Ad

पहली जनवरी को आयु के १८ साल पूर्ण कर चुके युवा वोट डालने के हक़दार होंगे

पहली जनवरी को आयु के १८ साल पूर्ण कर चुके युवा वोट डालने के हक़दार होंगे | यह जानकरी आज मतदाता नामांकन प्रक्रि‍या से संबंधि‍त पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में चुनाव कार्यालय द्वारा जारी की गई हैं|
मतदाता के रूप में नामांकि‍त होने की योग्‍यता के लिए निम्न शर्तों का पालन किया जाना जरुरी है:
(क) योग्‍यता के लि‍ए नि‍र्धारि‍त तारीख पर प्रत्‍येक नागरि‍क जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो (संबद्ध वर्ष में 1 जनवरी को आयु 18 वर्ष हो, नहीं तो नामांकन के लि‍ए अयोग्‍य)
(ख) केवल सामान्‍य नि‍वास स्‍थान पर नामांकन
(ग) केवल एक स्‍थान पर नामांकन
(घ) वि‍देशों में रह रहे भारतीयों का उनके पासपोर्ट में दि‍ए गए पते पर सामान्‍य नि‍वासी के रूप में माना जाएगा
मतदाता के लि‍ए 18 साल की उम्र की योग्‍यता की ति‍थि‍ के लिए आर.पी. अधि‍नि‍यम,1950 के अनुच्‍छेद 14 (बी) लागू होगी जिसके अनुसार योग्‍यता की ति‍थि से आशय उस साल के जनवरी माह की पहली तारीख से है जि‍समें नामांकन संख्‍या दर्ज या संशोधि‍त की जानी है।
नव विवाहिता के नामांकन को पति के पते पर करवाने के लिए
यह निम्‍नलिखित बातों का होना जरुरी है:
(क) यदि पत्‍नी पहली बार मतदान करने वालों में से है तो उसे नए मतदाता के रूप में फार्म संख्‍या 6 भरना होगा।
(ख) यदि पत्‍नी पहले ही एक मतदाता है लेकिन समान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नहीं है (जैसे दिल्‍ली के किसी अन्‍य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अथवा भारत के किसी अन्‍य क्षेत्र में हो) तो उसे निवास स्‍थान परिवर्तन के लिए फार्म संख्‍या 6 भरना होगा।
(ग) यदि आपकी पत्‍नी समान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में है लेकिन उसका पता बदल गया है तो उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उसे निवास स्‍थान परिवर्तन के लिए फार्म संख्‍या 8ए भरना होगा।
(घ) निवास स्‍थान के साक्ष्‍य के रूप में विवाह प्रमाणपत्र अथवा विवाह आमंत्रण पत्र जमा कराया जा सकता है।
मतदाता के रूप में नामांकन कराने के लि‍ए नि‍वासी के तौर पर पासपोर्ट, बैंक की पासबुक, चालन अनुज्ञाप्‍ति‍‍ इत्‍यादि‍ और कोई भी सरकारी दस्‍तावेज मानी होगा|
भारत का गैर-नागरि‍क मतदाता नहीं हो सकता है लेकिन हां। लोक प्रति‍नि‍धि‍त्‍वकरण(संशोधन) अधि‍नि‍यम, 2010 के प्रावधान के अनुसार वो व्‍यक्‍ति‍ जो भारत का नागरि‍क है और जि‍सने कि‍सी अन्‍य देश की नागरि‍कता प्राप्‍त नहीं की है और वो लोग जो रोजगार, शि‍क्षा या कि‍सी अन्‍य कारण से भारत स्‍थि‍त अपने सामान्‍य नि‍वास स्‍थान पर गैर उपस्‍थि‍त है, अपने पासपोर्ट में दर्ज पते के नि‍र्वाचन क्षेत्र में मतदाता पंजीकरण करा सकता है

