Ad

All Designated Branches of Authorized Banks will accept advance tax payments even on 14 & 15th Sept.

All Designated Branches of Authorized Banks are directed to Function on 14th And 15th September, 2013 (Saturday & Sunday) and accept advance tax payments. Last date for Payment of Quarterly Advance Tax is 15th September, 2013
All designated branches of authorized banks have been asked to function today on 14th September and tomorrow on 15th September, 2013 (Saturday & Sunday) to accept advance tax payments. If any tax payer fails to pay the advance tax on 14th/15th September, 2013, then he/she can make the payment even on 16th September, 2013.
Payment of Quarterly Advance Tax on or before 15th September, 2013 by the tax payers is a statutory requirement. All such tax payers who are liable to pay advance tax must make payments in the designated branches of the banks authorized to accept tax payments.

डॉ. मनमोहन सिंह ने चण्डीगढ़ के निकट धानस में JNNURM के 8000 मकानों को झुग्गी झोपड़ीवासियों को सौंपें

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने आज चण्डीगढ़ के निकट धानस में जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन-जेएनएनयूआरएम के अंतर्गत स्लम पुनर्वास कार्यक्रम के तहत बनाए गए फ्लैटों का कब्जा लाभार्थियों को सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने चण्डीगढ़ को भारत का पहला झुग्गी झोपड़ी मुक्त शहर बनाये जाने की कामना भी की |
डॉ मन मोहन सिंह ने कहा “आज हम जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन की झुग्गी झोपड़ी पुनर्वास योजना के अंतर्गत बनाए गए 8000 मकानों को लाभार्थियों को सौंपने के लिए इकट्ठा हुए हैं। जेएनएनयूआरएम को शुरू हुए करीब 8 साल हो चुके हैं। आज सबसे पहले मैं आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय को इस महत्वपूर्ण मिशन को मेहनत और लगन से लागू करने के लिए बधाई देना चाहूंगा। मुझे बताया गया है कि इससे लगभग 40,000 लोगों को फायदा पहुंचेगा। यह निश्चय ही चण्डीगढ़ शहर को झुग्गी झोपड़ी मुक्त बनाने की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है।

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh inspecting the model of the Housing Complex Dhanas, at Dhanas, Chandigarh on September 14, 2013. The Governor of Punjab, Shri Shivraj Patil and the Union Minister for Housing & Urban Poverty Alleviation, Dr. Girija Vyas are also seen.

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh inspecting the model of the Housing Complex Dhanas, at Dhanas, Chandigarh on September 14, 2013.
The Governor of Punjab, Shri Shivraj Patil and the Union Minister for Housing & Urban Poverty Alleviation, Dr. Girija Vyas are also seen.


