Ad

भाजपा के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को भाजयुमो विजय संकल्प दिवस के रूप में मनायेगी

भाजपा ने प्रधान मंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी की घोषणा करने बाद अब मोदी का महिमा मंडन शुरू कर दिया है जिसके फलस्वरूप भाजयुमो द्वारा मोदी के जन्म दिन पर १७ सितम्बर को पूरे देश में विजय संकल्प दिवस के रूप में मनाने घोषणा की है|
भाजयुमो के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि १७ सितम्बर को नरेन्द्र मोदी अपनी आयु के ६३ वर्ष पूरे करेंगे जिसे पूरे देश में उत्सव के रूप मनाने का निर्णय लिया गया है| इस अवसर पर नरेन्द्र मोदी के नारे [१]कांग्रेस मुक्त भारत[२]विकास युक्त भारत[३]नई सोच नई उम्मीद को साकार करने का संकल्प लिया जाएगा| मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने युवाओं से इस संकल्प दिवस में शामिल होने की अपील की

111 एकलव्‍य मॉडल आवासीय स्‍कूलों में पढ़ाई शुरू हो गयी है,सर्वाधि‍क 21 स्‍कूल गुजरात में

111 एकलव्‍य मॉडल स्‍कूलों में पढ़ाई शुरू हो गयी है| देश में कुल 158 एकलव्‍य मॉडल आवासीय स्कूल हैं| केंद्र सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि वि‍भि‍न्‍न राज्‍यों में आदि‍वासी क्षेत्रों के लि‍ए 158 एकलव्‍य मॉडल आवासीय स्‍कूलों को स्‍वीकृत किया गया है जिनमे से 111 में पढ़ाई शुरू हो गयी है। शि‍क्षण संबंधी सभी सुवि‍धाओं से युक्‍त इन स्‍कूलों में से
[1]सर्वाधि‍क 21 स्‍कूल गुजरात में हैं, जबकि‍
[2]मध्‍य प्रदेश के लि‍ए 20,
[3]राजस्‍थान के लि‍ए 17 और
[4] छत्‍तीसगढ तथा
[5]ओडि‍शा के लि‍ए 16-16 स्‍कूल स्‍वीकृत कि‍ये गये हैं।
गौर तलब है कि जनजातीय मंत्रालय संविधान के अनुच्छेद-275(1) के अंतर्गत ‘विशेष क्षेत्र योजना’ के लिए अनुदान की व्यवस्था के तहत आंध्र प्रदेश सरकार को भी पिछले तीन वित्त वर्ष के दौरान 180 करोड़ रुपए आवंटित किये जा चुके हैं है। यह राशि राज्य के बेहद पिछड़े जनजातीय क्षेत्रों की आधारभूत संरचना को बेहतर बनाने तथा इस संबंध में मौजूदा कमियों को पूरा करने के लिए दी गई थी इस आवंटित राशि के जरिए जनजातीय क्षेत्रों में सड़कों और पुलों का निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध करने का साथ ही छात्रों के लिए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालों के निर्माण का काम भी शामिल है। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा जारी १११ स्कूलों की सूची में इस प्रदेश का नाम शामिल नहीं है|

डॉ मन मोहन सिंह के मुजफ्फर नगर में दौरे को लेकर अब केंद्र और राज्य में नसीहत और व्यंग का खेल शुरू हो गया है

मुजफ्फरनगर के दंगों को आग बेशक अब कुछ कम होने लगी है लेकिन राजनीती पूरी तरह गर्माने लग गई है|ऐसे में केंद्र और राज्य आमने सामने आते दिखने लगे हैं |केंद्र और राज्य में नसीहत और व्यंग का खेल शुरू हो गया है| ऐसा मुख्य मंत्री और प्रधान मंत्री के दौरों से स्पष्ट होता है| जहाँ तक विरोध प्रदर्शन के तराजू पर तोलने की बात है तो मुख्य मंत्री को दौर में स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा तो केन्द्रीय न्रेतत्व के सामने ऐसे कोई अप्रिय घटना नही घटी|
प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने आज सोमवार को दंगा प्रभावित इलाकों के साथ राहत शिविर का भी दौरा किया और पीड़ितों की हरसंभव मदद और दंगे भड़काने के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा का आश्वासन दिया ।

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh meeting the violence affected people in Muzaffarnagar district on September 16, 2013.

