Ad

नरेन्द्र मोदी के डर का कोहरा छांटने का मौलाना महमूद मदनी प्रयास काबिले गौर +इबरत+और लाजमी तौर पर काबिले तामीर है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया अब तो मानता है न कि हसाड़े वड्डे वढेरे लाल कृषण अडवाणी जी जो कहते हैं ठीक ही कहते हैं |ओये अडवाणी जी का कहना है कि कांग्रेस ने छद्म धर्म निरपेक्षता का चौला ही पहना हुआ है वास्तव में सबसे बड़ी सम्प्रदाइक पार्टी तो यही कांग्रेस ही है ओये अडवाणी जी की बात को कोई ध्यान नहीं दे रह था अब देख मुसलमानों के बड़े नेता मौलाना महमूद मदनी ने भी इसकी पुष्ठी कर दी है|ओये जनाब मदनी साहब ने बड़े ही अदब से फरमाया है कि हसाड़े नरेंदर मोदी का डर दिखा कर मुसलमानों की वोट हासिल करने का कोई दुस्स्साह न करे |मुस्लमान किसी से भी अब डरने वाले नहीं हैं|यदि कांग्रेस मुसलमानों के वोट चाहती है तो उसे मुसलमानों को डराने के बजाय उनकी भलाई के काम करने ही होंगे | ओये इससे तो कांग्रेसियों के साथ ही उनके सहयोगी एन सी पी और जे डी [यूं ] वालों का भी पायजामा ढीला हो गया | ओये अब तो मुसलमान भाई लोग मोदी से डर कर कांग्रेस की झोली में एक मुश्त गिरने से रहे

झल्ला

हाँ सेठ जी बेशक कुदरती वातावरण में कोहरा छाने की बहार आई है लेकिन मौलाना मदनी ने जो मुस्लिम समाज पर छाए सियासी कोहरे को छांटने का प्रयास किया है यह अपने आप में अहम् है +काबिले गौर है +काबिले इबरत है + और लाजमी तौर पर काबिले तामीर है|

प्रमोद ठाकुर को भ्रष्टाचारों के आरोपों पर बांका के ग्राम पंचायत राज मुखिया के पद से हटाया गया

[पटना] प्रमोद ठाकुर को ग्राम पंचायत राज पथरा,प्रखंड बाराहाट जिला बांका के मुखिया के पद से हटा दिया गया है | बिहार पंचायत राज अधिनियम की धारा का दुरूपयोग करने +अपनी शक्तियों के निर्वहन में कदाचार और दुराचार बरतने के लिए यह कदम उठाया गया है|
पंचायती राज विभाग के अनुसार उपरोक्त आरोपों की जाँच करवाई गई जिन्हें सत्य पाया गया इसीलिए प्रमोद ठाकुर को पदच्युत करने का निर्णय लिया गया है|

दतिया भगदड़ में मारे गए यूं पी के लोगों के परिजनों को अखिलेश यादव ने दो-दो लाख की आर्थिक सहायता का एलान किया

मध्य प्रदेश के दतिया जिले के रतन गढ़ माता मंदिर में मची भगदड़ में मारे गए उत्तर प्रदेश के श्रधालुओं के परिजनों को मुख्य मंत्री ने दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है |
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने आज रतन गढ़ माता मंदिर दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की उन्होंने दिवंगत हुए यूं पी के लोगों के परिजनों को २-२ लाख रुपयों की सहायता राशि का एलान भी किया

Dr Man Mohan Singh announced Rs.2,00,000 to the next of kin of each of the deceased in the cyclone Phailin

The Prime Minister Dr Man Mohan Singh reviewed the impact of Cyclone Phailin and the damage caused by it in Odisha+ Andhra Pradesh + other areas and announced an ex-gratia assistance of Rs.2,00,000 to the next of kin of each of the deceased
[2]. The Prime Minister is relieved to learn that, even though Cyclone Phailin was a very severe cyclonic storm, the loss of life has been contained to a very large extent because of the preventive measures taken in advance. However, the Prime Minister noted with distress the extensive damage to property, crops and livestock that has resulted from the cyclone. The Prime Minister expressed his sympathies for those who have lost their near and dear ones or have lost their houses, crops or livestock.
[3]. The Prime Minister complimented the efforts of the state authorities, district and police administration in all the affected districts, relief workers at the state and district levels, the officers and staff of the National Disaster Management Authority, the National Disaster Relief Force and the Indian Meteorological Department, for the preventive measures they took which resulted in containing the effects of the cyclone on human life.
[4]. The Prime Minister announced an ex-gratia assistance of Rs.2,00,000 to the next of kin of each of the deceased and Rs.50,000 to those seriously injured in the cyclone, from the Prime Minister’s National Relief Fund.
Photo Caption
An aerial view of flood-affected area in Balasore, Odisha.