शांति निकेतन विद्यापीठ में आज मिनी ओलम्पिक खेल शुरू:मेरठ में पहली बार

शांति निकेतन विद्यापीठ में आज मिनी ओलम्पिक खेलों का समारोह पूर्वक उद्घाटन किया गया|डी एम् नव दीप रिणवा ने बताया कि मेरठ की धरती परपहली बार इस प्रकार के खेलों का महा कुम्भ आयोजित किया जा रहा हैयह प्रशंसा योग्य है और इससे टीम भावना और अनुशासन को बढ़ावा मिलेगा|
जिलाधिकारी नव दीप रिणवा+ +प्रधानाचार्य विशाल जैन+अध्यक्ष और व्यापारी नेता नगीन चंद जैन+ उप प्रधानाचार्य नाजिश जमाली +ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह की शुरुआत की|shanti niketan school
अतिथियों ने शांति के प्रतीक सफ़ेद कबूतर भी मुक्त किये ||स्वागत गीत के पश्चात एन सी सी केडेट्स शिवम् और अंकुर ने मशाल प्रज्ज्वलित की
अतहर अली[क्रिकेट कोच]+राजा राम चौधरी[शूटिंग कोच]+अरविन्द [स्पोर्ट्स इंचार्ज]+अमित +उदित चौधरी[स्विमिंग]सपना खुराना+मनीष अहलावत आदि उपस्थित थे|

बाबा राम देव अगर नेताओं के दबे काले खजाने के सपने देखोगे तो शोभन सरकार की तरफ मुड़ी लोकप्रियता लौट आयेगी


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पतंजली योग पीठ का दुखी भक्त ओये झल्लेया ये क्या खेल हो रहा है?हसाड़े योग गुरु बाबा राम देव ने विदेशों में जमा काले धन को वापिस देश में मांगने की मांग की तो सारी सरकार उनकी धोती खोलने पर लगी हुई है और ये शोभन सरकार ने अपने शिष्य ओम जी के माध्यम से डी एम् को अपने सपने में आये १००० टन सोने के रूप में गड़े खजाने की बात क्या बताई के सारी सरकार ही उन्नाव शहीद राजा राव रामबक्स सिंह के उजाड़ व शांत किले की और मुंह करके सौने लगी है| पूरा छेत्र अक्षय कुमार की फिल्म जोकर और आमिर खान की पिपली लाइव का सेट बना हुआ है|
झल्ला ओ मेरे भोले बाबा जी आपजी तो स्विट्जर लैंड के बैंकों में दबे कागजी खजाने की बात करते फिरते हैं यहाँ तो साक्षात् लक्ष्मी ने घर में ही दबे खजाने को स्वप्नं में दिखाया हैशायद इसीलिए ३ सितम्बर को देखे गए सपने को सच करने के लिए डौंड़िया खेड़ा की ग्राम पंचायत+ संग्राम पुर के प्रधानग्राम से लेकर एसडीएम+ तहसीलदार + लेखपाल + ने मिल कर नजरी नक्सा भी निकलवा लिया + जियोलॉजिक सर्वे ऑफ इंडिया +पुरातत्व विभाग की टीमे भी आ गई +मिटटी की जाँच हो गई और रिपोर्ट भी आ गई++प्रदेश + केंद्र सरकार सभी कदम ताल करने लग गए हैं|
इसीलिए आप जी के योग गुरु बाबा राम देव जी के लिए एक निशुल्क +एक दम फ्री झल्ली सलाह इस प्रकार है
बाबा जी विदेश में जमा काले खजाने के सपने देखना छोड़ दें और देश में अगर हो सके तो चेले चपाटों को नेताओं के दबे काले खजाने के सपने देखने पर लगा दो दोहरा फायदा मिलेगा|आपजी की लोकप्रियता जो शोभन सरकार की तरफ मुड़ी है वोह डबल होकर आपकी तरफ लौट आयेगी और आपकी धोती खोलने वाले हाथ अपनी ही धोती सँभालते फिरेंगे

आसाराम बापू ने जननक्षमता टेस्ट से मना कर दिया तो बदनाम और टेस्ट करा लेते तो तो तो ….


