Ad

कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्र ने शहीदों को श्रधान्जली अर्पित की

कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्र ने शहीदों को श्रधान्जली अर्पित की
कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त करते हुए शहीद हुए भारतीय सैनिकों को आज राष्ट्र ने भावभीनी श्रधान्जली अर्पित की |रक्षा मंत्री ऐ के अंटोनी + थल सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह +नौसेनाध्यक्ष एडमिरल डी के जोशी और एयर मार्शल अरूप राहा ने इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र चड़ाए और शहीदों को श्रधान्जली अर्पित की|
१९९९ में पाकिस्तानी फौजों ने कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर कब्जा कर लिया था | भारतीय सेना ने पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तन की सेना को खदेड़ा और विजय प्राप्त की |इस एतिहासिक विजय को प्राप्त करने के लिए भारतीय सैनिकों ने बड़ी संख्या में सर्वोच्च बलिदान किया |इस स्मृति में प्रतिवर्ष २६ जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है|
फोटो कैप्शन
The Defence Minister, Shri A. K. Antony, the Chief of Army Staff, General Bikram Singh, the Chief of Naval Staff, Admiral D.K. Joshi and the Vice Chief of the Air Staff, Air Marshal Arup Raha laid wreath, at Amar Jawan Jyoti, on the occasion of Kargil Vijay Diwas, in New Delhi on July 26, 2013.

सरकारी यौजनाओं से लाभान्वित हो रहे ग्रामीण छेत्रो की छवि सुनाएगा रेडियो धारावाहिक “जमुनिया”

A ll India Radio

A ll India Radio

सरकारी यौजनाओं से लाभान्वित हो रहे ग्रामीण छेत्रो की छवि दिखाने वाले धारावहिक जमुनिया का आज रात से रेडियो पर प्रसारण किया जाएगा| रेडियो से जुड़े आवाज की दुनिया के प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है|ऐ आई आर ने जमुनिया[“Jamunia” ] नामक नए धारावहिक की घोषणा की है|
आधे घंटे के इस साप्ताहिक धारावाहिक को शुक्रवार रात साडे नोउ बजे इंद्राप्रस्थ चैनल पर सुना जा सकेगा|
जमुनिया एक गरीब मगर जुझारू महिला के जीवन पर आधारित है| वोह अपनी परिश्रम से सरकारी यौजनाओं का लाभ गावं वालों तक पहुंचा कर विकास की गंगा बहाती है| २६ एपिसोड में सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे गावों की झलक है|

राष्ट्रपति ने डिजिटल फोटो लाईब्रेरी लांच की

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन[ Presidency: ] में डिजिटल फोटो लाईब्रेरी[ Digital Photo Library ] लांच की इसमें श्री मुखर्जी के राष्ट्रपति पद पर बिठाये एक वर्ष की उपलबधियों को प्रमुखता से दर्शाया गया है |
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee launched the Digital Photo Library, In the Presidency: on July 25, 2013.

एक रुपये में भोजन सम्बन्धी अपने ब्यान पर डॉ फारुख अब्दुल्लाह ने खेद व्यक्त किया

Roti Bread

Roti Bread

डॉ फारुख अब्दुल्लाह एक रुपये में भोजन सम्बन्धी अपने ब्यान से पलट गए हैं |
उन्होंने कहा है कि भोजन की कीमत पर उनके बयान का गलत अर्थ लगाया गया
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री डॉ. फारूख अब्दु्ल्ला ने कहा, “भोजन के मूल्य पर मेरे बयान को मीडिया में गलत संदर्भ में लिया गया लेकिन मैं समझता हूं कि मैंने जो कुछ भी कहा, उसका गलत अर्थ लगाया गया है। मेरे बयान से अगर किसी को चोट पहुंची है, तो मैं उसके लिए खेद व्यक्त करता हूं।
गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस के प्रवक्ता राज बब्बर ने दावा किया था कि मुंबई में १२/=मात्र में भर पेट भोजन मिल जाता है|इस लाइन को छोटा करते हुए रशीद मसूद ने कहा कि दिल्ली में तो मात्र ५/=में भर पेट खाना मिल जाता है इसे भी छोटा करते हुए डॉ फारुख अब्दुल्लाह ने कहा कि मात्र एक रुपये में ही खाना मिल जाता है|इन बयानों कि पूरे देश में खिल्ली उड़ाई जा रही है टी वी चैनलों के रिपोर्टर्स दोनों शहरों में ५/= और १२/= कि थालियाँ ढूंढते दिखाई दे रहे हैं | सोशल मीडिया पर भी ये लोग छाए हुए हैं |इन बयानों को गरीबों के साथ मजाक बताया जा रहा है |शायद इसीलिए स्थिति को सँभालते हुए वरिष्ठ नेता डॉ फारुख अब्दुल्लाह ने अपने ब्यान से किनारा कर लिया है|

दिल्ली में बिजली फिर महंगी हुई:”आप” ने चुनावों के खर्चे के लिए सरकारी जुगाड़ बताया

