Ad

बराक ओबामा ने जैसन फुरमन को आर्थिक सलाहकारों की कौंसिल[ CEA ] का चेयर मैन मनोनीत किया

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ४२ वर्षीय जैसन फुरमन [ Jason Furman ] व्हाईट हाउस में आर्थिक सलाहकारों की कौंसिल[ CEA ] का चेयर मैन मनोनीत किया और कांग्रेस से इसे कन्फर्म करने का आग्रह किया है| श्री फुरमन को श्री एलन क्रुएगेर[ Alan Krueger ] के स्थान पर लाया गया है| .श्री फुरमन ने २००९ में ओबामा प्रशासन को ज्वाइन किया था और मिडिल क्लास[ middle class.] के उत्थान में कार्य करने के लिए जाने जाते हैं| इन्होने पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ भी काम किया है
प्रेजिडेंट ओबामा ने क्रुएगेर की सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद दिया ||श्री क्रुएगेर, अब पूर्व घोषणा के अनुसार , प्रिंसिपल यूनिवर्सिटी में पढ़ाएंगे |
June 10, 2013.
The State Dining Room of the White House,
Official White House Photo by Chuck Kennedy

उ प्र.में बिजली संकट के लिए सपा ने बसपा के सर ठीकरा फौड़ा

उत्तर प्रदेश में बिजली के दामो को लेकर आये राजनीतिक उबाल के लिए सत्ता रुड समाज वादी पार्टी ने ठीकरा पूर्वर्ती सरकार बहुजन समाज वादी के सर पर फोड़ दिया है और पार्टी प्रवक्ता और राज्य में मंत्री राजेंद्र चौधरी ने २०१४ तक बिजली समस्या के स्थाई समाधान खोज निकालने का आश्वासन भी दिया है|
चौधरी राजेंद्र सिंह का कहना है कि पहली बी एस पी की सरकार ने महंगी दरों पर बिजली खरीदी और भुगतान नही किया जिसके फलस्वरूप २५००० करोड़ का कर्जा विरासत में मिला है|जिसका भुगतान इस सरकार करना पड़ रहा है| इसके अलावा कहीं से भी उत्पादन नही है | अब मजबूरन बिजली खरीदनी पड़ रही है लेकिन पुराना उधर चुकताये बगैर नया उधार नहीं मिलता |
बिजली की समस्या से निबटने के लिए राज्य सरकार ने २०१४ का लक्ष्य तय किया है|जिसके अंतर्गत बिजली खरीद बडाई जायेगी और उत्पादन के लिए नए कारखाने लगाए जायेंगे| उल्लेखनीय है कि उ. प्रदेश में 43% लीकेज को रोक पाने में असमर्थ प्रदेश सरकार ने ४५ % दरें बड़ा दिए हैं जिसे मुद्दा बना कर राजनीतिक दलों ने आन्दोलन छेड़ रखे हैं|भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपई ने बिजली के बिलों का भुगतान नहीं करने की चेतावनी दी है तो आम आदमी पार्टी[आप] ने २२ जून तक मुख्य मंत्री के निवास की बिजली काटने की धमकी दी है| इसके अलावा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान के न्रेतत्व में जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है|

रेड लाईट एरिया में छापे की खबर लीक होने से पुलिस कार्यवाही से पहले ही ताले लटक गए

[मेरठ] पुराने शहर के बदनाम बस्ती जिसे नई भाषा में रेड लाईट एरिया भी कहा जाता है यह अगर समाज की एक पौराणिक बीमारी है तो आधुनिक व्यवस्थापकों के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी समान कमाई का जरिया बना हुआ है|यह सत्य आज फिर चरित्रार्थ हुआ|
कबाड़ी बाज़ार में रेड लाईट एरिया में जब पुलिस ने छापा मारने की तैय्यारी की तो उनमे से ही ब्लैक शीपों ने खबर लीक कर दी जिसके फलस्वरूप कोठा संचालिकाएं और सहेलियां गायब हो गई | खुली खिड़कियाँ बंद हो गई |दरवाजों पर ताले लटक गए| गौर तलब है कि इस मार्केट्स में दूसरे प्रदेश और देशों से भी
नाबालिग लड़कियां लाकर उनसे बदनाम पेशा कराने की खबरें आती रहती है|बीते दिनों भी एक ऐसी ही लड़की को जिला अस्पताल में फरयाद करते देखा गया था इसीलिए आज छापे की यौजना थी | जाहिर है ऐसी किसी भी कार्यवाही से पहले पुलिस को अपने ब्लैक शीप पकड़ने के लिए अपने यहाँ ही छापे मारने की जरुरत है|

