Ad

स्पोर्ट्स स्कैम्स से अज्ञान केंद्र सरकार आधारभूत संरचना के प्रति पूरी जागरूकता दिखा रही है

स्पोर्ट्स स्कैम्स से अज्ञान केंद्र सरकार आधारभूत संरचना के प्रति पूरी जागरूकता दिखा रही है केंद्र सरकार के खेल मंत्रालय के पास बेशक देश के स्टेडियम की जानकारी नही है बेशक खिलाडियों के साथ उम्र को लेकर भेद भाव किया जा रहा है उनका उत्पीडन किया जा रहा है उसके बावजूद केंद्र सरकार द्वारा आधारभूत संरचना[ INFRASTRUCTURE ] पर भरपूर खर्च किया जा रहा है स्वयम युवा कार्यक्रम और खेल राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) जितेन्‍द्र सिंह ने संसद में यह जानकारी प्रदान की |संसद में उन्होंने स्वीकार किया है कि ‘खेल’ राज्‍य का विषय है |उनके पास राज्‍य सरकारों द्वारा निर्मित खेल स्‍टेडियमों से संबंधित आंकड़े नहीं हैं|इससे पूर्व चीन के नानजिंग में चल रहे एशि‍याई युवा खेलों में 17 भारतीय ट्रैक और फील्‍ड एथलीटों को 17 वर्ष से अधि‍क उम्र के होने के कारण बाहर किये जाने पर आश्चर्य व्यक्त कर चुके हैं|
[१]आज ई-शासन प्रणाली के अनुसार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के लिए ई-कार्यालय प्रणाली का उद्घाटन किया।
उन्होंने इस प्रणाली के शीघ्र लागू होने का भरोसा भी दिलाया |
[२] स्‍टेडियम में छात्रावास सुविधाओं की कमी
मंत्री श्री सिंह ने आज लोक सभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में बताया कि ‘खेल’ राज्‍य का विषय है। केंद्रीय सरकार राज्‍य सरकारों द्वारा निर्मित खेल स्‍टेडियमों से संबंधित आंकड़े नहीं रखती तथापि, दिल्‍ली में, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के पाँच स्‍टेडियम नामत: जवाहरलाल नेहरू स्‍टेडियम, मेजर ध्‍यानचंद राष्‍ट्रीय स्‍टेडियम, इंदिरा गांधी स्‍टेडियम, डॉ. श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी तरणताल परिसर और डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज हैं। जवाहरलाल नेहरू स्‍टेडियम परिसर और इंदिरा गांधी स्‍टेडियम परिसर में क्रमश: 140 बेड और 150 बेड की क्षमता वाले हॉस्‍टलों की सुविधा है।
मंत्री महोदय ने सदन को यह जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय सरकार के पास राज्‍य सरकारों के स्‍टेडियमों में हॉस्‍टल/आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए कोई स्‍कीम नहीं है। तथापि, यह निर्णय लिया गया है कि भारतीय खेल प्राधिकरण के दिल्‍ली स्थित दो खेल हॉस्‍टलों में उपलब्‍ध सुविधाओं का उन्‍नयन किया जाये
तय उम्र से अधि‍क के एथलीटों के मामले में जांच के आदेश
[३]युवा मामले और खेल मंत्री श्री जि‍तेन्‍द्र सिं‍ह ने चीन के नानजिंग में चल रहे एशि‍याई युवा खेलों में 17 भारतीय ट्रैक और फील्‍ड एथलीटों को 17 वर्ष से अधि‍क उम्र के होने के कारण भाग लेने की अनुमति‍न देने संबंधी मीडि‍या रि‍पोर्ट पर आश्‍चर्य व्‍यक्‍त कि‍या है। ये 17 एथलीट एथलेटि‍क फैडरेशन ऑफ इंडि‍या द्वारा चुने गए 27 सदस्‍यों वाले शि‍ष्‍टमंडल का हि‍स्‍सा थे। श्री जि‍तेन्‍द्र सिं‍ह ने इसी तरह की दूसरी मीडि‍या रि‍पोर्ट का संज्ञान लि‍या है, जि‍समें कहा गया था कि‍चार भारतीय बैडमिंटन खि‍लाड़ी वापस भेजे जाएंगे, क्‍योंकि‍ उनके नाम खेलों की प्रवेश सूची में शामि‍ल नहीं थे।
खेल मंत्री ने भारतीय खेल प्राधि‍करण के महानि‍देशक से दोनों मामलों की जांच करने और दोषी व्‍यक्‍ति‍यों की जि‍म्‍मेदारी तय करने को कहा है। उन्‍होंने खेल प्राधि‍करण के महानि‍देशक से ऐसी व्‍यवस्‍था करने को कहा है कि‍भवि‍ष्‍य में ऐसी घटनाएं न हो।
बेशक खेल मंत्री ने भारतीय खेल प्राधि‍करण के महानि‍देशक से दोनों मामलों की जांच करने और दोषी व्‍यक्‍ति‍यों की जि‍म्‍मेदारी तय करने को कह दिया है इसके साथ ही उन्‍होंने खेल प्राधि‍करण के महानि‍देशक से इसकी पुनरावृति रोकने को भी कह दिया है लेकिन इसके बावजूद इस स्पोर्ट्स स्कैम के प्रति मंत्री की अनभिज्ञता से विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगाना स्वाभाविक है|