दिल्ली में बिजली दरों में 5 % की फिर बढ़ोतरी कर दी गई है जिसे आप पार्टी ने आम आदमियों पर एक और मार बताया है और आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए खर्चें मुहैया करवाने के लिए सरकार का एक जुगाड़ बताया है|
दिल्ली सरकार ने बिजली के दाम 5 % फिर बढ़ा दिए हैं. इससे पहले से ही महंगाई से दुखी आम आदमी पर और बोझ बढ़ गया है. हाल ही में दिल्ली में 10 लाख लोगों ने शीला दीक्षित को चिट्ठी लिखकर विरोध जताया था लेकिन आश्चर्य की बात है कि मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता दिल्ली के लोगों के प्रति नहीं बल्कि बिजली कंपनी के मुनाफ़े के लिए सामने आई. सरकार का यह तर्क अब किसी को गले नहीं उतरने वाला कि बिजली के दाम बढ़ाने का फैसला लेने वाली संस्था DERC उसके नियंत्रण में नहीं है. क्योंकि एक तरफ जब DERC बिजली के दाम 23 % कम करने की बात करता है तो दिल्ली की मुख्यमंत्री तुरंत हस्तक्षेप करती हैं और DERC को बिजली के दाम घटाने से रोक देती हैं. लेकिन जब DERC बिजली के दाम बढ़ाता है तो मुख्यमंत्री चूं तक नही बोलती हैं. हैरानी की बात है कि मुख्यमंत्री को बिजली के महंगे बिलों से बेहाल दिल्ली के लाखों लोगों की आवाज़ सुनाई नहीं देती.
ज़ाहिर है कि यह सब भ्रष्टाचार की वजह से हो रहा है. बिजली कंपनी के मुनाफ़े से आम आदमी की जेब भले ही कटे लेकिन आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के खर्चें इन्ही कंपनियों से तो आएंगे.
आम आदमी पार्टी दिल्लीवासियों को सस्ती बिजली देने के अपने वादे पर प्रतिबद्ध है और नवम्बर विधानसभा चुनावों के बाद जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो बिजली के दाम आधे कर दिए जाएंगे और भ्रष्टाचार में लिप्त इन कंपनियों की ऑडिट जांच करवाई जाएगी. जो कंपनी ऑडिट करवाने से मना करेगी उनका लायसेंस रद्द कर दिया जाएगा.

ड्रीम लाइनर में खराबी के बावजूद इसकी खरीद के लिए करोड़ों $ का कर्जा उठाया जा रहा है :डील पर प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक है|

बोइंग ड्रीम लाइनर ७८७ में इस माह में दूसरी बार खराबी आई है लेकिन सुरक्षा से सम्बंधित इन चेतावनियों को दरकिनार करके सिविल एविएशन मंत्रालय ड्रीम लाइनर ७८७ खरीद का मोह त्याग नही पा रहा हैपांच और पांच बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों को खरीदने के लिए, देश की राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने, डयूश बैंक और ब्रिटेन के इन्वेस्टेक बैंक से 50 करोड़ $ के ऋण उठा लिए है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से कोलकत्ता की उड़ान पर निकले बोइंग ड्रीम लाइनर के ओवन[बिजली के तंदूर] में , बीते दिन [बुधवार] ,चिंगारियां निकली
हवा में ही उस ओवन की आग पर काबू पाकर उसे निकाले जाने की सूचना प्राप्त हुई है लेकिन इस विषय में सिविल एविएशन के नियामक डी जी सी ऐ की वेबसाइट पर कोई सूचना नही है इसकी पुष्ठी के लिए ,फोन पर भी, कोई अधिकारी उपलब्ध नही हुआ|
यहाँ डी जी सी ऐ के पूर्व महा निदेशक जे एन कौल द्वारा जारी प्रपत्र संख्या (F.No. 10-9/83 AIS) ३[डी]का उल्लेख किया जाना जरुरी है जिसके अनुसार एयर प्लेन में इस प्रकार के यंत्रों को लगाया जाना प्रतिबंधित है| [ Aircraft in-built combustion heaters and similar equipment which may cause fire hazards shall not be used ]
ऐसे में सवाल उठता है कि यात्रियों की जान से खिलवाड़ करते हुए यह प्रतिबंधित यन्त्र क्यूं लगाया गया|इस उड़ान में डेड़ सो यात्री थे|
इससे पूर्व दिल्ली से ही फ़्रंकफ़र्ट की उड़ान में भी बाधा आ गई थी जिसके फलस्वरूप यात्रियों को दूसरी उड़न मुहैय्या करवाई गई|
इस एक प्लेन की कीमत २०० मिल्लियन $ बताई गई है २७ विमान ख़रीदे जाने हैं | पहले विमान के[ ९/१२] स्वागत में वाटर कैनन से सेल्यूट दिया गया था| बेशक यह अतिआधुनिक विमान है और कम खर्च वाला है लेकिन शुरुआत में ही तेल लीक +बैटरी में आग+कोंकपिट की खिड़की और ब्रेक में खराबी को लेकर विश्व भर में इन विमानों की उड़ान पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया था जिसके लिए कंपनी ने मुआवजा देने की घोषणा भी की थी अभी वोह पुराना मुआवजा नही मिला है और यह और आर्थिक हानि हो रही है| ऐसे में इन प्लेन्स को खरीदने के लिए अरबों रुपयों का कर्ज [विदेशी मुद्रा में ]उठाया जा रहा है इस डील पर प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक है|