एल के अडवाणी ने साबित कर दिया कि वड्डे अगर सांप नहीं रहते तो वठुयें[बिच्छु] जरुर होते है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी भाजपाई

ओये झल्लेया बैठे बिठाए ये क्या पंगा पड़ गया ? इतनी मुश्किलों से गोवा में मंथन करके नरेन्द्र मोदी सरीखे अमृत को निकाला गया था लेकिन ये बाबा एल के अडवाणी इस अमृत को जहर बनाने पर तुले हैं | इससे भाजपा की ऐसी की तैसी हो रही है|

झल्ला

ओ सेठ जी पुराणी कहावत है कि वड्डे [बड़े]अगर सांप नही रहते तो वठुयें[बिच्छु] जरुर होते है और आप जी ने अपने घर के सबसे बड़े अडवाणी को किनारे लगा दिया|अडवाणी भविष्यवाणी के अनुसार मोदी की ताज पोशी से कांग्रेस को फायदा पहुंचेगा सो इसकी शुरुआत हो गई है| झल्ले विचारानुसार अगर मामले को जल्द नही संभाला गया तो अमृत को विष बनाने में देर नही लगेगी|

१०० करोड़ का लक्ष्य प्राप्त करने के पश्चात फिल्म ये जवानी है दीवानी पर मुकदमे बाजी समझ से परे हैं

प्रेम कहानी के प्रसार +प्रचार के बल पर मात्र एक सप्ताह में ही १०० करोड़ रुपयों का कारोबार कर चुकी हिंदी फिल्म

ये जवानीहैदीवानी

में यूं तो कई विवादस्पद डायलाग+सीन+घटनाएँ हैं मगर व्यवसाईक हानि के मध्य नज़र शरबत निर्माता कम्पनी ने दिल्ली उच्च न्यायालय में वाद दायर करके फिल्म के टी वी प्रसारण पर रोक लगवा दी है|
यूनानी फार्मूले पर आधारित शरबत रूह-आफजा कम्पनी द्वारा दाखिल एक वाद पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने कुछ आपत्तिजनक संवादों के कारण इस ‘ फिल्म को टीवी पर रिलीज करने से प्रतिबंधित कर दिया।
माननीय न्यायाधीश मनमोहन सिंह ने सोमवार को आदेश में कहा कि राज कपूर के पौत्र रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म के प्रसारण पर यह प्रतिबंध सिनेमाघरों पर लागू नहीं होगा।
फिल्म में हीरो रणबीर का पिता और माता रूह आफजा के शौकीन हैं मगर नई पीडी का हीरो अपनी मां से ये कहता है कि आपका रूह-आफजा अच्छा नहीं है. इस संवाद पर कंपनी ने ऐतराज जताया है| .
न्यायालय ने फिल्म के निर्देशक, निर्माता एवं संवाद लेखक को नोटिस भी जारी किया है और मामले की सुनवाई 16 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी है ।
शरबत निर्माता कंपनी ने दावा किया कि शरबत के उत्पाद नाम को भारत और भारत से बाहर घर-घर में जाना जाता है और फिल्म में यूनानी पद्धति पर बने इस उत्पाद के संबंध में कुछ आपत्तिजनक संवाद हैं।
गौरतलब है कि नई पीडी को एड्रेस करती इस फिल्म में युवाओं कि पसंद साफ्ट के साथ हार्ड ड्रिंक पसंद है लेकिन अपने पिता की मृत्यु के पश्चात जब हीरो अपनी विधवा सौतेली माँ का दिया हुआ रूह आफजा पीता है तो घूँट पी कर हँसते हुए कहता है कि तुम्हारा रूह आफजा अच्छा नही है|यह कहने के बावजूद वह शरबत पी जाता है|इस से रूह आफजा की लोक प्रियता और टेस्ट प्रमाणित होती है| इसके उपरान्त भी कम्पनी का विरोध समझ से परे हैं|
[१] इसके अलावा युवा कलाकार मनाली जाते समय कई बार कहते हैं कि पहाडनों [ GirlsOfHills ] को नही छोड़ेंगे [२]सह्नायक खुले आम क्रिकेट बेटिंग करता है [३]एक वर्ग और छेत्र विशेष कि महिलायें दारू पीती दिखाई गई हैं|[४]पत्रकार को भी जुआ खेलते औरतों से सम्बन्ध स्थापित करते दिखाया गया है|
इसके अलावा भी कई संवाद हैं मगर किसी पर भी आपत्ति नही की गई है|अब

१०० करोड़ का लक्ष्य प्राप्त करने के पश्चात यह मुकदमे बाजी समझ से परे हैं

|

प्रत्येक अमेरिकन को विकास के लिए समान अवसर प्रदान करने होंगे ;बराक ओबामा

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज समान वेतन एक्ट [ Equal Pay Act], की एनिवर्सरी पर समान कार्य के लिए समान वेतन भुगतान के प्रति अपनी प्रतिबद्धतता जताई| व्हाइट हाउस से जारी विज्ञप्ति के अनुसार १९६३ में तत्कालीन राष्ट्रपति कैनेडी ने जब समान वेतन के लिए बिल पर हस्ताक्षर किये थे उस समय महिलाओं को पुरुषों से ४१% कम मेहनतनामा मिलता था| इस बिल के ५० साल पूरे होने पर वर्तमान में यह अंतर २३% रह गया है लेकिन इसके बावजूद भी इस दिशा में अभी बहुत कुछ किया जाना है|आज अगर पुरुष की एक डॉलर मिलता है तो महिला को केवल ७७ सेंट्स ही मिलते हैं| अफ्रीकन अमेरिकन या लैटिन लोगों के लिए यह अंतर और ज्यादा है|
ओबामा ने राष्ट्रपति का चार्ज लेते ही सबसे पहले प्राथमिकता के आधार पर लिल्ली लेडबेटर फेयर पे एक्ट [ Lilly Ledbetter Fair Pay Act ] पर हस्ताक्षर किये थे|इसके अलावा व्हाईट हाउस कौंसिल आफ गर्ल्स एंड वीमेन बनाया था | वेतन में भेद भाव करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल एक़ुएल पे टास्क फ़ोर्स [ National Equal Pay Task Force ]बनाया|इस वर्ष के प्रारम्भ में ओबामा ने कर्मियों में लिंग भेद [ gender gap ]समाप्त किये जाने के लिए प्रेसिडेंशियल मेमोरेंडम भी साईन किया| ओबामा ने आज स्वीकार किया की इस दिशा में अभी भी बहुत कुछ किया जाना शेष है| [१]पे चेक फेयरनेस एक्ट Paycheck Fairness Act, +[२]विज्ञान +गणित+ तकनीकी छेत्र में महिलाओं की भागेदारी बढाने के लिए ट्रेनिग कार्यक्रम बनाने के अलावा प्रत्येक अमेरिकन को प्रग्रती के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए सभी अवसर प्रदान करने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना है|
.,

एल के अडवाणी ने इस्तीफा दिया भाजपा ने अस्वीकार कर दिया ,क्या बी जे पी अभी भी पार्टी विद दी डिफरेंस है

