Ad

बुराई और अन्धकार के विरुद्ध जंग में होलिका और चाँद एक दुसरे के गवाह बने

बुराई और अन्धकार के विरुद्ध जंग में होलिका और चाँद एक दुसरे के गवाह बने

बुराई और अन्धकार के विरुद्ध जंग में होलिका और चाँद एक दुसरे के गवाह बने

होलिका और चाँद की रौशनी कोएक साथ देखने का अनुभव अनूठा है|यहाँ दिखाए जा रहे द्रश्य में बुराई और अन्धकार के विरुद्ध जंग में होलिका और चाँद एक दुसरे के गवाह बन रहे है| एक बुराइयों को जला कर अच्छाई फैला राह है तो दूसरा अपने शीतल प्रकाश से जग को रोशन कर रहा है|.
फोटो – दीपक शर्मा

कांग्रेसी विधायक विश्वजीत राणे ने गोवा में बिहारी मजदूरों का विरोध करके केंद्र की बिहार के प्रति सहानुभूति को कटघरे में खडा किया

कांग्रेसी विधायक विश्वजीत राणे ने गोवा में बिहारी मजदूरों का विरोध करके केंद्र की बिहार के प्रति सहानुभूति को कटघरे में खडा किया

कांग्रेसी विधायक विश्वजीत राणे ने गोवा में बिहारी मजदूरों का विरोध करके केंद्र की बिहार के प्रति सहानुभूति को कटघरे में खडा किया

कांग्रेस नीत केन्द्रीय सरकार एक तरफ तो बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा देने की संभावनाएं तलाश रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता प्रदेशों में बिहारी मजदूरों को खदेड़ने की वकालत करने लगे है| बिहारी मजदूरों के खिलाफ जहर उगलने के लिए अब गोवा में कांग्रेसी विधायक विश्वजीत राणे का नाम सामने आया है|,। कांग्रेसी विधायक विश्वजीत राणे ने विधानसभा के अंदर खनन क्षेत्र में काम कर रहे उड़िया-बिहारी मजदूरों को सूबे से खदेड़ने की मांग उठाई है|गोवा के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में पहले से ही बिहारियों के खिलाफ आवाजें उठाई जाती रही हैं |
विधायक राणे के अनुसार खनन के काम पर पाबंदी के बाद दूसरे सूबों से आये मजदूर अपराध में लिप्त हो गए हैं। इन्हें निकाले बिना सूबे में जुर्म की बढ़ती दर काबू नहीं की जा सकती है।
,विश्वजीत राणे ने बजट सत्र के दौरान आज मंगलवार को प्रश्नकाल में बढ़ते अपराध का जिक्र करते हुए कहा, सूबे के खनन क्षेत्र में बड़ी तादात में बिहार-ओड़िशा [उड़िया] के लोग ठेके पर काम कर रहे हैं। खनन का काम बंद होने से बाहरी राज्यों से यहां काम करने आए लोग बेरोजगार हो गए। इसके चलते वे लूटपाट के काम में लिप्त हो गए हैं। अपराध नियंत्रण के लिए इन्हें राज्य से निकाला जाना जरुरी है| मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिक्कर ने राणे की बात का जवाब देते हुए कहा,गृह विभाग गैर प्रांतीय मजदूरों और यहां लाने वाले ठेकेदारों को चिन्हित करेगा। उन्होंने कहा, अवैध खनन चिंता का विषय है। इस पर रोक नहीं लगी तो वैश्विक आतंकी दाऊद भी इसमें निवेश कर सकता है।
हेगड़े ने रविवार को राज्य सरकार द्वारा खनन क्षेत्र पर पाबंदी के बाद इस क्षेत्र को आर्थिक पैकेज देने के प्रस्ताव का यह कहते हुए विरोध किया था कि खनन के काम में अंडरव‌र्ल्ड का दखल है,इस काम में लगे लोग मुआवजे का दावा नहीं कर सकते। ऐसे तो दाऊद पकड़ा जाएगा तो भी बहुत से लोग बेरोजगार हो जाएंगे। गौरतलब है कि एमबी शाह आयोग द्वारा 35 हजार करोड़ के अवैध खनन घोटाले की रिपोर्ट के बाद इस तटीय प्रदेश गोवा में खनन कार्य पर पाबंदी लगा दी गई है।
बिहारी मजदूरों को समस्या बता कर अवैध खनन की राजनीति से ध्यान हटाने का यह प्रयास हो सकता है|लेकिन एक तरफ केंद्र में बिहार को अति पिछड़ा राज्य स्वीकारने की जद्दो जहद चल रही है तो दूसरी तरफ गोवा में कांग्रेस के ही विधायक बिहारिओं के खिलाफ बोल रहे हैं जाहिर है इससे केंद्र सरकार की बिहार के प्रति दिखाई जा रही सहानुभूति पर प्रश्न चिन्ह लगाना स्वाभाविक है|

