Ad

भारतीय विदेश मंत्रालय [ MEA ]ने जून माह के पहले सप्ताह में तीन देशों में अपने प्रतिनिधियों को फायनल किया

भारतीय विदेश मंत्रालय [ MEA ]ने जून माह के पहले सप्ताह में तीन देशों में अपने प्रतिनिधियों को फायनल किया है|इन अधिकारियों द्वारा शीघ्र ही चार्ज लेने के सम्भावना है|ये तीनो अधिकारी १९८० से १९८३ बैच के आई ऍफ़ एस अधिकारी हैं|
[१]रवि थापर को [ Shri Ravi Thapar ] को न्यूजीलैंड [ New Zealand ]के लिए अगला हाई कमिश्नर [ High Commissioner ]बनाया गया है| श्री थापर १९८३ बैच के भारतीय विदेश सेवा आई ऍफ़ एस[ IFS ] अधिकारी है|
[२]डॉ टी सी ऐ राघवन [ Dr. T. C. A. Raghavan ] को इस्लामिक रिपब्लिक आफ इस्लाम Islamic Republic of पाकिस्तान के साथ सम्बन्ध सुधारने के लिए हाई कमिश्नर [ High Commissioner ] बनाया गया है| श्री राघवन १९८२ बैच के भारतीय विदेश सेवा [IFS ] अधिकारी हैं|
[३] राजेश नंदन प्रसाद [Shri Rajesh Nandan Prasad ] को नीदर लैंड [ Netherlands ]में राजदूत [ Ambassador ]बनाया गया है|श्री प्रसाद १९८० बैच के आई ऍफ़ एस[ IFS ]अधिकारी हैं|
बीते माह छह प्रतिनिधि चुने गए थे जिनमे से चार महिला अधिकारी थे

“आप” पार्टी ने दिल्ली की राजनीती में चुनौती का लंगर घुमाने के बाद अब जनता से राय मांगी

आम आदमी पार्टी [आप] के अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल ने पहले तो दिल्ली की राजनीती में चुनौती का लंगर घुमा दिया अब पार्टी की स्क्रीनिंग समिति ने अरविन्द केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाये जाने के बारे में आम जनता से राय मांगी है| पार्टी प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन के अनुसार
आप पार्टी की स्क्रीनिंग समिति ने अरविन्द केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाये जाने के बारे में आम जनता से राय मांगी है. अरविन्द केजरीवाल का विवरण पार्टी की वेबसाइट पर डालकर जनता से अपील की गई है कि अगर किसी के पास उनके खिलाफ या उनके पक्ष में कोई सूचना है, तो 15 दिन के अन्दर इनके बारे में वेबसाइट पर, ईमेल के जरिये अथवा कार्यालय में आकर सूचना दी जा सकती है. अरविन्द केजरीवाल का मूल आवेदन पत्र भी वेबसाइट पर डाल दिया है इसका लिंक है (http://delhi.aamaadmiparty.org/page/delhi-2013/NewDelhi/ArvindKejriwal).
एक सभा में अरविन्द केजरीवाल ने मुख्य मंत्री शीला दीक्षित और भाजपा के विजय गोयल के विरुद्ध त्रिकोणीय चुनाव लड़ने की चेतावनी दी थी| पूरी दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद 2 जून को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लिए आवेदन किया था. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से 2 अन्य लोगों ने भी आवेदन किया था जिनमें से एक, सुरेंदर सिंह ने तो अरविन्द केजरीवाल के आवेदन के बाद ही अपना आवेदन वापस लेने की घोषणा कर दी थी. स्क्रीनिंग समिति से चर्चा के दौरान सुरेंदर सिंह ने लिखकर दे दिया कि वे और उनके तमाम समर्थक अरविन्द केजरीवाल का पूर्ण रूप से समर्थन करेंगे.