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

चकित धर्म प्रेमी ओये झल्लेया ये आसा राम बापू जी को क्या हो गया है?उन्होंने अपनी जननक्षमता [Potency ] का टेस्ट करवाने से इंकार कर दिया है अरे भाई अब जब बापू जी सच्चे हैं तो उन्हें किसी भी आंच से दर कर मुंह नहीं फेरना चाहिए |
झल्ला अरे भोले बाबा जी अब आप ही बताओ के आप जी के बापू जी अगर प्रबलता [Potency ] टेस्ट करवाएं तो आप बदनाम करेंगे क्योंकि अगर टेस्ट पाजिटिव निकालता तो आपलोगों ने कहना था कि देखो जरूर इसने कुछ गलत किया होगा| और अगर टेस्ट नेगेटिव निकलता तो कहते बापू तो बुढाए गए| अब अपने अधिकारों का प्रयोग करके टेस्ट करवाने से मना कर दिया तो भी आपको ऐतराज है |टेस्ट करवाएं या टेस्ट न करवाएं इनके सफ़ेद कपड़ों पर कालिख तो लगानी ही है | किसी के चरित्र हनन के लिए इससे सस्ता सुन्दर और टिकाऊ कोई दूसरा इलाज नहीं हो सकता नहीं समझे अरे बाबा जी होइये वोही जो सी बी आई रची राखा

दिल्ली के मुख्य मंत्री पद के लिए अभी तक किसी नेता का चयन नहीं किया गया:भाजपा

[नई दिल्ली]दिल्ली के मुख्य मंत्री पद के उम्मीदवार के नाम को लेकर लगाईं जा रही तमाम अटकलों को विराम देते हुए भाजपा ने स्पष्ट किया है कि अभी तक इस विषय में कोई निर्णय नहीं लिया गया है|
भाजपा के कार्यालय प्रभारी अरुण कुमार जैन ने दिल्ली के चुनाव प्रभारी नितिन गडकरी के हवाले से बताया है कि भाजपा ने दिल्ली की विधान सभा चुनावको लेकर मुख्य मंत्री पद के लिए अभी किसी नेता का चयन नहीं किया गया है|इस विषय में जो भी फैंसला होगा वह पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करेगा| गौरतलब है कि बीते दिन दिल्ली के मुख्य मंत्री पद के उम्मीद वार के रूप में विजय गोएल के स्थान पर हर्षवर्धन के नाम की चर्चा गर्म रही |इससे विजय गोएल को इस पद के लिए कांग्रेस की मुख्य मंत्री शीला दीक्षित और आप पार्टी के अरविन्द केजरीवाल के सामने कमजोर उम्मीद वार बताया जा रहा है|पूर्व मुख्य मंत्री मदन लाल खुराना आज कल बीमार हैं और विजय कुमार मल्हौत्रा को केंद्र कि राजनीती में लाने के चर्चे हैं ऐसे में हर्षवर्धन के नाम को उछाला जा रहा है|

सी बी आई को लगता है कि कोयला ब्लाक साजिशन एलोट किये तो ऍफ़ आई आर में पहले पी एम् का नाम हो:पीसी पारेख

