Ad

बिहार रेल दुर्घटना में ३५ श्र्धालू मरे : प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया

बिहार रेल दुर्घटना में ३५ श्र्धालू मरे : प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने बिहार में मानसी रेल खंड पर ख‍गडि़या जिले के बदला घाट रेलवे स्‍टेशन के निकट हुई रेल दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मृत्‍यु पर गहरा दु:ख व्‍यक्‍त किया है। प्रधानमंत्री ने रेल मंत्रालय को बचाव और राहत कार्य चलाने के लिए सभी उपलब्‍ध संसाधनों को भेजने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है ताकि बचाव और राहत कार्य बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से चलाया जा सके।
आज सुबह सहरसा-पटना राज्यरानी इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर 35 लोगों की मौत हो गई जिनमें से अधिकतर कांवड़िया थे।पी टी आई ने अपर पुलिस महानिदेशक :विधि व्यवस्था: एस के भारद्वाज के हवाले से बताया है कि इस दुर्घटना में 35 लोगों के मरने की सूचना है।

रालोद सांसद जयन्त चौधरी ने १७ कि मी की विशाल पदयात्रा के साथ उत्तर प्रदेश सरकार की घेरा बंदी तेज की

बघरा से करौदा हाथी तक विशाल पदयात्रा की|

बघरा से करौदा हाथी तक विशाल पदयात्रा की|

अव्यवस्थाओं को लेकर राष्ट्रीय लोक दल[रालोद] ने भी उत्तर प्रदेश सरकार की घेरा बंदी तेज करते हुए राष्ट्रीय महा सचिव, सांसद, जयन्त चौधरी ने आज बघरा से करौदा हाथी तक विशाल पदयात्रा की|
उत्तर प्रदेश में सड़़क+ बिजली +पानी की बदहाली और प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में लोकसभा सांसद जयन्त चौधरी ने 17 किमी की ऐतिहासिक पदयात्रा की। पदयात्रा की शुरुआत बघरा (मुजफ्फरनगर) से हुई तथा समापन करौदा हाथी (शामली) में हुआ। पदयात्रा में लगभग एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए।सांसद ने कहा कि सपा सरकार के विकास के दावों की पोल खोलने के लिए रालोद ने इस आन्दोलन की शुरुआत की है|
बघरा से यात्रा की शुरुआत करने से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए श्री जयन्त चौधरी ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश में परिवर्तन की यात्रा है। इससे प्रदेश सरकार की आंखें खुलेंगी। प्रदेश में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर रालोद ने कई बार आन्दोलन किए लेकिन सरकार उससे नहीं चेती। यात्रा की शुरुआत के समय मौसम खराब था लेकिन मौसम की परवाह न करते हुए श्री जयन्त चौधरी ने कहा कि यह प्रदेश के विकास के लिए पदयात्रा है। मौसम कितना भी खराब हो लेकिन यह यात्रा नहीं रुकेगी। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए श्री जयन्त चौधरी ने कहा कि प्रदेश में
[१] गन्ना किसानों का हजारों करोड़ रुपया बकाया है। किसान भुखमरी के कगार पर हैं। लेकिन प्रदेश सरकार किसानों के बकाया भुगतान के लिए तैयार नहीं है। [२]प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। अपराधी बेलगाम हैं। प्रशासन सत्ता के दबाव में है।
राष्ट्रीय महा सचिव, सांसद, जयन्त चौधरी की पद यात्रा

राष्ट्रीय महा सचिव, सांसद, जयन्त चौधरी की पद यात्रा


[३] ईमानदार प्रशासनिक अधिकारियों के स्थानांतरण तथा निलम्बन धड़ल्ले से किए जा रहे हैं।
[४]प्रदेश में गुंडाराज कायम हो गया है। आम जनता परेशान है।
[५]प्रदेश में भ्रष्टाचार व्याप्त है।
रालोद महासचिव ने कहा कि प्रदेश में सड़क, बिजली एवं पानी की स्थिति बदहाल है। सूबे में विकास कार्य ठप पड़े हैं। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के विकास के दावों की पोल खोलने के लिए रालोद ने इस आन्दोलन की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि रालोद किसानों के साथ है तथा उनके हक के लिए संघर्षरत है। रालोद ने किसानों की समस्याओं को विधानसभा तथा लोकसभा में हर बार उठाया है। जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों के हित के लिए उन्होंने प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार किसानों तथा आमजन की भावनाओं से खेल रही है।
श्री जयन्त चौधरी ने उत्तर प्रदेश के पुर्नगठन के विषय पर कहा कि प्रदेश के विकास एवं बेहतर प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए पुर्नगठन जरूरी है। उन्होंने कहा कि न्याय व्यवस्था में सुधार के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की शाखा की स्थापना के लिए रालोद प्रयासरत है। युवा सांसद ने कहा कि रालोद अल्पसंख्यकों, महिलाओं तथा युवाओं की समस्याओं के समाधान के लिए मुखर है।

