Ad

केन्द्रीय विद्यालयों के लिए कन्नौज+संभल+लखीम पुर खीरी+सीतापुर में प्रदेश सरकार भूमि उपलब्ध करायेगी

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय विद्यालयों के लिए भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया
मुख्य मंत्री अखिलेश यादव से शनिवार को उनके सरकारी आवास पर केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री जितिन प्रसाद ने मुलाकात की और कुछ केन्द्रीय विद्यालयों के लिए भूमि का आग्रह किया|
जिसे स्वीकार करते हुए सी एम् ने कन्नौज में भी केन्द्रीय विद्यालय स्थापित कराने का आग्रह किया|इसके आलावा जितिन प्रसाद ने मौलाना आजाद नॅशनल उर्दू यूनिवर्सिटी[ MANUU ] का कैम्पस संभल में स्थापित करने के लिए भूमि की मांग की |
इस मुलाकात के बाद अब कन्नौज+संभल+लखीम पुर खीरी+सीतापुर में शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सकेगा|

Dr Manmohan Singh reviewed the situations arising due to cyclone Phailin

Prime Minister Dr Manmohan Singh reviewed the situations arising due to cyclone Phailin and directed that all possible assistance should be extended to the State Governments concerned in ensuring the safety and security of the people
Immediately on return from his tour Indonesia., the P M reviewed the situation arising out of the cyclone Phailin. He was briefed by the Cabinet Secretary on the arrangements that have been put in place to deal with the impact of the cyclone. The Prime Minister directed that all possible assistance should be extended to the State Governments concerned in ensuring the safety and security of the people and in relief and rescue operations.Prime Minister Manmohan Singh today directed that all possible assistance be extended to the states which are on alert for cyclone ‘Phailin’ after reviewing the situation soon after his return from an overseas tour.All three wings of Defence Forces are Put On Ready.To Aid the civil powers
Photo caption
[1]The IAF’s latest strategic transport aircraft, the C-17 Globe Master loaded with relief materials including specialist army vehicles and ambulance from bases in central India to Bhubaneswar, ahead of the arrival of cyclone Phailin.

विजया राजे सिंधिया राजपथ से उतर कर लोक पथ पर आई और लोक माता बन गई:९४ वी जन्म तिथि

भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने पार्टी के संस्थापकों में से एक राजमाता विजया राजे सिंधिया के योगदान को याद किया और पार्टी की महिला मोर्चा की सद्स्यायों को
दिवंगत नेत्री के पद चिन्हों पर चलने का आह्वाहन किया|
भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में राज माता विजया राजे सिंधिया की ९४ वी जन्म तिथि मनाई गई|इस अवसर पर राजमाता की प्रतिमा का मल्यार्पण किया गया |पार्टी अध्यक्ष ने बताया के श्रीमती विजया राजे शाही सिंधिया परिवार के राजपथ से उतर कर लोक पथ पर आई थी और राजमाता से लोक माता बन गई|तत्कालीन प्रधान मंत्री श्री मति इंदिरा गाँधी के कोप भाजक बनी और तिहार जेल में सजा याफ्ता महिलाओं के साथ भी रही|इनका त्याग+तपस्या+और ममतामय स्वरुप हमारा संबल है|
महिला मोर्चा प्रभारी मृदुला सिन्हा+राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लतिका शर्मा+सचिव आशा शर्मा+सुधा जैन+योगिता सिंह आदि महिला पदाधिकारी उपस्थित थी |

यूं पी की अयोध्या में गुजरात के सोम नाथ मंदिर की तर्ज़ पर सरकार भव्य मंदिर का निर्माण करायेगी ?