बिना लाइसेंस के नाबालिग बच्चे द्वारा की गई दुर्घटना में क्लेम की सारी जिम्मेदारी उनके अभिभावको पर होगी:एन सी सी शिविर

एन सी सी कैंप में रस्सा कसी

एन सी सी कैंप में रस्सा कसी

[मेरठ]एन.सी.सी.का राष्टीय एकता शिविर मेरठ कैन्ट की भगत लाइन में लगा |राष्ट्रªªीय एकता के लिए आयोजित इस शिविर के तीसरे दिन देशभर के 16 निदेशालयो से 600 कैडिटस एकत्रित हुए इस अवसर पर केडेट्स को यातायात के नियम भी बताये गए बताया गया कि [१]16 से 18 आयु वर्ग के बच्चे लाइसेंस के साथ चला सकते है बिना गेयर का वाहन
[२]40 % देश में और 20.2 % विदेश में बनते हैं दुर्घटना का कारण
[३]देश भर में ७१% वाहन दुपहिया है।
आज तीसरा दिन एकतरफ जहा सभी अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रमो की तैयारी में जूटे हैं वही उन्हें जागरूक व समझदार नागरिक बनाने के लिए तरह तरह की जानकारिया भी दी जा रही है।
देशभर में हो रही सड़क दूर्घटनाओ पर चिन्तन करते हुए मेरठ ट्रैफिक पुलिस के ए.एस.आईआदेश कुमार व कांस्टेबिल मौ0 सलीम ने यातायात की समझ बढ़ाने के साथ ही सड़क चिन्ह व दुर्घटनाओ को कम करने के तरीको पर देश के कोने कोने से आये कैडिटस के साथ चर्चा की।
ए.एस.आई. आदेश कुमार ने बच्चो के साथ अभिभावको को भी सचेत किया कि 16 से 18 आयु वर्ग के नाबालिक भी लाइसंेस के साथ बिना गेयर वाले दुपहिया वाहन से स्कूल आदि स्थानो पर आ जा सकते है।उन्होने लाइसेंस की अनिवार्यता बताते हुए कहा कि बिना लाइसेंस के नाबालिग बच्चे द्वारा की गई दुर्घटना में क्लेम की सारी जिम्मेदारी उनके अभिभावको पर होगी। प्रश्नौत्तरी में श्रेष्ठ आये बालको को पुरूस्कृत भी किया।
इससे पूर्व मेजर राजपाल सिंह तोमर व डा0मनोज ने कैरियर के प्रति कैडिटस को जागरूक किया।
शाम को रस्सा खीेंच प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।इस अवसर पर कैम्प कमान्डेंट कर्नल विरेन्द्र तोमर व डिप्टी कैम्प कमान्डेंट कर्नल हरिश चण्डोक ,सुनील राहिला,चीफ आफिसर दीपक शर्मा,उज्जैन के वी.पी.वर्मा,दिल्ली के जनेश कुमार,लखनऊ के एस.एम.निगम, संजय सुबेदार मेजर विजय कुमार भी उपस्थित थे।

