Ad

अमीर बनने के सपने को साकार करने के लिए जब युवाओं ने एटीएम तोडा तो पकडे गए , दूसरे झटके में आँख पोलिस स्टेशन में खुली

[मेरठ] एक झटके में अमीर बनने के सपने को साकार करने के लिए जब कुछ युवाओं ने एटीएम तोडा तो पकडे गए और दूसरे झटके में आँख जाकर पोलिस स्टेशन में खुली|
मेरठ के शास्त्रीनगर ई-ब्लाक स्थित भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का एटीएम तोड़ते लुटेरों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया| एक साथी भागने में कामयाब हो गया। पोलिस ने इनके पास से औजारों की पूरी किट बरामद की है। एक लुटेरा 11वीं कक्षा का छात्र बताया गया हैजिसका कहना है कि स्कूल में एडमिशन की फीस भरने के लिए ही एटीएम तोड़ने का प्लान बनाया था।
इस गुड वर्क की सूचना देते हुए एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि मेडिकल पुलिस ने मंगलवार की रात गश्त के दौरान एटीएम तोड़ने वाले गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश सूरज पुत्र हरकेश जाटव निवासी गली नंबर ९ शेरगढ़ी है| इसी मोहल्ले का उसका दूसरा साथी सोनू भागने में कामयाब हो गया। एसएसपी के मुताबिक, बदमाशों को कि एटीएम में कम से कम 60 लाख रुपये की नगदी कि सूचना मिली थी इसलिए एटीएम तोड़ने की योजना बनाई। मौके से सूरज को पकड़कर उसके कब्जे से हथौड़ी+पलास+कैंची+लोहे की राड़/गेंती और लोहा कटाने के लिए एक ब्लेड बरामद हुए। सूरज एटीएम तोड़ते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है। पुलिस ने फुटेज भी कब्जे में ले ली है।
प्रेस वार्ता में बताया गया कि बैंक के गार्ड धर्म सिंह से प्राप्त खटपट की सूचना पर कार्यवाही करते हुए मेडिकल थानाध्यक्ष रवेन्द्र सिंह यादव+उप निरीक्षक परशुराम सिंह+का. सतीश कुमार+खोके सिंह+हरेन्द्र सिंह ऐ टी एम् पर पहुंचे और ऐ टी एम् लूट को विफल किया | लुटेरे ने स्वीकार किया है कि इससे पूर्व भी ऐ टी एम् तोड़ने का प्रयास किया जा चूका है |

सत्ता रुड समाजवादी पार्टी ने सेक्स रैकेटियर महेन्द्र कुमार सिंह सहित तीन विधायकों को पार्टी से बाहर किया

सत्ता रुड समाजवादी पार्टी ने सेक्स रैकेटियर महेन्द्र कुमार सिंह सहित तीन विधायकों को पार्टी से बाहर किया | उत्तर प्रदेश में सत्ता रुड समाजवादी पार्टी ने अपने [निम्न लिखित ]तीन विधायकों को पार्टी से बाहर कर दिया है| पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के कारण यह कार्यवाही की गई है|
[१]श्री महेन्द्र कुमार सिंह झीन बाबू विधायक सेवता सीतापुर
[२]श्री राधेश्याम जायसवाल, विधायक, सीतापुर।
[३]श्री राम लाल अकेला, विधायक बछरांवा, रायबरेली।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और कारागार मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्य मंत्री अखिलेश यादव द्वारा यह निर्णय लिया गया है|पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण इन विधायको के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत इन्हें समाजवादी पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है|गौरतलब है कि सेवता सीता पुर से चौथी बार विधायक बने महेन्द्र कुमार सिंह को गोवा में सोमवार रात एक डांस बार से सेक्स अपराध में पकड़ा गया है|पार्टी की गिरती जा रही छवि को सुधारने के लिए यह तत्काल बड़ी राजनितिक कार्यवाही की गई है|

लखनऊ में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन के जीर्णोद्धार के लिए प्रदेश सरकार ५० लाख रुपये खर्च करेगी