यूं पी की अयोध्या में गुजरात के सोम नाथ मंदिर की तर्ज़ पर भव्य मंदिर का निर्माण होगा यह एक खबर है और अगर इस चौंकाने और सतर्क करने वाली बड़ी खबर का खंडन शीर्ष न्रेत्त्व से नहीं आया तो इस एक कदम से देश में धर्म निरपेक्षता को एक परिभाषा मिलेगी|
दिल्ली बेस्ड अंग्रेजी के दैनिक टाइम्स आफ इंडिया ने यूं पी के पोलिस और सत्ता के गलियारों में हुए संवादों के आधार पर यह समाचार छापा है कि फैजाबाद के वरिष्ठ पोलिस अधिकारी और डी एम् की मीटिंग में सोम नाथ मंदिर की तर्ज़ पर राम मंदिर के निर्माण की संभावनाओं पर चर्चा की गई है | राज्य सरकार के सचिव सतीश चन्द्र मिश्रा द्वारा डी जी पी को लिखे पत्र में राम जन्म भूमि के निर्माण सम्बन्धी मीटिंग के आयोजन का उल्लेख किया गया है|
इस सन्दर्भ में भाजपा के वयोवृद्ध नेता एल के अडवाणी के ब्लॉग का जिक्र करना जरुरी है जिसमे उन्होंने सोम नाथ मंदिर के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस के छद्म धर्म निरपेक्षता को उजागर किया है | तत्कालीन प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरु के विरोध के बावजूद भी तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद द्वारा एतिहासिक सोम नाथ मंदिर में ज्योतिर्लिन्ग्हम स्थापित करके यह बताने का प्रयास किया है कि हमारा राष्ट्र धर्म विरुद्ध या अधार्मिक नहीं है बल्कि यह सच्चे सेकुलरिज्म को दर्शाते हैं कांग्रेस + सी बी आई+भाजपा +मुजफ्फर दंगों में आरोपों से घिरे सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की सत्ता रुड पार्टी का यह समजवादी दावं फ़िलहाल उनके विरोधियों को इस दिशा में व्यस्त ही रखेगा
अपने नवीनतम ब्लॉग के टेलपीस [पश्च्य लेख] में अडवाणी ने लिखा है कि सोमनाथ मंदिर जब बन कर तैयार हुआ तब तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंदर प्रसाद को मंदिर का उद्घाटन करने के लिए ज्योतिर्लिन्ग्हम [Jyotirlingam. ] स्थापित करने का आमत्रण दिया गया |इस कार्य के लिए तत्कालीन प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु आपत्ति उठा चुके थे लेकिन प्रधान मंत्री की आपत्ति को दरकिनार करते हुए राजेंद्र बाबू ने यह कहते आमंत्रण स्वीकार किया कि मस्जिद या चर्च में अगर ऐसा आयोजन होता तो भी में सहर्ष स्वीकार करता| अडवाणी ने कहा किहमारा राष्ट्र धर्म विरुद्ध या अधार्मिक नहीं है बल्कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद के भाव देश के सच्चे सेकुलरिज्म को दर्शाते हैं | राष्ट्रपति ने अपने प्रधान मंत्री के विरोध के बावजूद धार्मिक अनुष्ठान में मुख्य अथिति की भूमिका निभा कर यह प्रमाणित भी किया

ITU Launches Competition for underserved communities

For the third consecutive year, ITU has launched a competition that recognizes excellence in the implementation of projects and initiatives which further the World Summit on the Information Society (WSIS) goals of improving connectivity to information and communication technologies (ICTs), particularly within underserved communities.
Organized into four phases which will run until mid-April 2014, the contest comprises 18 categories directly linked to the WSIS Action Lines outlined in the Geneva Plan of Action. Winners for each category will be announced at an award ceremony on 13 April 2014, during the WSIS+10 High-Level Event.