उपवास के ४ थे दिन अरविन्द केजरीवाल का शरीर कमजोर जरूर है मगर हौंसले बुलंद है:असहयोगियों की संख्या १.८६ लाख पहुंची

उपवास के ४ थे दिन अरविन्द केजरीवाल का शरीर कमजोर जरूर है मगर हौंसले बुलंद है:असहयोगियों की संख्या १.८६ लाख पहुंची

उपवास के ४ थे दिन अरविन्द केजरीवाल का शरीर कमजोर जरूर है मगर हौंसले बुलंद है:असहयोगियों की संख्या १.८६ लाख पहुंची

आप पार्टी के सर्वोच्च नेता अरविन्द केजरीवाल के उपवास के चौथे दिन आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार केजरीवाल की बॉडी हेल्थ में थोड़ी गिरावट जरुर आई है लेकिन भ्रष्टाचार के विरुद्ध उनके हौंसलों की उड़ान में कोई कमी नहीं है| उपवास के चौथे दिन मेडिकल टीम के अनुसार [१] ब्लड प्रेशर ११४ /७० ,[२]पल्स [७५]शुगर[८५] जांची गई है इसके अलावा उपवास के दौरान पांच किलो वजन भी गिरा है|
आप पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सविनय अवज्ञा [असहयोग] आन्दोलन के समर्थन में जुटने वाले बिजली के उपभोक्ताओं की संख्या एक लाख छयासी हज़ार बताई गई है|
आप पार्टी द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार आज दिल्ली रेजिडेंट वेलफेयर एसोशिएशन[RWA] फेडरेशन के महा सचिव डी सी प्रजापति ने उनसे जुड़े ५१ एशोसियेशनों का समर्थन जुटाने का आश्वासन दिया है|उपवास स्थल सुन्दर नगरी में बिजली पानी के बिलों से होली भी जलाई गई|
आज पीड़ित लोगों का परिचय कराया गया है|
[१]एक कमरे के मकान में रहने वाली ६४ वर्षीय रशीदा बेगम को 1,15,868.रुपयों का बिल दिया गया है|इनका कहना है के उनका पुत्र विकलांग और बेरोजगार है |बीते साल कर्ज़ लेकर १५००० का बिल भरा था अब एक लाख पंद्रह हज़ार का बिल कहा से भरा जा सकेगा|
[२]द्वारका की एक विधवा राम किशोरी को ५३००० का बिल दिया गया है|नही दे पाने की सूरत में बिजली पानी का कनेक्शन काट दिया गया है|
मनीष शिशोदिया ने कहा है के यह सरकार लोगों को डरा कर चलाई जा रही है|अब असहयोग आन्दोलन की सफलता से घबरा कर सरकार ने पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ पोलिस का उपयोग शुरू कर दिया है|पार्टी के प्रचार सामग्री को नष्ट किया जा रहा है|गोपाल राय ने कहा के इस प्रकार की दयनीय स्थिति में जानवरों की तरह जीवन व्यतीत करने के स्थान पर इज्जत से लड़ते हुए मर जाना अच्छा है|

मस्ती और उमंग भरे होली के त्यौहार पर शहर भर में समारोह पूर्वक आयोजन हो रहे हैं

[मेरठ] प्रेम और भी चारे के प्रतीक मस्ती और उमंग भरे होली के त्यौहार पर शहर भर में समारोह पूर्वक आयोजन हो रहे है |प्रस्तुत हैं कैमरे की नज़र से कुछ द्रश्य:
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जगह जगह बुराई और नफ़रत की प्रतीक होलिका के दहन की तैय्यारी की जा रही है|संस्थाओं में आयोजित हो रहे होली मिलन के कार्यक्रमों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए|गुरुद्वारा सिंह सभा[थापर नगर ] ने अपने गुरु के उपदेशों के अनुसार होल्ला मोहल्ला मनाया और वीरता का शानदार प्रदर्शन किया|सांसद राजेंद्र अग्रवाल और छावनी विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने नैय्यर पैलेस में और पत्रकारों के संग भी होली मनाई|प्रोफेशनल्स इंस्टीटयूट नामक संस्था में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए| ब्राह्मण समाज ने चैंबर आफ कामर्स में होली मिलन आयोजित किया| सोमवारी अवकाश होने पर भी आज सुबह से ही होली के लिए खरीददारों की भीड़ बाज़ारों में दिखाई दे रही है|
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आज भगवान विष्णु ने अपने परम भक्त प्रह्लाद की रक्षा करकेउनकी भुआ होलिका का दहन किया था |इसके पश्चात देत्यों और देवों में घमासान हो गया जिसे शांत करने केलिए स्वयम भगवान विष्णु ने धरती पर आ कर दोनों में सुलह कराई तब दोनों पक्षों ने एक दूसरे को गले लगाया और होली मनाई|

होली के उपदेश के अनुरूप आपसी प्रेम और भाई चारे के सन्देश को फैलाएं :डा. लक्ष्मी कान्त वाजपई

होली के उपदेश के अनुरूप आपसी प्रेम और भाई चारे के सन्देश को फैलाएं :डा. लक्ष्मी कान्त वाजपई

होली के उपदेश के अनुरूप आपसी प्रेम और भाई चारे के सन्देश को फैलाएं :डा. लक्ष्मी कान्त वाजपई

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा.लक्ष्मी कान्त वाजपई ने अपनी विधायकी छेत्र[न्यू मोहन पूरी] में अपने समर्थकों के संग होली खेली| पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुलाला लगा कर अपने नेता के प्रति विश्वास दोहराया|इस अवसर पर डा. वाजपई ने होली के त्यौहार की भावना के अनुरूप आपसी प्रेम और भाई चारे को बनाये रखने की अपील भी की | मीडिया प्रभारी आलोक शिशोदिया +अश्विनी त्यागी+मनोज+विवेक आदि उपस्थित थे|

सौ पेटी स्मगलिंग की अंग्रेज़ी शराब पकड़ी

सौ पेटी स्मगलिंग की अंग्रेज़ी शराब पकड़ी

सौ पेटी स्मगलिंग की अंग्रेज़ी शराब पकड़ी

मेरठ में आबकारी विभाग की एक टीम ने हरियाणा से स्मगल करके लाई जारी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है|इसकी कीमत ५ लाख बताई जा रही है|हमेशा की तरह अधिकारियों ने शराब और ट्रक को तो पकड़ लिया मगर अपराधी भागने में कामयाब हो गए|प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग ने खडोलीगाव के समीप से सुबह सबेरे एक केंटर में लाई जा रहे १०० पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी | गौरतलब है कि होली के त्यौहार में रंगों के साथ नशीले पदार्थों का सेवन भी पानी की तरह ही होता है|मेरठ पडौसी दिल्ली और हरियाणा में शराब सस्ती है|इसीलिए शराब माफिया शराब ढोने लगता है|इसीलिए शराब से ज्यादा माफिया को पकड़ा जाना जरुरी है लेकिन अक्सर देखा जाता है कि थोड़ी बहुत खेप तो पकड़ी जाती है मगर माफिया बच निकलता है|

उपवास के ३ सरे दिन “आप” ने बिजली उपभोक्ताओं की व्यथा को उजागर करने के लिए एक विडियो जारी किया

उपवास के ३ सरे दिन "आप" ने बिजली उपभोक्ताओं की व्यथा को उजागर करने के लिए एक विडियो जारी किया

उपवास के ३ सरे दिन “आप” ने बिजली उपभोक्ताओं की व्यथा को उजागर करने के लिए एक विडियो जारी किया

आम आदमी पार्टी ने आज उपवास स्थल से एक विडियो जारी की है इसमें दो बुजुर्ग महिलाओं ने बिजली के बिलों को लेकर मुख्य मंत्री शीला दीक्षित के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया है|इस विडियो में आप के नेता मनीष शिशोदिया ने दो महिलाओं की व्यथा को कवर किया है |इन महिलाओं के अनुसार निर्धन परिवार में लगे बिजली के मीटर के लिए बेहिसाब बिल वसूले जा रहे हैं एक महिला के अनुसार ३१००० देने के बाद भी पुनः १३००० का बिल भरने के विवश किया गया |एक महिला ने बताया कि आचार के साथ रोटी खाकर बिल के लिए पैसे जुटाए तो दूसरी उपभोक्ता के अनुसार उन्होंने ब्याज पर पैसा लेकर बिल का भुगतान किया है|इन्होने मुख्य मंत्री पर गरीबों के खिलाफ कार्य करने का आरोप लगाते हुए सविनय अवज्ञा आन्दोलन में भाग लेने की घोषणा की|एक उपभोक्ता ने तो रोते रोते यहाँ तक कहा कि जब सरकार से कुछ नहीं हो रहा तो शीला दीक्षित क्यूं १५ साल से मुख्य मंत्री बनी हुई है|इनकी व्यथा सुन कर द्रवित हुए आप के नेता ने आम आदमी के हित में व्यवस्था परिवर्तन के लिए रिवोल्ट को जरुरी बताया |
उपवास के तीसरे दिन आज अरविन्द केजरीवाल की स्वास्थ्य बुलेटिन भी जारी की गई|इसके अनुसार उनका स्वास्थ्य स्थिर है|इसकी जानकारी स्वयम केजरीवाल ने देते हुए लम्बी लड़ाई लड़ने का एलान किया |
पत्रकारों द्वारा इस अनिश्चितकालीन उपवास स्थल पर लोगों की कमी पर प्रश्न किया गया तो उपवास पर बैठे नेताओं ने कहा कि यहाँ भीड़ कि जरुरत नहीं है कार्यकर्ता घरों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं|
इस अवसर पर अरविन्द केजरीवाल और मनीष शिशोदिया ने प्रदेश सरकार की खामियों पर जम कर प्रहार किये|उन्होंने शीला दीक्षित को एक बार फिर बिजली कंपनियों का दलाल बताते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में उनके पास पर्याप्त सबूत हैं और कोई भी मान हानि के मुकद्दमे का सामना करने को तैयार हैं |उन्होंने कहा कि दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर तेजिंदर खन्ना के अनुसार बिजली कंपनियों को ३०००० करोड़ रुपयों का प्रॉफिट हुआ जबकि मुख्य मंत्री श्रीमती शीला दीक्षित के अनुसार कंपनियों को २०००० करोड़ का घाटा हुआ है|
अपने ऊपर अराजकता [एनार्की] फैलाने के आरोपों के जवाब में उपवास के प्रमुख ने कहा कि यह सच्चाई और झूट की लड़ाई है|सच्चाई की जीत के लिए अगर अराजकता होती है तो यही सही|काउंसिलर विनोद कुमार बिन्नी+एक्टिविस्ट किरण+संजय सिंह+ एडवोकेट प्रशांत भूषण +आदि के योगदान का भी उल्लेख किया गया कार्यक्रम में रोचकता बनाये रखने के लिए एक ग्रुप यह पैरोडी गीत गा रहा था

बिजली पानी के बिल बहुत दिए बधाई रे ,जनता की दुश्मन बन गई शीला ताई रे

जूनियर डाक्टरों ने मेडिकल कालेज में मेडिकल सेवाओं को सुबह ठप्प किया:P G M Entrance Examination

 जूनियर डाक्टरों ने मेडिकल कालेज में मेडिकल सेवाओं को सुबह ठप्प किया:P G M Entrance Examination

जूनियर डाक्टरों ने मेडिकल कालेज में मेडिकल सेवाओं को सुबह ठप्प किया:P G M Entrance Examination

उत्तर प्रदेश में पी जी एम् प्रवेश परीक्षा को अनिवार्य किये जाने के विरोध में जूनियर डाक्टरों ने मेडिकल कालेज में मेडिकल सेवाओं को आज सुबह ठप्प कर दिया| इलाज के लिए मरीज परेशान घूमते रहे|छात्र नेताओं के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने एम् बी बी एस की परीक्षा के पश्चात आवश्यक प्रवेश परीक्षा के अलावा एक और प्रवेश परीक्षा अनिवार्य कर दी है यह मेडिकल छात्रों का उत्पीडन है और पी जी एम् करने वाले मेडिकल छात्रों को हतोत्साहित करने का प्रयास है| इस अवसर पर बताया गया कि राजधानी लखनऊ में पिछले पञ्च दिनों से डाकटर हड़ताल पर हैं लेकिन सरकार की तरफ से कोई आश्वासन नहीं आया है|

प्रेशियस पर्ल सर्विसेज ने टेबलेट्स के लिए आफ लाईन स्टडीज साफ्ट वेयर लांच किया

प्रेशियस पर्ल सर्विसेज ने छात्रों के लिए आफ लाईन स्टडीज नामक एक साफ्ट वेयर लांच किया

प्रेशियस पर्ल सर्विसेज ने छात्रों के लिए आफ लाईन स्टडीज नामक एक साफ्ट वेयर लांच किया

प्रेशियस पर्ल सर्विसेज[Precious Pearls Services ] ने छात्रों के लिए आफ लाईन स्टडीज नामक एक साफ्ट वेयर का प्रदर्शन किया |एक साल के लिए ५०००० लाईसेंस फीस कीमत के इस साफ्ट वेयर के प्रति कम्पनी ने दावा किया है कि एंड्राइड[ Android] छात्रों को इससे अध्ययन में सहायता मिलेगी|
कंपनी के एम् डी अंकित वर्मा और अनुज वर्मा के दावों के अनुसार यह छात्रों के लिए बेहद लाभकारी होगा |इसके माध्यम से टेबलेट्स पर
[१]इंटरनेट के बगैर कोई भी लेक्चर का विडियो देखा जा सकेगा
[२]प्रशन अभियान पढ़ा जा सकेगा
[३] किसी भी देश में आन लाईन टेस्ट दिया जा सकेगा

उपवास के ३सरे दिन अरविन्द केजरीवाल का स्वास्थ्य स्थिर:सविनय अवज्ञा आन्दोलन के समर्थको की संख्या १,१२,४७८ हुई

उपवास के ३सरे दिन अरविन्द केजरीवाल का स्वास्थ्य स्थिर:सविनय अवज्ञा आन्दोलन के समर्थको की संख्या १,१२,४७८ हुई

उपवास के ३सरे दिन अरविन्द केजरीवाल का स्वास्थ्य स्थिर:सविनय अवज्ञा आन्दोलन के समर्थको की संख्या १,१२,४७८ हुई

बिजली +पानी के बिलों को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू किये सविनय अवज्ञा आन्दोलन को दिल्ली के हर कोने से समर्थन मिलना जारी है|.आन्दोलन के तेसे दिन की शुरुआत में समर्थकों की संख्या 1,12,478 बताई गई है|बीते दिन याह आंकड़ा 75,737 था |पार्टी के संयोजक “अरविन्द केजरीवाल” का स्वास्थ्य स्थिर बताय गया है |उनके स्वास्थ्य के सभी मापदंड सामान्य हैं!
दिल्ली में हर क्षेत्र के लोग शीला दीक्षित और निजी कम्पनियों के भ्रष्टाचार के विरुद्ध खड़े हो रहे हैं,जिसके कारण बिजली पानी के दामों में अनुचित वृद्धि हुई थी.
बिजली पानी के दामों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ छेड़े आन्दोलन ने आज २५ मार्च सोमवार को तीसरे दिन में प्रवेश कर लिया है,पार्टी प्रवक्ता के अनुसार हज़ारों लोगों ने बिल न भरने का आश्वासन देकर आन्दोलन का समर्थन किया.,जिनकी कुल संख्या 1,12,478 गिनी गयी ! इस पत्र के द्वारा लोग शीला दीक्षित पर भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए दवाब बना रहे है, जिससे दैनिक उपभोग की वस्तु पानी और बिजली के दाम बढ़कर आम आदमी की जेब में आग लगा रहे हैं|.
264 असहयोग केन्द्रों पर लगभग 7000 कार्यकर्ता दिन रात लगातार काम कर रहे हैं ,और दिल्ल्ली के कोने कोने में लोगों को जागरूक करने का समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं| दिल्ली सरकार निजी कम्पनियों के साथ मिलकर लोगों को लूट रही है.बताया जा रहा है कि औरतें जो इस दाम बढोतरी से सबसे ज्यादा दुखी हैं, अपना समर्थन बड़ी संख्या में दे रही है!