Ad

फिल्मो में पोलिस इन्स्पेक्टर के रोल का रिकार्ड बनाने वाले जगदीश राज[खुराना]नही रहे: जमोस न्यूज डाट काम की विनम्र श्रधान्जली

फिल्मो में पोलिस इन्स्पेक्टर का रोल निभाते हुए गिन्निस बुक आफ रिकार्ड बनाने वालेअभिनेता जगदीश राज[खुराना]का ८४ वर्ष की आयु में देहांत हो गया| श्री जगदीश राज पिछल दो वर्षों से श्र्वास रोग से पीड़ित थे | मुम्बई के विले पार्ले शवदाहगृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया|इनकी पुत्री अनीता राज भी फ़िल्मी अभिनेत्री हैं |

Jagdish Raj [Khurana]Died

Jagdish Raj [Khurana]Died


. 1928 में [अब]पाकिस्तान के सरगौधा में जन्मे जगदीश राज ने १४४ फिल्मों में काम किया.| एक फिल्म आवारा जिन्दगी का निर्देशन भी किया
ब्लैक एंड व्हाईट +कलर्ड फ़िल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर का रोल करते हुए छठे और सातवें दशक में इस रोल के लिए टाइप्ड हो गए थे उन्होंने जज या डॉक्टर का किरदार भी निभाया है.|
जगदीश राज ने १९६० से १९९२ तक अनेको फिल्मे की इनमे मुख्यत हम दोनों,+काला बाज़ार+ जॉनी मेरा नाम+ गैंबलर+ ड्रीम गर्ल+ ईमान धर्म’+ ‘मजदूर++’सिलसिला’, +गोपीचंद जासूस+ ‘बेशर्म+ +’आइना+ दीवार जैसी हिट फिल्म थी उन्होंने धर्मेन्द्र+देव आनंद + अमिताभ बच्चन जैसे अभिनेताओं के साथ काम किया|. इनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है| जमोस न्यूज डाट काम परिवार की तरफ से जगदीश राज[खुराना]को विनम्र श्रधान्जली|

अखिलेश यादव ने अपनी चुनावी घोषणा के अनुरूप लखनऊ में १८८७ लेप टाप बाँटें

ज्ञान एवं तकनीक छेत्रों में विकास के लिए साधन उपलब्ध कराने की अपनी चुनावी घोषणा पर अमल करते हुए मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में लेप टाप बाँटें | आई टी छात्राओं को निशुल्क लेपटाप वितरित किये | आई टी कालेज में १०६१ और मुमताज पी जी कालेज में ८२६ लेप टाप वितरित किये गए|
मुख्य मंत्री ने स्वयम ३० लेपटाप बाँटें जबकि महाविद्यालय की १०६१ छात्राओं को यह लाभ मिला| इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य मंत्री ने बताया के केवल लेप टाप ही नही किसानो के १६०० करोड़ के कर्जे भी माफ़ किये गए हैं| ३५० मेडिकल की सीटें बढाई गई है लखनऊ के ही |मुमताज पी जी कालेज में भी ८२६ लेप टाप वितरित किये गए|
राज्य यौजना आयोग के उपाध्यक्ष नवीन चन्द्र वाजपई+डॉ विनीता प्रकाश+डॉ ई एस चार्ल्स +मधुकर जेटली+राकेश गर्ग+आमोद कुमार+आदि समारोह में उपस्थित थे|

मनीष तिवारी ने ,विकास कार्यों में राजनीतिक भेदभाव के लिए ,पंजाब सरकार की निंदा की