ईद-उल-जुहा पर शीर्ष न्रेतत्व ने राष्ट्र को दी दिली मुबारक बाद

ईद-ऊल-ज़ुहा[ [बकरीद] के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी , उपराष्ट्रपति मो. हामिद अंसारी और प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह की शुभकामनाएं
अपने बधाई संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “ईद-ऊल-ज़ुहा के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को, तथा विशेषकर अपने मुस्लिम भाईयों तथा बहनों को बधाईयां तथा शुभ कामनाएं देता हूं।
बलिदान तथा सेवा की भावना ईद-ऊल-ज़ुहा के त्यौहार का सार है। ये त्यौहार हमें हज़रत इब्राहिम द्वारा अनुसरण किये गये निस्वार्थ बलिदान तथा क्षमादान की राह पर चलने तथा उसका अनुकरण करने का स्मरण कराता है।
हमें इस दिन का पालन करके प्रेरणा लेनी चाहिए तथा वैश्विक भाईचारे के लिए प्रयत्न करना चाहिए। ईद-ऊल-ज़ुहा के अवसर पर लोगों के बीच एकता बनाये रखने का स्मरण करते हुये साम्प्रदायिक मेलमिलाप तथा शान्ति के लिए प्रयास करने का हम सब संकल्प लें।
मैं कामना करता हूं कि ये त्यौहार भारत के नागरिकों को हमारी मिश्रित संस्कृति का उत्सव मनाने के लिए एकजुट करे”।
उपराष्ट्रपति मो. हामिद अंसारी ने ईद-उल-जुहा के पावन पर्व पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि यह पर्व करूणा, सहभागिता और बलिदान जैसे अनमोल आदर्शों का प्रतीक है। उन्होंने देशवासियों से आपस में शांति, सौहार्द और सद्भावना का संदेश फैला कर इस पर्व को मनाने का आह्वान किया।
डॉ मन मोहन सिंह ने अपने बधाई सन्देश में कहा हजरत इब्राहिम के निस्वार्थ बलिदान को याद करने का पर्व है |एकता + मानवता और असहायों के कल्याण के लिए समर्पित भाव से संकल्प लेने का दिन है|

,

खाने की कीमतें ही तो बढाई हैं अब पैंट्री कार में ही आग लग जाये तो इसमें रेलवे का क्या कसूर ?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

रेल यात्री

ओये झल्लेया शुक्र है आज तो बाल बाल बच गए |ओये अच्छे खासे राजधानी एक्सप्रेस से न्यू दिल्ली आज रहे थे कि असम के मोरिगांव जिले में धरमतुल रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुँचते ही डब्बे में हाहाकार मच गई कच्ची पक्की नीद से जाग कर देखा तो पैंट्री कार में आग लगी हुई थी|ओये यारा ये रेलवे वाले आये दिन किसी न किसी बहाने से किराया बढ़ाते जा रहे हैं लेकिन हमारी सुरक्षा के लिए कोई इन्तेजाम नहीं कर रहे अब देखो खाने के दाम बढ़ा दिए और इनकी नालायकी के कारण पैंट्री कार में आग लग गई |

झल्ला

भापा जी आप जी भी अजीब अजीब गल्लां करने लग पए हो| खाने की कीमतें ही तो बढाई हैं अब पैंट्री कार में ही आग लग जाये तो इसमें रेलवे का क्या कसूर ?ओ जी खाने के दाम बढ़ाये तो खाना भी तो देंगे के नहीं |अब सुरक्षा के लिए तो आपसे कोई फीस नहीं ले रहे इसीलिए जी सुरक्षा कैसी?हाँ एक बात की गारंटी है कि अगर कोई मर मरा गया होगा तो दो तीन लाख रुपये की इमदाद जरूर मिल जायेगी घबराओ नही इसके लिए बहुतेरे फंड्स हैं|

