Ad

मजदूरों के अन्तराष्ट्रीय त्यौहार एक मई को सवेतन राष्ट्रीय अवकाश घोषित करो:लाल झंडे लहराए

मजदूरों के अन्तराष्ट्रीय त्यौहार एक मई पर फिर मजदूरों के लाल निशान वाले झंडे लहराए |इस अवसर पर केंद्र सरकार के कर्मियों ने सरकार की जन विरोधी आर्थिक नीतियों के विरुद्ध आवाज उठाई|देश भर में धरना प्रदर्शन हुए | केंद्र और राज्य सरकारों को ज्ञापन भी प्रेषित किये गए|मेरठ में भी केंद्रीय ट्रेड युनियन [राज्य/केंद्रीय विभाग]कर्मचारी स्न्ग्थानो की संयुक्त समन्वय समिति के तत्वधान में कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करके प्रधान मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया|
आरोप लगाया गया है कि विश्व बैंक के दबाब में उदारीकरण के नाम पर मजदूर विरोधी नीतियाँ बनाई जा रहे हैं| मजदूरों की गाड़े कि कमाई को शेयर बाज़ार के हवाले किया जा रहा है|इससे बेरोजगारी के साथ महंगाई भी बढ रही है|एक मई से ही दिल्ली में अमूल का दूध २/= लीटर महँगा कर दिया गया है|
इस ज्ञापन के माध्यम से उठाई गई मांगों में मुख्यत
एक मई को सवेतन राष्ट्रीय अवकाश घोषित किये जाने की मांग भी की गई है|जन लोक पाल का समर्थन किया गया|रसोई गैस के रेट्स तत्काल घटाए जाएँ|पल्स पोलियो अभियान के कर्मियों का मानदेय बढाया जाये|उत्तर प्रदेश में बंद किये गए प्रतिष्ठानों के कर्मियों का बकाया भुगतान किया जाए|
इस विरोध प्रदर्शन में सी आई टी यु+आयकर +उत्तर प्रदेश राज्य का. महासंघ+सी जी एच एस+यू पी बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन+एल आई सी+कैंट बोर्ड+इंटक+ बी एस एन एल+५१० वर्कशाप+पोस्टल एम्पलाईज आदि के कर्मचारी नेता उपस्थित थे|

उत्तर भारत में भूकंप के झटके

उत्तर भारत में १२.२७ बजे ५.८ मेग्नित्युड के भूकंप को नोट किया गया है|इसका दायरा जे &के और हिमाचल प्रदेश के सीमांत और दिल्ली के आस पास के छेत्र बताया जा रहा है|अभी तक किसी जान मॉल की हानि के समाचार नहीं है| मेरठ से दीपक शर्मा ने सिस्मिक मॉनिटरिंग नेटवर्क के हवाले से यह समाचार दिया है|

अमेरिकन नागर कार्गो विमान अफगानिस्तान में क्रैश :सातों सवार मरे

अमेरिका के नॅशनल एयर कार्गो के नागर कार्गो विमान , अफगानिस्तान के काबुल के नजदीक बगराम एयर बेस के समीप, क्रैश हो गया| इसमें सवार सभी सातों अमेरिकी नागरिक मारे गए हैं| नाटो के अनुसार टेक ऑफ करने के कुछ समय पश्चात ही विमान को नीचे गिरते देखा गया| यधपि तालिबान ने इस क्रैश की जिम्मेदारी ली है मगर इस अभी तक स्वीकार नही किया गया है|

जम्पिंग जैक हीरो जीतेन्द्र के परिवार पर आयकर विभाग का बड़ा छापा :बाला जी टेली फिल्म्स के शेयर गिरे

