Ad

कांग्रेस ने पॉश लुटियन जोंस के तीन आलिशान बंगलें अपने सहयोगी बसपा सुप्रीमो मायावती पर लुटाये

कांग्रेस ने पॉश लुटियन जोंस के तीन आलिशान बंगलें अपने सहयोगी बसपाBSP सुप्रीमो मायावती पर लुटाये |
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती को दिल्ली के सबसे महत्वपूर्ण इलाके लुटियंस जोन में [३] बंगले एलॉट किए गए हैं।
तीनो बंगलों को मिलाकर एक विशाल बंगला तैयार कराया गया है आश्चर्य जनक रूप से CPWD ने इसे बाकायदा मंजूरी भी दी है। इस नए बंगले का क्षेत्रफल २८८०० वर्ग फुट है और इतना बड़ा बंगला किसी मंत्री को भी नहीं दिया गया है।
बंगलों को इस तरह मिलाना और उसमे किसी प्रकार का निर्माण कराना सर्वथा गैरकानूनी है।लेकिन इस सबके बावजूद सरकार खामोश है तो जाहिर है कि दिल्ली राज्य और केंद्र के लिए होने वाले चुनावों के लिए माया वती को प्रसन्न करने का यह एक कांग्रेसी प्रयास है
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये बंगले बहुजन प्रेरणा ट्रस्ट को दिए गए हैं इस ट्रस्ट की सर्वेसर्वा मायावती ही हैं |

मनीष तिवारी ने भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए नए शताब्‍दी पुरस्‍कार की घोषणा की

भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए नए शताब्‍दी पुरस्‍कार की घोषणा की गई है
सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने भारतीय सिनेमा के शताब्‍दी वर्ष समारोह के सिलसिले में उठाए गए कदमों की श्रृंखला में आज नया शताब्‍दी पुरस्‍कार गठित करने की घोषणा की।

The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari releasing a poster on 44th International Film Festival of India, at a press conference, in New Delhi on November 07, 2013. The Secretary, Ministry of Information & Broadcasting, Shri Bimal Julka, the Principal Director General (M&C), Press Information Bureau, Smt. Neelam Kapur and other dignitaries are also seen.

The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari releasing a poster on 44th International Film Festival of India, at a press conference, in New Delhi on November 07, 2013.
The Secretary, Ministry of Information & Broadcasting, Shri Bimal Julka, the Principal Director General (M&C), Press Information Bureau, Smt. Neelam Kapur and other dignitaries are also seen.


यह पुरस्‍कार प्रत्‍येक वर्ष भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव में भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए चयनित व्‍यक्ति को दिया जायेगा। यह पुरस्‍कार शताब्‍दी समारोह मनाने के सिलसिले में सरकार द्वारा गठित दूसरा पुरस्‍कार है।
श्री तिवारी ने कहा कि उनके मंत्रालय ने फिल्‍म उद्योग के विकास को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। उन्‍होंने बताया कि सिनेमाटोग्राफी कानून के प्रावधानों की समीक्षा के लिए मुदगल समिति बनाई गई है। समिति की सिफारिशों पर विचार किया जा रहा है और मंत्रालय की वेबसाइट पर समिति की रिपोर्ट डाले जाने के साथ ही लोगों की राय मांगी गई है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने कहा कि 44वां भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव कई अर्थों में अलग होगा। पहली बार समारोह में दो अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍मी शख्‍सियतें-सुश्री सूशन सरिन्‍डन तथा ईरानी फिल्‍म निर्माता माजिद माजिदी एक मंच पर होंगे। समारोह में दो नोबेल पुरस्‍कार विजेताओं नेल्‍सन मंडेला तथा लेक वालेसा पर फिल्‍में दिखाई जाएंगी। उन्‍होंने बताया कि चेकोस्‍लवाकिया के जाने-माने फिल्‍म निर्देशक जीरी मेंजेल को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड दिया जायेगा। श्री तिवारी ने बताया कि पहली बार भारत के स्‍वाधीनता संग्राम के नायक बाशा खान पर भी फिल्‍म दिखाई जाएगी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने बताया कि भारतीय सिनेमा के शताब्‍दी समारोह के सिलसिले में भारतीय बच्‍चों पर बनी बेहतरीन फिल्‍में दिखाई जाएंगी। इनमें 15 राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता तथा भारतीय बच्‍चों पर बनी शास्‍त्रीय फिल्‍में होंगी।

चौधरी अजित सिंह “रालोद” के फिर निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष बने

चौधरी अजित सिंह को अगले ३ सालों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है|राष्ट्रीय लोक दल [रालोद]के वर्ष २०१३-१६ के लिए चौधरी अजित सिंह को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है|पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी दीप चंद ढबास ने चौधरी अजित सिंह को निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष घोषित किया|श्री ढबास ने बताया कि चुनाव नामांकन में चौधरी अजित सिंह का ही नामांकन प्राप्त हुआ और उन्हें आगामी तीन सालों के लिए निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया| चौ. अजित सिंह केंद्र सरकार में सिविल एविएशन मिनिस्टर हैं|