मनीष तिवारी ने ,विकास कार्यों में राजनीतिक भेदभाव के लिए ,पंजाब सरकार की निंदा की
केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने विकास कार्यों में राजनीतिक भेदभाव के लिए पंजाब सरकार की आलोचना की है। लुधियाना में प्रेम नगर के वार्ड नम्‍बर 74 में बड़ी संख्‍या में एकत्र लोगों को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि पंजाब सरकार पर एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का ऋण है और उसके पास विकास कार्यों को अंजाम देने या गरीबों के लिए कल्‍याण कार्यक्रमों का संचालन करने के लिए धन नहीं है। श्री तिवारी ने कहा यदि केन्‍द्र सरकार से अनुदान जारी न किया जाये तो राज्‍य को वित्‍तीय संकट का सामना करना पड़ सकता है क्‍योंकि वर्तमान में राज्‍य सरकार अपने कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करने में भी असम‍र्थ है।
श्री तिवारी ने कहा कि यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि पिछले छह वर्षों के दौरान राज्‍य में लुधियाना या किसी अन्‍य स्‍थान पर कोई विकास कार्य नहीं किया गया है। उन्‍होंने कहा कि नागरिक सुविधाओं की दृष्टि से लुधियाना दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र की सबसे ज्‍यादा अनदेखी की गई है।
केन्द्रीय मंत्री श्री तिवारी ने लुधियाणा में अनेकों यौजनाओं का शिलान्यास भी किया |उन्होंने 15.50 लाख रुपये की लागत से लगाए जाने वाले एक ट्यूबवैल का शिलान्‍यास किया। इससे पहले कल उन्‍होंने विभिन्‍न वार्डों जैसे वार्ड संख्‍या 22, 23 आदि में 1.24 करोड़ रुपये की धनराशि भी वितरित की थी। श्री तिवारी ने कहा कि सूचना अधिकार अधिनियम, शिक्षा का अधिकार और महात्‍मा गांधी नरेगा जैसे कार्यक्रमों के बाद केन्‍द्र सरकार अब खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम लागू कर रही है। इससे देश के 81 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचेगा और इसके लिए केन्‍द्र सरकार 125 लाख करोड़ रुपये वार्षिक आवंटन करेगी।
श्री तिवारी ने लुधियाणा के उद्योग जगत को प्रोत्साहित करने के लिए एवन साइकिल द्वारा आयोजित एक समारोह में भी हिस्‍सा लिया और अभिजीत आहुजा द्वारा लिखित पुस्‍तक द बैलेंस आफ टू व्‍हील्‍स का विमोचन किया जो श्री सोहन लाल पाहवा की जीवनी पर आधारित है जिन्‍होंने 1952 में लुधियाना में एवन साइकल फैक्‍टरी की स्‍थापना की थी। इस अवसर पर श्री ओंकार पाहवा और उनके परिवार के सदस्‍यों ने श्री तिवारी को एक धार्मिक ग्रंथ भेंट किया।
श्री तिवारी ने औद्योगिक क्षेत्र में कंकरीट की सड़कों के निर्माण कार्यों का भी उद्घाटन किया, जिन पर 44 लाख रुपये से अधिक की लागत आयेगी और नागरिकों को तत्‍काल लाभ पहुंचेगा। श्री तिवारी ने दयानंद मेडिकल कालेज और अस्‍पताल का भी दौरा किया और स्‍थानीय पार्षद श्री बाल्‍कार सिंह के शीघ्र स्‍वास्‍थ लाभ की कामना की।
श्री तिवारी के साथ अनेक स्‍थानीय नेताओं ने भी विभिन्‍न कार्यक्रमों में हिस्‍सा लिया।

प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने ,आणविक जीव-वैज्ञानिक, प्रोफेसर ओबैद सिद्दिकी के देहान्‍त पर शोक व्‍यक्‍त किया

प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने जीव-वैज्ञानिक प्रोफेसर ओबैद सिद्दिकी के देहान्‍त पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है
प्रधान मंत्री द्वारा जारी शोक सन्देश में कहा गया है कि ”डा. ओबैद सिद्दिकी के देहान्‍त की खबर सुनकर मुझे अत्‍यंत दुख हुआ है। वे भारत के जाने-माने आणविक जीव-विज्ञानियों में से एक थे।
डा. सिद्दिकी को उनके अनुसंधान कार्यों के लिए लम्‍बे समय तक याद किया जायेगा।
डा. सिद्दिकी वैज्ञानिकों की उस पीढ़ी से सम्‍बद्ध रहे हैं, जिसने देश के वैज्ञानिक अनुसंधान प्रयासों की नींव रखी। महान अनुसंधाता, शिक्षाविद् और एक नेक दिल इंसान के रूप में उनके मित्रों और सहयोगियों को उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी।
मैं उनकी मृत्‍यु पर गहन संवेदना व्‍यक्‍त करता हूं और दिवंगत आत्‍मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।”
डा. सिद्दिकी टाटा इंस्टिट्यूट आफ फंडामेंटल रिसर्च, बंगलौर के नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च में राष्‍ट्रीय अनुसंधान प्रोफेसर थे | उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की और भारत + विदेश में कई प्रतिष्ठित विश्‍वविद्यालयों में पढ़ाया।उन्हें देश के सर्वाधिक विख्‍यात वैज्ञानिकों में से एक माना जाता है |

