Ad

आगरा में मुशर्रफ को आजमाया तो अब नवाज के शपथ ग्रहण में जाकर जम्म्हुरियत को मजबूत किया जा सकता है

पाकिस्तान में दहशत गर्दी को करारा जवाब देते हुए वहां की अवाम ने [ मियाँ ] नवाज शरीफ को सत्ता की नजदीकियां दे दी हैं| पाकिस्तान में तीसरी बार प्रधान मंत्री बनने वाले नवाज शरीफ पहले नेता होंगे|देश में स्थिरता के लिए आर्थिक स्थिति को सुद्र्ड करने के लिए नवाज ने भारत से सम्बन्ध सुधारने की इच्छा जताई है इस दिशा में पहल करते हुए भारतीय समकक्ष डा. मन मोहन सिंह को एतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए टेलीफोनिक न्यौता भी दे डाला है लेकिन भारत में ही नवाज शरीफ पर भरोसा नही किया जा रहा हैं| कारगिल युद्ध और २६/११ को लेकर स्थिति स्पष्ट किये जाने तक भाजपा जल्दबाजी नही करने की बात कहने लगी है| भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चुनाव में नवाज शरीफ को मिली ‘शानदार जीत’ पर उन्हें बधाई दी.और भारत आने का न्यौता दिया इस पर नवाज ने भी कूटनीतिक ओपचारिकता का परिचय देते हुए शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए डा. सिंह को न्यौता दे दिया| अभी सरकार बनी नहीं शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए सरकारी दावतनामा नही आया है लेकिन इस विषय को मुद्दा बनाकर टी वी चैनलों पर बहस शुरू हो गई है|
विरोधियों द्वारा कहा जा रहा है की नवाज शरीफ के कार्यकाल में १९९९ में पाकिस्तान सेना ने कारगिल में घुस पैंठ की थी जिसमे सैकड़ों भारतीय जवान और आफिसर शहीद हुए थे| इसके बाद मुम्बई में २६/११ में बम्ब विस्फोट करके निर्दोषों को मार डाला गया|
यदपि भारतीय मीडिया को दिए साक्षात्कार में नवाज शरीफ ने जांच करवाने का आश्वासन दिया है इसके बावजूद यह नहीं भूलना चाहिए के कारगिल युद्ध के लिए मुख्य आरोपी जनरल मुशर्रफ [ जिसने अभी हाल ही में कारगिल पर गर्व भी जाहिर किया था ] को भजपा कार्यकाल में आगरा बुला कर संबंधों को सामान्य बनाने की कौशिश की गई थी | नवाज शरीफ ने प्रधान मंत्री काल में या उसके बाद कभी भी कारगिल में संलिप्ता स्वीकार नहीं की है और अब जांच करवाने का आश्वासन दिया है इसके अलावा यह भी कहना उचित होगा के कारगिल युद्ध में करारी हार के पश्चात जनरल मुशर्रफ ने नवाज को देश निकाला देकर सत्ता पर कब्ज़ा कर लिया था|अब चूंकि आतंकवाद और सैनिक दखल का दंश झेल रहे पड़ोसी मुल्क में जम्म्हुरियत को ताकत देने का एक और मौका आया है ऐसे में उसमे रोड़ा अटकाने के बजाये सहयोग की अपेक्षा की जा सकती है| गौरतलब है के नेशनल असेंबली की 272 सीटों के लिए 4670 उम्मीदवार मैदान में थे। इसके लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए थे। देश भर में 75 हजार सुरक्षाकर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया था। वहीं, धांधली का आरोप लगाते हुए जमात-ए-इस्लामी ने शनिवार को कराची और हैदराबाद में अपने प्रत्याशियों को चुनाव प्रक्रिया से हटाकर विरोध दर्ज कराया।पाकिस्तान की 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली के 272 सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ। बाकी 70 सीटें महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं, जिन पर मनोनयन किया जाएगा। 272 में साधारण बहुमत के लिए 137 सीटों की जरूरत होती है, जबकि कुल 342 सदस्यीय असेंबली में बहुमत के लिए 172 सीटों की।
विश्लेषकों के अनुसार पीएमएल के अच्छे प्रदर्शन से शरीफ को निर्दलीय उम्मीदवारों और जमीयत उलेमा ए इस्लाम जैसी छोटी दक्षिणपंथी पार्टियों के समर्थन से केंद्र में सरकार के गठन में मदद मिलेगी.|जनरल मुशर्रफ से अपना पुराना हिसाब किताब निबटने का प्रयास होगा |जनरल भारत के भी दोषी हैं|

ट्रेवल अजेंट्स की कमीशन को चालू करवाने के लिए टी ऐ ऐ आई ने डी जी सी ऐ के समक्ष गुहार लगाई

ट्रेवल अजेंट्स के एसोसिएशन टी ऐ ऐ आई [TAAI ]ने नागरिक उड्डयन के महा निदेशक [DGCA]के दरबार में फ़रियाद लगाई है कि ट्रेवल टिकेट्स की बुकिंग व्यवसाय से जुड़े लगभग एक लाख परिवारों को राहत पहुचाने के लिए मानवीय आधार पर अजेंट्स को उनका मेहनतनामा दिलवाया जाए| टी ऐ ऐ आई के अध्यक्ष इकबाल मुल्ला ने बीते सप्ताह एक दिवसीय शटर डाउन करने के पश्चात डी जी सी ऐ अरुण मिश्रा से उनके कार्यालय में मुलाकात की |उन्होंने बताया कि ट्रेवल अजेंट्स और डी जी सी ऐ में अजेंट्स कि कमीशन को लेकर आये गतिरोध को दूर करने का प्रयास किया| श्री मुल्ला ने इस मुलाक़ात को संतोषजनक बताया और बताया कि डी जी सी ऐ अरुण मिश्रा टकराव नहीं चाहते |उन्हें इस विषय में गतिरोध को दूर करने के लिए मंत्रालय में बात करने का आश्वासन दिया है|उल्लेखनीय है कि पिछले तीन महीने से अजेंट्स को कमीशन नहीं मिला है|
विश्व में २०० से अधिक एयर लाइन्स हैं और लगभग ५० भारत में हैं| इनमे से ५०% एयरलाइन्स ट्रेवल अजेंट्स को कमीशन नही दे रहे हैं| इनमे से सस्ती सेवायें देने का दावा करने वाली इंडिगो+स्पाईसजेट+गो एयर के अलावा ब्रिटिश एयरवेज+लुफ्तांसा +एयर फ्रांस आदि प्रमुख है|गौरतलब है कि पहले ट्रेवल एजेंट को ९% कमीशन दी जाती थी उसके बाद इसे षड्यंत्र के रूप में लगातार घटाकर ९% से ७%फिर ५% और उसके पश्चात ३% और फिर १% किया गया अब इस पर भी कुल्हाड़ी चलाई गई है| यह षड्यंत्र २००७ से शुरू किया गया है| सरकार की अस्पष्ट निति के चलते इस घातक कार्यवाही से टी ऐ ऐ आई के २८०० सदस्यों के अलावा ७०० अन्य एजेंट और इनके साथ देश भर से लगभग एक लाख छोटे मोटे एजेंट प्रभावित हुए हैं| बताते चलें की टूरिस्ज्म इण्डस्ट्रीज में लगभग ७०% हिस्से दारी एयर ट्रेवल से आती है और वर्तमान राष्ट्रीय बजट में टूरिस्ज्म मंत्रालय के लिए ८७.६६ करोड़ रुपयों की वृद्धि करके इसे १२९७ करोड़ किया गया है लेकिन आरोप लगाए गए हैं कि एयर लाइन्स को फायदा पहुचाने के लिए धरातल पर जुड़े आम आदमी के रूप में लगभग एक लाख ट्रेवेल एजेंटों की कमीशन पर कुठाराघात किया जा रहा है और यात्रियों par अतिरिक्त बोझ डालने कि तैयारी कर ली गई है|
इस विषय में डी जी सी ऐ कार्यालय में प्रश्न मेल किये गए थे लेकिन वहां से इस विषय में कोई उत्तर प्राप्त नहीं हुआ है|

नरेन्द्र मोदी के एन आर आई से संवाद को लेकर भाजपा में केन्द्रीय न्रेत्तव फिर चर्चा में आया