One more Charred Body Extricated from Ill fated submarine INS Sindhurakshak

[Mumbai, 17 August ] One more Charred Body Of Naval Duty Personnel Has Been Extricated from Ill fated submarine INS Sindhurakshak
Rescuers from Indian Navy ,today,extricated body of one more victim from Ill fated submarine INS Sindhurakshak taking the total number of bodies recovered so far to six,P T I Quoting naval sources said that the rescue team had yesterday extricated badly charred bodies of five of the 18 personnel trapped in the submarine after gruelling efforts as naval authorities voiced worst fears that others on board might have been incinerated too.

B J P Has Appointed Prabharis of four states

President of Bharatiya Janata Party[B J P ] Rajnath Singh has appointed PRABHARIS for Four States of Tripura+Sikkim+Daman-Diu and Nagar Haveli and office secretary for the central office as under
[1]Tripura===========shri Vijay jolly
[2]Sikkim===========Dineshanand Goswami
[3]Daman and diu=====Kirit Somaiya
[4]Dadar Nagar Haveli==smt Poonam Mahajan
apart from the above shri Arun Jain has been appointed office secretary of party’s central office

बराक ओबामा ने हेल्थ केयर यौजना को लेकर विपक्षी रिपलिकंस की जम कर आलोचना की;Week’s Address Of Barack Obama

प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने आज अपने साप्ताहिक संबोधन में हेल्थ केयर यौजना को लेकर विपक्षी रिपलिकंस की जम कर आलोचना की| ओबामा ने कहा कि अफोर्डेबल केयर एक्ट को प्रभावी बना कर मिलियंस अमेरिकन को लाभ पहुँचाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन इन तमाम उपायों को असफल बनाने में कांग्रेस में कुछ रिपब्लिकन्स द्वारा अनावश्यक रुकावटें डाली जा रही है|यहाँ तक कि देश वासिओं को गुमराह भी किया जा रहा है|इन रिपब्लिकन्स द्वारा धमकी दी जा रही है कि यदि वे लोग इस हेल्थ केयर लॉ को बंद नही करा पाए तो सरकार को ही बंद करा देंगे|
बराक ओबामा ने कहा कि हेल्थ इन्शुरन्स जन हित के लिए है इसीलिए इसके साथ कोई अप्रिय राजनीती नहीं खेली जानी चाहिए| उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लोगों तक इस सुविधा को पहुँचाने के लिए भरसक प्रयास करेगी|

EC Decides to experiment paper trail of votes [VVPAT] System at Bye-Election in Nagaland

Election Commission Decides to experiment paper trail of votes [VVPAT] System at Bye-Election in Nagaland
Government of India has decided to introduce The paper trail of votes in the country next month. This Experiment will be started with Nagaland assembly bypoll. This amendment is In the backof demands by various parties,
The Government of India, vide their notification, dated 14th August, 2013, has amended the Conduct of Elections Rules, 1961, enabling the Commission to use Voter Verifiable Paper Audit Trail system (VVPAT) with the Electronic Voting Machines.
The poll for this bye-election is to be held on 4th September 2013. Instructions are being issued to hold special meetings with the contesting candidates in this constituency to brief them about the use of VVPAT system. The Election Commission of India has decided to use the VVPAT system at this Bye-election from 51-Noksen (ST) Assembly Constituency of Nagaland.