President.vice president and prime minister of India Greets the nation on Raksha Bandhan

President Pranab Mukherjee

President Pranab Mukherjee

President.vice president and prime minister of India has greeted the nation on Raksha Bandhan
The President of India, Shri Pranab Mukherjee in his message on the occasion of Raksha Bandhan has said:-
On the auspicious occasion of Raksha Bandhan, I extend my warm greetings and felicitations to all fellow citizens.
The festival of Raksha Bandhan symbolizes the sacred bond of love, trust and commitment between sisters and brothers. It is an occasion for us to dedicate ourselves to the well-being of women and in particular, the girl child. Women should be provided a safe, secure and congenial environment in which their talents can flower and they can contribute their full share in the building of our nation. Traditional cultural values of respect for women need to be fully entrenched in our minds.
May this unique festival inculcate in every member of our society the highest respect for women, as we strive collectively for the prosperity of our people”
prime minister dr man mohan singh

prime minister dr man mohan singh

Prime Minister, Dr Manmohan Singh said that the festival of Raksha Bandhan is an occasion to strengthen the bonds of love and affection within our family and in society. It is also an occasion to re-commit ourselves to ensuring the safety and security of women.
He wished the people a very joyous Raksha Bandhan and all happiness and prosperity.
उप-राष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी

उप-राष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी


. Vice President of India Shri M. Hamid Ansari has said that this festival not only celebrates the immaculate love between brothers and sisters but also transcends the confines of family to cover the entire society by underscoring the need for harmonious social life and peaceful co-existence. He has called upon people to imbibe the valuable message of Rakshabandhan to promote the spirit of amity, fraternity and harmony in our lives.

Sports Minister ,taking serious view on the sports scam , today ordered a inquiry:Age Issue of Athletes

[New Delhi] Sports Minister ,today,taking serious view on the sports scam ordered a inquiry.
Taking a stern view on the issue of 17 Indian athletes being disqualified from Nanjing Youth Asian Games, ordered an inquiry to fix responsibility on the officials for the Scam which had brought embarrassment to the country.
Sports Authority of India (SAI) Director General Jiji Thomson has been asked to probe the case and submit a report to the Sports Ministry.Union Sports Minister Orders Inquiry into Athletes over Age Issue.
The Young Minister of Youth Affairs and Sports, Jitendra Singh has observed with considerable disquiet, the media reports that 17 Indian track and field athletes were not allowed to participate in the ongoing Asian Youth Games in Nanjing, China for being above the stipulated age of 17 years.
The 17 athletes were part of of a 27 member delegation selected by the Athletics Federation of India. The Minister has also taken note of similar media reports that 4 Indian badminton players will also be returning back as their names were not included in the entry list at the games.

चिट फंड कंपनियों द्वारा की जा रही धोखा धडी की जाँच की जिम्मेदारी केंद्र सरकार ने राज्यों पर डाली

चिट फंड कंपनियों द्वारा की जा रही धोखा धडी के मामलों की जाँच की जिम्मेदारी आज केंद्र सरकार ने राज्यों पर डाल दी है| चिट फंड कंपनियों द्वारा की जा रही धोखा धडी [चिट फण्ड एक्ट १९८२ & १९७८ ] के मामलों की जाँच की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की है और कंपनी एक्ट १९५६ के उल्लंघन की दोषी कंपनियों की जांच मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर्स की एजेंसीज द्वारा की जानी है यह जानकारी आज कॉर्पोरेट अफेयर्स मिनिस्टर सचिन पायलट ने लोक सभा में लिखित प्रश्न के उत्तर में दी|
गौरतलब है क इ देश अनेकों भागों में दशकों से चिट फण्ड कम्पनियों द्वारा उपभोक्ताओं के साथ धोखा धडी की जा रही है और जाँच के नाम पर मामलों को लटका कर उपभोक्ताओं का उत्पीडन किया जा रहा है| साउथ]गरुडा चिट एंड फाइनेंस + [नार्थ]कुबेर आदि अनेकों ऐसे नाम गिनाये जा रहे हैं|स्थानीय पोलिस और सेबी [ Securities and Exchange Board of India (SEBI), ] द्वारा ऐसी ही ६३ कंपनियों के विरुद्ध चीटिंग और फ्रॉड की जांच की जा रही है |इसके आलावा एस ऍफ़ आई ओ द्वारा भी कम्पनी एक्ट १९५६ के अंतर्गत जांच की जा रही है|
.