निशा वर्मा ने मेरठ में दूसरी क्युलिनरी एकेडमी खोली

[मेरठ]कूकिंग के साथ आत्म निर्भरता के टिप्स देने के उद्देश्य से आज मेरठ में क्युलिनरी एकेडमी का शुभारम्भ हुआ|जिलाधिकारी की पत्नि ऋतू रिणवा ने फीता काट कर एकेडमी का शुभारम्भ किया|
टी वी स्टार प्लस के धारावहिक मास्टर शेफ कुकरी शो में भाग ले कर सुर्ख़ियों में आई निशा वर्मा की यह दूसरी क्युलिनरी एकेडमी है|
इस्माईल नेशनल गर्ल्स डिग्री कालेज में आयौजित इस उद्घाटन समारोह में डॉ अनुपमा अहलुवालिया +डॉ इंदु शर्मा +श्रीमति बीना शर्मा +छाया+ ममता+मीता+नर्गिस+कीर्ति+आदि उपस्थित थे|

शिवलिंग पर गंगाजल की धारा चढाने से भोग ओर मोक्ष दोनों प्राप्त होते हैं

: प० राजेश कुमार शर्मा भृगु

: प० राजेश कुमार शर्मा भृगु

पांच अगस्त को महा शिव रात्रि का पवां पर्व है |अपने इष्ट देव को प्रसन्न करने के लिय लाखों शिव भक्त कांवड़ उठा कर भोले नाथ का जलाभिषेक करके मन वांछिक फल प्राप्त करते हैं|
इस पर्व को लेकर अनेकों धार्मिक मान्यताएं हैं |मेरठ के ज्योतिष अनुसन्धान एवं शिक्षा केन्द्र सदर से प० राजेश कुमार शर्मा भृगु ने एक लेख भेजा हैं उनके अनुसार शिवलिंग पर गंगाजल की धारा चढाने से भोग ओर मोक्ष दोनों प्राप्त होते हैं|प्रस्तुतु है प० राजेश कुमार शर्मा भृगु का लेख
महादेव, महादेव कहने वाले के पीछे-पीछे मैं (श्री कृष्ण) नाम श्रवण (सुनने) के लोभ से अत्यन्त डरता हुआ जाता हूं, जो मनुष्य शब्द (महादेव, महादेव) का उच्चारण करके प्राणों का त्याग करता है वह कोटि जन्म के पापों से छूटकर मुक्ति को प्राप्त करता है। शिव शब्द कल्याणवाची है और कल्याण शब्द मुक्ति वाचक है मुक्ति भगवान शंकर से प्राप्त होती है, इस लिए भोले शंकर ‘‘शिव’’ कहलाते हैं। धन तथा बन्धुवों के नाश हो जाने के कारण शोक सागर में डुबा हुआ मनुष्य शिव शब्द का जब उच्चारण करता है तब सब प्रकार के कल्याण को प्राप्त करता है शिव वह मंगलमय नाम है जिस किसी की भी वाणी में रहता है वह करोडों जन्मों के पापों को नष्ट कर देते हैं। मान्यताओं के अनुसार भगवान शंकर कामनाओं की पूर्ति करने वाले महादेव शिव शंकर हैं इनके 16 सोमवार के व्रत भक्ति भावना के साथ रखता है उसकी कामना कभी अधुरी नहीं रहती है।