पी एम् ने आर बी आई पर पुस्तक का विमोचन किया और आर्थिक नीति निर्माण, में नए सिरे से सोचने की जरूरत पर बल दिया

 भारतीय रिजर्व बैंक के इतिहास पर पुस्तक के विमोचन के अवसर पर प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह

भारतीय रिजर्व बैंक के इतिहास पर पुस्तक के विमोचन के अवसर पर प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह

भारतीय रिजर्व बैंक के इतिहास पर पुस्तक के विमोचन के अवसर पर प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने वृहत आर्थिक नीति निर्माण, लक्ष्य और इन्स्ट्रमेंट्स में नए सिरे से सोचने की जरूरत पर बल दिया |
उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक का इतिहास स्वतंत्रता के समय से ही हमारे देश की वृद्धि का इतिहास है। रिजर्व बैंक ने देश के लिए गौरवमयी भूमिका निभाई है। इसने मौद्रिक नीति तैयार करने, क्रेडिट नीति तैयार करने और यदि मुझे सही याद है तो खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में क्रेडिट की आपूर्ति को प्रभावित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
रिजर्व बैंक ने महान विशेषता के साथ हमारे देश की सेवा की है। लेकिन मुझे लगता है कि बेहतरीन कार्य तो अभी होना है।
डॉ. सुब्बाराव [पूर्व] नीति-निर्माण में विविध पहलुओं को स्पर्श किया है तथा मैं यह कहने का साहस करता हूं कि डॉ. रघुरमन राजन[वर्तमान गवर्नर ] हमारे देश के समक्ष बेहद मुश्किल हालात में नई कार्रवाई करने के लिए अपने पूर्ववर्ती के अनुभव का लाभ उठाएंगे। हम यथास्थिति से कदापि संतुष्ट नहीं हो सकते। जब मैं गवर्नर बना था तो मुझे मौद्रिक नीति के बारे ज्यादा ज्ञान नहीं था और इसलिए मैंने स्वर्गीय प्रोफेसर चक्रवर्ती को मौद्रिक नीति के कामकाज, लक्ष्यों और माध्यमों एवं उपायों की देखरेख के लिए समिति का नेतृत्व करने को कहा तथा वह रिपोर्ट कुछ समय के लिए बहुत प्रभावशाली रही। और अब मुझे लगता है कि यह सोचने का समय आ गया है जब हमें उन कुछ क्षेत्रों पर फिर से विचार करना चाहिए – वैश्विक अर्थव्यवस्था में, वित्तीय रूप से दबाव की अर्थव्यवस्था में मौद्रिक नीति की संभावनाओं और सीमाओं पर। मैं सोचता हूं कि यह एक विषय है। लेकिन वृहत आर्थिक नीति निर्माण, लक्ष्य और इन्स्ट्रमेंट्स अन्य क्षेत्र हैं जहां नए सिरे से सोचने की जरूरत है तथा मुझे आशा है कि भविष्य के गवर्नर खासतौर से डॉ. रघुराम राजन इन कुछ मुश्किल क्षेत्रों का पुनरावलोकन करेंगे।
मैं आप सबको धन्यवाद देता हूं, तथा यदि हमें देश में व्यापक स्तर पर सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव लाने हैं तो कम से कम कुछ प्रोफेशनलों एवं राष्ट्रीय सर्वसम्मति की जरूरत है क्योंकि भारत बहुत जटिल है।
पी एम् ने डॉ. सुब्बाराव को पूरे समर्पण के साथ रिजर्व बैंक और देश की सेवा करने के लिए धन्यवाद दिया और उनके स्थान पर नए गवर्नर डॉ. रघुराम राजन का यह कहते हुए स्वागत किया कि वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त बहुत विशिष्ट अर्थशास्त्री हैं। मुझे आशा है कि भारतीय रिजर्व बैंक उनके कार्यकाल में और भी शानदार उपलब्धि हासिल करेगा।
फोटो कैप्शन
[१] आर बी आई के इतिहास पर चौथे खंड[ Volume IV ] का नई दिल्ली में १७ अगस्त को विमोचन करते हुए प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह
[२] डॉ मन मोहन सिंह के साथ डॉ डी सुब्बाराव+बिमल जलान

India Greets Persians On The auspicious occasion of the Parsi New Year, ‘Navroz’[ Nowruz ]

President Pranab Mukherjee

President Pranab Mukherjee

The President+ Vice President and the Prime Minister today greeted the Parsis on the occasion of their New Year ‘Navroz'[ Nowruz], by saying “Navroz symbolises new beginnings and is seen as a harbinger of peace and prosperity.
” President of India shri Pranab Mukherjee. said “This festival reminds us of the rich diversity and inclusiveness of our culture,
Shri Mukherjee said: “On the auspicious occasion , I extend my greetings and good wishes to all my fellow citizens particularly my Parsi brothers and sisters.
Navroz symbolizes new beginnings and is seen as a harbinger of peace and prosperity. The festival reminds us of the rich diversity and inclusiveness of our culture.
May this festival bring peace and prosperity in the lives of all people and reinforce our commitment to synthesis, harmony and goodwill towards all”.