अपने ज़माने के फ़िल्मी जम्पिंग जैक हीरो जीतेन्द्र के कृष्णा निवास और वर्तमान में टेली क्वीन उनकी पुत्री एकता कपूर की कंपनी बाला जी टेली फिल्म्स के ८ स्थानों पर आय कर विभाग के लगभग १०० अधिकारियों की टीम द्वारा छापा डाला गया | टेलीविजन धारावाहिक और फिल्में बनाने के लिए मशहूर बालाजी टेलीफिल्म्स के दफ्तरों पर इनकम टैक्स के छापे मारे जा रहे हैं। इस कंपनी के चेयर मैन जीतेन्द्र हैं| जीतेन्द्र के पुत्र तुषार कपूर के घर और दफ्तर भी शामिल हैं।सुबह साढ़े सात बजे से लगभग आठ जगहों पर छापेमारी जारी है। कहा जा रहा है कि आय एवं लाभ को कथित रूप से छुपाने एवं इसकी गलत जानकारी देने के संबंध में यह कार्यवाही की गई है। एकता के परिवार में जितने भी सदस्य हैं, सबके यहां छापे पड़ रहे हैं। इसे आईटी की बड़ी रेड बताया जा रहा है। अभी तक आयकर विभाग द्वारा किसी भी जानकारी को प्रकाशित नही किया गया है लेकिन इससे एनएसई पर बालाजी टेलिफिल्म्स के शेयर 5 फीसदी तक टूटकर 43.20 रुपये तक जरुर आ गए
एकता कपूर का सितारा लंबे समय से बुलंदी पर है। उनके बनाए धारावाहिक तो हिट हुए ही हैं, फिल्मों में भी उन्हें जबरदस्त सफलता मिली है। इन दिनों उनकी प्रोड्यूस की गई फिल्म शूटआउट एट वडाला की खासी चर्चा है।
गौरतलब है कि बालाजी ने साल 2002 में फिल्म व्यवसाय में कदम रखा था। इस प्रोडक्शन हाउस ने भूल भुलैया, सरकार राज, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, शूट आउट एट लोखंडवाला और क्या कूल है हम जैसी हिट फिल्मों का निर्माण किया है।
गौरतलब है कि एकता कपूर इन दिनों सफलता के शीर्ष पर हैं। उनके बनाए धारावाहिक तो हिट हो ही रहे हैं साथ ही उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही हैं। सौर्सेस से प्राप्त जानकारी पर यदि विश्वास किया जाये तो जीतेन्द्र की नजदीकियां योग गुरु बाबा राम देव से हैं जिसका खामियाजा भुगतना पडा है|

१९८४ के दंगों के आरोप से सज्जन कुमार बरी हुए:फरियादियों ने छातियाँ पीटी:भाजपा ने एस आई टी की मांग की

1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को बरी किये जाने के दिल्ली की कड कड डूमा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश जे आर आर्यन की अदालत के फैसले पर जहां पीड़ित फरियादियों ने छातियाँ पीट कर अफ़सोस मनाया वहीं उनके वकीलों ने उच्च न्यायलय की शरण में जाने की बात कही है| फैसले के वक्‍त कोर्ट रूम में झड़प भी हुई +गुस्‍साई भीड़ ने कांग्रेसी नेता सज्‍जन कुमार पर जूता भी फेंका.|पुलिस ने जूता फेंकने वाले व्‍यक्ति को हिरासत में ले लिया है|. फैसला आने के बाद लोगों ने कोर्ट के बाहर हंगामा भी किया | समर्थको का मानना है कि यह फैसला उनके हक में नहीं हुआ+ सो न्याय की लड़ाई जारी रहेगी| प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने भाजपा ने इस मामले में भी गुजरात दंगों की तरह उच्चतम न्यायालय की निगरानी वाले विशेष जांच दल यानी एसआईटी का गठन किये जाने की मांग की है| भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने संवाददाताओं से कहा कि अभी निचली अदालत का फैसला आया है और मामला किसी उच्च अदालत में जा सकता है इसलिए इंसाफ की उम्मीद बची है।उन्होंने कहा कि जिस तरह गुजरात दंगों में शीर्ष अदालत की निगरानी वाली एसआईटी का गठन किया गया, उसी तरह 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में भी उच्चतम न्यायालय की निगरानी वाली एसआईटी का गठन किया जाना चाहिए।
कानपुर में सज्जन कुमार का सिखों ने संतनगर चौराहे पर पुतला भी फूंका।सज्जन कुमार के बरी होने की सूचना आते ही संतनगर चौराहे पर अकाली जत्था ने केंद्र सरकार और सज्जन कुमार विरोधी प्रदर्शन किया। जत्था के प्रधान सरदार हरचरन सिंह, बलबीर सिंह भाटिया, थे।
सज्जन कुमार पर दिल्ली कैंट में पांच लोगों की हत्या का आरोप था।
इस मामले में अन्य पांच आरोपियों में से तीन पर हत्या की बात साबित हुई है। इसके अलावा दो अन्य पर दंगा का मामला साबित हुआ है।पूर्व पाषर्द बलवान खोकर+ पूर्व विधायक महेन्द्र यादव+ किशन खोकर+ गिरधारी लाल एवं कैप्टन भागमल को दोषी ठहराया है+दो आरोपियों की मृत्यु हो चुकी है|

केस हिस्टरी

आपरेशन ब्ल्यू स्टार से क्षुब्ध दो सिख सुरक्षा कर्मियों ने तत्कालीन प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी की ह्त्या कर दी थी जिसके फलस्वरूप देश भर में सिख विरोधी दंगे फैले थे| दिल्ली कैंट पालम के राजनगर में १ नवम्बर १९८४ को केहर सिंह+ गुरप्रीत सिंह+रघुविंदर सिंह+ नरेंद्र पाल सिंह + कुलदीप सिंह की न्रिशंश हत्या कर दी गई थी|केहर सिंह की पत्नी जगदीश कौर + गुरप्रीत सिंह की माता ने अदालत का रुख किया था|
सीबीआई ने 2005 में जगदीश कौर की शिकायत और न्यायमूर्ति जीटी नानावटी आयोग की सिफारिश पर दिल्ली कैंट मामले में सज्जन कुमार+ कैप्टन भागमल+ पूर्व विधायक महेंद्र यादव+ गिरधारी लाल+कृष्ण खोखर + पूर्व पार्षद बलवंत खोखर के खिलाफ मामला दर्ज किया था|
इसके बाद सीबीआई ने सभी आरोपियों के खिलाफ 13 जनवरी 2010 को अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था. इनमें से सज्जन कुमार को कोर्ट ने बरी किया जबकि बाकी पांचों लोगों को दोषी करार दिया गया है|

प्रभु राम का रूप है – परम कृपा -(Supreme Grace) किन्तु उनका आतंरिक स्वभाव सुख देने वाला मंगल कारी है

सुखदा है शुभा कृपा, शक्ति शांति स्वरूप ।
है ज्ञान आनंदमयी, राम – कृपा अनूप ।
भावार्थ :प्रभु राम का रूप है – परम कृपा -(Supreme Grace) किन्तु उनका स्वरूप (आतंरिक स्वभाव) है – सुख देने वाला , मंगल करनेवाला, हर्ष, हित,
अच्छाई , सौभाग्य प्रदान करने वाला । उनकी कृपा अतुल्य है , वह ज्ञान एवं आनंद का भंडार है , शक्ति-सामर्थ्य , शांति-आनंद का अक्षय स्रोत है । राम कृपा सुख देने वाली है, सब का मंगल करने वाली है , शक्ति व शांति उसके निज रूप हैं , वह आनंद और ज्ञान से परिपूर्ण है अतः अनुपम है ।
रूप-स्वरूप : आभूषण का रूप है – हार, कंगन,कुंडल आदि परन्तु उसका स्वरूप है स्वर्ण । मिश्री चपटी है , दानेदार है – यह मिश्री का दिखाई देने वाला रूप है , परन्तु मिश्री का स्वरूप है- उसकी मिठास । हर प्रकार की मिश्री मीठी होती है ।
स्वामी सत्यानन्द जी महाराज द्वारा रचित अमृतवाणी का एक अंश,
प्रेषक: श्री राम शरणम् आश्रम, गुरुकुल डोरली, मेरठ,
प्रस्तुति राकेश खुराना

मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल में गिन्नी और रुपाला को क्रमश हेड गर्ल और वाईस हेड गर्ल चुना गया

[मेरठ] शास्त्रीनगर के मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में छात्र समितियों का गठन किया गया|गिन्नी राजवंशी और रुपाला को क्रमश हेड गर्ल और वाईस हेड गर्ल चुना गया|जिलाधिकारी नवदीप रिनवा +निदेशक विक्रम जीत सिंह शास्त्री ने दीप प्रज्वलित करके समारोह का शुभारभ किया| आगाज वेलकम डांस की पर्स्तुती सराहनीय रही| छात्रों को मानवीय मूल्यों की शपथ दिलाई गई प्रधानाचार्य डा. सरोजिनी अनंत +मधु सिरोही+डा. कुञ्ज+कु स्नेहा+अम्बिका आदि ने इस बारहवें समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई |ख्याति त्यागी ,श्रेया गोयल,अक्षिता शर्मा,वृंदा शर्मा को क्रमश अहिल्या+सरोजिनी+मैत्रे और गार्गी हाउस के लिए कैप्टेन चुना गया|

राधा गोबिंद में निश्चय चौधरी को हेड बॉय और अराध्या रस्तौगी को हेड गर्ल चुना गया

राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में चारों हाउस के पदाधिकारियों का चयन किया गया| निश्चय चौधरी को हेड बॉय और अराध्या रस्तौगी को हेड गर्ल चुना गया|चेलेंजर्स हाउस के लिए उत्कर्ष और रितेश को क्रमश कप्तान और उपकप्तान चुना गया|डेजलर्स के लिए कुनाल और शादाब वेळीयंट के लिए देव ऋषि और तान्या डिफायर्स को आयुष और याशिका क्रमश कप्तान और उपकप्तान मिले|मनन+तुषा+आयुषी+जुनेद+अभिनय+गौरव+अंकित+ अनमोल+को भी महत्पूर्व पद सौंपे गए|योगेश त्यागी ने सबको शपथ दिलाई

सरकार की अवधि कम हो रही है तो हवाई यात्रियों को जारी सुविधाओं में भी कटौती शुरू:हवाई यात्रा महंगी होगी

जैसे जैसे केंद्र सरकार की अवधि कम होती जा रही है वैसे वैसे आम जनता को दी जा रही सुविधाओं में कटौती की जाने लगी है|अब हवाई यात्रा करने वालों को मनपसंद सीट,के अलावा चेक-इन बैगेज+ खाना+स्नैक्स +ड्रिंक+एयर लाइन्स लाउंज आदि के लिए अतिरिक्त भुगतान करना होगा| इसके लिए परिचालन लागत पर नियंत्रण और विमानन कंपनी चलाने के लिए सेवाओं को अलग करना आवश्यक बताया जा रहा है |यह निर्णय एक स्वतंत्र कंसल्टेंट की सिफारिशों पर लिया गया है
एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नागरिक विमानन मंत्री चौधरी अजित सिंह[रालोद] ने एयरलाइंस को कुछ सेवाओं को अलग कर उनके लिए शुल्क वसूलने की इजाजत दे दी है। देसी विमानन कंपनियों ने एक बार पहले भी इस तरह की पहल की थी लेकिन नागर विमानन महानिदेशालय के आदेश के बाद उन्हें तरजीही सीट आवंटन और पेयजल पर शुल्क वापस लेना पड़ा था।मंत्रालय का यह फैसला मलेशिया की किफायती विमानन कंपनी एयर एशिया द्वारा देसी सेवाएं शुरू करने के आवेदन के कुछ दिन बाद ही आया है। यदपि अभी यह स्पष्ट नही है के यह आदेश किन रूट्स और कंपनियों पर लागू होंगे|यदि लाभ वाली कंपनियों को लाभ वाले रूट्स के लिए यह लाभ दिया जाता है तो इस पर अनेकों प्रश्न चिन्ह खड़े हो सकते हैं|

हसाडी बिल्लियाँ हसाड़ी केंद्र सरकार पर ही म्याऊं करने लग गई है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी कांग्रेसी

ओये झल्लेया ये तो हसाडी बिल्लियाँ हसाड़ी सरकार पर ही म्याऊं करने लग गई है| ओये ये एडिशनल सोलिसिटर जनरल हरेन रावल ने पहले तो सर्वोच्च अदालत में कोयला घोटाले सम्बंधित सील्ड रिपोर्ट देते हुए यह स्वीकार किया कि सी बी आई की रिपोर्ट को सरकारी तंत्र ने शेयर नही किया है लेकिन अब ये रावल हसाड़े सोणे एटोर्नी जनरल जी ई वाहनवती पर ही आरोप मड़ने लग गया है कि सी बी आई की सारी रिपोर्ट्स में सरकार द्वारा छेड़ छाड़ की जाती है| ओये अब तो ये रावल कहने लग गया है कि उसे बलि का बकरा बनाया जा रहा है|ओये ये तो हसाड़े कानून मंत्री और सोणे मन मोहने पी एम् को ही नंगा करने पर तुला है|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी आप जी ने वोह कहावत तो सुनी ही होगी कि समुद्र में बहने वाला जहाज जब डूबने लगता है तो सबसे पहले जहाज की तली में राज करने वाले मूषक राज जहाज को छोड़ कर बाहर निकलने लगते हैं|अब ये तो आप भी मानोगे कि आप जी की सरकार का जहाज डोलने लगा है शायद इसी लिए ये आपके राज वाले आपस में ही लड़ने लग गए हैं|