फिलिन की फैलाई तबाही से पीडितो को उबारने के लिए सेना के सभी अंग मुस्तैदी से जमे

फिलिन तूफान[ cyclone Phailin ] का प्रभाव बेशक कम हो गया है लेकिन अपने पीछे तबाही फैला गया है जिससे पीड़ितों को उभारने के लिए सेना के सभी अंग मुस्तैदी से जमे हुए हैं|
भारतीय वायुसेना ने आज पूर्वी वायु कमान एयरबेस बैरकपुर से चार एम आई-17 वी 5 हेलीकॉप्‍टर उड़ीसा के बालासोर तथा चांदीपुर से सटे इलाकों में राहत और बचाव कार्य के लिए भेजे हैं।

Navy divers carrying rescue & relief materials after being off loaded from Aircraft, at Chandipur near Balasore, Odisha.

Navy divers carrying rescue & relief materials after being off loaded from Aircraft, at Chandipur near Balasore, Odisha.


इन इलाकों में रात भर वर्षा होने से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। प्रभावित इलाकों में रेमुना, धर्मपुर तथा बदपाल हैं। इन क्षेत्रों में राज्‍य प्रशासन द्वारा मुहैया कराए गए खाने के लगभग 15,000 पैकेट गिराए गए। चार उड़ानों में 5.5 टन की सामग्री गिराई गई। एम आई-17 वी 5 हेलीकॉप्‍टरों के जरिए भारतीय जल सेना के गोताखोर भी उन इलाकों में गए जो जल से भर गए हैं। बालासर और चाँदीपुर के गंभीर रूप से प्रभावित इलाकों से इन गोताखोरों को हेलीकॉप्‍टर से लाया गया है।
थल सेना ने भी राहत और बचाव कार्य के लिए बालासोर में एक कालम तैनात किया है। गोपालपुर से कार्य कर रहा सेना का इंजिनियरिंग कार्यबल सोमवार को सबेरे छतरपुर के पीथल गांव की ओर बढ़ा। यह स्‍थान गंजाम से 100 किलोमीटर पश्चिम में है।
उड़ीसा में भारतीय सेना की त्‍वरित मेडिकल टीम भी तैनात की गई है
The super cyclone Phailin affected people being treated by the Air Force special medical team, at Behrampur, Odisha.

The super cyclone Phailin affected people being treated by the Air Force special medical team, at Behrampur, Odisha.


भारतीय वायुसेना का 37 सदस्‍यीय त्‍वरित चिकित्‍सा दल फिलिन तूफान के बाद चिकित्‍सा आपदा से निपटने के लिए असम के जोरहाट से उड़ीसा पहुंचा। इसमें एक सर्जन, एक निश्‍चेतक (एनेस्‍थेटिस्‍ट) तथा एक महिला चिकित्‍सा अधिकारी हैं। इस दल के साथ दो नर्सिंग अधिकारी तथा अन्‍य पारामेडिकल कर्मी हैं।
दल का नेतृत्‍व कर रही डॉक्‍टर स्‍केवर्डन लीडर लवनीत कौर ने कहा कि हमने हर स्थिति से निपटने की तैयारी की है।
शल्‍य चिकित्‍सा विशेषज्ञ विंग कमांडर एस वी कुलकर्णी ने बताया कि हमारी टीम ने घायल 30 मरीजों का ईलाज किया, इनमें अधिकतर बच्‍चे और महिलाएं थीं।
भारतीय वायुसेना ने आपदा स्थित से निपटने के लिए 1999 में बंगलौर, जोरहाट तथा हिंडन में त्‍वरित मेडिकल टीम का गठन किया था। अब यह दल बहरामपुर से भुवनेश्‍वर चला गया है
फोटो कैप्शन [१]Relief packets being dropped from a plane in a locality after heavy rains in the aftermath of super cyclone Phailin, in Balasore, Odisha.