The Vice President of India Shri M. Hamid Ansari

उप-राष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी

उप-राष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी


has greeted the citizens on this auspicious occasion by saying ” Navroz, is celebrated with gaiety and enthusiasm in our country, It is an important symbol of our rich heritage and a vibrant composite culture.
shri ansari said “I convey my greetings and good wishes to all our citizens on the auspicious occasion of Navroz, which marks the beginning of the Parsi New Year.
May this joyous occasion bring peace, progress and happiness in our lives.”
डॉ मन मोहन सिंह

डॉ मन मोहन सिंह

Prime Minister, Dr. Manmohan Singh,

has greeted the nation on the joyous occasion of Navroz,
In his message, the Prime Minster said that Navroz is a celebration of nature and is dedicated to renewal, righteous living and harmony. It marks the unity in diversity of Indian culture with the focus on human values.
May the occasion bring well-being and happiness to all Parsis and the entire nation, he added.
Nowruz is a Persian New YearThis festival is celebrated and observed principally in Iran and has spread in many other parts of the world, including parts of Central Asia+ Caucasus+Northwestern China+ the Crimea and some groups in the Balkans. In India Most Of This Community Is Settled In Maharashtra and Gujrat
In Iran.Nowruz is an official holiday lasting for 13 days during which most national functions including schools are off and festivities take place.
Nowruz marks the first day of spring and the beginning of the year in the Iranian calendar.
UN’s General Assembly in 2010 recognized the International Day of Nowruz, describing it as a spring festival of Persian origin which has been celebrated for over 3,000 years.

 Happy Navroz’[ Nowruz ]

Happy Navroz’[ Nowruz ]

समर मेलबैग में इमीग्रेशन+मिडिल क्लास इकोनोमी+महंगाई आदि से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर दिए गए

[अमेरिका] समर मेलबैग में इमीग्रेशन+मिडिल क्लास इकोनोमी+महंगाई आदि से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर दिए गए|
वेस्ट विङ्ग में लीक से हट कर वेस्ट विंग वीक या . समर मेलबैग मनाया गया|इसमें अनेको प्रश्नों और समस्यायों को उठाया गया जिनका उत्तर भी दिया गया| चयनित प्रश्नों में अधिकतर ओबामा केयर से सम्बंधित थे| प्रश्न कर्ताओं ने इमीग्रेशन+मिडिल क्लास इकोनोमी+महंगाई+से सम्बंधित सवाल उठाये|इनके उत्तर में दोहराया गया कि प्रेजिडेंट ओबामा इमीग्रेशन और मिडिल क्लास के स्तर में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और लगातार कांग्रेस पर दबाब बना रहे हैं| एक नागरिक ने शहद के व्हाईट हॉउस में प्रयोग पर भी रोचक जानकारी दी|
भविष्य में भी १६०० पेनसिलवेनिया आवेनुए [ 1600 Pennsylvania Avenue. ]. कि गतिविधिओं के विषय में जानकारी उपलब्ध करने का आश्वासन दिया गया|
courtesy White house

रुपये के रिकार्ड ढलान से मार्किट खून के आंसू रोते हुए ट्रिलियन डॉलर क्लब से भी बाहर हुआ

devaluation of indian rupee

devaluation of indian rupee

रुपये के रिकार्ड ढलान से मार्किट खून के आंसू रोते हुए ट्रिलियन डॉलर क्लब से भी बाहर हुआ
भारतीय रुपये द्वारा ढलान पकड़ने और बाज़ार में गिरावट से बाज़ार खून के आंसूं बहाने पर विवश हुए| $ के मुकाबिले भारतीय रूपया रिकार्ड ६२.०३ तक लुडक गया जिसके सदमे में स्टॉक मार्किट भी धडाम गिरे|बी एस ई +सेंसेक्स में ७६९ पॉइंट्स की गिरावट दर्ज़ की गई|,
विश्व के ट्रिलियन डॉलर क्लब से भी इंडियन स्टॉक मार्किट [ $९८५ बिलियन ] बाहर हो गया है|