अगर सी बी आई को लगता है कि साजिशन कोयला ब्लाक एलोट किये तो ऍफ़ आई आर में पहले पी एम् का नाम हो:पीसी पारेख सीबीआई ने 2005 में कोयला ब्लॉकों के आबंटन में कथित अनियमितताओं को लेकर उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला और पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख के खिलाफ जो आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए उन्हें लेकर अब देश में की राजनीती में एक बार फिर उबाल आ गया है |
कोयला खदानों के आवंटन में साजिश तथा भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे पूर्व कोयला सचिव पारेख ने कहा कि कोयला ब्लाक आवंटन में तो अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का था, ऐसे में उन्हें तो पहला ‘साजिशकर्ता’ समझा जाना चाहिए।लेकिन इसके साथ ही उन्होंने किसी भी साजिश से इंकार भी किया है| पारेख ने इस करार में किसी गड़बड़ी से इनकार करते हुए कहा है कि सीबीआई जनहित में लिए गए सही और गलत फैसलों में फर्क करने में नाकाम है |हिंडाल्को को तालाबीरा के आवंटन के पीछे कोई साजिश नहीं है। फिर भी अगर सीबीआई को साजिश लगती है तो इस आवंटन को मंजूरी देने वाले प्रधानमंत्री को उसे आरोपी नंबर एक बनाना चाहिए। यह हैरानी की बात है कि सीबीआई ने मेरी ही नीयत पर सवाल उठाया,
प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] ने पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख की टिप्पणी के बाद आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला बोलते हुए आश्चर्य जताया कि कोयला ब्लॉक आवंटन के लिए अंतिम मंजूरी देने वाला कोई व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी से कैसे बच सकता है।
यशवंत सिन्हा ने कहा,कि अब पारेख के लिए बोलने का समय आ गया है उन्हें सब कुछ स्पष्ट करना चाहिए |अगर हिंडाल्को को आवंटन में सीबीआई को कोई साजिश लगती है तो वह सबसे पहले प्रधानमंत्री को आरोपी बनाए। ।सिन्हा ने कहा कि जितने भी कोल ब्लॉक आवंटन हुए वह प्रधानमंत्री के आदेश से हुए हैं, जो आदेश देता है, वह ज्यादा दोषी है।
कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने भाजपा को चेतावनी देते कहा कि एनडीए इस मामले में जल्दबाजी न करें, क्योंकि उनके खिलाफ भी राज खुल सकते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने पारेख को नसीहत देते हुए अपनी बात मीडिया में कहने के बजाये सी बी आई के समक्ष कहने की सलाह दी |
सीपीआई ने भी मामले की जांच की मांग की है|
बताते चलें कि देश के बड़े उद्योगपतियों में एक कुमारमंगलम बिड़ला के खिलाफ सीबीआई ने धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का मामला [FIR ]दर्ज किया है। उनकी कंपनी हिंडाल्को पर कोल ब्लॉक आवंटन में घपले का आरोप है। 2005 का यह मामला है, जब ओडिशा के जासूगुडा ज़िले में हिंडाल्को को तालाबेरा दो कोल ब्लॉक दिए गए।इस एफआईआर में कोयला मंत्रालय के पूर्व सचिव पीसी पारेख का भी नाम है |

देश भर में बकरा ईद हर्षोल्लास से मनाई गई

देश भर में [बकरीद] ईद हर्षोल्लास से मनाई गई | मस्जिदों में सजदा हुआ तो ईद गाहों में अमन चैन की दुआएं की गई|जिसके पश्चात कुर्बानियों का फर्ज़ अदा किया गया |

 Eid In Meerut

Eid In Meerut


एक दूसरे से गले मिल कर और पकवान बाँट कर ईद की ख़ुशी को बढाया गया |
दिल्ली में जामा मस्जिद और मेरठ में दिल्ली रोड स्थित शाही ईद गाह पर लाखों अकीदत मंदों ने नमाज अदा की और कौम को तालीम हासिल करने पर जोर दिया गया |
मुस्लिम वोटों को मक्नातीस दिखने के लिए सियासत दानों के शिविर भी सजे थे जहां पूरे जोशो खरोश से ईद मिलन हुए | डी एम् और एस एस पी भी वहां मौजूद रहे |
फोटो कैप्शन
[१]People offering Namaz on the occasion of Id-ul-Juha, at Jama Masjid in Delhi on October 16, 2013.

Acting Arunendra Kumar Is Now Chairman Of Indian Railway Board

Shri Arunendra Kumar has been appointed as Chairman of Railway Board (Ministry of Railways) and ex-officio Principal Secretary to Government of India.
Shri Kumar took charge as Chairman Railway Board today i.e. 16th October 2013. Prior to this Shri Arunendra Kumar had been holding additional charge of Chairman, Railway Board since Ist July 2013 besides his regular posting as Member (Mechanical) Railway Board and ex officio Secretary to the Government of India. Shri Arunendra Kumar joined Railway Board as Member (Mechanical) on 1st May 2013. Prior to this Shri Arunendra Kumar was General Manager, South East Central Railway (SECR) (Headquarter: Bilaspur, Chhattisgarh) from 9th November 2011 to 30th April 2013.
An officer belonging to 1976 batch of Indian Railways Service of Mechanical Engineers (IRSME) (Special Class Railway Apprentice Examination 1971),
Shri Kumar is an outstanding athlete and excellent player of Badminton. Shri Kumar has featured on National Geographic Channel in the serial “Seven Mega Cities of the World” and holds a record of longest Live TV Interview by a Railway Officer on National TV Channel.

