Ad

स्पाइस जेट +ट्रेवल एजेंट और इंदौर एयर पोर्ट अथोरिटी की धोखा धडी उजागर

स्पाइस जेट +ट्रेवल एजेंट और इंदौर एयर पोर्ट अथोरिटी की धोखा धडी उजागर

बजट कैरियर या लो कास्ट एयर लाइन्स स्पाइस जेट पर एक ट्रेवल एजेंट के साथ मिल कर यात्रियों के साथ धोखा धडी के आरोप लग रहे हैं| जब इसकी पुष्ठी के लिए फोन किये गए तो कहीं से कोई जवाब नही आया|
इंदौर स्थित देवी अहिल्या बाई एयर पोर्ट पर निजी एयर लाइन्स कम्पनी स्पाइस जेट [ Spicejet ]+ ट्रेवल एजेंसी मेक माय ट्रिप[ MAKEMYTRIP ] पर इंदौर से दिल्ली की एक फ्लाइट बुक करने का आरोप है जो उड़ान भरती ही नहीं है। शुक्रवार को जब यात्री एअरपोर्ट पर पहुंचे तब जाकर इस धोखा धडी उजागर हुई| इसमें एयर पोर्ट अथोरिटी भी घेरे में आ रही हैं क्योंकि डिस्प्ले बोर्ड पर विमान के उड़ान सम्बन्धी जानकारी दी जाती रही है|
स्पाइस जेट का चेक इन काउंटर बंद था। थोड़ी देर बाद फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना दी गई|
लेकिन ये नंबर कनेक्ट ही नहीं हुआ।
आश्चर्य जनक रूप से बताया जा रहा है कि इंदौर एयरपोर्ट से स्पाइस जेट की कोई फ्लाइट सुबह दिल्ली जाती ही नहीं है ऐसे में ट्रेवल एजेंसी ने इसका टिकट बुक किया और इसके अलावा एयरपोर्ट के डिस्प्ले बोर्ड में इसकी जानकारी भी दी जाते रही जाहिर है यह जाँच का विषय होना चाहिए
[१] इस विषय में स्पाइस जेट कंपनी में फोन किया गया तो काल सेंटर का नंबर मिला मगर उन्होंने ऐसे किसी भी अप डेट से इनकार कर दिया|
[२]एयर पोर्ट अथोरिटी के मैनेजर को 9425057716 पर कान्टेक्ट करने पर उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए एयर पोर्ट निदेशक से बात करने को कह दिया और कई बार प्रयास करने पर भी घंटी बजती रही मगर एयर पोर्ट निदेशक का फोन उठा ही नही
[३] नियामक डी जी सी ऐ से भी संपर्क नही हो सका |

भाजपा लोक सभा के चुनावों में सरकार की खामियों को उजागर करने के साथ ही अपना विजन डॉक्यूमेंट भी लेकर उतरेगी

भाजपा ने गोवा में आयोजित सम्मलेन में लोक सभा के चुनावों के लिए नरेन्द्र मोदी के सर पर ताज और हाथों में दंडिका थमा कर चुनावों का शंख नाद कर दिया है|
इस अवसर पर रास्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह घोषणा करते हुए कहा की नई लोक सभा के लिए होने वाले चुनावों की कमान नरेन्द्र मोदी के हाथों में होगी|
इसके पश्चात उन्होंने कांग्रेस और यूं पी ऐ पर अनेकों वर भी किये |इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा के भाजपा पार्टी चुनावों में केंद्र की मौजूदा सरकार की खामियों+भ्रष्टाचार को तो उजागर करेगी ही मगर इसके साथ ही अपनी पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट भी जनता के समक्ष रखेगी|इस विजन डॉक्यूमेंट में पार्टी विदेश नीति + आंतरिक सुरक्षा+सीमांत प्रदेशों की सुरक्षा+ बेरोजगारी +महंगाई+अपराध आदि सम्बन्धी अपनी भावी यौजनाओं को भी प्रस्तुत करेगी|
इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष ने दो मुख्य मंत्रियों को विशेष सम्मान भी दिया | गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्मान देने के लिए अंत में मोदी को भाषण देने का अवसर दिया |आम तौर पर अध्यक्ष के पश्चात कोई भाषण नही देता है लेकिन मोदी को सम्मानित करने के लिए इस परिपाटी का त्याग किया गया|इसके अलावा मोदी से पहले बोलने की जल्दी में गोवा के मुख्य मंत्री को सम्मान देना भूल गए तो अंत में उन्होंने माईक संभाल कर गोवा के मुख्य मंत्री मनोहर को बेस्ट सी एम् बताया|

“आप “पार्टी ने शीला दीक्षित की नई दिल्ली में सैंध लगाई: २ दिन में ३ हज़ार स्थानीय प्रभारी बनाये

आम आदमी पार्टी “आप ” ने दिल्ली की मुख्य मंत्री श्री मति शीला दीक्षित[कांग्रेस] की नई दिल्ली विधायकी छेत्र [home turf, ]में सैंध लगाई|पार्टी ने दावा किया है कि मात्र २ दिन में ३ हज़ार स्थानीय प्रभारी बनाये गए हैं | ये प्रभारी आप पार्टी और जनता में पुल की भूमिका निभाएंगे|इन्हें पार्टी की टोपी और पोस्टर्स दिए गए
पार्टी प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन के अनुसार २०० पार्टी कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली की एसेम्बली में घर घर जाकर संपर्क करके ये स्थानीय प्रभारी चुने हैं इन प्रभारियों को निम्न जिम्मेदारी दी गई है
[१]प्रभारी को अपने आस पड़ोस [ vincity ]के १५ से २० घरों में संपर्क सूत्र का बन कर पार्टी के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना होगा
[२]लोगों को संदेहों को दूर करना होगा
[3] आवश्यकता पड़ने पर महिला सुरक्षा फ़ोर्स [WSF] की भूमिका निभाते हुए महिलाओं को सुरक्षा और सहायता प्रदान करेंगे
गौरतलब है कि २ जून को आप पार्टी के अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल ने श्री मति शीला दीक्षित के विरुद्ध चुनाव लड़ने की घोषणा की है इसके साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल को भी त्रिकोणीय मुकाबिले में आने की चुनौती दी है|

हवाई जहाजों में बेशक आकस्मिक चिकित्सा सुविधा का अभाव है लेकिन मेदंता ने एक स्पेशल एयर एम्बुलेंस चला ली

लगातार फायदा दर्ज़ करा रही एयर लाइन्स की भी फलाईट्स में चिकित्सा सुविधा नहीं है और यात्रियों की मृत्यु तक हो रही है मगर अब एक हवाई जहाज में ही अति आधुनिक [आई सी यु]एयर एम्बुलेंस ही बना दिया गया है |[३ Pilatus PC12 NG aircraft ]इसका श्रेय मेदंता के चेयर मैन डॉ नरेश त्रेहान ने लिया है| इसके सहायता से समुद्र तल से ३०००० फिट ऊपर तक इमरजेंसी[हार्ट अटैक+घायल+ मेडिकल हेल्प मिल सकेगी| इसके लिए ६५ से ७० हज़ार रुपये प्रति घंटा का खर्चा आ सकता है|
इसके ठीक उलट न्यू इंग्लैंड जर्नल आफ मेडिसिन में पब्लिश किये गए आंकड़ों के अनुसार ३६ घटनाओं में यात्रियों की मेडिकल इमरजेंसी के कारण मृत्यु हुई है|
इस माह के प्रारम्भ में ही लो कास्ट या बजट कैरियर इंडिगो एयर लाइन्स की पुणे से दिल्ली के लिए उडान पर निकली एक फ्लाईट की वड़ोदरा में अनियत लैंडिंग[ unscheduled landing ] कराइ गई इसमें ६० वर्षीय एक यात्री की अचानक तबियत ख़राब हो गई सूत्रों के अनुसार |प्लेन में फर्स्ट ऐड सुविधा नही होने के कारण अनियत लैंडिंग कराई गई जहाँ फर्स्ट ऐड की ओपचारिकता पूरी कराई गई लेकिन इस प्रक्रिया में बहुत देर हो चुकी थी जिसके फलस्वरूप सिटी अस्पताल में रोगी को मृत घोषित किया गया |
इससे पूर्व बीते माह भी रायपुर +बंगलोर से कोलकत्ता पर इंडिगो एयर लाइन्स की दो फ्लाईट्स कि इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी\
ऐसे में मेदंता की एयर एम्बुलेंस [आई सी यु ] का महत्त्व बढ जाता है|

I

शनिदेव जयंती पर शनि मंदिरों में भक्तों ने धूमधाम से शनिदेव का तेलाभिषेक किया

शनिदेव जयंती पर शनि मंदिरों में भक्तों ने धूमधाम से शनिदेव का तेलाभिषेक किया | मंदिरों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए |शनि अमावस्या पर अपने इष्ट देव के मन्त्रों के उच्चारण के साथ आराधना की गई| जीवन में सुख प्राप्ति के लिए प० राजेश कुमार शर्मा भृगु ज्योतिष अनुसन्धान एवं शिक्षा केन्द्र सदर गजं बाजार मेरठ कैन्ट ने इन मन्त्रों का जाप आवश्यक बताया है|
[१]शनि मंत्र व स्तोत्र सर्वबाधा निवारक वैदिक गायत्री मंत्र ‘ॐ भगभवाय विद्महे मृत्युरुपाय धीमहि, तन्नो शनि: प्रचोदयात्।'[२]वैदिक शनि मंत्र ॐ शन्नोदेवीरमिष्टय आपो भवन्तु पीतये शंय्योरभिस्रवन्तुन:। शनिदेव को प्रसन्न करने का सबसे पवित्र और अनुकूल मंत्र बताया गया है|
[३]कष्ट निवारण शनि मंत्र नीलाम्बर: शूलधर: किरीटी गृघ्रस्थितस्त्रसकरो धनुष्मान्। चर्तुभुज: सूर्यसुत: प्रशान्त: सदाऽस्तुं मह्यं वरंदोऽल्पगामी[४] सुख-समृध्दि दायक शनि मंत्र कोणस्थ:पिंगलो वभ्रु: कृष्णौ रौद्रान्त को यम:। सौरि: शनैश्चरौ मंद: पिप्पलादेन संस्तुत:॥
[५]शनि पत्नी नाम स्तुति ॐ शं शनैश्चराय नम: ध्वजनि धामिनी चैव कंकाली कलहप्रिया। कंटकी कलही चाऽथ तुरंगी महिषी अजा॥ [६]ॐ शं शनैश्चराय नम

शनिदेव जयंती पर शनि मंदिरों में भक्तों ने धूमधाम से शनिदेव का तेलाभिषेक किया

शनिदेव जयंती पर शनि मंदिरों में भक्तों ने धूमधाम से शनिदेव का तेलाभिषेक किया

मेरठ में शनि मंदिरों में तैलाभिषेक किया गया|
[१]बच्चा पार्क स्थित शिव दुर्गा शनिधाम मंदिर में 51 लीटर सरसों के तेल से शनिदेव का तेलाभिषेक किया गया।
[२] सूरजकुंड रोड स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ शनिदेव मंदिर में शनिदेव जयंती धूमधाम से मनाई गई।
[३]छावनी क्षेत्र स्थित संकट मोचन हनुमान श्री बालाजी एवं शनि शक्ति पीठ शनि धाम मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। शनि महाराज की आरती के उपरांत तेलाभिषेक किया गया।
[४]विश्व जागृति मिशन की ओर से शनि जयंती के उपलक्ष्य में गोलक बाबू मंदिर नानक चंद इंटर कालेज के सामने सत्संग किया गया। यहाँ हवं भी किया गया|

नेहा धूपिया ने प्रोमार्ट कंपनी के ६०वे स्टोर का उद्घाटन किया

Abulane me product ke showroom ka udghatan karti abhinetri Neha Dhopia[मेरठ]पूर्व मिस इंडिया और वर्तमान में फ़िल्मी अभिनेत्री नेहा धूपिया ने शहर के व्यस्तम छेत्र आबूलेन में प्रोमार्ट कंपनी के स्टोर का उद्घाटन किया। यह कम्पनी का ६० वा स्टोर बताया गया है| अभिनेत्री नेहा शुक्रवार को जब आबूलेन पहुंचीं तो उनकी एक झलक पाने को प्रशंसकों की भीड़ लग गई| |इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरठ अब बड़े ब्रांडों का हब बन चुका है। 2400 वर्ग फिट में फैले प्रोमार्ट स्टोर में अनेकों ब्रांड का सामान उपलब्धकराया जाएगा|
नेहा ने बताया कि सिनेमा में उनका सफर दस वर्ष का हो चुका है,|

…………..

बराक ओबामा ने अप्रवासन समस्या के निदान के लिए सामान्य ज्ञान वाले व्यवहारिक बिल को आवश्यक बताया

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साप्ताहिक संबोधन में अप्रवासन समस्या का निदान करने के लिए व्यवहारिक बिल को आवश्यक बताया| ओबामा ने कहा कि यू एस ऐ की सीनेट शीघ्र इस दिशा में सकारात्मक निर्णय लेगी|अप्रवासन कानून में खामियों के मध्य नजर गैर कानूनीअप्रवासियों की मौजूदगी से देश की अर्थ व्यवस्था के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह हैं| इस सबसे बचाव के लिए सामान्य ज्ञान वाला व्यवहारिक कानून बनाना मौजूदा समय की उचित मांग है| इसे परिपेक्ष्य में ओबामा ने देश के नेताओं और लेबर ग्रुपों को एड्रेस करते हुए व्यवहारिक अप्रवासन कानून बनाने के लिए आगे आने का अहवाह्न किया है|

