Ad

राहुल गांधी ने आई एस आई वाले अपने ब्यान को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा बताया और अचार संहिताके उल्लंघन से इंकार किया

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इंदौर रैली के दौरान ISI वाले अपने बयान पर आज चुनाव आयोग को जवाब दे दिया।उन्होंने किसी प्रकार से चुनावी अचार संहिताके उल्लंघन से इंकार किया है |
राहुल ने अपने जबाव में कहा है कि उनका बयान अचार संहिता का उल्लंघन नहीं करता है और ना ही वे अपने बयान से सांप्रदायिक भावनाएं को भड़काना चाहते थे।उन्होंने केवल अपनी पार्टी की विचारधारा को व्यक्त किया है जो अपराध नहीं है|
भाजपा ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी पर इन भाषणों से सांप्रदायिकता भड़काने की कोशिशों का आरोप लगाते हुए शिकायत की थीं। अपनी चुनावी रैलियों में राहुल गांधी ने मुजफ्फरनगर दंगों को मुद्दा बनाया था।
उन्होंने इंदौर की अपनी एक चुनावी रैली में कहा था कि भाजपा समझती है कि जब तक उत्तर प्रदेश में हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा नहीं होगा, वह अच्छा नहीं कर सकेगी। इसलिए वह आग लगाती है और उस आग को बुझाना कांग्रेस को पड़ता है।
इस पर भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल ने ऐसा कहकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
भाजपा ने चुनाव आयोग को भेजे गए अपने छह पन्नों की शिकायत में यह भी लिखा था कि राहुल गांधी ने इंदौर में कहा था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ शिविरों में रह रहे मुजफ्फरनगर दंगों के पीड़ित मुस्लिम युवकों के संपर्क में हैं।
भाजपा की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को जवाब देने के लिए नोटिस भेजा था, जिसके लिए राहुल ने एक सप्ताह का समय मांगा था, लेकिन आयोग ने उन्हें चार दिनों का ही समय दिया था। इसके अंतर्गत राहुल को आज के ही दिन सुबह 11 बजे तक जवाब देना था

राहुल गांधी ने छत्तीस गढ़ में डॉ रमन सिंह की सरकार पर जमकर हमला बोला

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में आयोजित रैली में भाजपा की डॉ रमन सिंह सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने भाजपा को भ्रष्टाचार की व‌र्ल्ड चैंपियन बताया और यहाँ भी अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई।
राहुल गांधी ने कहा,कि उनकी सरकार खाद्य सुरक्षा + शिक्षा का अधिकार लाई। आरटीआई के लिए भी उन्होंने अपनी पार्टी और सरकार की पीठ थपथपाई। उन्होंने छत्तीस गढ़ में कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगते हुए कहा, कि पिछले दिनों कांग्रेस की पूरी लीडरशिप को यहां खत्म किया गया।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में पैसे+ जमीन +जंगल की कोई कमी नहीं है, फिर भी यहां बेरोजगारी बढ़ी है। छत्तीसगढ़ अमीर राज्य है, लेकिन यहां के लोग गरीब हैं।उन्होंने डॉ रमन सिंह कि सरकार पर छह लाख एकड़ जमीन हथियाने का आरोप भी लगाया|