चुनावों से ठीक पहले कोयला घोटालों के आरोपी पारेख के खिलाफ ऍफ़ आई आर दर्ज करके मुद्दों का चौथा करने की कांग्रेसी कवायद शुरू हुई

झल्ले  दी  झल्लियाँ गल्लां
भाजपाई चीयर लीडर
ओये झल्लेया देखा हम कहते थे ना कि कोयले की दलाली में बड़े बड़ों ने मुंह काला किया है| अब देखो देर से ही सही सी बी ई ने पूर्व कोयला सचिव प्रकाश चंद्र पारेख के खिलाफ मंगलवार को एफआईआर दर्ज करा ही दी | और अब इस काले पारेख ने भी कह दिया है कि प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह चूंकि उस समय कोयला मंत्री थे इसीलिए अगर सीबीआई को कोई साजिश दिखती है तो पीएम खुद आरोपी नंबर 1 होने चाहिए। ओये अब तो मानता है न कि कोयले की कालिख पी एम् के मत्थे भी लगे ही लगे |
झल्ला
अरे मेरे भोले सेठ जी आपकी समझ में कांग्रेसी रण नीति नहीं आ रही |चुनावों से ठीक पहले कोयला घोटालों के आरोपी पारेख के खिलाफ ऍफ़ आई आर दर्ज करके मुद्दों का चौथा करने की कांग्रेसी कवायद शुरू हो गई है अभी भी नहीं समझे अरे आप लोग कहते थे कि सी बी आई जांच नहीं कर रही +फाइलें गुम हैं+ दोषियों को पकड़ा नहीं जा रहा और इन्हों मुद्दों की हवा निकालने के लिए ही चुनावों से ठीक पहले सी बी आई काम भी करने लगी है+दोषी [पारेख] और बिरला के खिलाफ ऍफ़ आई आर भी हो गई है| हसाड़े सोणे ते मन मोहणे पी एम् साफ़ बेदाग़ निकल आये हैं | इस चौथी ऍफ़ आई आर से आप लोगों के मुद्दों का भी चौथा हो जाणा है |

पिछले महीने एयर इंडिया के खाने में से कीड़े निकले तो कल इसी कंपनी के ड्रीम लाइनर के पेनल ही निकल गए


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

चिंतित हवाई यात्रीओये झल्लेया ये सिविल एविएशन में क्या हो रहा है? प्राइवेट एयर लाइन्स वाले अपनी देन दारी सरकार को नहीं चुका रहे सरकारी एयर इंडिया में प्रशासनिक कुशलता की तरफ किसी का ध्यान नहीं है ओये पिछले महीने एयर इंडिया के खाने में से कीड़े निकले तो कल इसी कंपनी के ड्रीम लाइनर[७८७]के पेनल ही निकल गए ओये ऐसा कैसा चलेगा?
झल्ला
दरअसल आप जी इनकी मजबूरी नहीं समझ रहे भाई साहब इनकी सरकार के दिन जा रहे हैं इसीलिए इनका समय घडी और तिजोरी को देखने में ही बीत रहा है ऐसे में आप ही बताओ के इंडिगो +स्पाइस जेट आदि से कर्जा वसूली +यात्रियों के खाने की गुण वत्ता+और ड्रीम लाइनर की सुरक्षा जांच करने के लिए समय ही किस के पास है|जब समय मिलेगा तो ड्रीम लाइनर के बोइंग वाले मालिकों से भी कर्जा वसूली के लिए ब्यान दे दिए जायेंगे