भारतीय दूरसंचार के ग्रामीण उपभक्ताओं की संख्या 355.60 मिलियन हुई

भारतीय दूरसंचार उपभक्ताओं की संख्या 904.46 मिलियन हो गई है और इनमे से 355.60 मिलियन उपभोक्‍ता ग्रामीण क्षेत्र के हैं|
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने नवीनतम दूरसंचार उपभोक्‍ता आंकड़े (31 जुलाई, 2013) जारी किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्‍ताओं की कुल संख्‍या 0.15 प्रतिशत मासिक वृद्धि के साथ (1.37 मिलियन) बढ़कर 904.46 मिलियन हो गई है। कुल उपभोक्‍ताओं में, 548.85 मिलियन उपभोक्‍ता शहरी क्षेत्रों से और शेष 355.60 मिलियन उपभोक्‍ता ग्रामीण क्षेत्र के हैं। जुलाई 2013 के अंत में कुल दूरसंचार घनत्‍व 73.54 था, जिसमें से 60.68 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों का और 39.32 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों का था।
मोबाइल नम्‍बर पोर्टेबिलिटि (एमएनपी) जून 2013 के अंत में 95.59 मिलियन उपभोक्‍ता से बढ़कर जुलाई, 2013 के अंत तक 97.82 मिलियन हो गई। सिर्फ एक महीने अर्थात् जुलाई, 2013 में एमएनपी के लिए 2.23 मिलियन अनुरोध प्राप्‍त हुए।

अरविन्द केजरीवाल ने भारी बरसात से बर्बाद हुए दिल्ली के किसानो को मुआवजा देने की मांग की

आम आदमी पार्टी[आप]के दिल्ली के लिए मुख्य मंत्री के उम्मीद वार अरविन्द केजरीवाल ने आज बारिश के कारन बर्बाद हुए किसानों की हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है|
आम आदमी पार्टी प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन ने बताया कि शुक्रवार सुबह से हो रही बारिश के कारण बाहरी दिल्ली के क्षेत्रों में किसानों की फसलें तबाह हो गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के कृषि पर निर्भर बाहरी दिल्ली के निवासियों के सामने असमय हुई इस वर्षा से रोजी-रोटी का घोर संकट पैदा हो गया है। आम आदमी पार्टी ने मटियाला, नज़फगढ़, बवाना व नरेला क्षेत्रो में बरसात के कारण किसानों को हुए भारी नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।
पार्टी प्रवक्ता के अनुसार चारो विधानसभा क्षेत्रों में अब तक गरीब किसानों की करोड़ों की फसल बर्बाद हो चुकी है जिस कारण सालभर फसल पर आश्रित रहने वाले हज़ारों परिवारों के समक्ष दो जून की रोटी का संकट पैदा हो गया है। बवाना में धान, बाज़रे की फसल को भारी नुकसान हुआ है । वहीं मटियाला विधानसभा क्षेत्र में फसलें पक कर पूरी तरह तैयार थी और कुछ फसलें कट भी चुकी थी ऐसे में बिना मौसम की इस बरसात ने किसानों को बर्बाद कर रख दिया है।प्रवक्ता ने मटियाला के मुकेश कुमार के हवाले से बताया कि किसान दीपावली व शादियों के सीज़न से पूर्व फसलो का काम निपटाना चाहते थे किंतु इस बरसात ने उनकी तमाम उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। इनका कहना है कि मटियाला क्षेत्र में किसानो को प्रति एकड़ 30 हजार का नुकसान हुआ है जिसका नुकसान करोड़ों में बैठता है
आप पार्टी ने दिल्ली सरकार पर बेखबरी का आरोप लगते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार तो इस बात से भी बेखबर है कि दिल्ली में कोई खेती भी है। आम आदमी पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि जिन लोगों ने बैंकों व प्राईवेट एजेंसियों से कर्जा लेकर फसलों की बुआई की थी, उनके समक्ष इस नुकसान से उबरने का कोई उपाय नहीं है । इसी तरह नज़फगढ़ में सरसों की फसल पूरी तरह खत्म हो गई है, करोड़ो का नुकसान हुआ है। हजारों एकड़ में तैयार फसल समाप्त हो गई है। नरेला में भी तैयार फसलों पर पूरी तरह पानी फिर गया है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल शनिवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर किसानों को हुए नुकसान का जायजा लेंगे। पार्टी ने घोषणा की है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही अन्य प्रदेशों की तर्ज पर दिल्ली में भी किसानों को होने वाले नुकसान के मुआवजे का इंतजाम किया जायेगा। पार्टी का मानना है की दिल्ली सरकार आज तक उक्त क्षेत्रों के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करती रही है.