पनडुब्बी सिन्धुरक्षक का पतन उसमे रखे गए हथियारों में हुए विस्फोट के कारण हुआ होगा:रक्षा मंत्री

[नई दिल्ली]नौसेना की पनडुब्बी सिन्धुरक्षक का पतन उसमे रखे गए हथियारों में हुए विस्फोट के कारण हुआ होगा यह संभावना आज रक्षा मंत्री ऐ के अंटोनी ने राज्य सभा में व्यक्त की |
केंद्रीय रक्षामंत्री ऐ के अंटोनी ने भारतीय नौसेना की पनडुब्‍बी आईएनएस सिंधुरक्षक पर लगी आग की घटना पर राज्‍यसभा में बयान देते हुए बताया के
भारतीय नौसेना की पनडुब्‍बी आईएनएस सिंधुरक्षक पर 13 और 14 अगस्‍त 2013 की मध्‍य रात्रि में विस्‍फोट और आग की एक दुर्भाग्‍यपूर्ण घटना हुई। घटना के समय पनडुब्‍बी मुम्‍बई गोदी में थी।
प्रारंभिक अनुमानों से प्राप्त संकेतों के हवाले से उन्होंने बताया कि पनडुब्‍बी के अगले हिस्‍से, में तोपखाना था | उसमे आंतरिक विस्‍फोट हुआ जिससे स्‍वत: ही अन्य विस्‍फोट भी हुए और आर्इएनएस सिंधुरक्षक पर बड़ी आग लगी। इस घटना के समय नौसेना के 18 व्‍यक्ति पनडुब्‍बी के अंदर मौजूद थे जिसमें 3 अधिकारी और 15 नाविक थे।
रक्षा मंत्री ने कहा के यद्यपि नुकसान का पूरा वि‍वरण आना अभी बाकी हैलेकिन फिलहाल पनडुब्‍बी में हए विस्‍फोट की तेजी और सघनता से संकेत मिलते हैं कि कोई व्‍यक्ति इसमें बचा नही होगा। लोगों की खोज= नुकसान के अनुमान+ रिसाव रोकने और पानी निकालने के भारतीय नौसेना के गोतीखोरी आपरेशन चौबीसों घण्‍टे प्रगति पर हैं।18 नौसेना कर्मियों के परिवारों को सभी सहायता+ समर्थन और परामर्श उपलब्‍ध कराया जाएगा जिसके लिए पश्चिमी नौसेना कमांड, मुम्‍बई में एक विशेष परिवार प्रकोष्‍ठ की स्‍थापना की गई है।
उन्होंने आश्वासन दिया के गोताखोर पनडुब्‍बी में प्रवेश कर गये हैं। । दुर्घटना के संभावित कारणों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों के एक जांच बोर्ड का गठन किया गया है।
इसके अलावा हथियार संबंधित सुरक्षा प्रणालियों और भारतीय नौसेना की सभी परिचालन पनडुब्बियों पर मानक संचालन प्रक्रिया के ऑडिट पर व्यापक निरीक्षण का आदेश दिया गया है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि 18 नौसेना कर्मियों के परिवारों को सभी सहायता+ समर्थन और परामर्श उपलब्‍ध कराया जाएगा जिसके लिए पश्चिमी नौसेना कमांड, मुम्‍बई में एक विशेष परिवार प्रकोष्‍ठ की स्‍थापना की गई है। हम अपने कतर्व्‍यों का निर्वाह करते हुए सर्वोच्‍च बलिदान देने वाले भारतीय नौसेना के कर्मियों के परिवारों को गहन संवेदनाएं प्रेषित करते हैं।