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh meeting the violence affected people in Muzaffarnagar district on September 16, 2013.


अपनी पार्टी कि अध्यक्षा श्री मति सोनिया गाँधी और उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के साथ आये प्रधान मंत्री ने एक तरफ जहां पीड़ितों का हालचाल जाना और उन्हें ढांढस बंधाया, वहीं बातों-बातों में उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार को नसीहत भी दे डाली।उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “मैं पीड़ितों का दुख-दर्द बांटने यहां आया हूं। राज्य सरकार का फर्ज बनता है कि सभी के जानमाल की पूरी सुरक्षा हो। कानून व्यवस्‍था राज्य का मामला है।”उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश है कि लोग जल्द से जल्द अपने घरों को लौट सके
केंद्र की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार को पूरी मदद दी जाएगी।
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh meeting the violence affected people in Muzaffarnagar .

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh meeting the violence affected people in Muzaffarnagar .

जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दौरे के एक दिन बाद मुजफ्फरनगर पहुंचे मनमोहन सिंह के साथ यूपीए अध्यक्षा श्री मति सोनिया गांधी+ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी+ राज्यपाल बी एल जोशी और गृह राज्य मंत्री आर पी एन सिंह भी थे
उधर उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दौरे को पूरी तरह राजनीतिक करार देने में कोई देरी नही की | खां ने मीडिया से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मुजफ्फरनगर गये हैं..अच्छी बात है…चुनाव करीब हैं, उन्हें ऐसा करना भी चाहिये।’’ उन्होंने व्यंग बाण चलाते हुए कहा, बेहतर होता अगर प्रधानमंत्री फैजाबाद भी जाते, मथुरा भी जाते, बरेली भी जाते। गौरतलब है कि फैजाबाद, मथुरा और बरेली में पिछले साल साम्प्रदायिक दंगे हुए थे।मथुरा में सत्ता रुड यूं पी ऐ के घटक रालोद के एक सांसद हैं|
इससे एक दिन पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिले का दौरा किया था और लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा था।
मुजफ्फनगर में हुई सांप्रदायिक हिंसा में अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं। हिंसा प्रभावित बहुत से लोगों को अस्थायी शिविरों में ठहराया गया है।
प्रधानमंत्री के दौरे से एक दिन पहले रविवार को अखिलेश यादव ने कवाल गांव का दौरा किया, जहां 27 अगस्त को एक छेड़खानी की वारदात के बाद तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पूरे ज़िले में तनाव पैदा हो गया था।अखिलेश यादव ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि दंगाइयों के खिलाफ़ सरकार कड़े कदम उठाएगी। ‘हम उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करेंगे और दोषियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून के तहत कार्रवाई होगी।
उन्होंने बताया कि सरकार ने न्यायिक आयोग गठित किया है जो 27 अगस्त के बाद की घटनाओं की पड़ताल कर रहा है
अखिलेश को गांववालों ने काले झंडे दिखाए और नारेबाज़ी की। गांव वालों ने सरकार पर तुरंत कार्रवाई न करने और हिंसा को रोक पाने में नाकाम रहने के आरोप लगाए।
प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले ही दिन विधानसभा की कार्यवाही मुजफ्फरनगर में हाल में हुई साम्प्रदायिक हिंसा और कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्षी सदस्यों के शोरगुल और हंगामे के कारण बाधित हुई और सदन में प्रश्नकाल नहीं हो सका।
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा)+ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) +राष्ट्रीय लोकदल (रालोद)और कांग्रेस के कई सदस्य नारेबाजी करते हुए हाथों में तख्ती लिये सदन के बीचोंबीच आ गये। कांग्रेस इस विरोध का न्रैतत्व करती दिखाई दी| भाजपा ने डॉ मन मोहन सिंह +श्री मति गाँधी+राहुल गाँधी के इस दौरे को कांग्रेस के सेक्युलर टूरिज्म कि संज्ञा दी है|
फोटो कैप्शन
[१]The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh briefing the media after meeting the violence affected people in Muzaffarnagar district on September 16, 2013.