नारद मुनी ने ब्रहा्रा जी से पुछा कि कलयुग में मनुष्य के द्वारा भगवान शिव शंकर को प्रसन्न करने व इच्छा पूर्ति के लिए क्या कार्य किये जायें जो भोले शंकर जल्द प्रसन्न हो जायें और मनुष्यों को कष्टों से जल्द छुटकारा प्राप्त हो इस विषय पर शिव पुराण के रूद्र संहिता के 14 वें अध्याय में अन्न, फूल व जलधाराओं के महत्व को समझाया गया है।
– जो व्यक्ति लक्ष्मी की प्राप्ति की इच्छा रखता है उसे कमल, बिल्वपत्र, शतपत्र और शंखपुष्प से भगवान शिव की पुजा करनी चाहिए।
– जो व्यक्ति आयु की इच्छा रखता है वह एक लाख दुर्वाओं के द्वारा पूजन करें।
– जो पुत्र की इच्छा रखता है वह धतुरे के एक लाख फूलों से पूजा करें यदि लाल डंठल वाले धतुरे से पूजन हो तो अति शुभ फल दायक है।
– जो व्यक्ति यश की प्राप्ति चाहता है उसे एक लाख अगस्त्य के फूलों से पूजा करनी चाहिए।
– जो व्यक्ति तुलसीदल से भगवान शिव शंकर की पूजा करते हैं उन्हें भोग और मोक्ष दोनों ही प्राप्त होते है। सफेद आंखे, अपमार्ग और श्वेत कमल के एक लाख फूलों से पूजा करने पर भी भोग व मोक्ष की प्राप्ति के मार्ग सुलभ होते हैं।
– जो व्यक्ति चमेली से शिव जी की पूजा करते हैं उन्हें वाहन सुख की प्राप्ति होती है।
– जिन व्यक्तियों को पत्नी सुख प्राप्ति में बाधाऐं उत्पन्न होती हों उन्हें भगवान शंकर की बेला के फूलों से पूजन करना चाहिए भगवान शिव की कृप्या से अत्यन्त शुभ लक्ष्ण पत्नी की प्राप्ति होती है और इसी प्रकार स्त्रीयों को पति की प्राप्ति होती है।
– जूही के फूलों से शिव शंकर का पूजन किया जाये तो अन्न की कभी कमी नहीं रहती।
– कनेर के फूलों से पूजन करें तो वस्त्रों की प्राप्ति होती है।
– शेफालिका या सेदुआरि के फूलों से पूजन किया जाये तो मन सदेव निर्मल रहता है।
– हार सिंगार के फूलों से जो व्यक्ति शिव पूजन करें उसको सुख सम्पत्ति की प्राप्ति होती है।
उपरोक्त कार्य शिव मूर्ति के समक्ष किये जाने चाहिए।
– तिलों के द्वारा शिवजी को एक लाख आहुतियां दिये जाने से बडे बडे पातकों का नाश होता है।
– गेंहु से बने पकवान से भगवान शंकर की पुजा उत्तम मानी गई है। वंश की वृद्धि होती है।
– जो व्यक्ति मूंग से पूजा करते हैं उन्हें भगवान शंकर सुख प्रदान करते हैं।
कांवड़ अब स्कूलों के फेशन शो में भी शामिल हो गई है

