Ad

कोबरा पोस्ट ने एक बार फिर तहलका मचाया: कोबरा की इस फुंकार[स्टिंग] से तीन बड़े बैंक दण्डित हो सकते हैं

 कोबरा पोस्ट ने एक बार फिर तहलका मचाया: कोबरा की इस फुंकार[स्टिंग] से तीन बड़े बैंक दण्डित हो सकते हैं

कोबरा पोस्ट ने एक बार फिर तहलका मचाया: कोबरा की इस फुंकार[स्टिंग] से तीन बड़े बैंक दण्डित हो सकते हैं

कोबरा पोस्ट की खोजी पत्रकारिता ने एक बार फिर तहलका मचा दिया है |अब की बार इसकी फुंकार से तीन बड़े बैंक दण्डित होने निश्चित हैं| आज १४ मार्च गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेस के जरिए खोजी पत्रकार अनिरुद्ध बहल ने बताया कि एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस जैसे बड़े बैंक मनी लॉड्रिंग रैकेट की तरह काम कर रहे हैं| काला धन लेकर उसे गैर कानूनी तरीके से सफ़ेद किया जा रहा है| देश का बड़ी मात्रा में काला धन इन बैंकों के पास जमा है. उन्होंने बताया कि दर्जनों शाखाओं पर जाकर ये स्टिंग किया गया है और देश के पांच जोन के तहत बैंकों पर आधारित इस स्टिंग से हतप्रभ करने वाली जानकारी मिली है.| कोबरा पोस्ट ने 3 निजी बैंकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.अनिरुद्ध बहल ने इन बैंकों पर मनी लॉड्रिंग का आरोप लगाया है. इस बार अपने स्टिंग को इस खोजी पत्रकार ने ऑपरेशन रेड स्पाइडर का नाम दिया है. इन तीन बैंको पर काले धन को सफेद करने का गंभीर आरोप है|
अनिरुद्ध बहल के अनुसार
[१]मनीलॉड्रिंग का खेल सभी के लिए खुला है,जो भी काला धन इन बैंकों की ब्रांच में जमा करना चाहता है वो आसानी से जमा कर सकता है|
काले धन को सफेद करने के लिए ग्राहक बिना किसी झिझक के ब्रांच में सीधे नगदी जमा कर सकता है और मनी लांड्रिंग सुविधा प्राप्त कर सकता है| . [२]इसके अलावा ग्राहक के पास बैंक अन्य विकल्प भी मुहैया कराते हैं. ये तीनों बैंक इनकम टैक्स अधिनियम, फेमा, आरबीआई और केवाइसी नॉर्म और बैंकिंग एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा है|
कोबरापोस्ट ने आरोप लगाया है कि ये तीनो बैंक अपनी शाखाओं में कालेधन को अपनी निवेश योजनाओं में खपाते हैं और इसके लिए वो बाकायदा अकाउंट खोलते हैं|और दूसरे कस्टमर के खातों का इस्तेमाल कर रहे हैं| बेनामी बैंक खातों और बीमा पॉलिसियों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है|

श्रीनगर में फिदाईन हमले में शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों को संसद ने श्रद्धांजलि दी: अफस्पा पर हंगामा

जे & के में कल हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए पांच सुरक्षा कर्मियों को आज लोक सभा में श्रधाजलि अर्पित की गई| जम्मू कश्मीर के श्रीनगर[बेमिना] में आतंकवादी हमले में कल भारतीय जवानों की शहादत पर लोक सभा ने चिंता व्यक्त की और विपक्ष ने सरकार से बयान दिए जाने की मांग की| भाजपा सदस्यों तथा श्रीलंकाई नौसेना द्वारा गिरफ्तार तमिल मछुआरों की रिहाई की मांग का मुद्दा द्रमुक और अन्नाद्रमुक सदस्यों द्वारा उठाए जाने के कारण हुए हंगामे से लोकसभा की बैठक आज शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर अध्यक्षा मीरा कुमार ने श्रीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल [C R P F ] ]के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले का जिक्र किया और शहीद जवानों को सदन द्वारा श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद प्रश्नकाल शुरू करवाया।
विपक्ष की नेता श्रीमती सुषमा स्वराज ने इस घटना पर सरकार से बयान दिए जाने की मांग की। मुख्य विपक्षी दल के अन्य सदस्य भी अपने स्थानों पर खड़े होकर अपनी नेता की बात का समर्थन करते देखे गए।