हे प्रभु मुझे आपने मोह माया की दुनिया में फंसा तो दिया है अब इससे निकलने में मदद भी करो

साहिब कौन देस मोहि डारा ।
साहिब कौन देस मोहि डारा ॥
वह तो देश अजर हंसन का ।
यह सब काल पसारा ॥
भाव: इन शब्दों में रूह की पुकार है । हे परमात्मा , ये तूने क्या किया ? मैं जो सतनाम की वासी हूँ , महाचेतनता के समुद्र की बूंद हूँ , मुझे मोह माया की दुनिया में फंसा दिया है और अब मेरी ऐसी शोचनीय अवस्था है कि कुछ कहते नहीं बनता । मेरी मदद कर , मुझे अपने घर ले चल । मेरी हालत ऐसी है कि मैं मोह माया में , इन्द्रियों के घाट पर , रो रही हूँ , हे गुरुवर , मुझ पर दया करो और मुझे अपने निज घर ले चलो । जो मेरा असली देश है वह तो अविनाशी है , वहां रहने वाले हंस वृत्ति के लोग हैं जो सत – असत का निर्णय कर सकते हैं । मगर इस दुनिया में जहाँ तुमने मुझे डाल दिया है , सब कुछ नष्ट होने वाला है ।
वाणी : श्री धर्म दास जी,
प्रस्तुति राकेश खुराना

फ़ेडरल फंड्स से स्कूल और पुस्तकालयों में हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा उपलब्ध कराई जायेगी :बराक ओबामा

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज सेन्ट्रल नार्थ करोलिना [central North Carolina ] के नवीन [ innovative ] माध्यमिक[ middle ] स्कूल [ school ] का भ्रमण किया और इन्टरनेट आधारित शिक्षा कार्यक्रमों [Internet-based education programs ] की जानकारी से छात्रों को अवगत कराया|
गरम [steamy ]जिमनाजियम में उत्सुक युवाओं को संबोधित करते हुए ओबामा ने बताया कि फ़ेडरल कम्युनिकेशन कमीशन द्वारा वर्तमान कार्यक्रमों में संसोधन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत स्कूलों+पुस्तकालयों में छूट के साथ हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा [1 gigabit per second,] [ discounted high-speed Internet service ] प्रदान की जायेगी| ,आगामी पांच सालों में ९९% स्कूलों में यह सुविधा दी जा सकेगी| यदि अधिक फीस की जरुरत पड़ी तो उपभोक्ताओं के टेलीफोन बिलों से वसूली जा सकेगी|
ओबामा के साथ स्कूल और लाईब्रेरी प्रोग्राम को देख रहे उनके शिक्षा सचिव[ education secretary ] अर्ने डंकन[ Arne Duncan, ] भी थे|
”Courtesy press release+ photo from White House

दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्नातक कोर्स को यकायक चार साल का क्यूं कर दिया : अरुण जेटली

भाजपा [ BJP ]के राज्य सभा में नेता अरुण जेटली [ Arun Jaitley ]ने एच आर डी[ HRD ] मंत्री पल्लम राजू [ MMPallamRaju]को पत्र लिख कर दिल्ली यूनिवर्सिटी [ DelhiUniversity]द्वारा स्नातक कोर्स[ GraduationCourse ] को चार साल का किये जाने के निर्णय को स्थगित[ Defered] किये जाने की मांग की है|
श्री जेटली ने इस पत्र में यह प्रश्न भी पुछा है कि केवल एक ही विश्व विद्यालय [ DU ] में यह स्विच ओवर क्यूं किया गया है|उन्होंने कहा है कि भारतीय सोसिओ+इकोनोमिक[ Socio Economics ] परिपक्ष्य में शिक्षा जगत [ Academic Community ] में पर्याप्त चर्चा +बहस+सलाह किये जाने तक इस निर्णय को स्थगित रखा जाए|
गौरतलब है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्नातक कोर्स के लिए, बगैर चर्चा कराये ,तीन साल के कोर्स को बड़ा कर चार साल का कोर्स करने की घोषणा कर दी है|

बराक ओबामा ने सुसेन राइस को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त करके विदेश नीति पर पकड़ मजबूत की

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सुसेन राइस[ Susan Rice ] को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है। इससे व्हाईट हाउस की पकड़ अमेरिका की विदेश नीति पर मजबूत हो सकेगी|सुसेन फिलहाल संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत हैं। टॉम डॉनिलन जुलाई में अपने पद से इस्तीफा देंगे।सुसेन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में टॉम डॉनिलन[ Tom Donilon ] का स्थान लेंगी, व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में ओबामा ने इसकी घोषणा करते हुए यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र में राइस का स्थान राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद से जुड़ी रहीं सामंथा पॉवर लेंगी। राइस को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाए जाने के इस निर्णय से रिपब्लिकन[विपक्षी] सांसद नाराज हैं। ओबामा ने राइस को ‘निडर’ + न्याय +मानवीय सम्मान के साथ काम करने वाली देशभक्त बताया है । सुसेन पर बेनगाजी में अमेरिकी नागरिकों पर हमले के बारे में देश को भ्रमित करने का आरोप है|इसी आरोप के चलते उन्हें विदेश मंत्री नही बनाया जा सका|
48 साल की राइस इस नियुक्ति के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति के सबसे करीबी घेरे में आ जाएंगी, यह जगह अब तक टॉम डेनिलॉन के पास थी. डेनिलॉन चार साल तक यह जिम्मेदारी उठाने के बाद इस साल जुलाई में पद से हट रहे हैं.
राइस ने 2008 में राष्ट्रपति के चुनाव अभियान के साथ उनके साथ काम करना शुरू किया था हालांकि वह उसके पहले से ही उनकी और उनके कई सलाहकारों की करीबी दोस्त हैं. ईरान और उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र के कड़े प्रतिबंधों की बड़ी पैरोकार रही हैं. राइस ने लीबिया के विद्रोहियों को गद्दाफी के खिलाफ अमेरिका और उसके सहयोगियों की सैन्य मदद के लिए भी काफी दबाव बनाया. वह बिल क्लिंटन के राष्ट्रपति काल में भी सुरक्षा मामलों से जुड़ी कई जिम्मेदारियां निभा चुकी हैं|

तमिल नाडू में जल्लीकट्टू त्यौहार में बैलों पर अत्याचार बंद हो:पेटा

पशुओं के कल्याण को समर्पित संस्था पेटा [ PETA ] ने तमिल नाडू में मदुरै [ Madurai ]डिस्ट्रिक्ट के तीन विभिन्न स्थानों पर पशुओं [साँड़/बैल BULL[ पर अमानवीय अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाई है| संस्था द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मदुरै में जल्लीकट्टु [ jallikattu ] नामक प्रतियोगिता के नाम पर बैलों को ठीक सरकार की नाक के नीचे गैर कानूनन यातनाएं दी जाती हैं| पूँछ मरोड़ने से लेकर छुरेऔर नुकीले भाले तक घोंपे जाते हैं|
केंद्र सरकार आदेशों के बावजूद माननीय सुप्रीम ने तमिल नाडू में कुछ प्रतिबंधों के साथ मान्यता दे दी है| लेकिन ऐसे किसी भी गाईड लाइन को फोलो नही किया जा रहा| बैलों के अलावा खिलाड़ियों की मृत्यु तक हो जाती है|
पेटा[ PETA ] ने हाल ही में तमिल नाडू के जल्लीकट्टू एक्ट २००९ के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में पेटीशन दाखिल की है|,
गौरतलब है कि जल्लीकट्टू अर्थार्त [Eruthazhuvuthal,] तमिल नाडू के विशेष कर मदुरै+पलामेदु[ Palamedu ] अलंगनल्लुर [ Alanganallur, ]में पिछली चार शताब्दियों से पोंगल त्यौहार का मुख्य आकर्षण माना जाता है| जनवरी से जुलाई तक खेला जाने वाला यह त्यौहार कभी महिलाओं कि ख़ास पसंद हुआ करता थासभी जातियों की महिलाओं को अपने वर को तलाश करने में सहायता मिलती थी |जल्लीकट्टू को सिक्कों की थैली भी कहा जाता है|बैल के सींग पर सिक्कों की थैली इनाम स्वरुप बाँधी जाने लगी
लेकिन कालांतर में इस खेल में भी दोष आने लगे दो दशकों में ही दो सौ के मरने के खबर है| २००४ में ही ५ लोगों की मृत्यु और अनेको घायल हुए |पशु प्रेमियों ने इस की रोक थाम के लिए अदालतों की शरण लेनी शुरू की जिसके फलस्वरूप कुछ नियम बनाये गए लेकिन पेटा का आरोप है कि इनका पालन नही किया जा रहा और निरीह पशुओं का वध जारी है|

उ. प्र.हंडिया विधान सभा के लिए हुए उप चुनाव में भाजपा को हार अपेक्षित थी

उत्तर प्रदेश में हंडिया विधान सभा के लिए हुए उप चुनाव में सत्ता रुड समाज वादी पार्टी ने बेशक भाजपा और कांग्रेस की जमानत जब्त करा दी है लेकिन २०१४ में लोक सभा के लिए होने वाले चुनावों पर नज़रें गडाए प्रदेश भाजपा हतोत्साहित नही है|उलटे पार्टी का कहना है कि इस सीट पर उन्हें कोई उम्मीद नहीं थी ये नतीजे अपेक्षित ही थे|इस पराजय के कारणों को जानने के लिए जब प्रदेश अध्यक्ष से बात की गई तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपई का कहना है कि हंडिया विधान सभा छेत्र कभी भी भाजपा ने अपने दम पर नहीं जीती| पहले राकेश धर त्रिपाठी भाजपा में आये तो उनके समक्ष भाजपा संगठन गौंड़ हो गया|उसके पश्चात त्रिपाठी बसपा में चले गए और उनका अपना संगठन भी उनके साथ ही चला गया|जाहिर है ऐसे में भाजपा के अपने संगठन का अभाव हो गया|| संगठन के आभाव में चुनाव में उतरने की मजबूरी को बताते हुए डॉ वाजपई ने बताया के भाजपा सत्ता रुड सपा को वाकओवर देना नही चाहती थी | पिछले छह माह से वहां संगठन को खडा करने के प्रयास किये जा रहे हैं जिसके फलस्वरूप पिछली बार से ग्यारह सौ वोट[३८००] अधिक मिले हैं| बेशक तीसरा स्थान मिला है लेकिन अपने राष्ट्रीय प्रतिद्वंदी कांग्रेस को चौथे स्थान पर धकेल दिया है| यह आंकड़े संतोषजनक नहीं कहे जा सकते इसीलिए २०१४ के लोक सभा के चुनावों तक संगठन खडा हो जाएगा और अच्छे नतीजे मिलेंगे|

चार प्रदेशों के उप चुनावों में कांग्रेस तो डूबी , उसके साथ सहानुभूति रखने वाले जे डी यु बसपा और लेफ्टिस्ट भी हारे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक भाजपाई

ओये झल्लेया देखा चार राज्यों में लोक सभा और विधान सभाओं के लिए हुए उपचुनावों में जनता ने केंद्र की भ्रष्ट सरकार के सभी उम्मीदवारों को नकार दिया है|[१]गुजरात में हसाड़े नरेन्द्र भाई मोदी ने दो लोक सभा और चार विधान सभाओं के चुनावों में कांग्रेस को करारी मात दे दी|
[२]उतर प्रदेश में कांग्रेस और बसपा की हंडिया खाली ही रह गई|और सपा वाले खीर खा गए
|[३]वेस्ट बंगाल में हावडा से लेफ्ट को धकेल कर ममता बेनर्जी ने झंडा फहरा दिया है|
[४]बिहार में हमारे से अलग होते जा रहे नितीश कुमार को महाराज गंज में लालू प्रसाद यादव ने रैंक बना दिया\ ओये अब तो मानता है न कि कंग्रेस गई और भाजपा आई आई आई

झल्ला

हाँ बाऊ जी दरअसल दो नावों सवारी करने वाले डूबते ही हैं|नितीश कुमार और बसपा दोनों ही कांग्रेस की झोली में बैठने का लोभ छोड़ नही पा रहे|इसीलिए अब खामियाजा तो भुगतना ही था|उत्तर प्रदेश में आप जी कि भी जमानत जब्त हुई है सो यहाँ काम करके दिखाना होगा|

लो कास्ट इंडिगो एयर लाइन्स की पुणे से दिल्ली की फ्लाईट की वड़ोदरा में अनियत लैंडिंग : एक यात्री की मृत्यु

लो कास्ट इंडिगो एयर लाइन्स की पुणे से दिल्ली के लिए उडान पर निकली एक फ्लाईट की वड़ोदरा में अनियत लैंडिंग[ unscheduled landing ] का समाचार है|बताया जा रहा है कि बीती रात प्लेन में ६० वर्षीय एक यात्री ऋषि पाल शर्मा की अचानक तबियत ख़राब हो गई सूत्रों के अनुसार |प्लेन में फर्स्ट ऐड सुविधा नही होने के कारण अनियत लैंडिंग कराई गई जहाँ फर्स्ट ऐड की ओपचारिकता पूरी कराई गई लेकिन इस प्रक्रिया में बहुत देर हो चुकी थी जिसके फलस्वरूप सिटी अस्पताल में रोगी को मृत घोषित किया गया |
इससे पूर्व बीते माह भी रायपुर +बंगलोर से कोलकत्ता पर इंडिगो एयर लाइन्स की दो फ्लाईट्स कि इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी