Ad

खाद्य प्रसंस्‍करण मंत्रालय ने नया वेबसाइट लांच किया

कृषि और खाद्य प्रसंस्‍करण राज्‍य मंत्री डॉ चरण दास महंत ने आज नई दिल्‍ली में खाद्य सुरक्षा प्रसंस्‍करण मंत्रालय के नई वेबसाइट को लांच किया। इस नई वेबसाइट में योजना तथा राज्‍य की नीतियों का डाटा, ज्ञान केन्‍द्र, डाटा बैंक, फोटो गैलरी तथा फीड बैक शामिल हैं।
इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि यह वेबसाइट उद्योग, व्‍यापार, उत्‍पादक तथा अन्‍य हितधारकों की पहुंच के लिए है। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि मंत्रालय शीघ्र ही वेबसाइट पर स्‍टेट प्रोफाइल तथा अन्‍य उपयोगी डाटा डालेगा।

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में कंपनियों की आधिकारिक रजिस्‍ट्री संख्‍या ने 13 लाख का आंकड़ा पार किया

कंपनियों की आधिकारिक रजिस्‍ट्री संख्‍या ने 13 लाख का आंकड़ा पार किया
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में कंपनियों की आधिकारिक रजिस्‍ट्री संख्‍या ने 13 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। 31 मई, 2013 को कुल 13.21 लाख कंपनियों की रजिस्‍ट्री थी। इनमें से 2.6 लाख कंपनियों को अदालती आदेश, स्‍वच्छिक रूप से बंद करने आदि जैसे विभिन्‍न कारणों से बंद किया जा चुका है। 30,435 कंपनियां अपना हिसाब साफ करने की प्रक्रिया में है। 1.44 लाख कंपनियों ने पिछले लगातार तीन वर्षों से ज्‍यादा समय से अपना वार्षिक कर भुगतान, बैलेंशसीट जैसी वार्षिक सांविधिक फाइलिंग नहीं की है इसलिए इन्‍हें डॉर्मन्‍ट की सूची में डाल दिया गया है। इस प्रकार कुल 8.77 लाख सक्रिय कंपनियों में से 1.5 लाख कंपनियों को 18 महीने के भीतर ही निगमित किया गया है।

प्रेजिडेंट ओबामा ने ५०००डेली पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड स्वयम सेवी संस्था आउटरीच इंक को दिया

प्रेजिडेंट ओबामा ने ५०००डेली पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड स्वयम सेवी संस्था आउटरीच इंक को दिया

प्रेजिडेंट ओबामा ने ५०००डेली पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड स्वयम सेवी संस्था आउटरीच इंक को दिया

स्वैछिक सेवा भावना का आदर करने और उसे बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित अमेरिकोर्प्स [ AmeriCorps ] के व्हाइट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में अमेरिकोर्प्स के संस्थापक [ पूर्व ] बुश और वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा एक साथ इकट्ठा हुए| इस अवसर पर दोनों राष्ट्रपतियों द्वारा आउटरीच इंक.के संस्थापकों को ५०००डेली पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड प्रदान किया गया| [ 5,000th Daily Point of Light Award to Outreach Inc. co-founders] गौर तलब है कि[1990 and 1993 ]जॉर्ज एच डब्लू बुश ने अपने कार्यकाल में देश और विदेशों में स्वैछिक सेवा भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अमेरिकोर्प्स के आलावा अनेको राष्ट्रीय सेवा संस्थाओं को स्थापित कराया था और १२०० डेली पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड्स भी दिए |इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए ५००० वां पुरूस्कार दिया गया| दोनों राष्ट्रपतियों द्वारा केथी हैमिलटन तथा फ्लॉयड हैमर [ Kathy Hamilton and Floyd Hammer of Union, Iowa ] की सेवाओं की प्रशंसा भी की
हैमिलटन और हैमर ने लगभग १० वर्ष पूर्व तंज़ानिया में एच आई वी/एड्स + भूख के विरुद्ध उल्लेखनीय स्वैछिक सेवायें प्रदान की थी| इसी युगल ने आउटरीच इंक. नामक संस्था की स्थापनाकरके अमेरिका सहित १५ देशों में २३० मिलियन बच्चों तक निशुल्क भोजन मुहैय्या करवाया | वर्तमान राष्ट्रापति बराक ओबामा ने भी इसके प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए अमेरिकोर्प्स के साईज को ७५००० स्वयम सेवको से २५०००० तक लेजाने का संकल्प लिया| सोमवार को इंट्राजेंसी टास्क फाॅर्स [interagency task force ]का गठन के लिए एलान भी किया गया|

भाजपा ने कांग्रेस के विकास के दावों को झूठ की झल्लेबाजी की नाकाम गूँज बताया

भाजपा ने आज कांग्रेस के विकास के दावों को कांग्रेसी झूठ की झल्लेबाजी की नाकाम गूँज बताया है|
भारतीय जनता पार्टी[भाजपा]के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस झूठ के झाड से झल्ले बाजी कर रही है|इससे उसकी चौतरफा नाकामी की गूँज हलकी नही पड़ सकती|
श्री नकवी ने रामपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की सहयोगी समाज वादी और बहुजन समाज वादी पार्टियों से भी जवाब माँगा कि बीते साड़े नों साल में देश में भ्रष्टाचार+महंगाई+बेरोजगारी+कैसे बडी|देश की अर्थ व्यवस्था कैसे बिगड़ी +आन्तरिक सुरक्षा +राष्ट्रीय सुरक्षा की परेशानी कैसे बड़ी |उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन मुद्दों का जवाब देने से बचने के लिए देश को अपनी चतुराई के चक्रव्यूह में फंसा कर लोगों को गुमराह करने में लगी हुई है|
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी नरेन्द्र मोदी के भाषण के एक शब्द को चुन कर साजिशन अपनी सुविधानुसार उसमे कन्फ्यूजन का डिसट्रेकटिव मसाला डाल कर परोसने में लगी है|यहाँ तक कि धर्म निरपेक्ष और साम्प्रदाइक्ता के घिसे पिटे और बासी हो चुके फार्मूले को कांग्रेस अपनी नाकामी नगाड़ा बनाना चाहती है| उन्होंने कहा कि कांग्रेस कागज़ कि नाव से करप्शन के जहाज में फंसे लोगों को बचाना चाह रही है|भाजापा शासन कल में महंगाई ३% थी तो अब यह १३% से भी ऊपर आ गई है|इसके लिए सरकार की नीतियाँ जिम्मेदार हैं

जेट एयरवेज ने एयर न्यूजीलैंड से जे पी माईल्स सुविधा के लिए समझौता किया

जेट एयरवेज ने एयर न्यूजीलैंड के साथ पारस्परिक समझौते की घोषणा की है| एयर न्यूजीलैंड अन्तराष्ट्रीय और डोमेस्टिक उड़ान के छेत्र में है|न्यूजीलैंड में डोमेस्टिक और वहां से आस्ट्रेलिया+साउथ वेस्ट पेसिफिक एशिया+नार्थ अमेरिका +ब्रिटेन के लिए हवाई सेवायें दे रही है|
इस समझौते से जेट एयर लाइन्स के सदस्यों को भी एयर न्यूजीलैंड के रूट्स पर जे पी माईल्स का लाभ मिल सकेगा|यही लाभ एयर न्यूजीलैंड के यात्रियों को जेट एयरवेज के रूट्स पर मिलेगा|
जेट एयरवेज के सी सी ओ सुधीर राघवन ने बताया कि इससे पूर्व २३ अन्य एयर लाइन्स से भी यही करार किया जा चुका है|यह २४ वा समझोता है|

बी एस एन एल के हडताली कर्मियों की अधिकाँश मांगें मान ली गई : अनिश्चित कालीन हड़ताल समाप्त

बी एस एन एल के हडताली कर्मियों की आज अधिकाँश मांगें माने जाने के फलस्वरूप घोषित अनिश्चित कालीन हड़ताल समाप्त हो गई|
जी एम् संजीव त्यागी ने आज हड़ताली कर्मियों से दोपहर ३ से ४ बजे तक वार्त की| चर्चा में अधिकाँश मांगें मान ली गई|युनियन के जिला सचिव नरेश पाल ने बताया के आज सुबह अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू की गई थी उसके पश्चात् जी एम् संजीव त्यागी ने दोपहर तीन बजे वार्ता के लिए आमंत्रित किया|इस [१]वार्ता में संवेदन शील[ Sensitive ] सीटों पर तैनाती को लेकर उठे विवाद को समाप्त करने के लिए विवादित ट्रांफर ऑर्डर्स को निरस्त करने पर सहमती बन गई है|
[२]फोन मैकेनिक आदि कर्मियों को की तैनाती को लेकर बनाये गए नियमों का पालन करते हुए दो साल के टेंयौर[ Tenure ] का पालन किया जाएगा|
३३३ सदस्यों वाली इस इकाई के सचिव ने इस वार्ता पर संतोष व्यक्त किया है|
सतीश कुमार शर्मा+नरेश पाल+आर पी तिवारी+रणबीर सिंह+राधे श्याम+सलेक चाँद+कांशी राम+आदि उपस्थित थे|