सपा,बसपा खुद को सी बी आई से बचाने के लिए केंद्र सरकार को बचा रहे हैं,प्रदेश की इन्हे कोई फिक्र नहीं है :मोदी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने यूं पी के बहराइच रैली के दौरान सपा और बसपा पर जम कर बरसे |उन्होंने कहा कि 60 सालों में उत्तर प्रदेश ने कई प्रधानमंत्री दिए, लेकिन राज्य का विकास नहीं हुआ। अकेला यूपी का ही विकास किया होता, तो देश अपने आप आगे बढ़ चुका है। इन्हें सिर्फ वोट बैंक की राजनीति में रुचि है। उन्हें और किसी काम में रुचि नहीं है।
उन्होंने कहा कि गुजरात के गांवों में भी 24 घंटे बिजली आती है, लेकिन यूपी में बिजली का आना एक खबर है। यहां इंसान इंतजार कर रहा है कि बिजली कब आएगी। अखिलेश और आजम खान के क्षेत्रों में बिजली आती है, शेष यूपी में नहीं। शासक वह होता है, जो पहले जनता को देता है, फिर बचे तो खुद के लिए इस्तेमाल करता है।
यूपी ने हमसे लॉयन मांगे, काश वे हमसे बिजली मांगते+ गिर की गाय मांगते+ वे हमसे अमूल जैसे डेयरी नेटवर्क की समझ मांगते+ लेकिन नहीं मांगा। इसके लिए जनता के कल्याण के कार्य करने की समझ होनी चाहिए |यूपी में प्रतिस्पर्धा क्रिमिनल स्कोरिंग की है , करप्शन का कम्पीटिशन चल रहा है जनता की समस्याओं के समाधान में इनकी रुचि नहीं है।
नरेंदर मोदी ने कहा, सपा+बसपा दोनों दिल्ली की सरकार को बचा रहे हैं। उनको पता है कि उनके समर्थन के बिना दिल्ली की सरकार नहीं चल सकती। इनके पास इतनी ताकत है कि दिल्ली की सरकार को झुका सकते हैं। वे बहराइच के लिए रेल मांगें+ एयरपोर्ट मांगें+ रोजगार मांगें तो मिल सकते हैं, लेकिन इन्होंने नहीं मांगा। सपा और बसपा इतना समर्थन के बावजूद भी कुछ नहीं मांग रहे हैं| ये सीबीआई से छुटकारा मांगते हैं। प्रदेश की भलाई के लिए नहीं मांग रहेजबकि बंगाल के लिए ममता दीदी दिल्ली सरकार से लड़ती हैं,
समाजवादी पार्टी पर अपना हमला जारी रखते हुए मोदी ने कहा कि हिन्दुस्तान के महान कलाकार (उनका इशारा अमिताभ बच्चन की ओर था) का प्रयोग उन्होंने ‘यूपी में है दम.[.क्योंकि यहाँ जुर्म है कम ].. ‘ के विज्ञापन के लिए किया और उसी महान कलाकार का प्रयोग हमने गुजरात पर्यटन के लिए किया। हमें व्यक्ति का सही उपयोग मालूम है।

आत्म श्रद्धा पाने के लिए आत्म विश्लेषण परम आवश्यक है :स्वामी सौमेसवरानन्द

[मेरठ] स्वामी विवेकानन्दके १५० वी जन्मशती पर भारत भ्रमण पर निकले विवेक रथ का आज मेरठ स्थित राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में स्वागत किया गया |कालेज के चेयर मैन योगेश त्यागी ने स्वामी सौमेसवरानन्द का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया और स्वामी विवेकानन्द की आदम कद की दो प्रतिमाओं का माल्यार्पण किया गया |

विवेक रथ के साथ आये स्वामी सौमेसवरानन्द रद्द गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में

विवेक रथ के साथ आये स्वामी सौमेसवरानन्द रद्द गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में


स्वामी सौमेसवरानन्द ने कालेज के छात्रों को विवेकानंद की जीवनी के प्रेरणादायक प्रसंग भी सुनाये |
उन्होंने फ्रेंच लेखक की एक पुस्तक के माध्यम से बताया Yogesh Tyagi Garlanding Statue Of Vivekanand भारत को जानने के लिए स्वामी विवेका नन्द को जानना पर्याप्त है |उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को आत्म श्रद्धा को पाने के लिए आत्म विश्लेषण परम आवश्यक है|इस अवसर पर प्रो.इकराम हुसैन +डॉ राजेश तिवारी+डॉ सिम्मी +डॉ अमित शर्मा+ आदि उपस्थित थे |

राहुल गांधी को कवरेज नहीं देने के दंड स्वरुप चैनलों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एडवाजरी जारी की:मोदी