भाजपा महिला मोर्चा की सदस्याएं पाक सीमा पर तैनात जवानों को राखी बांधेंगी

भाजपा की महिला मोर्चा सदस्याएं पाक सीमा पर तैनात जवानों को राखी बांधेंगी|मोर्चा अध्यक्षा डॉ सरोज पाण्डेय ने यह जानकरी दी है|डॉ पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा में लगे हज़ारों फौजी भाईयों की कलाई सूनी न रहे इसीलिए रक्षा बंधन का त्यौहार सीमा पर तैनात इन जवानों के साथ मनाया जाएगा|
भाई बहन के इस स्नेह मय त्यौहार को सीमा पर मनाने के लिए श्रीमती दर्शाना जर्दोश+जयश्री बेन+श्री मति लतिका शर्मा + श्री मति रेखा गुप्ता+श्री मति प्रिया सेठी आदि २१ अगस्त को जम्मू के समीप तीरथ गढ़ की सीमा पर जा कर जवानो को राखी बांधेंगी|

भाजपा के कुनबे में पीस पार्टी के महा सचिव डॉ एम् जे खान समर्थकों के साथ शामिल हुए

भाजपा में शामिल होते अल्पसंख्यक पीस पार्टी के डॉ एम् जे खान और उनके समर्थक

भाजपा में शामिल होते अल्पसंख्यक पीस पार्टी के डॉ एम् जे खान और उनके समर्थक

भारतीय जनता पार्टी[भाजपा]ने अल्प संख्यकों को अपने कुनबे में शामिल करने अभियान शुरू कर दिया है इसी कड़ी में आज पीस पार्टी के महा सचिव और पत्रकार एम् जे खान को अपने २०० पदाधिकारियों के साथ भाजपा में शामिल किया गया|
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में इन्हें सदस्यता की शपथ दिलाई |सुनीलचौधरी+सुधीर त्यागी+परवेज आलम+शमीम अहमद+हरीश त्यागी+डॉ मुख़्तार आलम+ आदि ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की|
डॉ खान मुस्लिमों की सर्वोच्च संस्था इंडियन मुस्लिम रिसर्च एंड कोआर्डिनेशन सेंटर के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं|
अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने कहा के चुनावों में जीत का निर्धारित लक्ष्य २७२+को प्राप्त करने के लिए सभी वर्ग+विशेष कर मुस्लिम युवाओं को जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा|डॉ एम् जे खान के भाजपा में आ जाने से अल्प संख्यकों के कल्याण के लिए पार्टी के प्रयास तेज हो सकेंगे |

कोयला मंत्रालय की महत्वपूर्ण फाइलों के गायब होने का मुद्दा संसद में उठा

राज्यसभा में आज प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने कोयला मंत्रालय की महत्वपूर्ण फाइलों के गायब होने का मुद्दा उठाया और सरकार पर आरोप लगाया कि इस प्रकरण में प्रधानमंत्री को बचाने की कोशिश की जा रही है। इस पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
भाजपा सदस्यों ने इस संबंध में प्रधानमंत्री या कोयला मंत्री के बयान की मांग की। विपक्ष की मांग पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ल ने सदन को आश्वस्त किया कि कोयला मंत्री इस संबंध में सदन में बयान देंगे लेकिन इसके लिए कोई समयसीमा नहीं बताई गई|
गौरतलब है कि कैग कि रिपोर्ट के अनुसार कोयला घोटाला में देश को १.८६ लाख करोड़ का नुकसान हुआ है|इसकी जाँच सी बी आई द्वारा कि जा रही है|
अब केन्द्रीय कोयला मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल टी वी चैलनों पर बयां देते फिर रहे हैं कि घोटाले से सम्बन्धित [१९९३-२००४]कई फाइलें मिल नहीं रही हैं| गुम हुई फाईलों के लिए भी एक जाँच कमेटी बैठा दी गई है|

National School of Drama Society has got new chairperson

National School of Drama Society has got new chairperson
.Ratan Thiyam has been appointed Chairperson of the National School of Drama
The President of India has appointed Shri Thiyam for a period of four years