कांवड़ अब स्कूलों के फेशन शो में भी शामिल हो गई है


– प्रियंगु (कंगनी) द्वारा सर्वाध्यक्ष परमात्मा भगवान शिव शंकर का पूजन करता है उसे धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष की प्राप्ति होती है।
शान्ति के लिए जलधारा शुभ कारक कही गई है शत रूद्रिय मन्त्र से, रूद्री के ग्यारह पाठों से रूद्र मन्त्रों के जप से, पुरूषसूक्त से, छः ऋचा वाले रूद्रसूक्त से, महामृत्युज्जय मन्त्र से, गायत्री मन्त्र से, व शिव के शस्त्रोक्त नामों के आदि में प्रणव और अन्त में नमः पद जोड कर बने मत्रों के द्वारा जलधारा आदि अर्पित करनी चाहिए।
जब व्यक्ति का मन अकारण ही उच्चट जाये, दुख बढ जाये, धर में कलह रहने लगे, उस समय व्यक्ति को उपरोक्त के अनुसार दूध की धारा शिव लिंग पर निरन्तर चढानी चाहिए।
– शिवलिंग पर सहस्त्रनाम मंत्रों के साथ धी की धारा चढाने से वंश की वृद्धि होती है।
– सुगन्धित तेल की धार शिवलिंग पर चढाने से भोगों की वृद्धि, शहद (मधु) से पूजा करने पर राजयक्ष्मा का रोग दूर हो जाता है।
– शिवलिंग पर ईख के रस की धार चढायी जाये तो भी सम्पूर्ण आन्नद की प्राप्ति होती है।
– गंगाजल की धारा शिवलिंग पर चढाने से भोग-मोक्ष दोनों फलों को देने वाली कही गई है और गंगाजल की धारा भगवान शिवशंकर को सर्व प्रिय है। जो भी जल आदि धाराऐं हैं वह महामृत्युज्जयमन्त्र से चढाई जानी चाहिए।
शिव पुराण में उल्लेख किया गया है कि श्रवण मास में किये गये पूजन व जल धाराओं से न केवल भगवान शिव की कृपा होती है बल्कि साधक पर मां गोरी, गणेश और लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है। श्रद्धेय भाई जी श्री हनुमान प्रसाद जी पोद्दार ने लिखा है कि शिव की पूजा करके भी अपनी मुर्खतावश परम लाभ से व्यक्ति वच्चित रह जाता है। भगवान शिव शुद्ध सनातन, विज्ञानानन्दधन परब्रहा्र हैं, उनकी उपासना परमलाभ के लिए ही या उनका पुनीत प्रेम प्राप्त करने के लिए ही करनी चाहिए, सांसारिक लाभ हानि प्रारब्धवश होते रहते हैं इसके लिए चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं। भगवान शंकर की शरण लेने से कर्म शुभ और निष्काम हो जायेंगें, जिससे आप ही सांसारिक कष्टों का नाश हो जायेगा।
प० राजेश कुमार शर्मा भृगु ज्योतिष अनुसन्धान एवं शिक्षा केन्द्र सदर

उज्जवल अरोड़ा ने औडियो+विडियो एलबम “बम तेरी कांवड़ भोले” लांच की

[मेरठ]बी ७ मूवी म्यूजिक कंपनी की औडियो+विडियो एलबम बम तेरी कांवड़ भोले लांच की गई|फिल्म सेंसर बोर्ड केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य युवा नेता उज्जवल अरोड़ा ने आज यह एलबम, पी पी पी कांफ्रेंस हाल में ,लांच की |
एलबम के निर्माता और लेखक अमित कुमार+गायक मनु वंदना+पवन चुग +राकेश और आशुतोष जोहरी+ सुधांशू गुप्ता+राजेंदर शर्मा +सचिन आदि उपस्थित थे|शिव रात्रि के पावन पर्व पर कांवड़ धारण करने वाले लाखों शिव भक्त ऐसी ही केसेट की मांग करते हैं | आज कल कांवड़ उठाई जा रही हैं इसीलिए व्यवसाईक द्रष्टि से इसके सफल होने की उम्मीद जताई जा रही है|

कोरियन युद्ध विराम की ६० वी वर्षगाँठ पर पूर्व सैनिको [ Veterans ] के त्याग और बलिदान को याद किया गया

कोरियन युद्ध विराम की ६० वी वर्षगाँठ पर पूर्व सैनिको [ Veterans ] के त्याग और बलिदान को याद किया गया | नॅशनल मॉल पर स्थित कोरियन वार वेटेरन मेमोरियल पर बोलते हुए प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने पूर्व सैनिको को उनके अधिकार स्वरुप सम्मान और अवसर प्रदान किया जाना जरुरी है| उन्होंने कहा कि इस व्यस्त जीवन की भागम भाग में कुछ क्षण रुक कर पार्श्व में जाकर पूर्व सैनिको के त्याग और बलिदान को याद करके उससे प्रेरणा लेना बेहद जरुरी है| उन्होंने कहा कि अमेरिका में युद्ध और पूर्व सैनिको को कभी भुलाया नहीं जा सकता|” सैनिको के बलिदान को केवल कहानी समझ कर उन्हें भुलाया नही जा सकता वरन उससे प्रेरणा लेनी जरुरी है|कोरिया हमें स्मरण कराता है कि हमें हमारे सैनिकों को उचित सम्मान,विशेष कर जब वोह वापिस लौटे हैं] दिया जाना है|