नरेंदर मोदी ने आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को निशाने पर लेते हुए मंत्रालय पर लोक तंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाया |यूं पी के बहराईच में आयोजित विशाल रैली में बोलते हुए भाजपा के प्रधान मंत्री के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने १५ अगस्त की रिपोर्टिंग के हवाले से चैनलों को बीते दिन एक आदेश[Advisory]जारी किया है| प्रधान मंत्री के राष्ट्रीय समारोह में राष्ट्र के नाम सम्बोधन के साथ किसी की तुलना नही की जाये| इस पर अपनी टिपण्णी देते हुए मोदी ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री[मनीष तिवारी] को प्रधान मंत्री के मान का भान नहीं है वास्तव में २७ अक्टूबर को पटना में मोदी +राजनाथ सिंह की रैली थी और दिल्ली में कांग्रेस के शहजादे[राहुल गांधी]की रैली थी दोनों को एक साथ लाइव दिखाया गया इस लाइव प्रसारण में राहुल की तो केवल तस्वीर ही आ रही थी जबकि मोदी की आवाज और तस्वीर दोनों प्रभाव डाल रही थी| इसके आधार पर मोदी ने आरोप लगाया कि वास्तव में शहजादे की कवरेज नहीं करने के दंड में चैनलों को यह आदेश दिया गया है | गौरतलब है कि १५ अगस्त को लाल किले से प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने भाषण दिया था उसी समय नरेंदर मोदी ने भी गुजरात से भाषण दिया दोनों भाषण एक साथ दिखाए गए जिसमे स्वाभाविक रूप से डॉ मन मोहन सिंह के भाषण की आलोचना की गई|उसके पश्चात अब राहुल गांधी भी प्रभाव नहीं छोड़ पाये |
बताते चलें कि बीते दिनों मनीष तिवारी ने नरेंदर मोदी +एल के अडवाणी पर इतिहास को लेकर हमले किये थे मन जा रहा है कि उसका जवाब मोदी ने बहराईच कि रैली में दिया है

Aircraft Of AirForce MIG 29 Crashed today, Pilot Escaped Safely

Aircraft MIG 29 Crashed near Jamnagar today ,Pilot Escaped Safely ,
One MiG 29 aircraft of the IAF crashed near Jamnagar airbase on 08 Nov 2013 at about 1129 hrs. The pilot, who was airborne on a routine flying training sortie, ejected safely. There is no reported damage on the ground to any civil life or property.
As per P T I A Court of Inquiry has been ordered to investigate into the cause of the accident.

सचिन तेदुलकर को,गलत एलबीडबल्यू आउट से,शैतानी विदाई देने के षड्यंत्र की सी बी आई से जांच करवा ली जाए

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

नाराज क्रिकेटर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?ओये हसाडा सोणा सचिन तेदुंलकर अभी पूरी तरह रिटायर भी नहीं हुए कि उनके खिलाफ साजिश रची जाने लग गई है| देख तो सेंचुअरी मारने में एक्सपर्ट सचिन को शेन शिलिंगफोर्ड की एक गलत बाल पर ओनली १० रन बनाने पर ही एम्पायर निजेल लॉन्ग ने पग बाधा करार देकर साजिशन पेवेलियन लौटा दिया|इसके बाद फिर से क्रांतिकारी कलकत्ता के इसी ईडन गार्डन पर ही बेचारे रोहित शर्मा को भी वीरासैमी परमॉल की गेंद पर पग बाधा आउट करके लौटा दिया गया ओये क्रिकेट के इस भगवान को ऐसे शैतानी विदाई |मैंने टी वी पर खुद देखा था ये लोग नोट आउट थे | यार ये बात कुछ हजम नहीं हो रही|

झल्ला

अच्छा! फिर तो ये घपला जांच का विषय हैं |पहले सचिन को राज्य सभा में लाये फिर कांग्रेसी छूटभइयों ने सचिन को चुनाव प्रचार के लिए मनाने की कोशिश की इस पर भी जब ये नहीं माने तो राहुल गांधी ने भी सचिन की तारीफों के पुल बाँध दिए | ये सचिन है कि कांग्रेस का चुनाव प्रचार करने को तैयार ही नहीं हो रहे|चलो हसाडा क्या है ? अभी तक सी बी आई को फायनली असंवैधानिक करार नहीं दिया जा सका है इसीलिए इस मामले की जांच को सी बी आई को सोंपने की झल्ली सिफारिश निशुल्क उछाल देते हैं|हो जायेगा दूध का दूध और पानी का पानी |नहीं तो बेचारा बोझ से तो दबेगा |

सी बी आई ,अगर, असंवैधानिक हो गई तो चुनाव किसके बल पर जीते जायेंगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्तेजित+आक्रोशित+आतंकित कांग्रेसी