लखनऊ में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन के जीर्णोद्धार के लिए प्रदेश सरकार ५० लाख रुपये खर्च करेगी|
मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने आज यह घोषणा करते हुए कहा कि देश कि आजादी के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए यह भवन बनाया गया है इसीलिए राज्य सरकार द्वारा तत्परता से इसका जीर्णोद्धार कराया जाएगा|मुख्य मंत्री ने आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन जा कर सेनानियों से मुलाकात की और महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ परिसर में पौधा रोपण भी किया|
इस अवसर पर कारागार मंत्री राजेंदर चौधरी+ पूर्व सांसद भगौती सिंह +राम नरेश कुशवाह+चन्द्र भानु आदि भी उपस्थित थे|

दूध के ६८.४% नमूनों [Samples] को राष्ट्रीय सर्वेक्षण ने मिलावटी[अवैध] घोषित किया

देश में उपलब्ध कराये जा रहे दूध के ६८.४% नमूनों [Samples] राष्ट्रीय सर्वेक्षण ने मिलावटी घोषित किया
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसए) द्वारा देशभर में दूध की गुणवत्ता का पता लगाने के लिए किए गए राष्ट्रीय सर्वेक्षण के अनुसार 68.4 % नमूने खाद्य सुरक्षा और मानक विनियम, 2011 के अनुसार नॉन-कंफर्मिंग अर्थात अवैध पाए गए हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने बीते दिनों राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में दूध में मिलावट के रिकार्ड के रख रखाव की जिम्मेदारी राज्यों पर डालते हुए बताया कि नॉन कंफर्मिंग नमूनों का रिकार्ड राज्यों द्वारा रखा जाता है।
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण द्वारा केंद्रीकृत रूप में इस बारे में कोई आंकड़े नहीं रखे जाते हैं। यह प्राधिकरण खाद्य वस्तुओं के विनिर्माण, भंडारण, वितरण, बिक्री और आयात को विनियमित करने तथा मानव उपभोग के लिए सुरक्षित एवं संपूर्ण भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयोजन के लिए एक नोडल एजेंसी है।
खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम-2006 के कार्यान्वयन का दायित्व राज्यों/संघ शासित प्रदेशों का है। राज्यों के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा दूध सहित खाद्य वस्तुओं के बेेतरतीब नमूने निर्दिष्ट खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाओं के पास विश्लेषण के लिए भेजे जाते हैं। 12वीं पंचवर्षीय योजना में राज्य स्तर पर खाद्य नियामक प्रणाली के लिए 1500 करोड़ रुपये का परिव्यय निर्धारित किया गया है।

Yes There is deficiency in services but No Complaints from beneficiaries of C G H S Delhi : Union Health Minister

Yes There is deficiency in services but No Complaints from beneficiaries of C G H S Delhi : Union Health Minister
The dental services in CGHS Delhi have been outsourced in 13 Wellness Centres for 22 dental procedures.
It has been informed by the union health minister Gulam Nabi Azad that No specific complaint has been reported about any irregularities committed by the dental clinics in connivance of some officers. However deficiency in services has been reported from the beneficiaries. An Inspection Committee has been constituted for regular inspection of the dental units to ensure proper delivery of services as per the terms and conditions of the agreement.
Details of CGHS Wellness Centers where the Dental Care Services have been outsourced
Central Zone : New Delhi
S. No.=Wellness Centres Name=Address
[1]Dr. Z.H. Road (D44)CGHS Dispensary Building, Dr. Z.H. Road, New Delhi.
[2]Chitra Gupta Road (D51)CGHS Dispensary Building, Near Aram Bagh, New Delhi.
[3]Aliganj, Lodhi Road -I (D9)CGHS Dispensary Building, Near Lodhi Road, New Delhi.
[4]Kali Bari (D 76)CGHS Dispensary Building, Kali Bari Marg, DIZ Area, New Delhi.
[5]CGHS Dispensary Chanakyapuri
CGHS Dispensary Chanakyapuri, New Delhi.
South Zone: New Delhi
S. No.==Wellness Centres Name==Address
[1]Sadiq Nagar (D63)
CGHS Dispensary Building , Behind Siri Fort Road, Near G.K.-I, New Delhi.[2]SriniwasPuriCGHS Dispensary Building, Sriniwaspuri, New Delhi[3]PushpVihar (D78)
A-B/125, 126, 127 – Sector –IV, PushpVihar, New Delhi.
[4]R.K. Puram-V (57)CGHS Dispensary Building, Sector-XII, R.K. Puram.[5]Moti Bagh (D 16)
CGHS Dispensary Building near Begum Zaidi Market, Moti Bagh, New Delhi.[6]Kidwai Nagar (D 12)
CGHS Dispensary Building, 61-63, Kidwai Nagar.[7]
Kalkaji. I (D42)
CGHS Maternity Centre & Dispensary, Kalkaji.[8]
Faridabad (D70)
CGHS Dispensary Building, NH-4, Faridabad.