सच्चे गुरु के बगैर माया रुपी जाल से मुक्ति नही मिलती

माया दीपक नर पतंग , भ्रमि भ्रमि इवैं पड़ंत ।
कह कबीर गुरु ग्यान तैं , एक आध उबरंत ।
भाव: कबीर दास जी कहते हैं कि जीव पतंगे के समान बार-बार माया रुपी
दीपक के प्रति आकर्षित होकर भ्रमजाल में पड़ जाता है और अपने जीवन को बिगाड़ लेता है । एकाध ही गुरु कृपा और गुरुज्ञान के सहारे इस आवागमन के चक्र से छूट जाता है । अर्थात- चाहे आप कितनी ही साधना,जप और नियमों में बंधे हैं जब तक आपको सच्चा गुरु नहीं मिल जाता , तब तक आप इस माया रुपी जाल से निकल नहीं सकते और न ही आत्म-ज्ञान को प्राप्त कर सकते हैं ।
वाणी: संत कबीर दास जी,
प्रस्तुति राकेश खुराना

“आप ” पार्टी ने दिल्ली की राजनीती में तहलका मचाने के लिए दस और सीटों की लिस्ट जारी की है

दिल्ली की राजनीती में तहलका मचाने के लिए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली असेम्बली की दस और सीटों के लिए ४४ प्रतियाशियों की लिस्ट जारी की है|
बाबर पुर+बवाना+छत्तरपुर+.गोकुल पुर+कृष्णा नगर+लक्ष्मी नगर+ मुस्तफाबाद+राजौरी गार्डन+शालीमार+ विश्वास नगर आदि के लिए सात सदस्यों के पेनल नें इन उम्मीदवारों की जाँच पड़ताल करके क्लियरेंस दी है|पार्टी का दावा है के विभिन्न छेत्रो से आम आदमी को टिकेट्स दिए जाने हैं| पार्टी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राजौरी गार्डन से मुशर्रफ खान अगर एक ध्याड़ी मजदूर है तो विश्वास नगर से डॉ अतुल गुप्ता +इंद्र सिंह दोनों डाक्टर हैं|कृष्णा नगर से ज्योति बंसल एन आर आई है|पार्टी नेता गोपाल राय ने बाबर पुर से दावेदारी की है|
इससे पूर्व पार्टी ने १२ छेत्रों के लिए लिस्ट जारी की थी|.

बराक ओबामा को जहरीले पत्र [ toxin ricin ]भेजने के जुर्म में ऍफ़ बी आई ने शन्नोन रिचर्डसन को गिरफ्तार किया

अमेरिका के राष्ट्रपति को धमकी भरे ख़त भेजने के जुर्म में ऍफ़ बी आई ने एक ३५ वर्षीय महिला को एरेस्ट किया है| न्यू बोस्टन /पूर्वीय टेक्सास की शन्नोन रिचर्डसन [Shannon Richardson,] पर संघीय कानून के उल्लंघन [ FederalViolation] के आरोप हैं| ऍफ़ बी आई के अनुसार रिचर्डसन ने टोक्सिन रिसिन . [ toxin ricin.] नामक घातक जहर से डूबे तीन पत्र राष्ट्रपति बराक ओबामा + मार्क ग्लेज [Mark Glaze]को वाशिंगटन डी सी और न्यू यॉर्क के मेयर माईकल ब्लूम बर्ग[ Mayor Michael Bloomberg ] भेजे थे|माउंट प्लीजेंट [Mt. Pleasant, Texas]से एरेस्ट करके रिचर्ड सन को टेक्सार्काना [ Texarkana, ] में जज करावें [ Craven ] की अदालत में पेश किया गया|ऍफ़ बी आई[ FBI ]+यूं एस पोस्टल इन्स्पेक्शन सर्विस[ USPostalInspectionService ] +यूं एस सीक्रेट सर्विस[ USSecretService ] द्वारा इस अपराध की जाँच की जा रही है|न्यू बोस्टन टेक्सास पुलिस डिपार्टमेंट[ New Boston,Texas Police Department] +पब्लिक सेफ्टी [ Texas Department of Public Safety; ] +श्रेवपोर्ट लुसिआना [ Shreveport, Louisiana Police Department.] द्वारा सहायता की जा रही है\
गौरतलब है कि आरोप सिद्ध होने पर आरोपी को दस साल की कैद हो सकती है|