“आप” ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ओखला से इरफ़ान उल्ला खान और बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा को टिकेट्स दिए

आम आदमी पार्टी [आप] ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ओखला और बदरपुर विधानसभा के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है|
आप पार्टी ने आज राजनैतिक एक्टिविस्ट इरफ़ान उल्ला खान को ओखला विधानसभा से और बदरपुर से समाज सेवी नारायण दत्त शर्मा के नामों की घोषणा की है|
आप पार्टी ने बताया कि ओखला से पार्टी के उम्मीदवार इरफ़ान उल्ला खान जेपी आन्दोलन में भी सक्रिय रूप से शामिल थे. छात्र राजनीति से निकले इऱफान उल्लाह खान अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के छात्र संघ के अध्यक्ष रहे हैं. इंदिरा गांधी ने जब अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी को मिले माइनॉरिटी कैरेक्टर को भंग कर दिया तो बतौर छात्र संघ अध्यक्ष इन्होंने उस आदेश के खिलाफ आंदोलन छेड़ा और युनिवर्सिटी का माइनॉरिटी कैरेक्टर वापस दिलाया. लोकदल के टिकट पर एक बार विधानसभा चुनाव और जनता दल के प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. वर्तमान में जामिया नगर कॉर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष हैं|
बदरपुर से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार नारायण दत्त शर्मा की छवि बदरपुर के लोगों के सुख-दुख में साथ खड़े रहने वाले व्यक्ति की बताई गई है| क्षेत्र में होने वाले सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं. जनलोकपाल आंदोलन से शुरू से जुड़े रहे हैं. पार्टी के गठन के बाद भी सभी आंदोलनों-प्रदर्शनों में सक्रिय रूप से योगदान देते रहे हैं.
गौरतलब है कि इस सूची के साथ आम आदमी पार्टी ने 47 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इसके अलावा 9 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों की शर्टलिस्ट ज़ारी की जा चुकी है|

Arvind Kejriwal Warned Delhi Govt Against Victimization Of 50000 E rickshaw Operators Of Delhi

AAP Party Top Brass Leader Arvind Kejriwal Today Extended Full Sport To 50000 battery operated rickshaws Of Delhi.
Arvind Kejriwal Said That No concrete policy has been framed for E.rickshaws Even though battery operated rickshaws provide an effective solution to city’s transport problem but e-rickshaw operators in the national capital,are exploited .
In a public rally held at Jantar Mantar today, a large number of battery rickshaw operators not only voiced their concerns but also extended full support to Aam Aadmi Party by joining the party in large numbers.Party has claimed this.
Criticizing the transport department for targeting battery rickshaw operators, these operators informed that e-rickshaws are one of the most eco friendly and convenient mode of transport. However, lack of a policy is affecting the lives of more than 50000 rickshaw operator families. It is alleged that The lethargy of Shiela Dikshit government in drafting a policy is leading to unnecessary harassment of the operators.
Voicing their concerns, the e-rickshaw operators informed that due to lack of a clear policy they are often fined heavily, sometimes even upto Rs 10000, which is taking a toll on the families of these operators, who often come from a economically weaker background. On this, Arvind Kejriwal Extended full support to the demands of these operators and assured to stand by them till the issue is sorted out.”
The operators informed that another major issue is the black marketing of rickshaws. The operators informed that even though e-rickshaws costs around Rs 40000, dealers charge them around Rs one lakh per rickshaw. They do not give proper receipts hence dodging the laws by not paying the taxes.
Addressing the gathering, Arvind Kejriwal demanded that those manual rickshaws operators who want to purchase e-rickshaws should be given subsidy by the government. He also said that now not only auto rickshaws, but even battery operated e-rickshaw operators are supporting AAP. He also dismissed rumours which are being deliberately planted that some auto rickshaw unions have left AAP. He alleged that this only shows that the Congress now fears the growing strength of AAP. In fact, the number of auto rickshaw drivers joining AAP has only increased by the day.