“आप ” पार्टी ने ०७वी शॉर्टलिस्ट में रोहणी और देवली की सीटों के लिए १० संभावित उम्मीदवारों की घोषणा की

आम आदमी पार्टी[आप] ने दिल्ली रोहणी और देवली की सीटों के लिए १० संभावित उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्ट जारी की यह पार्टी की सातवी लिस्ट है|
आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए उत्तर पश्चिम दिल्ली की रोहिणी सीट और दक्षिण दिल्ली की देवली(सु.) सीट के लिए संभावित प्रत्याशियों की इस सातवीं शॉर्टलिस्ट में छात्र आंदोलनों से जुड़े लोग, इंजीनियर और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल किये गए हैं|.
पार्टी ने दावा किया है के रोहिणी से भाजपा, कांग्रेस, शिवसेना और कई अन्य पार्टियों के लोगों ने आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी और आवेदन किया था. पांच लोगों के नाम संभावितों की सूची में कांग्रेस और भाजपा से लंबे समय तक जुड़े रहे लोगों को भी जगह मिली है|
पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति ने सीमापुरी(सु.) से आधिकारिक प्रत्याशी संतोष कोली की मृत्यु की बाद वहां से धर्मेंद्र सिंह कोली को चुनाव लड़ाने का निर्णय किया है. धर्मेंद दिवंगत संतोष के छोटे भाई हैं और परिवर्तन आंदोलन में लंबे समय से वॉलेंटियर करते आए हैं.
पार्टी अब तक दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 42 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. कुछ अन्य सीटों के लिए कुछ समय पहले शॉर्टलिस्ट जारी हुई थी जिस पर कार्यकर्ताओं की राय जानने के बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी.
संभावित प्रत्याशियों का संक्षिप्त परिचयः
[अ] देवली(सु.)
[१]दीपक जैनवाल
पताः संगम विहार, देवली, नई दिल्ली-62
शिक्षाः दसवीं, मल्टी मीडिया डिप्लोमा
[२]महेश
पताः ए ब्लॉक, देवली एक्सटेंशन, नई दिल्ली-86
शिक्षाः स्नातक
[३] प्रदीप कुमार
पताः चर्च कालोनी, संगम विहार, दिल्ली-86
शिक्षाः स्नातक
[४]प्रकाश
पताः टिगरी एक्सटेंशन, नई दिल्ली-86
शिक्षाः एम.कॉम
[५] शेर सिंह
पताः तिगड़ी जेजे कालोनी, नई दिल्ली-86
शिक्षाः आठवीं
[आ] रोहिणी
[६]अश्विनी जैन
पताः प्रशांत विहार, दिल्ली-85
शिक्षाः स्नातक
[७]अनिता मैनी
पताः सेक्टर-7, रोहिणी, दिल्ली-85
शिक्षाः पोस्ट ग्रैजुएट
[८]राजेश गर्ग रोहिणीवाला
पताः प्रशांत विहार, दिल्ली-85
शिक्षाः अंडर ग्रेजुएट
[९]सुभाष चंद्र गर्ग
पताः सेक्टर-8, रोहिणी, दिल्ली-85.
[१०]विवेक श्रीवास्तव
पताः पॉकेट-11, सेक्टर 24, रोहिणी, दिल्ली-85
शिक्षाः बी.टेक

सांसद जयंत चौधरी, किसानो की समस्यायों के लिए, धरना प्रदर्शन से, शुगर बाउल में उबाल लायेंगे

सांसद जयंत चौधरी, किसानो की समस्यायों के लिए, धरना प्रदर्शन से, शुगर बाउल में उबाल लायेंगे|
किसानो के बकाये का भुगतान कराने के लिए राष्ट्रीय लोक दल[रालोद]के राष्ट्रीय महासचिव सांसद जयंत चौधरी, धरना प्रदर्शन से, गन्ना मिल मालिकों के साथ ही प्रदेश सरकार पर भी दबाब बनायेंगे|
प्.उ.प्र. के कार्यकारी अध्यक्ष सत्यवीर त्यागी ने बताया कि १२ सितम्बर २०१३ को मेरठ कमिश्नरी के सामने स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में धरना और प्रदर्शन होगा जिसका न्रेतत्व जयंत चौधरी द्वारा किया जाएगा| सांसद जयंत बघरा[मुजफ्फर नगर ] से हाथी करौंदा [शामली ]की पदयात्रा के पश्चात इस एतिहासिक धरने का न्रेत्त्व करेंगे|इससे पूर्व रालोद गण किसानों की समस्यायों को लेकर मुरादाबाद और बागपत में भी विरोध व्यक्त कर चुका है|

