिए कर रहे हैं, अगर ऐसा है तो उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे मूल रिकॉर्डिंग सार्वजानिक करें ! अगर वे ऐसा करने से इंकार करते हैं तो यह साबित हो जायेगा कि मीडिया सरकार कुछ छिपा रहा है और इन टेपों से छेड़खानी की गयी है और ये सीडी आम आदमी पार्टी को बदनाम करने का एक षड्यंत्र भर है ! हमने अपने सभी साथियों से बातचीत की है और सबने ये कहा है की सीडी में दिखाए गए हिस्से, मूल बातचीत के शरारतपूर्ण और तोड़ मरोड़ कर पेश किये गए अंश हैं !
आम आदमी पार्टी इस मामले की तह तक पहुँचने के लिए कृतसंकल्प है ! हमने मीडिया के माध्यम से श्री अनुरंजन झा से फिर अनुरोध करते हैं कि वे आज दोपहर 3 बजे तक मूल टेप आम आदमी पार्टी के हनुमान रोड दफ्तर तक पहुंचा दें !
आम आदमी पार्टी मीडिया से भी अनुरोध करती है कि वे इस मामले में पत्रकारिता के बुनियादी सिद्धांतों को ताक पर न रखें ! किसी सीडी की विश्वसनीयता की जाँच किये बिना उसे अपने चैनल पर प्रसारित करना कानून, चुनावी आचार संहिता और पत्रकारिता की मर्यादा का उल्लंघन है !
ऐसी सीडी के आधार पर पार्टी के बारे में निष्कर्ष निकाल कर जनता में सन्देश देना तो सीधे सीधे बड़ी पार्टियों के षड़यंत्र का शिकार होना है !
आम आदमी पार्टी फिर अपने इस संकल्प को दोहराती है कि इस मामले का पूरा सच सामने आने पर किसी भी दोषी को नहीं बक्शा जायेगा ! अगर पार्टी का कोई भी उम्मीदवार दोषी पाया जाता है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी ! अगर यह सीडी फर्जी पाई जाती है तो यह फर्जीवाडा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी !