Ad

साम्राज्य समाप्त होने के बाद भी पाप की परछाई पीछा नहीं छोडती :सीधे एल के आडवाणी के ब्लॉग से

साम्राज्य के पाप

भाजपा के पी एम् इन वेटिंग और वरिष्ठ पत्रकार लाल कृषण आडवाणी ने अपने नवीनतम ब्लॉग में ब्रिटिश साम्राज्य के पाप गिनाते हुए यह कहने का प्रयास किया है कि साम्राज्य समाप्त होने के दशकों बाद भी पाप की परछाई पीछा नहीं छोडती इसीकारण आज कल ब्रिटिश सरकार केन्याई पीड़ितों को मुआवजा दे कर अपने पाप धोने में लगी है जबकि इससे कहीं जयादा पाप तो भारत में किये गए थे| प्रस्तुत है सीधे एल के आडवाणी के ब्लॉग से:
डेविड एम. एण्डरसन, यूनिवर्सिटी ऑफ वारबिक में अफ्रिकी इतिहास के प्रोफेसर हैं। इन्टरनेशनल हेराल्ड ट्रिब्यून के 14 जून, 2013 के संस्करण में इन प्रोफेसर महोदय का एक महत्वपूर्ण लेख ”एटोनिंग फॉर दि सिन्स ऑफ एम्पायर” शीर्षक से प्रकाशित हुआ है।
लेख का सार यह है कि ”गत् सप्ताह ब्रिटिश सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसले में 1950 के दशक में मऊ मऊ विद्रोह के दौरान जिन 5228 केनयाइयों को बंदी बनाने के समय प्रताड़ित किया गया उन्हें मुआवजा देने का निर्णय किया है। प्रत्येक दावेदार को लगभग 2670 पौण्ड (करीब 4000 डॉलर) मिलेंगे।”
डेविडसन की टिप्पणी है: ”पैसा नगण्य है। लेकिन इससे जो सिध्दान्त स्थापित हुआ है, और जो इतिहास फिर से लिखा गया है, वह अथाह है।”
भारत भी ब्रिटिश साम्राज्य के प्रमुख उपनिवेशों में से एक रहा है। और यहां पर अनगिनत गुनाह किए गए। तबकी सरकार द्वारा किया सर्वाधिक बर्बर अपराध था जलियांवाला बाग का कत्लेआम। यह कत्लेआम 13 अप्रैल (रविवार), 1919 को अमृतसर में बैशाखी के दिन किया गया। गोली चलाने का आदेश ब्रिगेडियर-जनरल इ.एच. डायर ने दिया। डायर का मानना था कि कोई बड़ी बगावत होने वाली है।
यह जानकारी मिलने पर कि 15 से 20 हजार की संख्या में लोग जलियांवाला बाग मैदान में इक्ट्ठे हो गए हैं तो डायर 50 गोरखा बंदूकधारियों को वहां एकत्रित हुए पुरुषों, महिलाओं और बच्चों पर फायरिंग करने को कहा गया। फायरिंग तब तक जारी रही जब तक उनके पास का गोलियों का स्टॉक समाप्त नहीं हो गया। डायर ने स्वयं बताया कि 1650 राऊण्ड गोलियां चलाई गई: ब्रिटिश अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 379 लोग मारे गए, जबकि लगभग 1000 लोग घायल हुए। भारतीय राष्ट्रीय क्रांग्रेस के अनुमान के मुताबिक शिकार हुए लोगों की संख्या 1500 से ज्यादा थी, जिसमें से लगभग 1000 लोग मारे गए।