Pranab Mukherjee Advised I.D.A.S Probationers to Audit wasteful Defence expenditure With honest appraisal

Pranab Mukherjee Advised I.D.A.S Probationers to Audit wasteful Defence expenditure With honest appraisal.Probationers of Indian Defence Accounts Service[IDAS] Met President Of India
A group of 23 probationers of Indian Defence Accounts Service[IDAS] 2012 batch and 2010 (RL) called on the President of India, Shri Pranab Mukherjee On October 14, 2013 at Rashtrapati Bhavan.
Speaking on the occasion, the President stated that the officers of Indian Defence Accounts Service discharge a very important responsibility. Ensuring that wasteful expenditure does not take place is a great task. He said that he had no doubt that the training which the probationers were undergoing would not only make them responsible but also responsive. He urged them to remain true to their own conscience and apply their own judgment after an honest appraisal. He told the probationers that their responsibilities are tremendous and the complexity of their task is increasing in view of the increasing defence expenditure.
These probationers are presently undergoing training at Headquarters Office of the Defence Account Department i.e. Controller General of Defence Accounts, [Brar Squire]Delhi Cantt.This Department Conduct Audit Of Defence Expenditure
Photo Caption
The President, Shri Pranab Mukherjee with the Probationers of Indian Defence Accounts Service 2010 (RL) and 2012 Batches, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on October 14, 2013.

रालोद सुप्रीमो अजित सिंह ने अपने वोट बैंक को पहले डांटा तो अब महासचिव जयंत ने सहानुभूति का मलहम लगाया

राष्ट्रीय लोक दल [रालोद]सुप्रीमो अजित सिंह की डांट के बाद उनके पुत्र राष्ट्रीय महासचिव सांसद जयन्त चौधरी ने मेरठ और मुजफ्फरनगर जिले के हिंसा प्रभावित गांवों का दौरा किया और पीड़ितों के जख्मो पर सहानुभूति का मलहम लगा कर अपने वोट बैंक को बिखरने से बचाने का प्रयास किया | चौधरी चरण सिंह की राजनीतिक विरासत के तीसरे युवा नेता ने इस क्षति की भरपाई जल्द से जल्द करने की भी शासन से मांग की |
लोकसभा सांसद जयन्त चौधरी ने मेरठ तथा मुजफ्फरनगर जनपद के हिंसा प्रभावित गांवों का१४ अक्टूबर को दौरा किया। उन्होंने मेरठ जनपद के राधना तथा मुजफ्फरनगर जनपद के सोरम और सिसौली गांवों का दौरा कर दंगा पीडि़तों के परिवारीजनों से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वसन दिया सांसद जयन्त चौधरी सबसे
[१]पहले सोरम में विपिन के परिवारीजनों से मिले। विपिन की मौत 07 सितम्बर को पुर बलियान गांव में हिंसा के दौरान हुई थी। सांसद जयन्त चौधरी ने मृतक के परिवाजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में रालोद पीडि़तों के साथ है।
[२] उसके बाद वह सिसौली पहुंचे और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष एवं बालियान खाप के मुखिया नरेश टिकैट के साथ बैठक कर क्षेत्र के हालात पर चर्चा की। बैठक में पूर्व विधायक राजपाल बालियान, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व विधायक प्रदीप बालियान तथा अन्य बुजुर्ग लोग उपस्थित थे।
बाद में वह मेरठ जनपद के
[३] राधना गांव में पहुंचे और हिंसा में जख्मी लोगों का हाल जाना। खेड़ा गांव में पंचायत के दौरान हुई पुलिस फायरिंग में इस गांव के कई लोग जख्मी हुए थे।
युवा सांसद ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। हिंसा में किसानों के ट्रैक्टरों तथा नलकूपों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने इस क्षति की भरपाई जल्द से जल्द करने की भी शासन से मांग की है। रालोद महासचिव ने लोगों से शान्ति व सौहार्द बनाने की अपील की।

“आप” ने दिल्ली के त्रि नगर से विधानसभा के लिए जितेंद्र सिंह तोमर को अपना उम्मीदवार बनाया

आम आदमी पार्टी'[आप] ने दिल्ली के त्रि नगर से विधानसभा के लिए जितेंद्र सिंह तोमर को अपना उम्मीदवार बनाया|
“आप” पार्टी ने आज त्रि नगर विधानसभा के उम्मीदवार की घोषणा की है.पार्टी प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन ने बताया कि जितेंद्र सिंह तोमर की त्रि नगर विधानसभा क्षेत्र में अच्छी पैठ है। लोगों के सुख-दुःख में शामिल रहते हैं।1990 से शकूरपुर स्थित कार्यालय के माध्यम से स्थानीय लोगों की बिजली+ पानी+ सीवर+ सफाई व शिक्षा+ स्वास्थ्य जैसी सेवाओं के लिए संघर्षरत रहे हैं। बुजुर्गों, विधवाओं व विकलांगों की समस्याएं भी समय-समय पर उठाते रहे हैं।