ओये झल्लेया ये कैसे हो सकता है ? गुवाहाटी हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति आइए अंसारी व इंदिरा शाह की डिवीजन बेंच ने हसाड़ी एक मात्र सी बी आई अरे हाँ हाँ सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टीगेशन के १९६३ में हुए गठन को गैर कानूनी + असंवैधानिक घोषित कर दिया है ओये हम तो इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जायेंगे

झल्ला

हाय राम अभी तक तो सी बी आई की कार्यप्रणाली को ही असंवैधानिक बताया जाता था लेकिन अब तो पूरी सी बी आई ही गैर कानूनी हो गई |चतुर सुजाण जी अब आप लोग चुनाव किसके बल पर जीतोगे

Barack Obama visited Dallas,promised for Health care and gathered support for his dream project Obama care

American President Barack Obama visited star state Texas and promised for Health care for every one and gathered support for his dream project Obama care.
Obama traveled to Dallas+Texas, where he joined canvassers and navigators who are part of the community’s most active group of volunteers working to enroll their neighbors in quality, affordable coverage through the Marketplace.
The President personally thanked them for their work, calling out the fact that ultimately, “all the politics, all the chatter sometimes leaves out the fact that the system we had — the status quo — just wasn’t working for too many people.”
“..Obama Said”.Now what we’ve got to do is sign up those folks who don’t have health insurance and improve insurance for those who are under-insured, who don’t have very good insurance, and have been subject to the whims of the insurance company. And that’s what this is all about. And that’s the challenge that we’ve got over the next month, three months, six months, next year. And if we get that done — when we get that done — then we will have created a stable system in which there’s no reason why people shouldn’t be getting health care in this country.”
At a time when 24 states — Texas included — have neglected to take advantage of the Medicaid expansion available to working families in their states under the Affordable Care Act, the President acknowledged that 133,000 Texans in Dallas alone would immediately have coverage if Texas decided to expand the program.
Blaming The politics Obama said “So one of the things that sometimes gets me a little frustrated, although I understand it because I’m in politics, is folks who are complaining about how the website is not working, and why isn’t Obama fixing this, and all these people are uninsured, and yet they’re leaving a million people right now without health insurance that they could immediately fix. There’s not a lot of logic to that. But that’s okay, “Nothing Is Going to Stop Us from Getting This Done.”

अडवाणी घर बैठे ही इतिहास की खोदाई में लगे हैं और रोज अस्थि पंजर निकाल कांग्रेसियों को जवाब देने को मजबूर कर रहे हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्साहित भाजपाई

ओये झल्लेया एवेंए लोगी हसाडे लाल कृषण अडवाणी जी को बुड्डा कह रहे हैं देख तो आजकल उन्होंने कांग्रेसियों की साँसे फुला दी हैं|बेशक नरेंदर भाई मोदी भाजपा की रैलियों में अपनी ताकत दिखा रहे हैं लेकिन हसाडे डड्डा आडवाणी तो घर बैठे बैठे ही अपने ब्लॉग से अपने सरदार वल्ल्भ भाई पटेल और कांग्रेसियों के जवाहर लाल नेहरू में विवाद की बात उठा कर तहलका मचा रहे हैं| हैदराबाद और अब जे & के में नेहरू की असफल पालिसी को उजागर करके रख दिया है|पहले ब्लॉग में उन्होंने नौकरशाह एम् के के नायर की किताब का हवाला दिया तो सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने नाक भोएं सिकोड़ी इस पर अब डड्डा ने नेट पर उपलब्ध रीडिफ़ के हवाले से फील्ड मार्शल सैम शा के इंटरव्यू में से जे & के कांग्रेसी नीतियों को भी खोल कर रख दिया है

झल्ला

वाकई कांग्रेसी साधू+स्वामी+संत+महात्मा [जो भी कहों] के आदेश से उन्नाव के किले की खोदाई से खजाना तो निकला नहीं हां आपजी के अडवाणी की इतिहास की खोदाई में जरुर ऐतिहासिक अस्थि पंजर मिल रहे हैं और ये अस्थि पंजर ऐसे हैं कि जिन पर कांग्रेसी मनीष तिवारी तक को भी जवाब देना पड़ रहा है |इसीलिए कहा जाता है कि घर की बारात में एक बुजुर्ग का होना लाजमी है वक्त -बेवक्त बड़े काम आता है