नॅशनल मॉल पर स्थित कोरियन वार वेटेरन मेमोरियल पर बोलते हुए प्रेजिडेंट बराक ओबामा

नॅशनल मॉल पर स्थित कोरियन वार वेटेरन मेमोरियल पर बोलते हुए प्रेजिडेंट बराक ओबामा

हमें यद् रखना है कि अफगानिस्तान में हमारी संताने अपने प्राणों कि बाजी लगा कर देश का गौरव बढ़ा रहे हैं ऐसे में जब वोह ,युद्ध की समाप्ति पर, वापिस लौटें तो हमारा भी फर्ज़ बनता है कि उन्हें आदर और अवसर प्रदान करें |यह उनका अधिकार भी है|

मेरठ छावनी में कारगिल के 92 शहीदों के नाम के शिलापट लगाए

जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय स्थित अलंकृत वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि देते पूर्व सैनिक

जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय स्थित अलंकृत वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि देते पूर्व सैनिक

मेरठ में २६ जुलाई [शुक्रवार] को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। सब एरिया कार्यालय के समीप स्थित शहीद स्मारक पार्क में सब एरिया कमांडर मेजर जनरल वीके यादव ने कारगिल के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और 92 शहीदों के नाम के शिलापट का लोकार्पण किया इस अवसर पर शहीदों के परिजन और सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए |जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय स्थित अलंकृत वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई इसका आयोजन भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों ने किया ।
भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के सदस्य कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए

भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के सदस्य कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए


महासचिव पूर्व मेजर राजपाल सिंह+ अध्यक्ष पूर्व मेजर पद्म सिंह वर्मा+ संरक्षक मेजर जनरल कर्ण सिंह सोलंकी+ रनबीर सिंह+ कर्नल ओकार सिंह+ आदि ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन,सुप्त महामारी के विरुद्ध, २८ जुलाई को मनायेगा विश्व हेपेटाइटिस दिवस

विश्व स्वास्थ्य संगठन [ WHO ]ने २८ जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस [ WorldHepatitis Day, ]मनाने की घोषणा की है | वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने सरकारों से हेपेटाइटिस के ५ वायरस के खात्मे के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आग्रह किया है| संगठन द्वारा हेपेटाइटिस के घातक ५ वायरस के विषय में जागरूकता फैलाई जा रही है ||डब्लू एच ओ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार हेपेटाइटिस वायरस से लीवर में इन्फेक्शन होता है|यहाँ तक की लीवर कैंसर और सिरोसिस , [ cirrhosis, ] जैसी घातक बीमारियाँ हो रही हैं | इस बीमारी से प्रति वर्ष विश्व में १.४ मिलियन मौतें होती हैं[ 1.4 million deaths every year.] साइलेंट महामारी का रूप लेती जा रही इस बीमारी में आमदनी घटती है और इलाज के लिए खर्चा बढ़ता जाता है|
डॉ खेइजि फुकुदा , विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहायक निदेशक डॉ खेइजि फुकुदा [Dr Keiji Fukuda ] ने वैश्विक स्तर पर प्रतिरक्षण[ immunization ]+ स्क्रीनिंग[ screening, ] +जांच के बाद एंटीवायरल थेरेपी पर बल दिया जाना चाहिए |
संगठन द्वारा एकत्रित आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में ३७% में वायरल हेपेटाइटिस के विरुद्ध राष्ट्रीय रणनीतिक यौजना है लेकिन ८२% देशों में सर्विलांस प्रोग्राम हैं लेकिन इनमे से ५०% में ,हेपेटाइटिस बी और सी[ BC] श्रेणी के वायरस के इलाज के लिए बहुत कुछ किया जाना है|अभी बहुत कुछ किया जाना है|
विशेषज्ञों के अनुसार दूषित रक्त चड़ने + सेक्सुअल कान्टेक्ट+ के अलावा संक्रमित माँ से बच्चे को और इन्फेक्टेड इंजेक्शन नीडल आदि से हेपेटाइटिस बी +सी+डी होता है| बी और सी जीवन पर्यंत व्यक्ति को रोगी बना कर रख देते हैं|