भाजपा के वरिष्ठ मार्ग दर्शक एल के अडवाणी ने वर्तमान घटनाक्रम से क्षुब्ध होकर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया लेकिन पार्टी के संसदीय बोर्ड ने सर्व सम्मति से इस्तीफे को अस्वीकार [Reject] कर दिया |इसके अलावा पार्टी अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने किसी भी सूरत में इस्तीफा स्वीकार करने से इनकार कर दिया है|
गौरतलब है भाजपा के गोवा मंथन से निकले नरेन्द्र मोदी को अमृत मानने से इनकार करके पार्टी के सभी पदों से अध्यक्ष राज नाथ सिंह को पर्सनली इस्तीफा सौंप दिया
गोवा में आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सम्मलेन में एल के अडवाणी ने अनुपस्थित रह कर यह साबित कर दिया कि आठ दशकों के पश्चात भी अडवाणी अभी बुड्डे नहीं हुए हैं या उन्होंने कह दिया कि बुड्डा होगा तेरा बाप |अडवाणी के साथ अनेकों नेताओं ने भी गोवा से किनारा कर लिया| इसके उपरांत भी पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नरेन्द्र मोदी के सर पर चुनाव समिति के चेयर मैन का ताज सजा दिया|इससे क्षुब्ध होकर अडवाणी ने अपने अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप दिया|अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा कि मैंने उम्र भर जनसंघ और भाजपा में समर्पित भाव से कार्य करके संतोष प्राप्त किया है|
लेकिन पिछले कुछ समय से पार्टी में घटना क्रम और पार्टी की दिशा से अपने आप को जोड़ नही पा रहा हूँ| यह पार्टी अब डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी +दीन दयाल उपाध्याय+नानाजी +वाजपई जी जैसे महँ नेताओं का आदर्श केवल देश की सेवा रहा है लेकिन वर्तमान में अनेकों नेताओं के अजेंडे में केवल व्यक्तिगत मुद्दे ही रह गए हैं| इन आरोपों के साथ अडवाणी ने इस्तीफे की बात लिखी है|
इस घमासान के बाद एक बात देश की राजनीती में उड़ रही है कि क्या भाजपा अब वाकई पार्टी विद दी डिफरेंस [ PartyWithADifference ] रह गई है?

भगवान का नाम परम पवित्र और संसार सागर से पार उतारने वाला है

परम – पुण्य प्रतीक है , परम – ईश का नाम ।
तारक-मन्त्र शक्ति घर , बीजाक्षर है राम ।
साधक-साधन साधिये , समझ सकल शुभ-सार ।
वाचक – वाच्य एक है , निश्चित धार विचार ।

भाव: परमेश्वर, स्वामी , उच्चतम शासक अर्थात भगवान का नाम परम पवित्रता का चिन्ह है – परम शुद्धता की मूर्ति है- नाम। “राम ” जो शक्ति का पुंज है , पूर्ण अर्थात मूल मन्त्र है , वह संसार सागर से पार उतरने वाला है , उद्धार करने वाला है , मोक्ष दाता है ।
अतएव हे साधक , राम-मन्त्र को सब अच्छाइयों का निचोड़ समझकर आध्यात्मिक साधनों का अभ्यास करो । इस तथ्य को निश्चित रूप से धारण करो कि जिस वस्तु तथा शब्द द्वारा उसे वर्णित किया जा रहा है , दोनों एक हैं , अर्थात अपने ह्रदय में यह सुदृढ़ विश्वास रखो कि नाम एवं नामी , वाचक एवं वाच्य एक ही हैं ।
स्वामी सत्यानन्द जी महाराज द्वारा रचित अमृतवाणी का एक अंश,
प्रस्तुति राकेश खुराना

बिजली के दाम २२ जून तक कम नही किये तो आप पार्टी यूं पी के सी एम् के लखनऊ में निवास की बिजली काटेगी

आम आदमी पार्टी [आप]ने उत्तर प्रदेश में बिजली के मुद्दे में जान डालने के लिए २२ जून के पश्चात मुख्य मंत्री अखिलेश यादव के निवास की बिजली काटने की धमकी दी है| दिल्ली में सफलता के पश्चात उत्तर प्रदेश में भी बिजली के बिलों को मुद्दा बना कर ”आप” पार्टी ने ४ जून से प्रदेश भर में १५ दिन के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है|इस बीच बिजली के बिलों में की गई बढोत्तरी को वापिस लेने के लिए यौजना बद्ध तरीके से दबाब बनाने की यौजना बनाई गई है| पार्टी प्रवक्ता उत्तर प्रदेश सचिव अंशुल श्रीवास्तव का दावा है के आज तक ४०००० हस्ताक्षर कराये जा चुके हैं|लेकिन इससे प्रभावित हुए बगैर ही प्रदेश सरकार ने बिजली के बड़े बिलों को लागू करने का मन बना लिया है जिसके जवाब में आप पार्टी ने चुनौती दी है के अगर २२ जून तक बिजली की बड़ी दरों को वापिस नही लिया गया तो लखनऊ के काली मार्ग स्थित सी एम् के निवास की बिजली काट दी जायेगी|
गौरतलब है के दिल्ली में बिजली के मुद्दे पर जनता से सीधे जुड़ कर लोक प्रियता प्राप्त करने के पश्चात अब उत्तर प्रदेश में भी वोही फार्मूला प्रयोग में लाया जा रहा है|दिल्ली की विधान सभा के चुनावों के पश्चात आप पार्टी की नज़र उत्तर प्रदेश की सभी ८० लोक सभा की सीटों पर भी हैं इसके अलावा दिल्ली की मुख्य मंत्री श्रीमती शीला दीक्षित आप पार्टी को उत्तर प्रदेश में बिजली के मुद्दे को उठाने के लिए उकसाती भी रहती हैं|इसके अलावा भाजपा ने भी प्रदेश में बिजली के बड़े बिलों को मुद्दा बना लिया है ऐसे में आप पार्टी के लिए लोक सभा के चुनावों तक मुद्दों को ज़िंदा रखना जरुरी है|
और प्रदेश में 43% लीकेज को रोक पाने में असमर्थ प्रदेश सरकार ने ४५ % दरें बड़ा कर एक मुद्दा आप के हाथों में बैठे बिठाए ही थमा दिया है|

नरेन्द्र मोदी को भावी पी एम् तो नही मगर पार्टी का पी एम् बनवाने की जिम्मेदारी सौंपते हुए चुनाव कमेटी का अध्यक्ष बनाया

गोवा के समुद्रीय तट पर भाजपा के मंथन में [६३ वर्षीय ]]नरेन्द्र मोदी निकल उभरे हैं| मोदी को २०१४ के एलेक्शन में चुनावी अभियान की कमान सौंप दी गई है| राष्ट्रीय कार्यकारिणी में गुजरात के मुख्य मंत्री को बेशक वरिष्ठ एल के अडवाणी के विरोध के चलते अगले प्रधान मंत्री के रूप में प्रस्तुत नही किया जा सका लेकिन कार्यकर्ताओं की भावनाओं की कद्र करते हुए पार्टी अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र भाई मोदी को चुनावी कमेटी [ ElectionCampaignCommittee ]का अध्यक्ष बनाया और पार्टी का पी एम् बनवाने की जिम्मेदारी सौंप दी है|| यह नया पद भर सँभालते ही मोदी ने केंद्र सरकार पर जम कर प्रहार किये|उन्होंने कांग्रेस के विज्ञापन युद्ध की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि देश के विकास करने का केवल उन्हें ही हक़ है और हमें [मोदी]उनके इस विकास के दावे में शक है| इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस मुक्त भारत के निर्माण का नारा भी कार्यकर्ताओं को दिया|
राजनीती के जानकारों का मानना है कि अब भाजपा को लोक प्रियता तो बेशक मिलेगी मगर मोदी को सभी को साथ लेकर चलने के लिए कई पडावों को पार करना होगा|
[१]कांग्रेस को उत्तेजित करके जल्द ही उनके पी एम् उम्मीद वार को बाहर निकलवाना होगा|
[२] एन डी ऐ के रूठे सहयोगियों को मनाना होगा
[३]वरिष्ठ अडवाणी के खेमे को साथ जोड़ना होगा
[४]केवल कांग्रेस कि आलोचना करने के बजाय अपनी यौजनाओं को भी प्रचारित करके देश का भरोसा हासिल करना होगा
[५] दूसरी पार्टियों के विशेष वोट बैंक का भरोसा जीत कर उन्हें राजनितिक रूप से कमजोर करना होगा