Ad

मुलायम सिंह यादव अब खुल्लम खुल्ला लाल कृषण आडवाणी से कांग्रेस के खिलाफ कुश्ती के दाव सीखने लग गए


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी कांग्रेसी

ओये झल्लेया ये माननीय मुलायम सिंह यादव को क्या हो गया ?बुढापे में भी राजनितिक कुश्ती के लिए ताल ठौक रहे हैं|अच्छे खासे हसाड़े साथ रह कर सी बी आई का सुख भोग रहे थे|अब अचानक हमारे खिलाफ ही लंगर घुमाने लग गए| और तो और अपनी धुर्र विरोधी भाजपा से हाथ मिलाने में भी गुरेज नहीं कर रहे ओये अब तो खुल्लम खुल्ला लाल कृषण आडवाणी से हमारे खिलाफ कुश्ती के दाव सीखने लग गए हैं| ८० सांसदों वाली यूं पी के अखाड़े में हमें ही चित करने को डंड पैलने गए हैं |

 मुलायम सिंह यादव अब खुल्लम खुल्ला लाल कृषण आडवाणी से कांग्रेस के खिलाफ कुश्ती के दाव सीखने लग गए

मुलायम सिंह यादव अब खुल्लम खुल्ला लाल कृषण आडवाणी से कांग्रेस के खिलाफ कुश्ती के दाव सीखने लग गए

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी अब आप जी ने भी तो बची खुची ३ सांसदों वाली रालोद के साथ मिल कर २२ सांसदों के नेता अखिलेश यादव की सरकार के खिलाफ यूं पी के दंगल में उतर आये हो|पीछे से २१ सांसदों वाली मायावती को भी लगा लिया है|ऐसे में सपा को भी तो अपने लिए नए समीकरण तलाशने जरुरी हैं| बकौल मुलायन सिंह यादव भय के बिना प्रीत’ नही होती सो पुत्र को सत्ता प्रेम सिखाने के लिए सत् के छिन्न जाने के भय भी दिखाते रहना जरुरी है| मैं ठीक हूँ या क्या में ठीक हूँ ?

लापरवाही और अनुशासन हीनता के साथ अपराधिक मामलों में भी पोलिस फ़ोर्स की संलिप्तता पाई जाने लगी है

लापरवाही और अनुशासन हीनता के साथ अपराधिक मामलों में भी पोलिस फ़ोर्स की संलिप्तता पाई जाने लगी है

लापरवाही और अनुशासन हीनता के साथ अपराधिक मामलों में भी पोलिस फ़ोर्स की संलिप्तता पाई जाने लगी है

सरकार के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव अपनी सरकार की छवि को लेकर आये दिन अपने मुख्यमंत्री पुत्र की खिंचाई करने में लगे हैं| सरकार बचाने के लिए नए राजनीतिक समीकरण तलाश रहे हैं मगर प्रदेश की पोलिस अपनी खाकी को सिलवटों को लगातार बढाने में ही लगी है| पोलिस फ़ोर्स में घोर लापरवाही और अनुशासन हीनता के साथ अपराधिक मामलों में भी संलिप्तता पाई जाने लगी है |इसके समर्थन में मेरठ के कुछ केसों का उल्लेख जरुरी है|
[१] शनिवार की सुबह मेडिकल कालेज में इलाज के लिए आया बिजनौर का हिस्ट्री शीटर बदमाश महेंद्र सैनी यौजना बद्ध तरीके से पोलिस कस्टडी से भाग गया| फरार बदमाश को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है| अधिकारियों के आदेश पर मेडिकल थाना पुलिस ने तीन गंभीर लापरवाह सिपाही [१]अरविंद राठौर[२]प्रदीप [३]रवि कुमार के विरुद्ध धारा 223 व 224 में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया ये धाराएँ जमानती हैं |,जबकि सिपाहियों का गैर जमानती धारा 222 में चालान होना था। तीनों को पुलिस ने स्पेशल सीजेएम वीपी वर्मा की कोर्ट में पेश किया। इस पूरे मामले को अदालत ने संज्ञान में लिया और तीनों सिपाहियों का गैर जमानती धारा में चालान कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
[२]दूसरा मामला लालकुर्ती थाने से जुड़ा है|यहाँ तो लापरवाही के साथ अनुशासन तोड़ने की भी हद हो गई। अब की बार यहाँ महिला पोलिस कर्मियों ने अपने विभाग की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाया है|प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना लाल कुर्ती में महिला कांस्टेबलों ने छुट्टी[लीव] के रजिस्टर से चार पन्ने गायब कर दिए। छुट्टी का लेखा-जोखा रखने के लिए रजिस्टर बनाया गया है, जिसमें प्रत्येक महिला कांस्टेबल का पिछले दिनों की छुट्टी का ब्योरा था और थाना प्रभारी के हस्ताक्षर थे। यदपि हाजरी के रजिस्टर के आधार पर छुट्टी के रजिस्टर को पुनः बनाया जा सकता है लेकिन यह घोर अनुशासन हीनता का ही उदहारण है|इसकी पुष्ठी नहीं हो पाई है|
[३] लापरवाही और अनुशासन हीनता के अलावा अपराधिक मामलों में भी संलिप्तता पाई जाने लगी है| ड्रग स्मगलिंग केस में एक रिटायर्ड उपाधीक्षक को गिरफ्तार किया गया है | रिटायर्ड डीएसपी कृपाल सिंह को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने पांच अप्रैल तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। ।

सरदार वी एम् सिंह ने चौ. टिकैत के किसान आन्दोलन में २५ दिन के धरने का रिकार्ड तोड़ा

किसान आन्दोलनो के इतिहास में आज एक और अध्याय जुड़ गया है| गन्ने को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का कमिश्नरी पार्क में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना २३ मार्च ,शनिवार को २६ वें दिन भी जारी है |इस धरने ने बाबा महेंद्र सिंह टिकैत [अब स्वर्गीय]केसबसे लम्बे चले २५ दिन के धरने के रिकार्ड को तोड़ दिया है|अब तक सबसे लम्बे धरने का रिकार्ड बाबा टिकैत के ही नाम है| यह चौ. अजित सिंह की राजनीतिक चौधराहट को चुनौती भी है|
आज सुबह शहीदे आज़म भगत सिंह+सुखदेव+राजगुरु की शाहदत की स्मृति में हवन करा कर अमर शहीदों को श्रधांजली अर्पित की गई| ढोल नगाड़े से गीत गए गए| २४ मार्च को महा पंचायत है|दोपहर बाद धरना स्थल पर जा कर देखा तो किसान नेता सरदार वी एम् सिंह आराम की मुद्रा में दिखे लेकिन यहाँ भी कुछ किसान अपनी समस्यायों की चर्चा करते देखे गए|
धरने के इस रिकार्ड के विषय में प्रतिक्रिया और उपलब्धि के विषय में जानना चाहा तो उन्होंने किसी रिकार्ड ब्रेकिंग या उपलब्धि से बचते हुए कहा कि “मेरा मकसद किसी के रिकार्ड को तोड़ना नहीं है, बाबा टिकैत तो महान किसान नेता थे, मेरा मकसद केवल किसानो को उनका हक़ दिलाना है|और उसके लिए लड़ता रहूंगा”धरने में आ रहे रुकावटों के विषय में सरदार वी एम् सिंह कहना है कि “हां रुकावटें तो कई आ रही हैं,मिल मालिक और कुछ जिनकी चौधराहट को खतरा है वोह लोग जरुर रुकावटें पैदा कर रहे हैं|उन्होंने खुल कर चौधराहट को खतरा महसूस कर रहे चौधरियों के नाम का खुलासा नहीं किया |
उन्होंने किसानों की एकजुटता को जरुरी बताते हुए कहा कि क्रांति की बात करना बहुत ठीक है, मगर क्रांति व्यवस्था परिवर्तन में आनी चाहिए। गांव में दूध व फसल उत्पादन आदि में क्रांति की जरूरत है इसके लिए आवश्यकता पड़ी तो गावों में जाकर किसानों के आपसी झगडे़ निपटाकर उन्हे एकजुट करने का भागीरथी प्रयास किया जाएगा|२४ मार्च को महा पंचायत का एलान किया गया है|
उन्होंने अपने इस
आन्दोलन की उपलब्धियों
को दोहराते हुए कहा कि मलकपुर और मोदीनगर मिल किसानों को ब्याज देने लगी हैं, जो मिलें देरी से भुगतान करेंगी उन्हे 15 प्रतिशत ब्याज देना ही होगा। हालांकि अभी सरकार ने न्यायालय का आदेश आधा ही माना है। जून 2012 से ब्याज भुगतान दिया जा रहा है, जबकि आदेश पहली पर्ची से ही देने का है। कहा कि किसान अब जागरूक हो चुका है वह किसी के बहकावे में नहीं आएगा। बताया कि 24 मार्च को होनी वाली महापंचायत के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार कई हजार किसान धरनास्थल पर पहुंचेंगे और विचार-विमर्श किया जाएगा।

राष्ट्रीय लोक दल ने भी कांग्रेस की तर्ज़ पर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला

राष्ट्रीय लोक दल ने भी कांग्रेस की तर्ज़ पर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला

राष्ट्रीय लोक दल ने भी कांग्रेस की तर्ज़ पर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला

राष्ट्रीय लोक दल [रालोद]ने भी कांग्रेस की तर्ज़ पर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है|प्रदेश भर में अब पार्टी के कार्यकर्ता धरना और प्रदर्शन करके सरकार की नाकामियों से जनता को जागरूक करेंगे |
रालोद के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया के प्रदेश में सरकार नाम की कोई संस्था नहीं है| गुंडा राज+पोलिस की वर्दी में वसूली +गेंहूं के बोनस और मथुरा में मारे गए किसानो के लिए न्याय के साथ गन्ने के बकाये के मय ब्याज भुगतान और बिजली की किल्लत को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन किया जाएगा|३० मार्च को सिवाल ख़ास में किसान पंचायत होगी|यहाँ जिलाधिकारी का घेराव किया जायेगा|जिसमे रालोद मुखिया और सिविल एविएशन मंत्री चौ.अजित सिंह आयेंगे और देवेरिया में जयंत चौधरी पंचायत करेंगे|मुरादाबाद में कमिश्नर का घेराव किया जाएगा|यहाँ मुख्य मुद्दा गन्ना किसानो के बकाये का भुगतान होगा|गौर तलब है के कांग्रेस ने आज अखिलेश सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया है|रालोद कांग्रेस की केंद्र में सहयोगी पार्टी है|

दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करके चोरी की[१४] बाईक्स और हथियार बरामद किये

 दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करके चोरी की[१४] बाईक्स और हथियार बरामद किये

दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करके चोरी की[१४] बाईक्स और हथियार बरामद किये

[मेरठ]नौचंदी पोलिस ने आज गुड वर्क दर्ज़ कराते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी की बाईक्स के साथ आग्नेय अस्त्र भी बरामद किये|
प्राप्त सूचना के अनुसार इनके कब्जे से १४ बाईक्स+एक ९ एम् एम् पिस्टल+और लाईव कारतूस जब्त किये हैं|सिविल लाईन के अधिकारी वी सी त्रिपाठी के न्रेतत्व में चालाये जा रहे इस चेकिंग अभियान में अमित भडाना +राहुल गिरफ्त में आये हैं|इसे इंटर स्टेट गिरोह बताया जा रहा है|

एलीट क्लब की सदस्यायों ने होली उत्सव मनाया

एलीट क्लब की सदस्यायों ने होली उत्सव मनाया

एलीट क्लब की सदस्यायों ने होली उत्सव मनाया

एलीट क्लब की सदस्यायों ने आज की मीटिंग में होली उत्सव मनाया |सदर बाज़ार स्थित बार बी क्यू रेस्टोरेंट में अनेकों लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए |नीलम राजवंशी+मीनू रस्तौगी ने नन्द भौजाई की होली प्रस्तुत की|निताशा सरार्फ +ज्योत्सना +गीता तोमर +अंशु गप्ता ने होली के गीत सुनाये|
[१] रंग रंगीली नार रहीकिरण गुगलानी +अनीता पूरी +मधु+राशि चांदना+आदि ने सहयोग दिया|

देसी घी कितना देसी है इसकी जाँच के लिए आज सैम्पल भरे गए

होली के त्यौहार पर मिलाने वाला देसी घी कितना देशी है इसकी जाँच के लिए आज सैम्पल भरे गए|
त्यौहार पर खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोक थाम के लिए ऍफ़ डी ऐ विभाग के कर्मियों ने अनेको स्थानों पर देशी घी और मावे के नमूने भरे| गौरतलब है कि मिलावटी सामान के सेवन से आये दिन बीमार होने की सूचनाये आती रहती है इसकी रोकथाम के लिए सिटी मजिस्ट्रेट डी पी श्रीवास्तव के न्रेतत्व में लाला का बाज़ार+कोटला आदि में छापे मारे गए| सूत्रों के अनुसार इस छापे मारी की सूचना मिलने से मिलावटी सामान की आमद भी बेहद कम रही |जान कारों का मानना है कि इस प्रकार के छापे मारी की रिपोर्ट आने में बेहद डेरी की जाती है जिससे इसके उद्देश्य की पूर्ती पर प्रश्न चिन्ह लगते है इसीलिए इनकी रिपोर्ट के प्रति पारदर्शिता बरती जानी चाहिए |

कांग्रेस ने सपा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की विफलताएं गिनाई

लगता है कि केंद्र में कांग्रेस का अपने सहयोगी समाजवादी पार्टी से मोह भंग हो गया है तभी आज कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में सपा सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालयों पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और सरकार के एक साल के शासन को कुशासन बताया |
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डाक्टर [एडवो]युसूफ कुरैशी ने बताया कि प्रदेश सरकर ने जो वायदे करके बी एस पी से सत्ता हथियाई थे वोह सारे वायदे हवा हवाई और झोठे साबित हुए हैं|सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में लेश मात्र भी सुधार नहीं हुआ है उलटे सरकारी भ्रष्टाचार के लिए ठेकेदारी प्रथा शुरू हो गई है|अपहरण +लूट+वसूली +डकैती आदि अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है|महिलाओं पर अत्याचारों कि कोई सुनवाई नहीं हो रही|युवाओं को रोज़गार मुहैय्या नही करवाए जा रहे|मुसलमानों के लिए १८% आरक्षण देने के लिए कोई घोषणा नहीं की की जा रही|उन्होंने आरोप लगाया कि सपा शासन में मुस्लिमों पर अत्याचार बढ गए हैं|

काले हिरण[Black Buck] के शिकार के आरोपी फ़िल्मी सितारों ने संजय दत्त की गलती से सबक लिया और आरोपों से इन्कार किया

 काले हिरण[Black Buck] के शिकार के आरोपी फ़िल्मी सितारों ने संजय दत्त की गलती से सबक लिया और आरोपों से इन्कार किया

काले हिरण[Black Buck] के शिकार के आरोपी फ़िल्मी सितारों ने संजय दत्त की गलती से सबक लिया और आरोपों से इन्कार किया

काले हिरण [Black Buck] के शिकार के आरोप में पेश हुए फ़िल्मी सितारों ने आज जोधपुर की अदालत में अपने ओपर लगाये गए आरोपों से इंकार किया अब अगली सुनवाई २७ अप्रैल को होगी|मामले में अभिनेता सलमान खान कोर्ट नहीं पहुंचे हैं उन्होंने अपना मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में भेजवा दिया है | सलमान खान के अलावा बाकी के आरोपी कलाकार [१]सैफ अली खान[२]तब्बू[३] नीलम[४] सोनाली बेंद्रे कोर्ट में पेश हुए। इन सभी कलाकारों पर आरोप तय कर दिए गए हैं।इन सभी पर 1998 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार करने शिकार में सहयोग और शिकार के लिए उकसाने के आरोप है।
मुंबई ब्लास्ट केस में संजय दत्त को सजा होने के बाद अब सबकी निगाहें अब इस हाई प्रोफाईल केस पर टिकी हैं | संजय दत्त के २० साल पुराने केस में आये फैसले के मद्दे नज़र सुपरस्टार [दबंग ] सलमान खान पर, 14 साल पुराने इस मामले को लेकर मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
, आरोप है कि इन्होंने जोधपुर के कांकानी गांव में दो काले हिरणों का शिकार किया। हिरणों की मौत पर स्थानीय बिश्नोई समाज ने इसका जमकर विरोध किया।आज सलमान के खिलाफ एक बिश्नोई वकील ही खडा है|
[१]सलमान खान के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट की धारा 51,[२] सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्र के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट की धारा 51 और 52 लगाई गई है।[आई पी सी १४९]
आज अपने आरोपों को नकार कर इन सितारों ने संजय दत्त के कन्फेशन वाली गलती को दोहराने से किनारा किया है उल्लेखनीय है की संजय दत्त ने निर्दोष होते हुए भी अपने सलाहकार के कहने पर हथियार रखें को स्वीकार कर लिया था उसी के फलस्वरूप अब उसे ५ साल की सजा भुगतनी पद सकती है| अब यदि ये हिरन के शिकार के आरोप साबित हो जाते हैं तो सलमान खान सहित बाकी कलाकारों को भी तीन साल से लेकर छह साल तक की सजा हो सकती है।

वार्षिकोत्सव में मेधावी बाल कलाकारों ने धमाल मचाया

वार्षिकोत्सव में मेधावी बाल कलाकारों ने धमाल मचाया

वार्षिकोत्सव में मेधावी बाल कलाकारों ने धमाल मचाया

राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल में आयोजित पहले वार्षिकोत्सव में मेधावी बाल कलाकारों ने धमाल मचाया |
स्वागत गीत से प्रारम्भ कराये गए इस समारोह में गणेश वन्दना और संक्षिप्त नाटिका रामायण की प्रस्तुति विशेष रूप से सराही गई| इस अवसर पर पंजाब और गोवा आदि के लोक नृत्यों के अलावा फ़िल्मी गानों की भी धूम रही| बलात्कार पीडिता दामिनी के माध्यम से वर्तमान विसंगतियों पर भी चिंता व्यक्त की गई|
उपाध्यक्ष अनुभा त्यागी ने वार्षिक पड़ी| न्यायाधीश उमा शंकर शर्मा ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई|चेयर मैन योगेश त्यागी+एम् एस मैथ्यू+ वग्मिता त्यागी+प्रेम मेहता+अनिल बंसल+अजय त्यागी+डा. माधव+डा. अमित शर्मा आदि भी उपस्थित थे|तान्या+सार्थक+गौरव+तुषार+रितेश+यश+आयुष+बिलाल+आशीष+आदित्य+विनायक+वैभव आदि को पुरुस्कृत भी किया गया|