Educated Girls can do anything they put their mind to:Dr Jill Biden

Dr.Dr. Jill Biden visited Anjuman-i-Islam Saif Tyabji Girl’s school in Mumbai .Dr Jill Has Expressed This event as special day
This all muslim girls school was founded in 1939 and 5500 girls ,[ many from local orphanages ]and in grade K12 gets services here.
.America is sponsor er of English classes and helped establishing computer Lab .
On arrival she was greeted with lively band and then stopped by an English class. In fact, A student ,named ,Miss Zafar, was a spirited emcee and introduced Dr Biden to all the students at a school assembly.
Dr Biden has expressed her excitement+ happiness and said that When the work force has access to education it creates more experienced workers as well as confident young women.
.As a mother of a daughter I want girls to understand that they can do anything they put their mind to. I reminded the students that education will give them the tools they need to succeed on a lifelong path. A good education will give them – and their families – the opportunity to excel regardless of gender. The students that I’ve met around the world, especially in India, have shown great passion for learning and this dedication is what will empower women throughout this country and abroad to leave the world better than how we found it.
Courtesy WHITE HOUSE

सूडान में शांति+विकासके लिए प्रतिबद्धता को, व्हाईट हाउस में, दोहराया गया

व्हाईट हाउस में साउथ सूडान जोङ्ग्लेइ , [ Jonglei, ] के हालत पर चर्चा हुई | नॅशनल सिक्यूरिटी स्टाफ सीनियर डायरेक्टर फॉर डेवलपमेंट & डेमोक्रेसी गेले स्मिथ[ Gayle Smith], सीनियर डायरेक्टर फॉर मल्टीलेटरल अफेयर्स ७ ह्यूमन राइट्स स्टीव पोम्पेर [ Steve Pomper,] के साथ प्रेजिडेंट के सहायक +अफ्रीकन मामलों के ग्रांट टी हर्रिस [ Grant T. Harris] इस चर्चा में शामिल हुए | जनजागरण के लिए मानव अधिकारों और उनके हनन पर मानावधिकारियों + एडवोकेट्स के विचार भी आमंत्रित किये गए |सूडान और साउथ सूडान में शांति+विकास+के लिए समर्पित भाव से कार्य करने के अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया गया |

साड़े सात लाख बच्चों को,प्रति वर्ष,डायरिया के अभिशाप से बचाने के लिए यूं एन ओ १९ नवम्बर को विश्व टायलेट डे मनायेगा

साड़े सात लाख बच्चों की डायरिया से ,प्रति वर्ष, मृत्यु के अभिशाप को दूर करने के लिए यूं एन ओ १९ नवम्बर को विश्व टायलेट डे[WorldToiletDay ] मनायेगा| यह हास्य का विषय नही है और नाही यह कोई व्यंग ही है वरन सामाजिक अभिशाप+ वैश्विक महामारी से लड़ाई का आगाज है
संयुक्त राष्ट्र संघ[ UNO ] द्वारा १९ नवंबर को विश्व शौचालय दिवस मनाया जाएगा| यूं एन ओ की जनरल असेंबली में बिना वोटिंग के इसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया | संघ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में ढाई अरब[ 2.5 billion ] के लिए प्रॉपर शौचालय नही है
यहाँ तक१.१ अरब [1.1 billion ] लोग खुले में मल त्यागने के लिए अभिशिप्त हैं|
खुले में मल त्यागने से प्रति वर्ष ७५०००० पञ्च साल आयू से कम के बच्चे काल का ग्रास बन जाते हैं | इस अभिशाप को दूर किया जाये तो डायरिया [ diarrhoea ] की महामारी में ३५%की कमी आ सकती है|इस बीमारी से मरने वाले प्रति वर्ष साड़े सात लाख बच्चों[५ साल से कम आयू] के जीवन की रक्षा की जा सकेगी|सिंगापुर+तजाकिस्तान आदि ने लोगों की सोच में बदलाव लाने+जल सुरक्षा के लिए भी आवाज उठाई

डॉ मन मोहन सिंह की तबियत ख़राब :जमोसन्यूज़.कॉम पी एम् के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है

:प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह का स्वास्थ्य ठीक न होने का समाचार है|जमोस न्यूज़ . कॉम डॉ मन मोहन सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है|
केंद्रीय मंत्रिमंडल की आज सुबह होने वाली बैठक, प्रधानमंत्री की तबियत ख़राब होने के कारण स्थगित कर दी गई है| यह बैठक सुबह साढ़े दस बजे होनी थी जिसमें भंडाफोड़ करने वालों की सुरक्षा संबंधी विधेयक ‘व्हिसलब्लोअर प्रोटेक्शन बिल’ में संशोधन सहित कई प्रस्तावों पर विचार किया जाना था।
सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी भाषा ने कहा है कि प्रधानमंत्री का स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से यह बैठक टालनी पड़ी।