भारतीय रूपया आज भी रोते हुए ही 66.90 पर खुला,शुरूआती दौर में एक डॉलर के लिए रुपये ६७.४२ का भुगतान हुआ

भारतीय रूपया आज भी रोते हुए ही 66.90 पर खुला|
रुपये और बाजार दोनों का संकट आज भी बरक़रार है| बुधवार को शुरुआती कारोबार में एक डॉलर की खरीद के लिए ६७.४२ रुपये तक का भुगतान आवश्यक हुआ| 118 पैसे की इस गिरावट के साथ रुपया 67.42 प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया।
सरकार की कोशिशों और दावों के उपरांत भी रुपये की कमजोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। रुपये की इस कमजोरी के कारण सेंसेक्स लगभग 200 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।
बाजार का माहौल सुधारने के लिए मंगलवार को 1.75 लाख करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का ऐलान किया गया जिनका असर आज दिखाई नहीं दिया|
बीते दिन मंगलवार को रुपया पहली बार डॉलर के मुकाबले 66 के नीचे जा कर 66.24 पर बंद हुआ था।
इससे पहले 22 अगस्त को कारोबार के दौरान रुपये ने 65.66 के न्यूनतम स्तर का रिकॉर्ड बनाया था।रुपये ने खुलते ही अब तक का सबसे निचला स्तर छू दिया है। साफ जाहिर है कि रुपये की गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 66 पैसे की भारी गिरावट के साथ 66.90 पर खुला।
हालांकि शुरुआती कारोबार में ही डॉलर के मुकाबले रुपया और टूट गया। शुरुआती कारोबार में ही डॉलर के मुकाबले रुपया 67.42 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया है। वहीं मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 66.24 पर बंद हुआ था।

बिहार में ओवर लोडिंग पर लगाम कसने के लिए बैरियर और वेइंग मशीन लगाए जायेंगे

बिहार में ओवर लोडिंग पर लगाम कसने के लिए बैरियर और वेइंग मशीन लगाए जायेंगे|
बिहार सरकार ने ओवर लोडिंग पर लगाम कसने के लिए वेइंग मशीन लगाने की तैय्यारी शरू कर दी है|
बिहार सरकार ने ओवर लोडिंग की समस्या के प्रति गंभीरता दिखाते हुए ओवर लोडिंग से मुक्ति के लिए ,आज,प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं| परिवहन ,सूचना एवं जन संपर्क मंत्री वृषिण पटेल ने बताया कि प्रमुख स्थलों पर बैरियर लगाने और ओवर लोडिंग की समस्या वाले पॉइंट्स पर वेइंग मशीन लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं|
ओवर लोडिंग कि समस्या से मुक्ति के लिए आज उनके मंत्रालय में एक बैठक भी हुई जिसमे परिवहन विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन+खनन एवं भूतल विभाग के प्रधान सचिव बी प्रधान+पथ निर्माण के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने भाग लिया और इस ज्वलंत समस्या के समाधान के लिए संयुक्त रूप से कार्य करने का संकल्प दोहराया |

खाद्य सुरक्षा के बोझ से भारतीय रूपया आज फिर रोया और सेंसेक्स भी सिसका

खाद्य सुरक्षा के बोझ से भारतीय रूपया आज फिर रोया और सेंसेक्स भी सिसका|
शेयर बाजार में पिछले तीन दिन के दौरान रुपये ने डॉलर के मुकाबिले कमर सीधी करने का प्रयास किया लेकिन आज फ़ूड सिक्यूरिटी बिल के दबाब से डालर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट देखी गई|एक डॉलर को खरीदने के लिए ६६.३० भारतीय रुपये का भुगतान किया गया|
इससे शेयर भी औंधे मुंह गिरे | बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 590 अंक से अधिक का गोता लगा गया।