जनरल डायर द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को यह सूचना देने कि उन्हें ‘एक क्रांतिकारी सेना से मुकाबला करना पड़ रहा है,’ के बाद पंजाब के ब्रिटिश लेफ्टिनेंट-गवर्नर, माइकेल ओ‘डायर (Michael O’Dwyer) ने ब्रिगेडियर डायर को भेजे टेलीग्राम में लिखा। ”आपकी कार्रवाई ठीक है और लेफ्टिनेंट गर्वनर इसे स्वीकृति देते हैं।” ओ‘डायर ने अनुरोध किया कि अमृतसर और अन्य क्षेत्रों में मार्शल लॉ लागू कर दिया जाए, और इसे वायसराय लार्ड चेम्सफोर्ड ने लागू कर दिया।
*13 मार्च, 1940 को लंदन के केस्टन हॉल में, भारत के सुनाम के रहने वाले एक क्रांतिकारी ऊधम सिंह, जो अमृतसर की घटनाओं का प्रत्यक्षदर्शी या और स्वयं वहां घायल हो गया था, ने पंजाब के ब्रिटिश लेफ्टिनेंट-गवर्नर माइकेल ओ‘डायर की गोली मार कर हत्या कर दी। अमृतसर कत्लेआम के समय ओ‘डायर वहां का गर्वनर था ही, जिसने न केवल डायर की कार्रवाई को स्वीकृति दी अपितु माना जाता है कि वह इसका मुख्य सूत्रधार भी था। ब्रिगेडियर-जनरल डायर स्वयं 1927 में मर गया था।
ऊधम सिंह की कार्रवाई की भारत में अमृत बाजार पत्रिका जैसे राष्ट्रवादी समाचारपत्रों ने सराहना की। आम लोगों और क्रांतिकारियों ने इसे गौरवान्वित कदम कहा। दुनिया भर में अधिकांश समाचारपत्रों ने इस अवसर पर जलियांवाला बाग के कत्लेआम को स्मरण करते हुए माइकेल ओ‘डायर को इस कत्लेआम का जिम्मेदार ठहराया। ऊधम सिंह को ‘स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाला‘ और उसके कदम को लंदन के दि टाइम्स तक ने इसे ”भारतीय लोगों के दबे हुए आक्रोश की एक अभिव्यक्ति” के रुप में वर्णित किया।
ऊधम सिंह को गवर्नर ओ‘डायर की हत्या के आरोप में 31 जुलाई, 1940 को फांसी दे दी गई। उस समय जवाहरलाल नेहरु और महात्मा गांधी सहित अनेकों ने ऊधम सिंह के कदम को नादान परन्तु साहसी करार दिया। हालांकि 1952 में नेहरु (तब के प्रधानमंत्री) ने ऊधम सिंह को निम्न शब्दों से सम्मानित किया (डेली प्रताप के अनुसार):
”मैं शहीदे-आजम ऊधम सिंह को सम्मानपूर्वक सलाम करता हूं जिसने फांसी के फंदे को गले लगाया ताकि हम स्वतंत्र रह सकें।”
*ब्रिटेन के वर्तमान प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन फरवरी, 2013 में तीन दिवसीय भारत की यात्रा पर आए थे और इस अवधि में वह अमृतसर भी गए। यहां वह न केवल स्वर्ण मंदिर गए अपितु जलियांवाला बाग के कत्लेआम की जगह पर जानेवाले पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बने।
उस मैदान पर जहां अब शहीद स्मारक है, पर डेविड कैमरुन ने पुष्प अर्पित किए और 1920 में तत्कालीन वॉर सेक्रेटरी, विंस्टन चर्चिल द्वारा कहे गए शब्दों का स्मरण किया जिसमें कत्लेआम को ‘सरासर गलत‘ कहा गया था। प्रधानमंत्री ने स्वयं टिप्पणी की कि यह कत्लेआम ”ब्रिटिश इतिहास में एक अत्यधिक शर्मनाक घटना है।”