चीन ने एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश पर अपना हक़ जताने के लिए प्रदेश के दो खिलाडियों का अपमान किया

चीन ने एक बार फिर भारतीय अरुणाचल प्रदेश पर अपना हक़ जताने के लिए प्रदेश के दो खिलाडियों का अपमान किया | प्रदेश की दो नाबालिग तीरंदाजों को दिल्ली के हवाई अड्डे पर चीन की यात्रा पर जाने से रोका गया है। दोनों ही तीरंदाज चीन के वूजी में होने वाली विश्व तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जा रही थीं।
13-20 अक्टूबर तक चीन में होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दोनों ही तीरंदाजों को चीन की ओर से साजिशन नत्थी वीजा जारी किया गया है।
य तीरंदाजों के नाम सोरांग यूमी और मसेलो मीहू बताए जा रहे हैं। इससे पहले इन दोनों को छोड़कर बाकी सभी २२ खिलाड़ियों को जाने दिया गया है। आई ओ ऐ के कार्यकारी और तीर अंदाजी अध्यक्ष वी के मल्होत्रा के अलावा अरुणाचल प्रदेश की भाजपा इकाई के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है| अरुणाचल प्रदेश के अध्यक्ष टी टगक+माह सचिव डोमनिक +बी आर वाघे के हस्ताक्षरों से एक ज्ञापन राष्ट्रपति को भी प्रेषित किया गया है|

ब्लॉगर लाल कृषण अडवाणी ने सोम नाथ मंदिर के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस के छद्म धर्म निरपेक्षता को उजागर किया

भाजपा के वयोवृद्ध नेता और पत्रकार लाल कृषण अडवाणी ने अपने ब्लॉग में सोम नाथ मंदिर के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस के छद्म धर्म निरपेक्षता को उजागर किया|
अपने नवीनतम ब्लॉग के टेलपीस [पश्च्य लेख] में अडवाणी ने लिखा है कि सोमनाथ मंदिर जब बन कर तैयार हुआ तब तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंदर प्रसाद को मंदिर का उद्घाटन करने के लिए ज्योतिर्लिन्ग्हम [Jyotirlingam. ] स्थापित करने का आमत्रण दिया गया |इस कार्य के लिए तत्कालीन प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु आपत्ति उठा चुके थे लेकिन प्रधान मंत्री की आपत्ति को दरकिनार करते हुए राजेंद्र बाबू ने यह कहते आमंत्रण स्वीकार किया कि मस्जिद या चर्च में अगर ऐसा आयोजन होता तो भी में सहर्ष स्वीकार करता| अडवाणी ने कहा किहमारा राष्ट्र धर्म विरुद्ध या अधार्मिक नहीं है बल्कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद के भाव देश के सच्चे सेकुलरिज्म को दर्शाते हैं | राष्ट्रपति ने अपने प्रधान मंत्री के विरोध के बावजूद धार्मिक अनुष्ठान में मुख्य अथिति की भूमिका निभा कर यह प्रमाणित भी किया .

i

Appointments Committee approved appointments in the Ministry Of External affairs and Chemicals

The Appointments Committee to the Cabinet has approved the following appointments in the Ministry Of External affairs and Chemicals and Fertilizers.
[1]. Shri P.S. Raghavan, IFS:79, Special Secretary, Ministry of External Affairs, as Secretary (ER), Ministry of External Affairs vice Shri Pinak Rajan Chakravarty. IFS (Retired).
[2]. Shri Dinkar Khullar, IFS(78), Ambassador of India in Brussels as Secretary (West), Ministry of External Affairs vice Shri Sudhir Vyas, IFS(77) (Retd).
[3]. Shri Anil Wadhwa, IFS(79), Ambassador of India in Bangkok as Secretary (East), Ministry of External Affairs vice Shri Ashok K. Kanta, IFS(77).
[4]. Shri Sudhir Mittal, IAS (PB:78) Secretary, Department of Fertilizers Ministry of Chemicals and Fertilizers will hold additional charge of the post of Secretary Department of Chemicals & Petrochemicals, Ministry of Chemicals & Fertilizers for a period from 12.10.2013 to 22.10.2013 or until further orders, whichever is earlier during the absence on leave of Shri Indrajit Pal, IAS(AP:77).