गुजरात के सबसे विवादित मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी आज कल फिर विवादों में घिरे हैं और इन विवादों के कारण विरोधियों के बीच भी चर्चा का विषय बने हुए हैं |वर्तमान विवाद या चर्चा गुजरात के दंगों के परिपेक्ष्य में बनी मोदी की हिंदूवादी छवि को लेकर नही वरन अब विडियो के माध्यम से भारतीय प्रवासियों के साथ हो रहे मोदी के संवाद हैं| अब मोदी की साम्प्रदाईक छवि नही वरन केन्द्रीय न्रेतत्व की क्षमता को केन्द्रित करके मोदी की चर्चा की जाने लगी है|
बीती आधी रात को अहमदाबाद से विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मोदी ने अमेरिका लगभग १८ शहरों में बसे भारतीय प्रवासियों से संवाद कायम किया|इस अवसर पर उन्होंने अपने प्रदेश में विकास के ढोल पीटने के साथ ही केंद्र सरकार की निति विशेष कर विदेश नीति के विरुद्ध बिगुल बजा दिया है|
सरबजीत सिंह की पाकिस्तान के लखपत कोट जेल में ह्त्या के लेकर पाकिस्तान के साथ संबंधों से लेकर चाइना के दबाब में अपनी ही भूमि से अपनी सेनाओं की वापिसी को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों पर जम कर प्रहार किये | भाजपा की नई उम्मीद बन कर उभर रहे नरेन्द्र मोदी ने अपने विरोधियों को भी निशाने पर लेते हुए अप्रवासी भारतीयों को बताया के कुछ लोग उनके गुजरात में विकास मॉडल को झुटलाने के लिए साम्प्रदाईक और सेक्युलर के विवाद को हवा देने लगते हैं|और नरेन्द्र मोदी के विकास को झुटला कर स्वयम सेक्युलर बनने का ढोंग करते फिर रहे हैं|
इस अवसर पर मोदी ने भारतीय परम्पराओं को आधार बनाया और देश के पर्यावरण के सुधार के लिए गंगा +जमुना आदि नदियों के महत्त्व को स्वीकार करने और नदियों को उनका दर्ज़ा दिए जाने के वकालत की| संयुक्त परिवार को सामाजिक सुरक्षा की गारंटी बताते हुए कहा के अमेरिका में भी अब परिवार सुधार के लिए आवाजें उठने लगी है|
मोदी ने अपने धुरंधर विरोधी जे दी यू के नितीश कुमार के बिहारीवादी नारे का जवाब एक कदम आगे जाते हुए देते हुए कहा के देश के बाहर रहने वाला प्रत्येक गुजराती भारत का राजदूत है| इसीलिए भारत से बहार रहते हुए प्रत्येक गुजराती स्वयम को भारत का राजदूत समझे|
बेशक नरेन्द्र मोदी को एक विशेष लाबी के दबाब में अमेरिका जाने का विश नहीं दिया गया है लेकिन इसके बावजूद अब इसी तरह विडियो क्न्फ्रेंसिंग करके वहां के एन आर आई के साथ संवाद कायम करने का रास्ता निकाल लिया गया है|यह उपाय ज्यादा प्रभावकारी हो रहा है क्योंकि भारतीय मीडिया और राजनीति इस पर केन्द्रित होने लगी है|अब कहा जाने लगा है के नरेन्द्र मोदी भाजपा में केन्द्रीय न्रेतत्व को कब्जाना चाहते हैं इसीलिए यूं पी ऐ पर भी एटैक कर रहे हैं|

कुञ्ज बिहारी मन रानो,पाग बनो पटका बनो बनो लाल का भेष:त्रेता युग के आगमन की प्रतीक अक्षय तृतीया

कुञ्ज बिहारी मन रानो,पाग बनो पटका बनो बनो लाल का भेष:त्रेता युग के आगमन की प्रतीक अक्षय तृतीया

कुञ्ज बिहारी मन रानो,पाग बनो पटका बनो बनो लाल का भेष:त्रेता युग के आगमन की प्रतीक अक्षय तृतीया

त्रेता युग के आगमन की प्रतीक अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर श्री गणेश +महालक्ष्मी+रिधि सिद्धि+कुबेर भंडारी + इंद्रा+वरुण आदि देव के नव ग्रहों का पूजन प्रारम्भ हो गया है|
गढ़ रोड स्थित राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज के आस्था ध्यान केंद्र मंदिर में भी भगवान् श्री कृषण के विग्रहों का श्रधा पूर्वक आकर्षक +मन मोहक श्रंगार किया गया |इस अवसर पर कालेज में भी कुञ्ज बिहारी का उद्घोष गूंजा+

कुञ्ज बिहारी मन रानो,पाग बनो पटका बनोबनो लाल का भेष

श्री कृषण के संग उनकी अध्यात्मिक अर्धांगनी राधा रानी के विग्रहों को केसर चन्दन युक्त पीले वस्त्र पहनाये गए|राज भोग+शयन आरती के शंख नाद और घंटा नाद से कालेज परिसर कृषण मय हो गया|
मंदिर के पुजारी विनोद गोस्वामी ने इस उत्सव का महत्त्व बताते हुए कहा कि अक्षय तृतीया के इस शुभ अवसर पर रोहिणी नक्षत्र से बनने वाले मातंग योग वृद्धि कारक+श्रेष्ठ योग कहलाता है|
गौरतलब है कि दीपावली के त्यौहार के अलावा अक्षय तृतीया पर भी स्वर्ण खरीदने और दान करने की प्रथा है|कालेज के चेयर मैन योगेश त्यागी ने मंदिर में विशेष पूजन कराया |प्रो.एच आर सिंह+डा.राजेश तिवारी+सिम्मी गुरुवारा+ अमित शर्मा+संजीव गोयल+माधव सारस्वत+आदि उपस्थित थे|

वड्डे [डाडा] एल के आडवाणी की सुनो और मान लो वरना कर्नाटक के बाद नई संसद के चुनावों में सबको आश्चर्य होगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी भाजपाई

ओये झल्लेया ये हसाड़े लाल कृषण आडवाणी को क्या घरेड पड़ गई|ओये एक तरफ तो दक्षिण [कर्नाटका]में हमारी एक मात्र सरकार में ढेह ढेरी हो गई और दूसरी तरफ आडवाणी इस जख्म पर नमक छिड़कते हुए कह रहे हैं कि अगर भाजपा कर्नाटका में जीत जाती तो उन्हें आश्चर्य होता| ओये संसद के लिए चुनाव सर पर आन खड़े हुए हैं ऐसे में ऐसी बातें कहीं चुनावों में ऐसा वैसा ही न करदें

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी भ्रष्टाचार के आरोपी तत्कालीन मुख्य मंत्री बी एस येदियुरप्पा के खिलाफ आपकी पार्टी ने एक्शन लेने में जो ढिल मिठयाईयाँ दिखाई हैं उसका नतीजा तो उसी वक्त दिखने लग गया था लेकिन आप लोगों ने अपने घर के सबसे बड़े की बात नहीं मानी और येद्दियुरप्पा को पार्टी से निकालने के बजाय उसे स्वयम बाहर निकल कर अपनी पार्टी बनाने का गौरव प्रदान कर दिया और इसीलिए अब आपको रोना पड़ रहा है| भई बुजुर्गों ने कहा है कि वक्त बेवक्त के लिए एक बुजुर्ग जरूर साथ रखना और उसकी बिन माँगी सलाह को भी मानना चाहिए |ऐसे ही एक बुजुर्ग ने फरमाया है कि बड़े लक्ष्य को पाने के लिए छोटा मोटा स्वार्थ छोड़ देना चाहिए |झल्लेविचारानुसार आपजी के घर के वड्डे डाडा अडवाणी ने फिर से बिन मांगे सलाह को हवा दी है कि जब कर्नाटका की सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जा सकती है तो फिर इसी मुद्दे पर केंद्र की सरकार क्यों नही जा सकती अर्थार्त अभी भी समय है येद्दियुरप्पा मोह त्याग कर इसी को मुद्दा बना लेना नई लोक सभा के चुनावों में लाभ कारी होगा

सितार,सरोद के बाद अब एयर लाइन्स में एतिहासिक तबला भी निशाने पर :संगीत के सुर बेमानी होते जा रहे हैं ?

बीते सप्ताह विश्व प्रसिद्द तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का एतिहासिक तबला गायब कर दिया गया है|यह घ्रणित कार्य संवेदनहीन होती जा रही एयर लाइन्स में हुआ है|कलाकार ने ट्विटर पर दुःख के साथ अपना आक्रोश इस प्रकार व्यक्त किया है|इस्ताम्बुल[Istambul] से पेरिस और रेन्नेस[rennes ] की :ट्रांजिट फ्लाईट से तबला गायब किया गया है|यह तबला उनके जीवन में महत्वपूर्ण इसीलिए है क्योंकि इसे उनके पिता और गुरु उस्ताद अल्ला रख़ा खान साहब ने दिया था|इससे पूर्व भारतीय ध्वज कैरियर एयर इंडिया में उस्ताद अमजद अली खान के सरोद [२०१०]को हानि पहुंचाई जा चुकी है|
आठ साल पहले भी एयर फ्रांस एयर लाइन्स में इस्ताम्बुल में ही पंडित रवि शंकर के दो सितार तोड़ डाले गए थे |लगता है की गोलियों की गड गडाहट के बीच संगीत के सुर बेमानी होते जा रहे हैं तभी अब विश्व को अपने मधुर संगीत से मंत्र मुग्ध करने वाले विख्यात संगीतकारों के महत्वपूर्ण वाद्य यन्त्र गायब किये जाने लगे हैं|यह अपने आप में आश्चर्यजनक इसीलिए है कि सबसे सुरक्षित मानी जा रही विमान सेवाओं में यह हो रहा है और वीभत्स भी है क्योंकि यह एक वर्ग या धर्म विशेष के नाम वाले कलाकारों के साथ हो रहा है| अब एयर लाइन्स द्वारा षड्यंत्र के रूप में हवाई यात्रा के दौरान संगीत वाद्य यंत्रों के लिए अतिरिक्त शुल्क लगाए जाने की घोषणा कर दी गई है|संगीत का अपना कोई धर्म या मजहब नहीं होता संगीत तो केवल संगीत है| अच्छा संगीत अमरत्व प्राप्त करता है| शायद इसीलिए भारत में तो संगीत और संगीत कारों की पूजा भी होती है लेकिन ध्वज वाहक एयर इंडिया और नियामक डी जी सी ऐ द्वारा इनकी सुरक्षा करने के बजाय अतिरिक्त शुल्क लगाया जाना निंदनीय ही कहा जा सकता है|

अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में सफलता पूर्वक प्रवेश परीक्षाएं कराई

[मेरठ ]अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी [ऐ एम् यूं]] ने राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में प्रवेश परीक्षाएं कराई|ऐ एम् यूं की प्लस २ सीनियर सेकेंडरी और डिप्लोमा की इन प्रवेश परीक्षाओं को दो पालियों में कराया गया|सुबह की पाली में ६९५ में से ६९ अनुपस्थित रहे जबकि शाम की पाली में १४२ में से १२९ प्रतिभागियों ने परीक्षाएं दी|ऐ एम्डा यूं के . अफिकुल्लाह खान डा. सतीश कुमार के निरीक्षण में परीक्षा केंद्र के डा. राजेश तिवारी+डा. अमित शर्मा+डा. अरविन्द शर्मा+अतुल शर्मा+अशोक राजपूत+गोपाल पाठक+सौरभ गौड़+आदि ने योगदान दिया

दोषियों को तत्काल सजा के बजाय केवल मंत्रियों के बदलने मात्र से भ्रष्टाचार समाप्त नही होगा

प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह ने आखिर कर दो पंजाबी मंत्रियों का इस्तीफा ले ही लिया रेल मंत्री पवन बंसल के स्थान पर सी पी जोशी और कानून मंत्रालय अश्विनी कुमार से छीन कर कपिल सिब्बल को दे दिया गया है|यह अतिरिक्त प्रभार है| इस पर अलग अलग राय आ रही हैं| कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में सीबीआई की जांच रिपोर्ट देखने को लेकर हमलों का सामना कर रहे अश्वनी कुमार ने आज दावा किया कि उन्होंने ‘अनावश्यक’ विवाद को खत्म करने के लिए इस्तीफा दिया है उनका कहना है कि कोयला घोटाले में सीबीआई की जांच रिपोर्ट को देखने के मामले में उच्चतम नयायालय ने उनके खिलाफ कोई प्रतिकूल टिप्पणी नहीं की है।उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने का तात्पर्य यह स्वीकार करना नहीं है कि ‘कुछ गलत किया गया’।मेरी [अश्विनी कुमार]अंतरात्मा साफ है और मेरा मानना है कि मैं दोषमुक्त साबित हूंगा |उधर पवन बंसल का अपने बचाव में कहना है कि रेल मंत्रालय में सेंसिटिव [क्रीमी]पोस्टिंग में पैसे के लेन देन में उनका दामन पाक साफ़ है| भाजपा के अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने प्रधान मंत्री के अर्थ शास्त्र कि क़ाबलियत पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री को बचाने के लिए ही दोनों केन्द्रीय मंत्रियों की बलि दी गई है।इससे पूर्व २ जी स्पेक्ट्रम मामले में भी ऐ राजा को आगे किया जा रहा है| उन्होंने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग पर कायम है और संसद में संघर्ष के बाद प्रधानमंत्री के इस्तीफे तथा संप्रग सरकार को हटाने के लिए पार्टी 27 मई से 2 जून तक सड़कों पर उतरेगी और जेल भरो आंदोलन चलायेगी।
उधर आम आदमी पार्टी मंत्री मंडल के फेर बदल को अलग ही रूप में देख रही है पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष शिशोदिया ने कहा है कि इस प्रकार के बदलाव से भ्रष्टाचार पर कोई लगाम नही लगने वाली है|ये लोग एक जगह से हतहा कर दूसरी जगह लगा दिए जाते हैं और फिर चुनावों में जीत कर आ जाते हैं भ्रष्टाचार वहीं का वहीं रह जाता है|भ्रष्टाचारियों को सजा देने वाला कोई नहीं है|

शनि देवालय में देवग्रहों की स्थापना समारोह पूर्वक की गई

मेरठ के मवाना रोड पर नवनिर्मित शनि देवालय में देवग्रहों की स्थापना समारोह पूर्वक की गई|इस अवसर पर अनेकों झांकियों के साथ भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई| शेहनाई + बैंड बाजे के साथ निकाली गई |इस शोभा यात्रा का अनेको स्थानों पर श्र्धानुसार स्वागत किया गया| मवाना रोड पर सुबह से दोपहर तक धार्मिक भजन और शनि देव के जयकारे गूंजते रहे|मीनाक्षी पुरम स्थित इस मंदिर की सेवा में पार्षद सुशील सैनी +रवि कटारिया+राजू+अभय+भूपेंद्र गोयल+सुभाष+पवित्र+अशोक+नियति+सतेन्द्र+कृष्णा+मुरारी+राजीव+शिव चरण+आदि ने सहयोग दिया|

राष्ट्रीय गणित वर्ष २०१३ में क्रियाकारी प्रदर्श के माध्यम से गणित की बारीकियों को समझाया गया

पूर्व माध्यमिक विद्यालय,प्रहलादनगर में जिला विज्ञान क्लब मेरठ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय गणित वर्ष २०१३ में क्रियाकारी प्रदर्श के माध्यम से गणित की बारीकियों को समझाया गया| इस अवसर पर जुफिशा[प्रथम], सबीहा,[सेकण्ड] अरसीबा[थर्ड]के अलावा गणित की मेधावी छात्रा शहरीन+[फातमा कक्षा ६],इलमा [कक्षा 7 ]व नगमा [कक्षा 8 ] को पुरूस्कृत भी किया गया|
इस अवसर पर विशेषज्ञ मतीन अन्सारी ने विभिन्न प्रकार के उपकरणों के माध्यम से गणित के विभिन्न रूपों को समझाया | गणित के सूत्रो को याद करने के लिए उन्हे गीतो के रूप में भी गाया गया।
गीता सचदेवा ने प्रकृति के गणित को भी समझाया।
जिला विज्ञान क्लब,मेरठ के समन्वयक दीपक शर्मा ने प्रतियोगिताओ के विजेताओ को पुरूस्कृत किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी जीवेन्द्र सिंह ऐरी ने सभी को बघाई दी।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती माला ने किया।
इस अवसर पर प्रधान अघ्यापिका सुशीला वर्मा,प्रवीन आलिया,नौशाबा परवीन,रेनु चैधरी,खुशनूद बेगम,राहित कुमर,आकाश वर्मा व प्रज्वल कुमार का पुरा सहयोग रहा।