साल 2006 में एक सर्वेक्षण के ज़रिए पहचाने गए सभी झुग्गी झोपड़ी निवासियों को आवास उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना आपके शहर में लागू की जा रही है। इसमें करीब 12000 मकान आने वाले समय में बनाए जाएंगे। मैं इस काम के लिए चंडीगढ़ प्रशासन को अपनी शुभकामनाएं भी देता हूं।
पी एम् ने कहा कि भारत में शहरीकरण की रफ्तार आने वाले वर्षों में बढती जाएगी। 1971 में हमारे देश की शहरी जनसंख्या करीब 11 करोड़ थी। 1971 से 2011 के बीच के 40 सालों में इसमें करीब 27 करोड़ की बढ़ोत्तरी हुई। यह अनुमान लगाया जाता है कि अगले 20 सालों में यह और तेज़ी से बढ़ेगी और इसमें करीब 22 करोड़ का और इज़ाफा होगा।
यह बढ़ोत्तरी शहरी बुनियादी ढांचे पर बहुत भारी दबाव डालेगी। हमारे शहरों में जो झुग्गी झोपड़ियां हैं वह इस बात का नमूना पेश करती हैं कि तेज़ शहरीकरण से किस प्रकार की समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
आज हमारे देश में स्लम में रहने वाले लोगों की संख्या लगभग 10 करोड़ है और 2017 तक यह बढ़कर 10.4 करोड़ तक हो जाने का अनुमान लगाया गया है।
इस बड़ी समस्या को देखते हुए, केन्द्र सरकार ने शहरी ग़रीबों की आवासीय ज़रूरतों को पूरा करने में राज्यों को सहायता देने की ज़िम्मेदारी अपने ऊपर ली है, हालांकि आवास राज्य सरकारों का विषय है। 2005 से लेकर अब तक जेएनएनयूआरएम के तहत लगभग 15.6 लाख आवास मंज़ूर किए गए हैं, और इससे सामाजिक आवास और बुनियादी सुविधाओं में करीब 41 हजार करोड़ रुपए से ज़्यादा का निवेश होने का अनुमान है।
झुग्गी झोपड़ियों और उनके फैलाव की समस्या को हल करने के लिए हमारी सरकार ने राजीव आवासीय योजना आरंभ की है। इसके अंतर्गत एक ‘ स्लम मुक्त भारत’ की कल्पना की गई है, जिसमें हरेक नागरिक को एक अच्छा साफ-सुथरा आवास और बुनियादी सुविधाएं प्राप्त हो सकें, जिनसे उन्हे अपनी रोज़ी-रोटी में भी सहायता मिले। इस योजना के तहत केन्द्र सरकार आने वाले 4 वर्षों में शहरी ग़रीबों के लिए 10 लाख आवास उपलब्ध कराने की कोशिश करेगी।
शहरी ग़रीब लोगों को 5 लाख रुपए तक के आवासीय कर्ज पर ब्याज में 5% सब्सिडी दी जा रही है। 1 हजार करोड़ रुपए की पूंजी से एक ऋण जोखिम गारंटी कोष भी स्थापित किया गया है। इस फण्ड के ज़रिए शहरी ग़रीबों को बैंकों से कर्ज लेते समय समर्थक प्रतिभूति की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। यह योजना आने वाले 4 वर्षों में शहरी ग़रीबों के लिए अतिरिक्त 10 लाख आवासीय इकाईयों के निर्माण में मदद करेगी।
शहरी ग़रीबों के लिए आवासीय सुविधाओं के विकास में निज़ी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देने के लिए भी हमने एक स्कीम और शुरू की है। इसमें निज़ी क्षेत्र की कंपनियों को आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों और कम आय श्रेणी के लोगों के लिए आवास बनाने के लिए आर्थिक लाभ दिए जाते हैं।
जैसा कि हम सब जानते हैं चण्डीगढ़ भारत की आज़ादी के बाद बसाया जाने वाला पहला योजनाबद्ध शहर है। यह शहर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने वास्तुशिल्प और नगर डिजाइन के लिए बहुत प्रसिद्ध है। तमाम भारतीय राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में इस शहर की प्रतिव्यक्ति आमदनी भी सबसे अधिक है। 2010 में इसे भारत का सबसे “साफ-सुथरा” शहर घोषित किया गया था।
मुझे उम्मीद है कि चण्डीगढ़ बहुत जल्दी भारत का पहला झुग्गी झोपड़ी मुक्त शहर बनने का गौरव भी प्राप्त करेगा।

राष्‍ट्रपति‍ प्रणब मुखर्जी ने गृह मंत्रालय के हिंदी दिवस पर की राजभाषा में शोध को बढ़ावा देने की अपील

[नई दिल्ली]राष्‍ट्रपति‍ प्रणब मुखर्जी ने की हि‍न्‍दी में शोध को बढ़ावा देने की अपील|
गृह मंत्रालय द्वारा हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमे राष्ट्रपति ने राजभाषा हिंदी के प्रयोग में सर्वश्रेष्ठ प्रगति हासिल करने वाले मंत्रलयों/विभागों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, बोर्डों/स्वायत्त निकायों, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों को पुरस्कार भी दिए |
राष्‍ट्रपति‍ प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि शिक्षा संस्थानों को हिंदी में साहित्य एवं शोध को बढ़ावा देना होगा।
आज नई दि‍ल्‍ली में हि‍न्‍दी दि‍वस के अवसर पर आयोजि‍त एक समारोह को संबोधि‍त करते हुए उन्‍होंने कहा कि‍ हिंदी आम आदमी की भाषा के रूप में देश की एकता का सूत्र है। उन्‍होंने कहा कि‍ हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देना चाहिए |
श्री मुखर्जी ने कहा कि भाषा का विकास उसके साहित्य पर निर्भर करता है| उन्‍होंने कहा कि‍ आज के तकनीकी के युग में इंटरनेट के माध्यम से हिंदी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्‍थापि‍त कि‍ए जाने के प्रयास किए जाने चाहिए और वि‍ज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भी हिंदी में काम को बढ़ावा देना चाहिए| राष्‍ट्रपति‍ने कहा ”हम सबका यह प्रयास होना चाहिए कि हिंदी को संयुक्त राष्ट्र की मान्य भाषा का दर्जा जल्द से जल्द प्राप्त हो |”
इससे पहले केन्‍द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री रतनजीत प्रताप नारायण सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि जन संपर्क की इस भाषा को सरकारी तंत्र में स्थापित होने में कुछ समय अवश्य लग रहा है, लेकिन वह दिन दूर नहीं जब हिंदी अपने उस इच्छित मुकाम पर पहुंच कर अपना परचम लहराएगी । उन्‍होंने कहा कि‍ राजभाषा नीति‍के क्रि‍यान्‍वयन से सरकार के वि‍भि‍न्‍न मंत्रालयों एवं वि‍भागों द्वारा संचालि‍त जन कल्‍याण की वि‍भि‍न्‍न योजनाओं की जानकारी आम नागरि‍कों को हिन्‍दी में मि‍लने से गरीब, पि‍छड़े और कमजोर वर्ग के लोग भी लाभान्‍वि‍त होते हुए देश की मुख्‍यधारा से जुड़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि कार्यालयों में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए हमें भारी भरकम शब्दों का मोह त्याग कर आम बोल-चाल के सहज, सरल शब्दों को अपनाना होगा, जिससे हिंदीतर भाषा-भाषी भी अपनी झिझक छोड़ आसानी से हिंदी का प्रयोग कर सकें ।
इस अवसर पर राष्‍ट्रपति‍ने राजभाषा हिंदी के प्रयोग में सर्वश्रेष्ठ प्रगति हासिल करने वाले मंत्रलयों/विभागों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, बोर्डों/स्वायत्त निकायों, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों को पुरस्कार स्वरुप राजभाषा शील्ड देकर सम्मानित किया ।
इन्दिरा गांधी मौलिक पुस्तक लेखन श्रेणी में श्री वीरेंद्र कुमार तिवारी की पुस्तक ‘प्राचीन भारतीय स्मारकों का संरक्षण तकनीक एवं प्रविधियाँ’ तथा राजीव गांधी राष्ट्रीय ज्ञान-विज्ञान मौलिक पुस्तक लेखन वर्ग में डा निलय खरे एवं श्री श्यामसुंदर शर्मा की पुस्तक ‘आर्कटिक मध्य रात्रि के सूर्य का क्षेत्र’ को प्रथम पुरस्कार प्रदान किए गए। विभाग द्वारा चलाई गई नई योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट लेखों में डा ओम विकास के लेख ‘सूचना प्रौद्योगिकी में नागरी’ हिंदी भाषियों की श्रेणी में तथा श्री हेम कपिल, लक्ष्मी विनोद, महेश एम राव एवं शोभा एस प्रभु को संयुक्त रूप से हिंदीतर भाषियों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्रदान किए गए |
गृह पत्रिकाओं में भाषाई क्षेत्र ‘क’, ‘ख’ तथा ‘ग’ के अंतर्गत ‘स्पंदन’, ‘प्रयास’, ‘वाणी’ को प्रथम तथा ‘इक्षु’, ‘यूनियन धारा’, ‘सुगंध’ को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किए गए |
केन्‍द्रीय गृह राज्‍य मंत्री श्री मुल्‍लापल्‍ली रामचन्‍द्रन और श्री अरुण कुमार जैन, सचिव, राजभाषा विभाग भी इस अवसर पर उपस्‍थि‍त थे।

प्रभाकर झा को सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभारी बनाया

[पटना]प्रभाकर झा को सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया |
२००० बैच के आई ऐ एस अधिकारी प्रभाकर झा को सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है|वर्तमान में श्री झा के पास मंत्री मंडल सचिवालय विभाग के संयुक्त सचिव का प्रभार भी है|श्री झा ने १३ सितम्बर को अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करके विभाग के कार्यों और दाइत्वोन की जानकारी प्राप्त की

अब देखो मोदी के हाथों में मोदक आते ही पार्टी पर मरखने बने हुए येद्दुयुरप्पा भी अपनी भाषा बदलने लग गए हैं


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी भाजपाई

ओये झल्लेया ये हसाडे माननीय राजनाथ सिंह जी क्या हो गया ?उन्होंने तो पी एम् इन वेटिंग और लोह पुरुष के मायने ही बदल दिए अब देखो देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष कहा जाता था और डाडा लाल कृषण अडवाणी को पी एम् इन वेटिंग लेकिन अब इन दोनों हस्तियों को खुडडे लाइन लगा कर इन दोनों की पदवियों के लिए नरेंदर मोदी का चुनाव कर लिया गया है|अब प्रधान मंत्री के लिए भाजपा के नरेंदर मोदी ही उम्मीदवार होंगे|ओये अब फिर भ्रष्टाचार +महंगाई+अपराध के बजाय कांग्रेस द्वारा सम्प्रदाईकता को ही मुद्दा बना कर जनता का ध्यान बंटाया जाएगा|

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी ये तो आप जी को भी पता है कि बाज़ार में जो बिकता है वोही चलता है |अर्थार्त जिसकी जैसी मांग होती है वोह उसी के अनुसार ही टिकता है |अब देखो मोदी के हाथों में मोदक आते ही पार्टी पर मरखने बने हुए येद्दुयुरप्पा भी अपनी भाषा बदलने लग गए हैं|

एफ एम रेडि‍यो की नीलामी का पारदर्शिता में तीसरा चरण अगले महीने तक: मनीष ति‍वारी

सूचना एवं प्रसारण युवा मंत्री मनीष ति‍वारी ने कहा कि‍ एफ एम रेडि‍यो की नीलामी का तीसरा चरण अगले महीने शुरू कि‍या जाएगा।
दि‍ल्‍ली में आज भारतीय उद्योग परि‍संघ, बि‍ग पि‍क्‍चर समि‍ट-2013 में उन्‍होंने कहा कि‍ सरकार ई-नीलामी को यथासंभव पारदर्शी बनाने की कोशि‍श में है।
श्री ति‍वारी ने कहा कि‍ सरकार मीडि‍या और मनोरंजन उद्योग को 100 अरब डालर तक पहुंचाने के लि‍ए सभी जरूरी सहायता उपलब्‍ध कराएगी। उन्‍होंने कहा कि‍ सरकार को मीडि‍या और मनोरंजन उद्योग में सभावनाओं का अंदाजा है और इस उद्योग में लोगों की सृजन शक्‍ति‍ को उभारने की क्षमता है। उन्‍होंने यह भी बताया कि‍ मौजूदा सि‍नेमेटोग्राफी कानून में संशोधन के वास्‍ते सभी संबंधि‍त पक्षों से वि‍चार-वि‍मर्श के बाद जस्‍टि‍स मुदगल कमेटी रि‍पोर्ट के मध्‍य अक्‍टूबर तक आने की उम्‍मीद है।
मीडि‍या और मनोरंजन क्षेत्र के लि‍ए एक स्‍थाई नि‍यामक व्‍यवस्‍था की आवश्‍यकता पर उन्‍होंने कहा कि‍ सरकार मीडि‍या के लि‍ए नि‍यामक की जगह आपसी वि‍चार-वि‍मर्श में वि‍श्‍वास रखती है। पि‍छले कुछ सालों से मीडि‍या और मनोरंजन उद्योग की दो अंकों में जोरदार वृद्धि दर हासि‍ल करते रहने पर उन्‍होंने कहा कि‍ आर्थि‍क मंदी के बीच यह एक शानदार उपलब्‍धि‍ है।‍
नये मीडि‍या क्षेत्र के बारे में श्री मनीष ति‍वारी ने कहा कि‍ इसमें काफी दम है और यह अनि‍यंत्रि‍त है। उन्‍होंने उद्योग से सोशल मीडि‍या की संभावनाओं को और उभारने का आह्वान कि‍या।

उपराष्‍ट्रपति‍ ने ‘उर्दू पत्रकारि‍ता को नव जीवन प्रदान करने के लि‍ए ८ पत्रकारों को नई दुनि‍या पुरस्‍कार’ प्रदान कि‍ए

उपराष्‍ट्रपति‍ ने ‘उर्दू पत्रकारि‍ता में उत्‍कृष्‍टता के लि‍ए ८ पुरुस्कार प्रदान कि‍ए |इनमे एक पुरूस्कार स्‍व. श्री असगर अली इंजीनि‍यर को मृत्‍योपरांत दिया गया|
उपराष्‍ट्रपति‍ श्री मो. हामि‍द अंसारी ने आज आयोजि‍त एक समारोह में उर्दू पत्रकारि‍ता के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले पत्रकारों को ‘उर्दू पत्रकारि‍ता में उत्‍कृष्‍टता के लि‍ए नई दुनि‍या पुरस्‍कार’ प्रदान कि‍या। उर्दू साप्‍ताहि‍क ‘नई दुनि‍या’ द्वारा स्‍थापि‍त ये पुरस्‍कार अलग-अलग संवर्गों में प्रत्‍येक वर्ष दि‍ए जाते हैं। समारोह को संबोधि‍त करते हुए उप राष्ट्रपति ने स्‍कूलों में नयी पीढी के छात्रों के बीच उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के लि‍ए प्रौद्योगि‍की को शामि‍ल करने का आग्रह कि‍या। उन्‍होंने कहा कि‍ उर्दू भाषा समाप्‍ति‍ के कगार पर है, लेकि‍न कुछ वि‍द्वानों की प्रयासों के चलते इसे नया जीवन मि‍ला है। उन्‍होंने बताया कि‍ स्‍क्रि‍प्‍टों और गीतों के माध्‍यम से उर्दू भाषा को बढ़ावा देने में हिंदी फि‍ल्‍म उद्योग को भी उचि‍त श्रेय दि‍या जाना चाहि‍ए। उन्‍होंने उर्दू भाषा के क्षेत्र में काम कर रहे सभी पुरस्‍कृत पत्रकारों को बधाई दी।
पुरस्‍कार प्राप्‍तकर्ताओं की सूची:-
1. दैनि‍क सि‍यासत, हैदराबाद को बेहतरीन उर्दू पत्रकारि‍ता के लि‍ए अजमत-ए-सहाफत पुरस्‍कार
2. दैनि‍क इंकलाब को बेहतरीन संपादकीय सामग्री के लि‍ए वकार-ए-सहाफत पुरस्‍कार 3. उर्दू राष्‍ट्रीय सहारा को बेहतरीन रि‍पोर्टिंग के लि‍ए अदाब-ए-सहाफत पुरस्‍कार
4. उर्दू टाइम्‍स, मुंबई को बेहतरीन ले-आउट एवं डि‍जाईन के लि‍ए ताजीन-ए-सहाफत पुरस्‍कार
5. श्री बि‍नोद मेहता, संपादक, आउटलुक को राष्‍ट्रीय एकता में योगदान के लि‍ए कौमी यकजाहती पुरस्‍कार
6. श्री संजीव सर्राफ, रेखता को उर्दू भाषा के वि‍कास के लि‍ए फरोघ-ए-उर्दू पुरस्‍कार
7. स्‍व. श्री असगर अली इंजीनि‍यर को मृत्‍योपरांत उर्दू भाषा में राष्‍ट्रीय एकता पर लेखन के लि‍ए सम्‍मान
8. श्री अहमद सईद मलीहाबादी को उर्दू पत्रकारि‍ता में योगदान के लि‍ए लाईफ टाईम एचीवमेंट पुरस्‍कार
photo caption
[1]The Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari presented the ‘Nai Duniya Awards for Excellence in Urdu Journalism” to outstanding media persons in Urdu Journalism, at a function, in New Delhi on September 13, 2013.
The Union Minister for Civil Aviation, Shri Ajit Singh, the Minister of State for Agriculture & Food Processing Industries, Shri Tariq Anwar and other dignitaries are also seen.