श्रीनगर में फिदाईन हमले में शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों को संसद ने श्रद्धांजलि दी: अफस्पा पर हंगामा

श्रीनगर में फिदाईन हमले में शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों को संसद ने श्रद्धांजलि दी: अफस्पा पर हंगामा


श्रीमति सुषमा ने कहा कि बार बार इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं और केवल सदन में श्रद्धांजलि देकर अपने कर्तव्य की पूर्ति कर ली जाती है।उन्होंने अजमेर शरीफ के दीवान द्वारा पाकिस्तान के पी एम् की विजिट का विरोध करने के लिए उन्हें सलाम किया लेकिन इसके साथ ही सरकार की पाकिस्तान के प्रति ढुल मूल नीति की आलोचना भी की |उन्होंने सुबह श्रद्धांजलि देते समय सत्ता पक्ष के अग्रिम पंक्ति के नेताओं की अनुपस्थिति पर सवालिया निशान लगाते हुए उन पर संवेदना हीन होने का आरोप भी लगाया | नेता प्रतिपक्ष ने आमर्ड फोर्सेस स्पेशल पावर एक्ट [A F S P A] का जिक्र करते हुए कहा के जिस इलाके में यह हमला हुआहै वहां से ही अफस्पा हटाने की सिफारिश की जा रही है|उनके इतना कहने के साथ ही दूसरी तरफ बैठे काश्मीर के सांसदों ने जोर शोर से इसका विरोध किया और अफस्पा हटाने के मांग को बल दिया|गौरतलब है कि कल श्रीनगर के बेमिना इलाके में एक स्कूल के निकट स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे।

रंग मंच सिक्वेल ५ में प्रबंध शिक्षा के मेधावी छात्रों ने अनेकों आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये

पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कालेज में आयोजित रंग मंच सिक्वेल ५ में प्रबंध शिक्षा के मेधावी छात्रों ने अनेकों आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये | ऐ आर आई एम् टी+सी पी आई+फोर्ट कालेज+ बी आई एम् टी आदि के छात्रों ने भाग लिया|प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित करने के पश्चात शुरू किये गए समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई|
[१] लाक़ & की में आई आई एम् टी मेरठ की ऋतू और मेघा प्रथम रही|
[२]पिरामिड आफ कार्ड्स में ऐ आर आई एम् टी के आदित्य औरखुशबू फर्स्ट घोषित किये गए|
[३]शर्ट मेकिंग में आयोजक संस्थान की ट्विंकल मंगा+श्वेता अग्रवाल+कनिका छाबडा+ छवि बिंदल प्रथम रहे|
इसके अलावा रेसिंग स्पून+टेराकोटा क्ले आर्ट्स+पावर प्रेजेंटेशन +ख़बरें आज तक+सी प्रोग्रेमिंग+प्रश्नोत्तरी आदि भी हुए|डा. निर्देश वशिष्ठ ने सबको धन्यवाद दिया|डा. मनोज शर्मा+रॉबिन्स रस्तौगी+आयुषी जैन+आशुतोष भटनागर+शिवानी सक्सेना+ऋषिराज भारद्वाज+डा. शैलेश गुप्ता+पवन+अमित जैन+अमोल मल्हौत्रा+अजय दीपक+शिवानी+रुद्रानी आदि ने सराहनीय योगदान दिया|

प्रबंध छात्रों को नशा मुक्ति हेतु जागृत किया गया

इंस्टीटयूट आफ इन्फोर्मेटिक्स &मैनेजमेंट साईन्सेज में आयोजित स्काउटिंग कैम्प में प्रबंध छात्रों को नशा मुक्ति हेतु जागृत किया गया|गढ़ रोड स्थित इस संस्थान में दिव्य ज्योति संस्थान द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया इसमें श्रदेय आशुतोष महाराज +साध्वी सुश्री लोकेशा भारती ने नशे से होने वाली हानि का चित्रण किया और विज्ञानं तथा अध्यात्म के आधार पर बी बी ऐ+बी एड+बी सी ऐ के छात्रों को नशा मुक्ति को प्रेरित किया|
नरेश कुमार+डा. भावना पालीवाल+रूचि गर्ग+एस पी शर्मा+अमित शर्मा +पी एस पंवार+मन मोहन आदि ने सहयोग दिया|डा. सी एस ने सबको धन्यवाद दिया|