President, V P And Prime Minister Greeted Nation of auspicious Onam :A Rich cultural heritage of Kerala

The President ,Vice President and Prime Minister Of India Has Greeted Nation On The on the occasion of Onam .
[1] Shri Pranab Mukherjee in his message has said: – “On the festive occasion of Onam, I convey my heartiest greetings and best wishes to fellow countrymen, especially to my brothers and sisters from Kerala.
Coinciding with the harvest season, Onam marks a joyful completion of human efforts, with a prayerful optimism for the future. People of all religion, caste and community celebrate the festival with equal joy, underlining the secular fabric of our society.
This unique festival brings out the rich cultural heritage of Kerala in it’s best form and spirit. On this day, may the joy of Kerala extend to the whole of India bringing peace and harmony to all.”
[2]The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh, said Onam is a celebration of life and hope and a remembrance of the legendary and joyous past. The festival also heralds the harvest season and is a mark of the secular traditions of Kerala.
May the festival bring happiness and prosperity to all, the Prime Minister added.
[3]The Vice President of India Shri M. Hamid Ansari has greeted all the citizens of our country on the joyous occasion of Onam, which marks the beginning of the harvest season. In his message, he has said that the mood of rejoicing is vividly captured in the rituals and festivities associated with the festival, transcending all barriers and uniting us in a common brotherhood.
:

रालोद सांसद जयन्त चौधरी ने हिंसाग्रस्त मुजफ्फरनगर में तीन पीढ़ियों से चले आ रहे अपने वोट बैंक के साथ मिलने में दोबारा सफलता हासिल की

सांसद जयन्त चौधरी ने मुजफ्फर नगर में तीन पीढ़ियों से चले आ रहे अपने वोट बैंक के साथ मिलने में दोबारा सफलता हासिल की सांसद जयन्त चौधरी ने यूं पी के दंगों की सीबीआई जांच की मांग करते हुए न्याय न मिलने तक लड़ने का संकल्प दोहराया| गौरतलब है कि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय सिविल एविएशन मिनिस्टर चौ.अजित सिंह को मुजफ्फर नगर में गिरफ्तार करके लौटाया जा चुका है|| मुख्य मंत्री और प्रधान मंत्री के दौरों का एलान हो चूका है ऐसे में स्थानीय नेता की अपने ही छेत्र में अनुपस्थिति से रालोद की प्रतिष्ठा पर स्वाभाविक प्रश्न लग रहा था| जिसके उत्तर में स्थानीय नेता का अपने लोगों से मिलना जरुरी था|
उत्तर प्रदेश प्रशासन के साथ लुका छुप्पी के खेल में राष्ट्रीय लोकदल महासचिव +लोकसभा सांसद जयन्त चौधरी आज दूसरी बार प्रशासन को धत्ता बताते हुए चुपके से मुजफ्फरनगर पहुंचे और तीन पीढ़ियों से चले आ रहे अपने वोट बैंक के साथ मिलने में सफलता हासिल की | उन्होंने हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार वालों से बातचीत कर अपनी संवेदना व्यक्त की और लोगों से आग्रह किया कि वे मिलजुलकर रहें क्योंकि यही इस क्षेत्र की परंपरा रही है।
दंगों की सीबीआई जांच की मांग करते हुए जयन्त चौधरी ने राज्य सरकार से न्याय न मिलने तक लड़ने तथा अयोग्य, भ्रष्ट और निर्दयी सपा सरकार को राज्य की सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि 7 सितम्बर तथा उसके बाद की घटनाओं में प्रशासन की भूमिका की जांच होनी चाहिए।