भूजल संरक्षण के लिए रैली निकाली

[मेरठ] भूजल को सहेजने और रिचार्ज करने के लिए जागृति फ़ैलाने के उद्देश्य से आज मेरठ में एक रैली निकाली गई|एन ऐ एस इंटर कालेज में आयोजित इस रैली में जिला विकास अधिकारी ने रैली के समापन पर शामिल छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज की परिस्थतिया इशारा कर रही हैं कि अब समय आ गया हैं कि जहाॅं भूमि के जल को सहेज कर रखने की जरूरत हैं वही उसको रिचार्ज करने की भी।

भूजल संरक्षण के लिए रैली निकाली

भूजल संरक्षण के लिए रैली निकाली


इस अवसर पर जिला विज्ञान क्लब ने जल पर आधारित प्रदर्शनी+वर्षा मापने के तरिके+हाइड्रोपोनिक्स के पौधो की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया|
कार्यक्रम का संचलन समन्वयक जिला विज्ञान क्लब,मेरठ दीपक शर्मा ने किया।
रैली में जिले के माध्यमिक विद्यालय,बेसिक शिक्षा के स्कूल,सभी विभाग के कर्मचारी व उनके अधिकारी भी शामिल हुए।
भूजल संरक्षण के लिए रैली निकाली

भूजल संरक्षण के लिए रैली निकाली

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरिक्षक शिवकुमार ओझा+जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिवेन्द्र सिंह ऐरी+जी.आई.सी के प्रधानाचार्य , एन.ए.एस.इ.का. से आभा शर्मा +मुकेश कुमार+ राजीव त्यागी+मतीन अंसारी+माला+राजकुमार शर्मा+राजेश मोहन शर्मा+अजित चैधरी+हरपाल सिंह यादव+चरन सिंह आदि उपस्थित रहे

जिस दिन बुर्के से बाहर आकर राजनीती शुरू हो जायेगी,उसी समय हसाडा देश फिर से सोने की चिड़िया बन जाणा है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी मुस्लिम मौलवी

ओये झल्लेया ये पोलिटिशियंस को क्या हो गया है ?सारे के सारे हमारे मजहब में आत्मसम्मान के प्रतीक बुर्के[ Veil ] के पीछे पड़ गए हैं पहले भाजपाई नरेन्द्र मोदी ने पुणे के फ‌र्ग्यूसन कॉलेज से दिल्ली की कांग्रेस को धर्मनिरपेक्षता का बुर्का पहनाया| अब अजय माकन ने वोह बुर्का तो पहन लिया और उसे साम्प्रदाईक्ता से बेहतर भी बताया |भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कांग्रेसी सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी को को बुर्के के लायक बताने में कोई देर नही लगाई |ओये अगर इन्हें एक दूसरे को नीचे दिखाना है तो अपने मजहब के चुन्नी+ओढ़नी +दुपट्टा+पर्दा+घूंघट को यूज करना चाहिए |

झल्ला

भाई मियाँ जिस दिन ये लोग बुर्के से बाहर आकर राजनीती करने लगेंगे उसी समय से हसाडा देश फिर से सोने की चिड़िया बन जाणा है|

भारत सरकार ने सरकारी स्टॉक के लिए मूल्‍य आधारित नीलामी की घोषणा की

भारत सरकार ने (i) मूल्‍य आधारित नीलामी के जरिए 3,000 करोड़ रुपये (सांकेतिक) की अधिसूचित राशि के लिए 7.28 प्रतिशत सरकारी स्‍टॉक 2019” (ii) मूल्‍य आधारित नीलामी के जरिए 6,000 करोड़ रुपये (सांकेतिक) की अधिसूचित राशि के लिए ”7.16 प्रतिशत सरकारी स्‍टॉक 2023” (iii) मूल्‍य आधारित नीलामी के जरिए 3,000 करोड़ रुपये की अधिसूचित राशि के लिए ”8.28 प्रतिशत सरकारी स्‍टॉक 2032” तथा (iv) मूल्‍य आधारित नीलामी के जरिए 3,000 करोड़ रुपये (सांकेतिक) की अधिसूचित राशि के लिए ”8.30 प्रतिशत सरकारी स्‍टॉक 2042” की बिक्री (पुन: जारी) की घोषणा की है। यह नीलामी एकीकृत मूल्‍य विधि के इस्‍तेमाल से की जाएगी। यह नीलामी मुम्‍बई के फोर्ट स्थित भारतीय रिजर्व बैंक कार्यालय द्वारा 19 जुलाई, 2013 (शुक्रवार) को की जाएगी।
सरकारी प्रतिभूतियों की नीलामी में अप्रतिस्‍पर्धी बोली व्‍यवस्‍था की योजना के अनुसार स्‍टॉक की बिक्री की अधिसूचित राशि की 5 प्रतिशत तक राशि, पात्र व्‍यक्तियों और संस्‍थाओं को आवंटित की जाएगी।
स्‍टॉक की प्रतिस्‍पर्धी और अप्रतिस्‍पर्धी बोलियां इलैक्‍ट्रॉनिक फॉर्मेट में भारतीय रिज़र्व बैंक के कोर बैंकिंग सोल्‍युशन (ई-कुबेर) प्रणाली के तहत 19 जुलाई, 2013 को जमा की जानी चाहिए। अप्रतिस्‍पर्धी बोलियां सुबह साढ़े दस से साढ़े ग्‍यारह बजे तक और प्रतिस्‍पर्धी बोलियां दोपहर साढ़े दस से बारह बजे के बीच जमा की जानी चाहिए।
नीलामी के परिणाम की घोषणा 19 जुलाई, 2013 को की जाएगी तथा सफल बोलीदाताओं को 22 जुलाई, 2013 (सोमवार) को भुगतान करना होगा।
स्‍टॉक भारतीय रिजर्व बैंक के समय-समय पर संशोधित परिपत्र संख्‍या-आरबीआई/2006-07/178 दिनांक 16 नवंबर, 2006 के अनुसार जारी ”केन्‍द्र सरकार की प्रतिभूतियों में जब लेन-देन जारी किया गया” के बारे में दिशा-निर्देशों के अनुरूप ”जब जारी किया गया” की ट्रेडिंग के लिए पात्र होगा।

***

आदिवासी सब प्‍लान के लिए बीते वर्ष के मुकाबिले ११% की वृद्धि

आदिवासी सब प्‍लान के लिए 1200 करोड़ रूपये की विशेष केन्‍द्रीय सहायता का आवंटन किया गया |
केन्‍द्र द्वारा पूर्णतया पोषित और राज्‍यों में एक विशेष क्षेत्र कार्यक्रम के रूप में लागू जनजाति उप योजना के लिए विशेष केन्‍द्रीय सहायता के रूप में जनजातीय मामलों का मंत्रालय 2013-14 के लिए कुल 1200 करोड़ रूपये की राशि निश्चित कर चुका है। यह पिछले वर्ष की तुलना में आवंटन में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी है आदिवासी सब प्‍लान को प्रभावी ढ़ंग से लागू करने वाले राज्‍यों के लिए परियोजना आधारित 120 करोड़ रूपये के प्रेरक लुभाव का भी प्रावधान है।
फंड 22 राज्‍यों में आदिवासी क्षेत्रों में रोजगार सह आय सृजन गतिविधियों और आदिवासी क्षेत्रों में ढ़ांचागत संरचना विकास के लिए उपयोग में लाया जाएगा जिससे कि आदिवासियों के आर्थिक और सामाजिक स्‍तर में बढ़ोतरी होगी। कृषि, बागवानी, भूमि सुधार, जलोत्‍सरण विकास, पशुपालन, परिस्थितकी और पर्यावरण, लघु उद्योगों, लघु व्‍यापार क्षेत्रों और आदिवासी क्षेत्रों में संपर्क सुधार को प्राथमिकता दी जाएगी।
मंत्रालय द्वार जरी आंकड़ों के अनुसार भारत की कुल आदिवासी जनसंख्‍या में राज्‍यों से आदिवासी जनसंख्‍या के प्रतिशत के मापदण्‍ड के आधार पर मध्‍य प्रदेश के लिए सबसे अधिक धनराशि 175.25 करोड़ निश्चित की गई है जिसके बाद उड़ीसा (133.21 करोड़) और झारखण्‍ड आता है।