भाजपा ने २०१४ में चुनावी वैतरणी पार करने के लिए पोस्टर बॉय नरेंदर मोदी को खैवनहार बना ही लिया Narendra Modi Declared Prime Ministerial

भाजपा ने २०१४ में चुनावी वैतरणी पार करने के लिए पोस्टर बॉय नरेंदर मोदी को खैवनहार बना ही लिया| भारतीय जनता पार्टी का पोस्टर बॉय पोस्टर फाड़ कर अब बाहर निकल ही आया | तमाम किन्तु परन्तु को दरकिनार करते हुए भाजपा के संसदीय बोर्ड ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर ही दिया |नई दिल्ली स्थित बीजेपी के मुख्यालय में पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यह एलान करते हुए मोदी को मिठाई खिलाई किया। दूसरी तरफ भाजपा के पी एम् इन वेटिंग और वरिष्ठ नेता के लाल कृष्ण आडवाणी की अनुपस्थिति से कयास लगाये जा रहे हैं कि वरिष्ठ नेता की नाराजगी कम नहीं हुई है लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने बताया कि मोदी अडवाणी से आशीर्वाद लेने उनके निवास पर जायेंगे|राज नाथ सिंह ने यह भी दावा किया कि एन डी ऐ के सभी घटकों ने मोदी के चुनाव को समर्थन दे दिया है| श्री अडवाणी ने राजनाथ को चिट्ठी लिखकर उनके कामकाज से निराशा भी जताई है।
लगता है कि सत्ता रुड कांग्रेस को यह निर्णय पचा नहीं है तभी तत्काल प्रतिक्रिया में कांग्रेस ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ :आरएसएस: पर आरोप लगाया है कि वह नरेंद्र मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के लिए भगवा पार्टी पर अपना फैसला थोप रहा है । कुछ भी हो फिलहाल नरेंदर मोदी ने अपने गुरु लाल कृषण अडवाणी को पीछे धकेलते हुए यह साबित कर दिया है कि आप बेशक मोदी को प्यार करें या फिर नफरत करें लेकिन आप ६३ वर्षीय प्रचारक मोदी को नजर अंदाज नहीं कर सकते अर्थार्त मोदी वर्तमान राष्ट्रीय राजनीती में केंदीय बिंदु बन चुके हैं|

“आप” ने दिल्ली के चुनावों के लिए पार्टी की दसवी शॉर्टलिस्ट में पांच और विधान सभाओं के लिए २१ प्रत्याशियों की सूची निकाली

आम आदमी पार्टी[आप] ने दिल्ली के चुनावों के लिए पार्टी की दसवी शॉर्टलिस्ट में पांच और विधान सभाओं के लिए २१ प्रत्याशियों की सूची ज़ारी की|
आप पार्टी ने आज पांच और विधान सभा के लिए संभावित प्रत्याशियों की सूची ज़ारी की है. इस सूची में बादली, चांदनी चौक, विकासपुरी, राजौरी गार्डन और पटेल नगर शामिल है. इस सूची में कई सामाजिक कार्यकर्ता, कंस्ट्रक्शन वर्कर, RWA जुड़े लोग, MBA विभिन्न आन्दोलनों से जुड़े लोग भी शामिल है.
इन सीटों के लिए ज़ारी किए गयी सूची निम्न है:
1 . बादली : अनिल शर्मा, अशोक यादव, गिरिधर गोपाल मेहता, मोहन कृष्ण शर्मा और मोहम्मद शाहिद उस्मानी
२. चांदनी चौक : अशोक कुमार जैन, सुशील कौशिक, विक्रम बधवार
३. पटेल नगर : चित्रपाल आसिवाल, मीरा वर्मा, वीणा आनंद
४. राजौरी गार्डन: आदर्श कुमार गुप्ता, अजित कुमार भल्ला, जतिन भल्ला, जोगिंदर सिंह गुरुरखा, मुशर्रफ़ खान
५. विकासपुरी: महेंद्र यादव, जगबीर सिंह, दीपंकर पाण्डेय, निर्मल कुमारी
अब तक आम आदमी पार्टी ने 45 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इस सूची के साथ 12 सीटों के लिए संभावित प्रत्याशियो की सूची ज़ारी कर चुकी है.

रालोद के राष्ट्रीय युवा महासचिव जयन्त चौधरी ने प्रशासन को चकमा देकर हिंसा प्रभावित छेत्रों में प्रवेश किया और पीड़ित हिन्दू,मुस्लिम परिवारों को धाडस बंधाया

राष्ट्रीय लोकदल [रालोद]के राष्ट्रीय युवा महासचिव जयन्त चौधरी ने आज प्रशासन को चकमा देकर हिंसा प्रभावित छेत्रों में प्रवेश किया और पीड़ित परिवारों को धाडस बंधाया| रालोद के महासचिव जयन्त चौधरीमुजफ्फरनगर+ मेरठ, बागपत तथा शामली जनपद में शान्ति बहाली के उद्देश्य से गए थे। उन्होंने मेरठ जनपद के तीन गांवों में हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारीजनों से बातचीत की तथा शोक व्यक्त किया। उत्तर प्रदेश प्रशासन को चकमा देकर श्री जयन्त चौधरी तड़के सुबह 6 बजे बिना सुरक्षा तथा बिना किसी को बताए अपने एक वाहन से अकेले मेरठ में प्रवेश किया।RLD General Secretary and MP Jayant Chaudhary in Nilokha, District Meerut, meeting Salim,72, whose grandson, Sahid (32), was killed on September 8 in the village as Sahid's mother looks on
जयन्त पहले मोर खुर्द गांव पहुंचे और वैभव और छोटू से मिले जिनके पिता विरेन्द्र सिंह 7 सितम्बर को मारे गए थे।
उसके बाद वह मोहम्मदपुर शिखस्त गांव गए और हिमांशु (8) तथा चिराग (10) से मिले और शोक व्यक्त किया। इन मासूम बच्चों ने अपने पिता योगिन्दर सिंह को 7 सितम्बर को महापंचायत से लौटते समय खो दिया था।
उसके बाद वह निलोखा गांव की ओर चले तथा 72 वर्षीय सलीम से मिले जिनका 32 वर्षीय पोता साहिद 8 सितम्बर को गांव में मारा गया। जयन्त को देखकर सलीम रो पड़ा और कहा, “मैंने सबकुछ एक झटके में खो दिया। क्यों?” जयन्त ने दुखी पिता को ढ़ाढस बंधाते हुए कहा कि आप बुजुर्ग व्यक्ति हैं, आपने सबकुछ देखा है। अपना दिल मत दुखाईए।”
इसके बाद गांव के सभी बुजुर्ग मस्जिद में एकत्रित हुए जहां जयन्त चैधरी उनसे मुखातिब हुए तथा कहा कि सभी बुजुर्ग एक साथ आगे आएं और समुदाय को शान्ति एवं सुलह का संदेश दें।
रालोद नेता जयन्त चौधरी ने कहा, “मैं उन लोगों के पास जाना चाहता था जो दुखी हैं। कई जिन्दगियां समाप्त हो गईं। मैंने लोगों में राज्य सरकार की निष्क्रियता के प्रति आक्रोश देखा है। लोग भाईचारे व शान्ति को पुनः बहाल करने की गंभीर पहल के लिए जागरूक हैं। निलोखा गांव में बहुत से ग्रामीणों ने मुझे बताया कि जो लोग गांव छोड़ चुके हैं, उन्हें वापस लाया जाएगा, हम गांव को बिखरने नहीं देंगे।”SONY DSC
जब जयन्त चौधरी ने निलोखा गांव छोड़ा तथा बहरामपुर गांव में मृतक जहीद के परिवारीजनों से मिलने के लिए चले, उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें मेरठ जनपद के जानी गांव पर रोक लिया तथा वापस जाने के लिए कहा। जानी में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में शान्ति है लेकिन वे सांसद की वापसी पर अड़े हुए थे।
युवा सांसद ने कहा, “यह समय पुलिस के लिए समस्या उत्पन्न करने का नहीं है। मैं शान्ति के लिए आया हूं। मैं बहरामपुर जाना चाहता था लेकिन जानी में पुलिस ने मेरी कार को रोक लिया। पुलिस ने कई जगह बैरीकेडस लगा रखे थे। मैं चाहता हूं कि प्रशासन अपने संसाधानों को कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर केन्द्रित करे बजाय यह सुनिश्चित करने के कि मैं अपने लोगों से न मिल सकूं।”
जयन्त चौधरी ने यह भी कहा कि एक तरफ तो समाजवादी पार्टी के नेता आगरा में बैठक करके राजनीतिक मुद्दों पर चर्चाएं कर रहे हैं और दूसरी तरफ सांप्रदायिक हिंसाओं को बुझाने जा रहे जन प्रतिनिधियों को रोका जा रहा है। इस समय इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन उचित नहीं है तथा इससे उन लोगों का भला नहीं होगा जो असुरक्षित महसूस कर रहे हैं तथा न्याय की मांग कर रहे हैं