जयन्त चौधरी ने तड़के सुबह 5 बजे बिना किसी पार्टी पदाधिकारी को सूचित किए तथा बिना सुरक्षा के राज्य में प्रवेश किया तथा मुजफ्फरनगर में तीन गांवों रहमतपुर, बसेड़ा और बोखलहेड़ी का दौरा किया। वह सबसे पहले बसेड़ा गांव पहुंचे और बृजपाल सिंह राणा के परिवारीजनों से मिले एवं अपनी संवेदना व्यक्त की। बृजपाल सिंह महापंचायत से लौटते समय 7 सितम्बर 2013 को मारे गए थे। उनकी चार लड़कियां तथा एक लड़का है, तीन लड़कियों की शादी हो चुकी है तथा लड़का 12वीं में पढ़ रहा है। उसके बाद वह रहमतपुर पहुंचे और अजय के परिवारीजनों से मिले। अजय की 7 सितम्बर 2013 को जॉली गांव में हिंसा के दौरान मौत हुई थी।
उसके बाद जयन्त चौधरी बोखलहेड़ी गांव पहुंचे तथा मृतक सोहनवीर और शौकत के परिवारीजनों से मिले। बाद में मुजफ्फरनगर में पार्टी के सांसद संजय सिंह चौहान के निवास पर जयन्त चौधरी ने दोनों समुदायों के बुजुर्ग लोगों के साथ बैठक कर पार्टी अध्यक्ष चौ. अजित सिंह का संदेश सुनाया जिसमें उन्होंने कहा, “मैं तीन पीढ़ियों के इस रिश्ते को नफरत के माहौल से टूटने नहीं दूंगा।” बैठक में दोनों समुदाय के लोगों में शाही इमाम मौलाना जाकिर, मौलाना फुरकान, मौलाना जमालुद्दीन, कारी जकी, मौलाना जैलुद्दीन, कृष्णपाल राठी, सुधीर भारती, ठा. अरुण सिंह तथा अन्य लोग उपस्थित थे।
रालोद राष्ट्रीय महा सचिव जयन्त चौधरी ने कहा, “मैंने दूसरी बार प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया है। मैंने दोनों समुदायों के नेताओं तथा परिवारों से मुलाकात की है। लोग प्रशासन से दुखी तथा नाराज हैं। उत्तर प्रदेश सरकार लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है। मैं सीबीआई जांच तथा जान-माल की हानि का उचित मुआवजा देने की मांग करता हूं।”
जयन्त ने शांति तथा सुलह के लिए अपने-अपने समुदायों को मजबूत संदेश देने के लिए गांव के बुजुर्गों की भूमिका पर जोर दिया। जयन्त चौधरी ने पार्टी के लोगों को शांति बहाल करने तथा सक्रिय रूप से गांवों का दौरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, “जो लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, मैं उनसे शांति बनाए रखने का आग्रह करता हूं तथा जो लोग अपने घर छोड़कर चले गए हैं, मैं उनको वापस लाने के लिए उनके गांवों में अनुकूल माहौल तैयार करने का कार्य करूंगा।”
रालोद ने दावा किया है कि उनके नेता का यह साधारण दौरा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दौरे से अलग है जिन्होंने 27 अगस्त 2013 को कवाल में पहली घटना के बाद लगभग 20 दिन बाद प्रभावित जिले का दौरा किया है। मुजफ्फरनगर तथा शामली में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के बजाए प्रशासन मुख्यमंत्री के इस दौरे की सुरक्षा व्यवस्था में पूरा जोर दे रहा है।
दूसरी बार जयन्त क्षेत्र में घुसने में कामयाब रहे। इससे पहले 13 सितम्बर 2013 को उत्तर प्रदेश पुलिस के रोकने से पहले ही उन्होंने मेरठ जनपद के तीन गांवों मोर खुर्द, मोहम्मदपुर शिखस्त तथा निलोखा का दौरा किया था। गाजियाबाद में प्रवेश करने के प्रयास में सांसद जयन्त चौधरी को 9 सितम्बर 2013 को गिरफ्तार किया गया था। रालोद अध्यक्ष तथा केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री चौ. अजित सिंह को 9 सितम्बर 2013 को उत्तर प्रदेश में नहीं जाने दिया उसके बावजूद भी 12 सितम्बर को उन्हें गिरफ्तार करके छोड़ा गया था|