अप्रवासन सुधारों को यदि कांग्रेस पास करती है तो २० सालों में एक ट्रिलियन डॉलर्स का वित्तीय घाटा घटेगा for betterment never be late

Old Proverb/Saying====Better Late Then Never
now read ================for betterment never be late
बराक ओबामा के प्रस्तावित अप्रवासन सुधारों को [ immigration reform bill. ] को यदि अमेरिकन कांग्रेस स्वीकार कर लेती है तो आने वाले २० सालों में अमेरिका को एक ट्रिलियन डॉलर्स [$1,000,000,000,000] अतिरिक्त की आय हो सकेगी| यह सोच बेशक अभी डावांडोल[Wonky] स्थिति में है लेकिन एक ट्रिलियन की अतिरिक्त आय का यह विचार अपने आप में रोमांचकारी और आगे बढने के लिए प्रेरणादायक है|
गैरराजनीतिक विशेषज्ञों की स्टडी के विचारानुसार अभी तक जो लोग अवैध तरीके से अमेरिका में रह रहे हैं वोह सभी सरकारी सिस्टम से बचे हुए हैं| जाहिर है टैक्स विभाग पर भी इनकी पूरी नजर नही है|इस अप्रवासन नीति के बनने से ऐसे सभी अवैध निवासी सिस्टम के दायरे में आ जायेंगे और शिक्षा +सोशल सिक्यूरिटी जैसे छेत्रों के लिए सच्चे टैक्स पेयर्स बन जायेंगे| आने वाले मात्र २० सालों में एक ट्रिलियन डॉलर्स के वित्तीय घाटे को कम करने से मिडिल क्लास के लिए आर्थिक स्थिति सुधर जायेगी| इससे देश की नीतियों में सुधार आयेगा|
इस सुनहरे भविष्य के मध्यनजर इस विषय में अब एक एक दिन की भी देरी महंगी साबित होगी| इसके समर्थन में विशेषज्ञों द्वारा एक ग्राफिक भी जारी किया गया है जिसका प्रचार किया जा रहा है|

स्पाइस जेट +ट्रेवल एजेंट की धोखा धडी से इंदौर एयर पोर्ट अथोरिटी ने पल्ला झाड़ा

स्पाइस जेट +ट्रेवल एजेंट और इंदौर एयर पोर्ट अथोरिटी की धोखा धडी उजागर
बजट कैरियर या लो कास्ट एयर लाइन्स स्पाइस जेट पर एक ट्रेवल एजेंट के साथ मिल कर यात्रियों के साथ धोखा धडी के आरोप लग रहे हैं उससे एयर पोर्ट अथोरिटी ने अपना पल्ला झाड़ लिया है| जब इसकी पुष्ठी के लिए एयर लाइन्स और ट्रेवल अजेंट्स को फोन किये गए तो कहीं से कोई जवाब नही आया| इंदौर एयर पोर्ट के निदेशक इसके अपवाद रहे लेकिन उन्होंने सारा दोष एयर लाइन्स के मत्थे मड़तेहुए कहा कि बेशक एयर पोर्ट पर लगा बार्ड एयर पोर्ट अथोरिटी कि मिल्ल्कियत है लेकिन उसपर जो भी सूचना डाली जाती है उसकी सारी जिम्मेदारी एयर लाइन्स की ही है|इसीलिए अगर कोई धोखा धडी हुई भी होगी तो उसका जवाब वोही एयर लाइन्स ही दे सकेगी जिसने बोर्ड पर फ्लाईट सम्बन्धी सूचना डाली होगी| ऐसे में अब सवाल यह उठता है है कि स्पाईस जेट एयर लाइन्स और मेक माय ट्रिप नामक ट्रेवल एजेंसी ने मिल कर यात्रियों के साथ धोखा करने के लिए एक ऐसी फ्लाईट से बुकिंग कर डाली जो कि उड़ती ही नही यहाँ तक कि एयर पोर्ट पर लगी स्क्रीन रूपी सूचना पट्ट पर लगातार इस फ्लाईट की सूचना भी डिस्प्ले की जाती रही|एयर पोर्ट अथोरिटी ने अपना पल्ला झाड लिया है ऐसे में एयर लाइन्स और ट्रेवल एजेंट पर कौन निगरानी रखेगा|
गौरतलब है कि इंदौर स्थित देवी अहिल्या बाई एयर पोर्ट पर निजी एयर लाइन्स कम्पनी स्पाइस जेट [ Spicejet ]+ ट्रेवल एजेंसी मेक माय ट्रिप[ MAKEMYTRIP ] पर इंदौर से दिल्ली की एक फ्लाइट बुक करने का आरोप है जो उड़ान भरती ही नहीं है। इस माह के प्रारम्भिक शुक्रवार को जब यात्री एअरपोर्ट पर पहुंचे तब जाकर यह धोखा धडी उजागर हुई| इसमें एयर पोर्ट अथोरिटी भी घेरे में आ रही हैं क्योंकि डिस्प्ले बोर्ड पर विमान के उड़ान सम्बन्धी जानकारी दी जाती रही है|
स्पाइस जेट का चेक इन काउंटर बंद कर दिया गया और बात लीक होने पर फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना दी गई|
आश्चर्य जनक रूप से बताया गया कि इंदौर एयरपोर्ट से स्पाइस जेट की कोई फ्लाइट सुबह दिल्ली जाती ही नहीं है ऐसे में ट्रेवल एजेंसी ने इसका टिकट बुक किया और इसके अलावा एयरपोर्ट के डिस्प्ले बोर्ड में इसकी जानकारी भी दी जाते रही जाहिर है यह जाँच का विषय होना चाहिए लेकिन अब जबकि एयर पोर्ट अथोरिटी कि कोई जिम्मेदारी नही रही तो फिर किसका उत्तरदाईत्व आयेगा यह नियामक डी जी सी ऐ को तय करना है|
एयर लाइन्स नियामक डी जी सी ऐ से भी संपर्क नही हो सका |

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जसप्रीत सिंह को २३ सदस्सीय विजिलेंस कमेटी का संयोजक बनाया

दिल्ली सिख गुरुद्वारा मेनेजमेंट कमेटी[DSGMC ] ने २३ सदस्सीय विजिलेंस[ Vigilance ] कमेटी का गठन किया है|
डी एस जी एम् सी के अध्यक्ष मंजीत सिंह [जी के] ने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंध को भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी रखने की दिशा में इस विजिलेंस कमेटी के गठन को अच्छी पहल के रूप में देखा जाना चाहिए| यह विजिलेंस कमेटी सीधे उनके संयुक्त सचिव हरमीत सिंह कालका को रिपोर्ट करेगी|
कमेटी के संयोजक[ Convenor ] का पद भार जसप्रीत सिंह[विक्की मान] को सौंपा गया है|जसवंत सिंह बिट्टू को को -चेयरमैन बनाया गया है|भूपेंदर सिंह+गुरमीत सिंह+गुरदीप सिंह[बिट्टू]को उपाध्यक्ष घोषित किया गया है| इनके अलावा १८ सदस्य बनाये गए है| सभी को सरोंपा भेंट करके नियुक्ति पत्र सौंपे गए |

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उत्तराखंड के लिए राहत सामग्री और बचाव दल भेजा

दिल्ली सिख गुरुद्वारा मनेजमेंट कमेटी ने आज उत्तराखंड के विव्दाग्रस्त लोगों की सहायतार्थ राहत सामग्री के साथ बचाव दल भेजा है|रविन्द्र खुराना ने राहत दल को शुभ कामनाओं के साथ रवाना किया \इस अवसर पर तन्वन्त सिंह+ हरमीत सिंह कालका+कुलदीप सिंह भोगल+गुरुदेव सिंह भोला+विक्रम सिंह[लाजपत नगर]+भूपेंदर पाल सिंह+जसप्रीत सिंहविक्की मान +हरचरण सिंह+ विक्रम सिंह रोहणी +परमिंदर सिंह आदि ने शुभ कामनाएं दी

दिल्ली पोलिस से आप पार्टी ने न्याय माँगा तो बदले में लाठियां और जेल मिली

आम आदमी पार्टी [आप] ने दिल्ली पोलिस की अमानवीय पोलिसगिरी के विरुद्ध न्याय की मांग की है|पार्टी का आरोप है की पार्टी के कार्यकर्ताओं
ने जब बलात्कार के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ किये जाने की मांग उठाई तो कार्यकर्ताओं के ऊपर पुलिस ने कहर. बरपा दिया|
गोकुलपुरी बलात्कार मामले में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कल न सिर्फ बेरहमी से मारा बल्कि उनके पानी मांगने पर पेशाब भी पिलाने की कोशिश की|. गिरफ्तार १५ कार्यकर्ताओं में से कई के हाथ पैर तोड दिए गए हैं. थाने में बंद कर महिला कार्यकर्ताओं को पुरुष पुलिसकर्मियों ने लात घूसों से पीटा. इनमें से एक अखिलेश ने जब पानी मांगा तो एक पुलिसकर्मी ने अपनी पेंट की चेन खोलकर उसे पेशाब पिलाने की कोशिश की.| पुलिस बार बार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से पूछ रही थी कि “कहां है तुम्हारा मीडिया. अब मीडिया नहीं है तो हमें कैसे ससपेंड करवाओगे”. इस पिटाई के बाद पुलिस ने खुद ही अपने थाने की खिडकियां तोडीं और कार्यकर्ताओं पर तोडफोड व दंगे का आरोप लगा दिया|. आज १५ लोगों को अदालत में पेश किया गया जहां ४ महिलाओं को तो जमानत दी गई लेकिन बाकी को जमानत देने से भी मना कर दिया गया.
आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने ४ महिलाओं को जमानत देने और ११ पुरुषों को जमानत न देने के फैसले के औचित्य पर सवाल उठाया है.| इतना ही नहीं, सुनवाई के ठीक पहले दोपहर करीब १.३० बजे, अदालत में बैठे कई लोगों ने गोकुलपुरी इलाके के एसीपी को जज साहब के चैंबर में जाते देखा. इसके ५ मिनट बाद जब लोगों ने जज साहब के स्टेनो से पूछा तो उसने बताया कि दोनों साहब लंच कर रहे हैं. इस पर अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाया है कि सुनवाई के ठीक पहले,

मामले से जुडे एसीपी के साथ जज का लंच करना, क्या न्याय की मर्यादा के खिलाफ नहीं है.

उन्होंने यह भी सवाल उठाया है कि जज साहब को दोनों के बीच हुई बातचीत का खुलासा करना चाहिए.
इसके बाद सुनवाई हुई जिसमें जज साहब ने पुलिस के गवाहों को तो सुना लेकिन पुलिस की पिटाई में घायल लोगों को एक शब्द भी नहीं बोलने दिया. आश्चर्य की बात है कि इस मामले में

पुलिस ने जिस अधिकारी को शिकायतकर्ता बनाया है उसी को जांच अधिकारी भी बनाया है.

गोकुलपुरी का यह घटनाक्रम इस प्रकार है

– बलात्कारियों के चंगुल से छूटने के बाद पीडिता और उसके पति ने ऑटो पकड़ा. उन्हें परेशान हाल देखकर ऑटो वाले ने उनसे बात की तो उसे पूरा मामला समझ में आया. वह पीड़ित दंपत्ति को लेकर गोकुलपुरी थाने पंहुचा और सुबह करीब 5 बजे आम आदमी पार्टी की हेल्पलाइन पर फ़ोन कर घटना की जानकारी दी और मदद का अनुरोध किया. सुबह 6 बजे आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता थाने पहुच गये. इसके बाद कई घंटे तक पुलिस टाल मटोल करती रही. जब कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ी तो 11 बजे पीडिता को मेडिकल के लिए ले जाया गया. इसके बाद भी पीड़िता के पति या कार्यकर्ताओं को पुलिस कुछ बताने को तैयार नहीं थी.
आप पार्टी ने आरोप लगाया है के दिल्ली में बलात्कार होना, पुलिस का एफआईआर तक न दर्ज करना और फिर इंसाफ मांग रहे लोगों पर लाठियां बरसाकर उन्हें जेल में डाल देना, ये सब दिल्ली में जंगलराज की निशानी है. दिल्ली विधानसभा में बैठी कांग्रेस और बीजेपी महिलाओं को सुरक्षा देने के मामले में हाथ खडे कर चुकी हैं. मुख्यमंत्री शीला दीक्षित तो ‘पुलिस मेरे हाथ में नहीं है’ कहकर पल्ला झाड लेती हैं, वहीं बीजेपी वाले कभी कभार प्रदर्शन की रस्म अदायगी कर घर बैठ जाते हैं. विधानसभा में आज तक कोई इस मुद्दे पर कुछ नहीं करता, जबकि दिल्ली में हर रोज़ बलात्कार की दिल दहलाने वाली घाटनाएं सामने आ रही हैं.
गोकुलपुरी इलाके में सामने आई गैंगरेप की घटना के बाद भी पुलिस एफ.आई.आर दर्ज नहीं कर रही थी. एक आटोचालक के माध्यम से यह खबर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं तक पहुंची. पुलिस अधिकारी अपने इलाके में बलात्कारियों की इस हरकत पर शर्मसार होने की जगह, इंसाफ मांग रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाने लगे. कई लोगों की हड्डियां तोड़ दी गईं. आम आदमी पार्टी के 15 कार्यकर्ताओं को थाने में बंद करके फिर से पीटा गया. महिला कार्यकर्ताओं पर भी पुरुष-पुलिसकर्मियों ने चांटे और डंडे बरसाए और उन्हें भद्दी भद्दी गालियां देकर अपमानित किया गया. यहां तक कि पानी मांगने पर गिलास में पेशाब दिया गया.
आज दिल्ली पुलिस या तो अपराधियों के संरक्षण में लगी है या नेताओं के. नेता और अधिकारी दोनों जनता के मन में खौफ पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. इस समय दिल्ली में जनता सिर्फ आम आदमी पार्टी पर भरोसा कर रही है. पार्टी के कार्यकर्ता निडर होकर बलात्कारियों के खिलाफ आवाज़ भी उठा रहे हैं और पुलिस को भी सही धाराओं में रिपोर्ट लिखने व दोषियों को गिरफ्तार करने पर मजबूर कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के लोग सत्ता में न होकर भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए जान हथेली पर रखकर आगे आ रहे हैं. इसमें आम आदमी पार्टी से जुडे आटोचालक भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
इसके पहले भी कई मामलों में आम आदमी पार्टी का महिला सुरक्षा दल ज़रुरत के वक़्त महिलाओं की सुरक्षा के काम आती है. ये दल इस वक़्त दिल्ली के कई क्षेत्रों में काम कर रहा है-
– 3 दिन पहले गुड़गांव में एक छोटी सी बच्ची के साथ बलात्कार हुआ . मामला लेकर पीड़ित के घर वाले पुलिस के पास पहुंचे, पर पुलिस ने मामला दर्ज तो हुआ,पर अपराधियों को पकड़ने में कोई मुस्तैशी नही दिखाई. बाद में घरवालों ने “आम आदमी पार्टी” से सम्पर्क किया, और अब “आप” कार्यकर्ता ही बच्ची को इन्साफ दिलाने की मुहीम चला रहे है.
– कानपुर में मजदूर की 7 साल की बच्ची को घर के बाहर से अगवा करके सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने एफआईआर करने से भी इनकार कर दिया,बाद में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए,पहले तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं को ही गिरफ्तार किया, पर बाद में पुलिस पर दवाब बना, और पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी की,और कार्यकर्ताओं को बरी कर दिया।
– गाज़ियाबाद से एक बच्ची अगवा हुई, यहाँ भी आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ मिलकर मुरादनगर से लड़की को बरामद कराया. दूसरे केस में अगवा बच्ची की माँ ने आम आदमी पार्टी को संपर्क किया, तो पुलिस के साथ मिलकर इस बच्ची को भी बरामद किया गया.
– दामिनी केस के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में आये गुडिया बलात्कार मामले में भी सिर्फ आम आदमी पार्टी के हस्तक्षेप के बाद ही बच्ची की जान बच पायी. पूरे दिन प्रदर्शन के बाद बच्ची को अच्छे अस्पताल में भरती कराया गया और 2 दिन के भीतर बलात्कारी को पकड़ा गया.
आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो महिलाओं की सुरक्षा के प्रति वचनबद्ध है. जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो महिलाओं की सुरक्षा के लिए स्पेशल कमांडो फोर्स बनाई जायेगी. इसमें हर वार्ड में कम से कम २५ कमांडो महिलाओं की दिन रात सुरक्षा के लिए ही तैनात किए जायेंगे. इस फोर्स में नौजवानों को कमांडो ट्रेनिंग देकर रखा जायेगा. इनका कमान ईमानदार पूर्व सैनिकों के हाथ में दी जायेगी.
इसीलिए आने वाले चुनाव के लिए हमारा नारा है- ‘अगर फिर दिया बेईमानों को वोट तो होते रहेंगे दिल्ली में बलात्कार’.