सिस्टीन चैपल की चिमनी से सफ़ेद धुआं निकला :अर्जेंटीना के कार्डिनल योर्ग मारियो बेर्गोगलियो बने २६६वे पोप

सिस्टीन चैपल की चिमनी से सफ़ेद धुआं निकला :अर्जेंटीना के कार्डिनल योर्ग मारियो बेर्गोगलियो बने २६६वे पोप

सिस्टीन चैपल की चिमनी से सफ़ेद धुआं निकला :अर्जेंटीना के कार्डिनल योर्ग मारियो बेर्गोगलियो बने २६६वे पोप

इंतज़ार की घड़ियाँ समाप्त हुई और सिस्टीन चैपल की चिमनी से सफ़ेद धुआं निकाल कर नए पोप के चुनाव पर सहमती घोषणा कर दी गई है| ११५ प्रतिनिधियों में से अर्जेंटीना के कार्डिनल योर्ग मारियो बेर्गोगलियो को नया]२६६] पोप चुना गया है। वो ब्यूनस आयर्स के आर्चकबिशप हैं।
वो पहले पोप होंगे जिनका संबंध यूरोप के बाहर लातिन अमेरिकी क्षेत्र से है।
266वें पोप सवा अरब कैथोलिक ईसाइयों का नेतृत्व करेंगे।समाचार एजेंसियां धर्मावलम्बियों की प्रसन्नता के चित्र प्रकाशित कर रही हैं|

आंकड़ों की बाजीगरी से भारतीय नियामक बड़ी हवाई दुर्घटना को छोटी बता रहा है: ICAO ने भारत को १३वा अनसेफ देश बताया

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक चिंतित हवाई यात्री

ओये झल्लेया ये नागरिक उड्डयन के महा निदेशक हसाडी सोणी जान के साथ कैसा घटिया मजाक कर रहे हैं|ओये इम्पोर्टेड खबरें आ रही हैं और हमारा दिमाग ख़राब कर रही हैं|अभी इस साल की शुरुआत में ही हसाडी राष्ट्रीय कैरियर एयर इंडिया को विश्व में तीसरी सबसे असुरक्षित एयर लाइन्स बता कर हंगामा खडा कर दिया गया था और अब कुत्तों कि तरह से सूंघने वाली संयुक्त राष्ट्र एविएशन की इंटर नॅशनल सिविल एविएशन आर्गेनाईजेशन ICAO ने एयर लाइन्स की सुरक्षा के लिहाज़ से अब भारत को विश्व का सबसे असुरक्षित [१३वा] देश बता दिया है| ओये इसका मतलब ये हुआ कि हवाई जहाजों की सुरक्षा के लिए आधे आधे किलो के पे पॅकेज लेने वाले अधिकारी अपने वेतन के लिफाफों का वज़न ही तोलते रहते हैं?और आये दिन हवाई दुर्घटनाएं होती रहती हैं| कोई पूछने वाला नहीं है|

 आंकड़ों की बाजीगरी से भारतीय नियामक बड़ी हवाई दुर्घटना को छोटी बता रहा है: ICAO ने भारत को १३वा अनसेफ देश बताया

आंकड़ों की बाजीगरी से भारतीय नियामक बड़ी हवाई दुर्घटना को छोटी बता रहा है: ICAO ने भारत को १३वा अनसेफ देश बताया

झल्ला

सर जी दरअसल ये सब पैसे का खेल ही है | सुलभ+किफायती का टैग लगा लो+एक आध मंत्री को अपनी जेब में रखो और स्टाफ को कम करके अपना मुनाफ़ा बड़ा लो|आये दिन स्टाफ की कमी +तनख्वाह में देरी + कर्मियों की छटनी का रौना रोया जाता है|कर्मियों की संख्या+ यात्रा के टिकेट्स +पायलट्स के वर्किंग हावर्स तक के लिए कोई निर्णय लेने को तैयार नहीं है| सुरक्षा व्यवस्था तो स्टाफ ही देखेगा लेकिन स्टाफ को लगातार कम करते जा रहे अधिकारी अपना वजन बड़ा रहे हैं और इस स्थिति को बनाये रखने के लिए दुर्घटना के आंकड़ों का खेल खेलते रहते हैं|ये केवल झल्ला ही नहीं कह रहा वरन मोहन रंगराजन भी मीडिया में कहते फिर रहे हैं|अब देखो न सबसे सस्ती और समयबद्ध एयर लाइन्स का दावा करने वाली इंडिगो और स्पाईस जेट के अलावा एयर इंडिया +जेट एयरवेज़ आदि के प्लेन लैंड करने के बाद भी आपस में टकराने लग गए हैं|कम्प्यूटरों में ग्लिच आने लग गए हैं| हद तो ये है कि पिछले दिनों एक भारतीय छोटे जहाज़ की खराबी के कारण उसे पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंड करवाया गया| जहां तक बात मंत्री जी कि है तो बेचारे चौधरी अजित सिंह अपने प्रदेश यहाँ तक कि गृह मंडल तक में अपनी चौधराहट बचाने के लिए दुबले हुए जा रहे हैं|ऐसे में आगे कौन हवाल?

नैनो की छोटी सी झोपडी बना लूं और प्रभु मेरी पुतली रुपी पलंग पर विद्यमान हो जाएँ

 नैनो की छोटी सी झोपडी बना लूं और प्रभु मेरी पुतली रुपी पलंग पर विद्यमान हो जाएँ

नैनो की छोटी सी झोपडी बना लूं और प्रभु मेरी पुतली रुपी पलंग पर विद्यमान हो जाएँ

नयनों की करी कोठड़ी , पुतली पलंग बिछाय ।
पलकों की चिक डालकर, पिया को लेहूँ रीझाय ॥
संत कबीर दास जी फरमाते हैं कि मेरा मन करता है अपने नैनो की छोटी सी झोपडी बना लूं और प्रभु मेरी पुतली रुपी पलंग पर विद्यमान हो जाएँ। पलकों से पर्दा बना लूं और प्रभु का नाम जपता रहूँ जिससे मेरे प्रभु प्रसन्न हो जाएँ।
संत जन समझाते हैं कि हमारे जीवन का अंत पता नहीं किस वक्त हो जाए । हमें चाहिए की पल भर भी उस प्रभु की याद न बिसरे । उठते – बैठते, खाते – पीते, सोते – जागते हर समय उसकी याद बनी रहे । जैसे मछली जल के बिना तड़पती है , हमारे अन्दर भी उस प्रभु को पाने की ऐसे ही तडपन होनी चाहिए । प्रभु से प्यार, उसके मीठी-मीठी याद तथा उससे मिलने की बलवती इच्छा हमारे मन में सदा रहे। एक दिन प्रभु जरूर प्रसन्न होंगे ।
संत कबीर दास जी की वाणी
प्रस्तुति राकेश खुराना

पानी जीवन दाई है इसकी जरुरत सबको है लेकिन दुर्भाग्यवश स्वयम के बजाये दूसरे से ही कुछ करने की उम्मीद है

पानी जीवन दाई है इसकी जरुरत सबको है लेकिन दुर्भाग्यवश स्वयम के बजाये दूसरे से ही कुछ करने की उम्मीद है

पानी जीवन दाई है इसकी जरुरत सबको है लेकिन दुर्भाग्यवश स्वयम के बजाये दूसरे से ही कुछ करने की उम्मीद है

पानी +जल+वाटर+नीर [H 2 0 ]को लेकर आज कल संसद से सड़क तक लड़ाई जारी है और पानी के लिए होने वाले तीसरे विश्व युद्ध की भविष्य वाणी के सत्य होने के लिए प्रतीक्षा की जा रही है |गंगा +जमुना+कावेरीआदि नदियों के अस्तित्व समाप्त होने की आशंका जताई जा रही है| पानी के ट्रीटमेंट प्लांट को अपर्याप्त बताया जाने लगा है| महाराष्ट्र में सूखे के हालात किसानों को आत्म हत्या के लिए मजबूर कर रहे हैं|उत्तराखंड अगर गंगा की अविरल धारा को एक सुरंग में सिमित कर देने पर उतारू है तो चीन नदियों पर बड़े बाँध बना कर अपनी मंशा का घिनौना प्रदर्शन कर रहा है| संत समाज मथुरा +वृंदावन में यमुना के लिए हथनी कुंड से पानी की मांग करने के लिए पैदल मार्च करते हुए दिल्ली आ पहुंचे है|सांसदों ने अपने चेहरे बचाने के लिए संसद में जोर दार बहस छेड़ रखी है| सरकार ने स्वयम को भी घिरती देख आन्दोलन कारियों की कुछ मांगे मान लेने पर सहमती जाहिर कर दी है|कहने का अभिप्राय है के पानी जीवन दाई है इसकी जरुरत सबको है मगर सभी एक दूसरे की तरफ से ही कार्यवाही की आस लगाए हुए हैं|स्वयम जमीनी स्तर पर कुछ भी सकारत्मक करने से गुरेज करते दिखाई देते हैं |बेशक हमने प्रतिनिधि चुन कर सत्ता उनके हाथों सौंप दी है और उनसे कार्य वाही की उम्मीद लगा रखी है |लेकिन इस सबके बावजूद हमें अपनी जिम्मेदारी भी निभानी होगी|पानी के व्यर्थ बहाव को रोकना होगा|इस चिंता जनक चित्र में ज़रा देखिये किस तरह पानी मात्र एक टोंटी के लिए अविरल बहता जा रहा है|तो दूसरी तरफ खुले में नहाने वालों के लिए पानी की कीमत कुछ भी नहीं है|
इस प्रकार के सार्वजनिक हितों के लिए जगह जगह टोंटियाँ लगाई गई है लेकिन उनके रखरखाव के लिए किसी की भी जिम्मेदारी तय नहीं है|दूसरी तरफ अप्रवासी मजदूरों की हर छेत्र के विकास में जरुरत हैमगर उनके लिए नागरिक सुविधाएं और उनके लिए उचित मार्ग दर्शन के लिए किसी को तो जिम्मेदारी का गरल पीना ही होगा|

वेटिकन सिटी के सिस्टीन चैपल की चिमनी से सफ़ेद धुंए की प्रतीक्षा लम्बी होती जा रही है

वेटिकन सिटी के सिस्टीन चैपल की चिमनी से सफ़ेद धुंए की प्रतीक्षा लम्बी होती जा रही है

वेटिकन सिटी के सिस्टीन चैपल की चिमनी से सफ़ेद धुंए की प्रतीक्षा लम्बी होती जा रही है

वेटिकन सिटी के सिस्टीन चैपल की चिमनी से अभी तक सफ़ेद धुआं नहीं निकलाहै जिसका अभिप्राय है कि कैथोलिक धर्म के 115 रोमन कैथोलिक कार्डिनल अपने सर्वोच्च धार्मिक नेता[पोप] का चुनाव नहीं कर पाए हैं|
पपल कनक्लैव में गोपनीयता की तमाम व्यवस्था के साथ शुरू हुई गुप्त सभा आज बुधवार कि दोपहर तक किसी भी निर्णय तक नही पहुँच सकी है| पहली शुरुआती वोटिंग मंगलवार शाम को हुई थी उसके पश्चात आज बुधवार सुबह दो बार और वोटिंग की गई, लेकिन हर बार चिमनी से सफ़ेद धुयें के आस लगाये श्रधालुओं को निराशा ही मिली है|हर बार काला धुआं ही निकलता दिखाई दिया है|नतीजतन सेंट पीटर्स स्क्वायर के आसपास इकट्ठा हुई भीड़ में निराशा है।
गौरतलब है कि नए पोप के चुनाव के लिए वेटिकन पहुंचे 115 रोमन कैथोलिक कार्डिनल तब तक गुप्त सभा में ही रहेंगे, जब तक दुनिया के सवा सौ करोड़ रोमन कैथोलिक ईसाइयों के 266वें धर्मगुरु का चुनाव नहींहो जाता| एतिहासिक परम्परा के अनुसार चुनाव होने पर सिस्टीन चैपल की चिमनी से काले के स्थान पर सफेद धुआं निकाल कर सूचना दी जाती है|
बीते 28 फरवरी को 85 वर्षीय बेनेडिक्ट-16 ने खराब स्वास्थ्य के चलते अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। वे आठ साल तक अपने पद पर रहे।
नियमों और प्रतीकों के अनुसार सम्मेलन के दौरान कार्डिनलों का बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं रहता है।

जे & के की विधान सभा में सियासी अस्थिरता का लाभ उठा कर आतंकवादियों ने सी आर पी ऍफ़ कैम्प पर हमला किया :५ जवान मरे

जम्मू + कश्मीर की विधान सभा में आज कल अफज़ल गुरु के शव को वापिस मंगाने के लिए चल रहे सियासी शोर शराबे का लाभ आतंक वादियों ने उठाया और शहर के बेमिना इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक शिविर पर हमला कर दिया | इस आत्मघाती हमले में पांच जवान शहीद हो गए और कम से कम सात अन्य घायल हुए हैं। दो आतंकवादी भी मारे जाने की पुष्ठी की जा चुकी है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलावरों ने हथियारों से भरे स्पोर्ट्स बैग[किट] लेकर कैम्प परिसर में प्रवेश किया था |इस परिसर के एक हिस्से में कुछ युवाओं द्वारा क्रिकेट का गेम खेला जा रहा था| ।
गृहसचिव आरके सिंह के अनुसार शुरुआती जांच से लगता है कि मारे गए दोनों आतंकी पाकिस्तान से आए थे। सीमा पार से कुल चार आतंकवादियों के घुसने की खबर थी शेष दो आतंकवादियों के लिए तलाशी जारी है| सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट हैं।

जे & के की विधान सभा में सियासी अस्थिरता का लाभ उठा कर आतंकवादियों ने सी आर पी ऍफ़ कैम्प पर हमला किया :५ जवान मरे

जे & के की विधान सभा में सियासी अस्थिरता का लाभ उठा कर आतंकवादियों ने सी आर पी ऍफ़ कैम्प पर हमला किया :५ जवान मरे


इस घटना की जानकारी राज्य विधान सभा में शेयर करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सदन को बताया कि सुबह हुए हमले में तीन नागरिक भी घायल हो गए। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।उन्होंने पांच जवानों की शहादत की जानकारी भी दी|
आईजीपी (कश्मीर) अब्दुल गनी मीर द्वारा घटनास्थल पर संवाददाताओं को उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार इस हमले में पांच [सी आर.पी ऍफ़]जवान शहीद हो गए हैं और सात घायल हुए हैं। घायलों में चार से पांच सीआरपीएफ के जवान हैं।
उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि हमला करने वाले दो आतंकवादी थे या तीन, जिन्होंने सीआरपीएफ के शिविर पर ग्रेनेड फेंके और अंधाधुंध गोलीबारी की। अभी तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
बेमिना स्थित सीआरपीएफ शिविर के इर्द..गिर्द पुलिस पब्लिक स्कूल तथा कई सरकारी इमारतें हैं। हालांकि, संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के अवशेष लौटाने की मांग को लेकर अलगाववादियों द्वारा आहूत हड़ताल की वजह से स्कूल बंद था।इससे पहले जनवरी 2010 में इस तरह की घटना हुई थी। अब तक
जम्मू-कश्मीर की सियासी पार्टियों ने आतंकी हमले की निंदा की है। पीडीपी ने कहा कि हिंसा से किसी समस्या का हल नहीं हो सकता | रक्षा विशेषज्ञ सुशांत सरीन ने राज्य में आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पॉवर एक्ट को जरूरी बताया है |इस घटना से एक बात कहनी जरुरी है के केंद्र की संसद और जे &के विधान सभा में आये दिन असंतोष से सियासी स्थिरता पर प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक है |ऐसे में मौके की घात लगाए आतंकवादी अपने छोटे मोटे मकसद में कामयाबी हासिल कर ही लेते हैं|यदि राज्य में आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पॉवर एक्ट जरुरी है तो उसे सख्ती से लगाया जाना ही चाहिए |