Success is not a gift one is born with. Success lies in determination : Sant Rajender Singh Ji Maharaj

Science Of Spirituality[SOS] And Sawan Kripal Ruhani Mission’s Sant Rajinder Singh Ji Maharaj said That Success is not a gift one is born with. Success lies in determination .So If we wish to attain our goal in the spiritual field, we must never give up. Maharaj Ji ,With Many Examples, Said”We look at successful people and marvel at their talents. We watch all-star basketballs players win championship titles and talk about how gifted they are. People see great golfers win one tournament after another and think they were born with a special gift. We notice how artists turn out one masterpiece after another and wish we were born with such luck. When billionaires top the “richest person in the world” list we wonder at their gift at business. Little do we realize that anyone who has attained anything in life has put in a tremendous amount of effort to get where he or she is. Success is not a gift one is born with. Success lies in determination.
Few people see that the basketball player who wins all the championships is practicing on the court many hours daily, day after day, while others have to be forced by the coach just to show up on time for practice. Few see how a championship golfer practices hitting thousands of balls and does tedious drills day after day, year after year, to get to where he or she is. Few see how many hours the artist puts in to perfect his or her art. Few see how many business losses and failed attempts to make money a billionaire may go through before he or she is successful. Anyone who has achieved anything in life has done so by being persistent and never giving up.
If we wish to attain our goal in the spiritual field, we must never give up. We have a long way to go from where we are now to attain divine knowledge. Although spiritual gifts are within us, closer to us than the veins in our body, we have to perfect the technique of finding them. Spiritual realization is so close yet so far due to our inability to still our mind, quiet our thoughts, and stay focused long enough to go within. We are hindered by millions of distractions that keep pulling our attention outside instead of letting us go within.
Meditation provides a way to perfect our ability to stay focused so we can find the inner treasures. Through meditation, we perfect our ability to increase our concentration. We learn patience and perseverance. These two qualities help us progress spiritually within and will also help us achieve success in the outer world. It takes practice. We will not achieve our goal if we give up. We must never give up.In Science of Spirituality, we practice shabd meditation, or meditation on the inner Light and Sound. We also teach an introductory technique called jyoti meditation. As you meditate, you can experience inner peace and bliss. As you do this, you will daily increase your ability to stay focused. By practicing this each day, you will find an increase in your patience and perseverance, which will become a habit even in your endeavors in the world. You will find greater ability to persevere in any worldly or spiritual goal you have until you succeed.
Each day, we can be one day closer to achieving our goal. We should not let any failure cause us to give up. If we do not succeed in meditation one day, we should not quit and stop meditating altogether. We should sit again the following time. If we do not succeed, we should sit again. Day by day, we will find that we will begin to improve, until finally we will achieve success.
In meditation, improvement is measured by the ability to keep our body and mind stilled and to keep our gaze focused in the field of darkness or light lying in front of us. We must continue to keep our attention focused without any distractions. Keep trying again and again. We should never give up. Then we will find that one day our goal will be achieved.

नरेंदर मोदी के मीडिया मंत्र से प्रभावित होकर अरुण जेटली ने भी फेस बुक पर अपने पेज को लांच किया

नरेंदर मोदी के मीडिया मंत्र से प्रभावित होकर अरुण जेटली ने भी फेस बुक पर अपने पेज को लांच किया नरेंदर मोदी ने जब से भाजपा के पी em इन वेटिंग की पदवी ग्रहण की है तभी से पार्टी में उनके मीडिया मन्त्र का जाप होने लग गया है|राज्य सभा में भाजपा के नेता और वरिष्ठ वकील अरुण जेटली ने भी सोशल साईट फेस बुक पर अपने पेज को जग जाहिर कर दिया है| अभी तक भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का पसंदीदा साईट ट्विटर ही रहा है| पार्टी के कार्यालय सचिव अरुण कुमार जैन ने बताया है कि श्री जेटली का पेज फेस बुक पर खुल गया है| जिसे देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करना होगा| https://www.facebook.com/arunjaitley.

AAP Top Brass Leader Arvind Kejriwal emphasized on the role of youth in rebuilding India through corruption free politics

Aam Aadmi Party[AAP]Top Brass Leader Arvind Kejriwal on Saturday addressed students at IIT Delhi, emphasized the role of youth in rebuilding India through corruption-free politics KEJRIWAL Appealed IIT STUDENTS TO JOIN His AAP Party .
AAP Leader Kejriwal addressed students at IIT Delhi today. Talking to IIT students at Dongra Hall, which was packed beyond capacity, Arvind Kejriwal emphasized on the role of youth in rebuilding India through corruption free politics. He said the youth of the country have the responsibility to change the country, and it is time for them to join politics
As Per Sources Hearing Arvind Kejriwal speak, the energised students expressed their desire to join AAP.
On this he said, AAP has give ticket to Somnath Bharti an IITian from Malviya Nagar assembly seat under which IIT Delhi campus falls. He gave them the responsibility to campaign actively for AAP and help win the assembly seat. Somnath Bharti, who is a well known lawyer, has also served as the President of Delhi IIT alumini association.
The students questioned Arvind Kejriwal on what steps need to be taken to make India how to re-build India as a superpower in the truest sense. To this he said, the biggest problem that modern day India faces is corruption, which is the root cause of all problems. The quality of education, healthcare, roads, etc is bad due to corruption and bad politics. The fate of the country would change only when politics of the country changes. He said, “we struggled for two full years for getting the Janlokpal bill passed, nut the politicians paid no heed to it. It was only then that it was decided that Aam Aadmi Party would be floated. AAP has been made to change the politics of the country. And the youth have a big role to play in this.”