सच्चे पारस के लिए पूजा के चाकू और कसाई की छुरी में कोई भेद नही है

पारस गुन अवगुन नहीं चितवै , कंचन करत खरो ।
भाव : संत सूरदास जी कहते हैं कि पारस के पास किसी भी किस्म का लोहा चला जाये , चाहे वह पूजा में बरतने वाला चाकू हो , चाहे वह कसाई की छुरी हो , पारस दोनों में कोई फर्क नहीं करता , वह तो अपनी दया की नज़र दोनों पर डालता है , अपनी नजरे – करम से दोनों को खरा सोना बना देता है । वह यह नहीं देखता , कि ये लोहा किस काम आता रहा है । इसी तरह हे प्रभु ! आप के कदमों में गुनाहगार भी आते हैं , पाक और पाकीजा भी आते हैं मगर आप तो समदर्शी होने के नाते दोनों पर नजरे – करम करते हैं । हे प्रभु ! मैं भी पापी हूँ ,मैं इस काबिल तो नहीं हूँ कि आप मुझ पर नजरे – करम करें मगर आप अपनी रहमत से मुझे इस भवसागर से पार कर दीजिए ।
संत सूरदास जी,
प्रस्तुती राकेश खुराना

भाजपा के उ.प्र. के विधायकों ने उत्तराखंड विपदाग्रस्त लोगों की सहायतार्थ एक माह का वेतन दान किया

भाजपा के उत्तरप्रदेश विधायकों ने उत्तराखंड विपदाग्रस्त लोगों की सहायतार्थ एक माह का वेतन भेज दिया है| पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपई ने बताया कि प्रदेश एसेम्बली में उनकी पार्टी के ५५ विधायक हैं प्रत्येक एम् एल ऐ का एक माह का वेतन लगभग ८०००/=है अत ४४००००/= राहत के लिए भेज दिए गए हैं|
डॉ वाजपई ने गुवाहटी से यह जानकारी देते हुए बताया कि इस माह के अंतिम सप्ताह में जेल भरो आन्दोलन प्रारम्भ किया जाएगा|उस समय प्रत्येक जिले में दान पात्र रखे जायेंगे और राहत कोष में योगदान के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वाहन किया जाएगा| डॉ वाजपई ने इस प्राकृतिक आपदा पर घोर चिंता व्यक्त करते हुए आपदा में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए बताया कि उत्तराखंड में आई इस सदी कि सबसे त्रासदी में बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के तीर्थ यात्री भी फंसे हुए हैं उनके सकुशल लौटने के कामना भी उन्होंने की है|

भाजपा ने उत्तराखंड के प्राकृतिक विपदा ग्रस्त लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर बल दिया

भारतीय जनता पार्टी[भाजपा]के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा की विनाश लीला पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए विपदाग्रस्त लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराये जाने की आवश्यकता पर बल दिया है|
श्री सिंह ने भारी वर्षा +बाड के कारण उत्तराखंड में आई त्रासदी पर गहरी चिंता व्यक्त की है|उन्होंने त्रासदी में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है|पार्टी की वेबसाईट के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा की उत्तराखंड प्रदेश इकाई को निर्देश दिए हैं कि फिलहाल संगठन के तमाम कार्यों को स्थगित करके सहयोग /राहत के कार्यों में सभी जुट जाएँ| राहत कार्यो के लिए पार्टी ने राहत कोष भी खोल दिया है|

एयर इंडिया के प्लेन में उड़ते ही चिंगारियां फून्टी ::दुर्घटना टली

कर्ज़ और सहायता के दम पर लाभ कमाने के दावे करने वाली एयर इंडिया की हकीकत आये दिन सामने आ ही जाती है अब पटना से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक और फ्लाइट हादसे का शिकार होते होते बची| दोपहर में ऐ आई ४०८ [AI408 ] विमान ११० यात्रियों को लेकर जैसे ही रनवे की तरफ दौड़ा, इंजन से तीन-चार बार जोरदार आवाज हुई और उसमे से चिंगारी दिखाई देने लगी। पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को रनवे से ही वापस पार्किंग क्षेत्र में मोड़ दिया।इसे देख कर एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और एंबुलेंस आ गई।सीआइएसएफ के जवानों ने प्लेन को घेर लिया। सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतारकर सिक्योरिटी होल्ड एरिया में भेज गया । बाद में यात्रियों को दोसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया। शायद इसीलिए एयर इंडिया को विश्व की तीसरी सबसे खतरनाक एयर लाइन्स घोषित किया गया है|