टाइमपास झल्ली शायरी

9/11/2013
मन में पी एम् पद की चाह लिए मोदी चले बनने दौर का महा मानव
मनीष तिवारी ने थाम ली ये लगाम और उवाच दिए नरेंदर को दानव
२००२ में जिसे कहा मौत का सौदागर उ स को ११ साल बाद दिया और एक नया नाम
महंगाई ,भष्टाचार ,बेरोजगारी,अपराध से जन जन का जीना हो रहा है दुश्वार
लगता है कि सत्ता कुमारों को पर्यायवाची ठोकने के अलावा नहीं दूसरा कोई काम
सरकारे आलिया का फरमान है,३६० टीवी चैनलों सुधर जाओ ,मोदी मोदी चिल्लाना करो बंद राहे फतह में ना रोड़े अटकाओं,
प्रधान मंत्री की राष्ट्रीय दिवस पर स्पीच का कुछ तो रखो मान ,नरेंदर मोदी से तुलना करके हमारी जग में हसाईँ न कराओ
इतना रखना याद ये यह सिर्फ सलाह नहीं कोई धमकी ख़ास ,लेकिन हुई अगर हुकुम अदूली तो फिर बचने की मत रखना आस
रहनुमा हो तो हुजूर रहनुमाई करो ,बेरुखी से बददुआएँ क्यूँ खरीदते हो
इंसान हूँ इंसानियत ही है ईमान मेरा ,इंसानियत की खुश्बू को ही तरसता हूँ
आये हैं वोह मेरी कब्र पर कई उम्मीदों के साथ ,सितम गर ने अभी तक सितम ढाना नहीं छोड़ा
बन्दर तो बन गया इंसान, कुदरत का करिश्मा देखिये ,लो इंसान अब बन रहा हैवान, सियासी करिश्मा देखिये

भाजपा भी अब छत्तीस गढ़ में लैप टॉप बांटेगी

भारतीय जनता पार्टी [भाजपा]ने भी छत्तीस गढ़ में लैपटॉप बाँटने की घोषणा की है|
छत्तीसगढ़ भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बुधवार को अपना लोकलुभावन घोषणा-पत्र जारी किया|
इस घोषणा-पत्र में कई योजनाओं का वायदा किया गया है. पार्टी ने शिक्षा, व्यवसाय, स्वास्थ्य, नगरीय विकास ,किसानों, युवाओं, पिछड़ों-अल्पसंख्यकों, गरीबों, महिलाओं, सरकारी कर्मचारीयों आदि के लिए कई वादे किए हैं|
राज्य के मुख्यमँत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा जारी इस घोषणा पत्र में भाजपा ने किसानों को 5 हार्स पॉवर मुफ्त बिजली देने, एक रुपए मूल्य पर हर महीने 35 किलो चावल देने+ धान का समर्थन मूल्य 21 सौ रुपए प्रति क्विंटल करने के लिए पहल करने के साथ-साथ +अगले 5 सालों तक 300 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने+भूमिहीन ग्रामीणों को आवास हेतु भूमि, ग्रामीण आवास एवं विकास योजना प्रारंभ करने का आश्वासन दिया है |
नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को लैपटाप-टैबलेट देने का भी उल्लेख किया गया है| ब्लॉक स्तर पर अंग्रेजी स्कूल खोलने और कॉलेजों की फीस नियमित करने की बात भी की गई है| इसके साथ-साथ बेरोजगारों को सस्ता कर्ज देने का वादा किया गया है.
सत्ता में आने पर राज्य में नोनी सुरक्षा योजना+लाडली लक्ष्मी योजना. के तहत किसी भी परिवार में बेटी के जन्म लेते ही उसके नाम से राज्य सरकार एक मुश्त राशि जमा करेगी जिसमें बालिका के 18 वर्षे की आयु पूरी करने पर विवाह या उच्च शिक्षा के लिए एक लाख रूपए प्राप्त होगी.

24 American States Refused to Expand Obama’s Dream Project Obama Care

Nearly half of States are so locked into the politics of Obamacare .Which may leave nearly 5.4 million of their own people uninsured. It has been informed by the White House that 24 States Are Refusing to Expand Medicaid. Some states are so locked into the politics of Obamacare that they’ve refused to expand the Medicaid coverage that would help more working families get covered. As a result, nearly 5.4 million of their own people are being left uninsured.Obama Care is a dream project of President Barack Obama.Obama has promised his countrymen to provide affordable care through this ObamaCare but opposition party Republicans are opposing it .They even refused to clear debt budget which imposed Partial Shut down also .
Courtesy White House

Vijendra Gupta will contest from New Delhi Against Chief Minister Smt. Sheila Dikshit and Arvind Kejriwal

Bharatiya Janata Party[B J P] Declared list of [62] candidates for General Elections to the Legislative Assembly of Delhi. met today under The Central Election Committee Declared List Of Candidates For third States ie Delhi today
List Of Candidates for Mizoram And Madhya Pradesh [2nd list]have also been declared.
The Central Election Committee ,Meeting Under The Presidentship of Shri Rajnath Singh, was attended by L.K. Advani + Dr. Murali Manohar Joshi + M. Venkaiah Naidu + Nitin Gadkari + Smt. Sushma Swaraj + Arun Jaitley and all the members of the Central Election Committee of the BJP.
The committee has decided the 62 names for the ensuing General Elections to the Legislative Assembly of Delhi.Few Are Given Below:
[40]=Ex State President Vijendra Gupta will contest from New Delhi In A Triangle Fight Against Chief Minister Smt. Sheila Dikshit and Arvind Kejriwal
[21] One Muslim Candidate Moh. Nizamuddin, Advocate has been given ticket from Matia Mahal
[50]Ajay Malhotra Son Of V K Malhotra has been accommodated in Greater Kailash
[60]The Chief Ministerial Candidate Dr. Harsh Vardhan will contest from=Krishna Nagar

Michelle Obama Celebrated world’s oldest Festival Diwali

First Lady Michelle Obama, Like Every Year ,Celebrated Diwali In The White House
Michelle Obama welcomed guests to the White House for a Diwali celebration.
The celebration started with the First Lady suprising local students at a Bollywood dance clinic and trying out some moves herself.
First Lady spoke in the East Room:“We’ve celebrated this holiday here at the White House every year since Barack took office. And there’s a reason why we’ve done that,”
When we say that we want to make the White House the “people’s house,” we mean all people. We mean that we want to honor and embrace all of the many cultures and faith traditions that make us who we are as Americans. And Diwali is very much one of those traditions.
the First Lady said”Diwali is celebrated by members of some of the world’s oldest religions not just here in America but across the globe” “ It’s a time to come together with friends and family, often with dancing and good food,”
But Diwali is also a time for contemplation and reflection. It’s a time for us to think about our obligations to our fellow human beings, particularly those who are less fortunate than we are. And as we light the diya — the lamp — we recommit ourselves to the triumph of light over darkness, of good over evil.

दिल्ली विधान सभा की चार सीटों के लिए शिरोमणि अकाली दल “कमल” के बजाय “तराजू”पर चुनाव लड़ सकता है

[ दिल्ली] दिल्ली विधान सभा की चार सीटों के लिए शिरोमणि अकाली दल “कमल” के बजाय “तराजू”पर चुनाव लड़ सकता है|
विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] ने अपने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल [बादल] को चार सीटों के लिए राजी कर लिया है। पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।यदपि अभी तक अधिकारिक तौर पर इस समझौते को पार्टी की वेबसाइट पर नहीं डाला गया है लेकिन एस जी पी सी दिल्ली के प्रधान मंजीत सिंह जी के + शिरोमणि अकाली दल के सांसद नरेश गुजराल ने पत्रकारों को इसकी पुष्टि कर दी है
मंजीत सिंह जी के ने फोन पर बताया कि वेस्ट दिल्ली में दो सीटों की उनकी मांग को भाजपा ने स्वीकार कर लिया है इसके अलावा दो बाहरी सीटें मिली हैं शिरोमणि अकाली दल अब हरि नगर+ राजौरी गार्डन + कालकाजी + शाहदरा से अपने प्रत्याशी उतारेगा इन चारों सीटों पर अपने चुनावी चिन्ह तराजू पर चुनाव में उतरने का फैसला हाई कमांड पर छोड़ा गया है| हरिनगर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के हरशरण बली लगतार चार बार चुनाव जीत चुके हैं जबकि शेष तीनो सीटों पर कांग्रेस के दयानंद चंडीला[राजौरी]+नरेंदर नाथ[शाहदरा]+सुभाष चोपड़ा[कालका जी] का कब्जा है|

B J P included 1/3rd Female Candidates In 2nd List For Mizoram Assembly Elections

B J P Has included One Third Female In The Second List Of Candidates For Mizoram Assembly Elections
Bhartiya Janata Party[B J P] Has,today, Declared 2nd List of candidates for Mizoram Assembly Elections 2013
The Central Election Committee of the Bharatiya Janata Party met today under the Presidentship of Rajnath Singh.
Meeting was attended by Shri L.K. Advani + Dr. Murali Manohar Joshi +, Shri M. Venkaiah Naidu + Shri Nitin Gadkari + Smt. Sushma Swaraj + Shri Arun Jaitley + and all the members of the Central Election Committee of the BJP.
The committee has decided the following names for the ensuing General Elections to the Legislative Assembly of Mizoram.
Sl.=======Constituency No. and Name========================================Name of Candidate
1]==========13=======Aizawl East-I (ST)=====================================Shri Thangchungnunga
2] ========5=======Kolasib=============================================Smt. Ramfangzauvi
3] =======12=======Aizawl North-II========================================Smt. C. Lalnunziri
4] ========7=======Tuivawl=============================================Shri C. Ramkinlova
5] =======35=======West Tuipui (ST)======================================Shri Zoramsiama Chakma Chakma
6] =======36=======Tuichawng===========================================Shri Victor Talukdar