Ad

आज का बाज़ार

१३ मार्च १०:३० ऍम
आज बाज़ार गिरा

सेंसेक्स १९४७१.१६ (-९३.७६ ) कल बंद हुआ :१९५६४.९२
निफ्टी ५८८६.०५ (-२८.०५ ) कल बंद हुआ : ५९१४.१०
सोना (रुपीस /१० ग्रामस ): २९४५६.०० (+१३५.०० ) कल बंद हुआ : २९३४५.००
चांदी (रुपीस /१किलोग्रम्स ) ५४९५०.०० (+३५७.००) कल बंद हुआ : ५४५९३.००
रुपया ५४.१० (-०.३१) कल बंद हुआ :५४.१७

छत्तीस छेदों वाली भाजपा भी जवाईं राजा के खिलाफ संसद स्थगित करवाने लग गई है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक बेचारा ख्वाह्म्खाह दुखियारा कांग्रेसी

ओये झल्लेया ये लोगों को क्या हो गया है?देखो तो आये दिन इन्हें केवल हसाडे जवाईं राजा ही दिखाई देने लगे है|आये दिन इन बेचारों पर कभी हरियाणा तो कभी राजस्थान में जमीन घोटालों के आरोप उछालते रहते हैं | कल तक तो ये लोग सडकों पर उतरते थे अब तो इन्होने संसद ही रोकनी शुरू कर दी है|छत्तीस छेदों वाली भाजपा भी जवाईं राजा के खिलाफ संसद स्थगित करवाने लग गई है| ओये लगता है की हसाडे मुल्क में अब इमानदारी से व्यापार करना भी गुनाह होगया है|

छत्तीस छेदों वाली भाजपा भी जवाईं राजा के खिलाफ संसद स्थगित करवाने लग गई है

छत्तीस छेदों वाली भाजपा भी जवाईं राजा के खिलाफ संसद स्थगित करवाने लग गई है

झल्ला

हाँ चतुर सुजाण जी वाकई वड्डे लोगाँ दियां वड्डी वड्डी गल्लां |अब आपके सबसे बड़े परिवार के दामाद के तो नाम में भी बडापन है |रोबर्ट वढेरा वढेरा का मतलब ही होता है बड़ा|ये तो आप जी को पता ही होगा कि बड़े मारें तो रोने भी नहीं देते | अशोक खेमका का उदहारण सामने है |इन बड़ों के गणित भी अलग ही होते हैं इनके तो देने वाले बीस पंजे भी सवा सौ होते हैं और लेने वाले बीस पंजे अस्सी ही निकलते हैं|

अखिलेश यादव ने चुनावी वायदे पर अम्ल शुरू कर दिया :लखनऊ में १० हज़ार लैपटाप बांटे

[लखनऊ ] कॉल्विन ताल्लुकेदार कॉलेज में आज मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने राजधानी के 15 उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों के 10 हजार छात्रों को लैपटॉप बंटवा कर अपनी समाज वादी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र का पालन करना शुरू कर दिया| कार्यक्रम में सीएम ने स्वयम 51 लैपटॉप अपने हाथों से बांटे। इस दौरान सीएम के साथ, शिवपाल सिंह यादव और राजेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे।लैपटाप पर अखिलेश यादव के साथ पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का चित्र छापा गया है|
गौरतलब है कि चुनावी घोषणा के अनुसार वर्ष 2012 में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, उप्र मदरसा शिक्षा परिषद, सीबीएसई, आईसीएसई सहित सभी मान्यता प्राप्त बोर्डों से 12वीं अथवा समकक्ष परीक्षा पास कर मान्यता प्राप्त उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत सभी वर्गों के 15 लाख छात्र-छात्राओं को लैपटॉप उपलब्ध कराया जाना है|
एचपी कम्पनी द्वारा सप्लाई किये जा रहे इस लैपटाप में 14 इंच आकार की स्क्रीन + हार्ड डिस्क 600 जीबी तथा रैम दो जीबी की क्षमता है डीवीडी राइडर तथा हिन्दी,अंगे्रजी एवं उर्दू भाषाओं में टाइप करने की सुविधाओं से युक्त है। सभी लैपटॉप के साथ कैरी बैग तथा यूजर मैनुअल की आपूर्ति भी की जाएगी|

:लखनऊ में १० हज़ार लैपटाप [free]बांटे

:लखनऊ में १० हज़ार लैपटाप [free]बांटे

है।

सिंडिकेट बैंक के ओल्ड रिकार्ड में आग लग गई

 सिंडिकेट बैंक के ओल्ड रिकार्ड में आग लग गई

सिंडिकेट बैंक के ओल्ड रिकार्ड में आग लग गई

सिंडिकेट बैंक की जेल चुंगी स्थित शाखा में १२ मार्च ,मंगलवार आग लग गई। बैंक में जबर्दस्त धुंआ भर गया और भयग्रस्त लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
लगभग 4:30 बजे सांय तीन मंजिला बैंक की बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर मेन गेट के समीप स्थित रिकार्ड रूम में आग लग गई। धुआं फैलते ही स्टाफ और उपस्थित ग्राहकों में हड़कंप मच गया। लोग बैंक से बाहर आ गए,| मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेडकर्मियों ने दो लोगों को बाहर भी निकाला। दमकलकर्मियों ने बिल्डिंग की बंद खिड़कियां खोलीं और पानी की बौछार करते हुए अंदर प्रवेश किया। करीब एक घंटे की फाईटिंग के बाद फायर को कंट्रोल किया जा सका| आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

भारत के एक छोटे प्राईवेट प्लेनकी कराची एयर पोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

भारत के एक छोटे प्राईवेट प्लेनकी कराची एयर पोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

भारत के एक छोटे प्राईवेट प्लेनकी कराची एयर पोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

स्तान के मीडिया के अनुसार भारत के दुबई से दिल्ली की उड़ान वाले एक छोटे प्राईवेट प्लेन को आज १२ मार्च , मंगल वार को कराची एयर पोर्ट पर लैंड करने को बाध्य होना पड़ा है प्लेन के हायड्रोलिक सिस्टम में खराबी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग की गई है| पाकिस्तान के मीडिया के अनुसार इस प्लेन में ३ स्टाफ सदस्यों सहित कुल १० लोग सवार थे |प्लेन की मालिक कम्पनी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है|

आल माईटी लेडीज क्लब की आज की सभा में होली की मस्तियाँ लुटाई गई

आल माईटी लेडीज क्लब की आज की सभा में होली की मस्तियाँ लुटाई गई

आल माईटी लेडीज क्लब की आज की सभा में होली की मस्तियाँ लुटाई गई

आल माईटी लेडीज क्लब की आज की सभा में होली की मस्तियाँ लुटाई गई| आई एम् ऐ हाल में गान और फनी[मजाहिया ] ऐनक कम्पटीशन का आयोजन भी किया गया |
अनीवता के डांस और वन्दना के गीत के साथ प्रारम्भ इस इस होली सभा में पारुल+नताशा+अंशु ने भी होली के मस्ती भरे गीतों पर नृत्य किये| संगीता मक्कड़[अध्यक्षा]+ शालू गुप्ता [सचिव]+अरुणा अग्रवाल[केशियर ]+अलका गुप्ता+रेशमा+मधु+कनक+तारा+आशा+अंशु+पारुल+नताशा+आदि सदस्यायों ने तम्बोला आदि अनेकों खेलों में भाग लिया

अखिलेश यादव तो भाई या भतीजा है मगर मुलायम सिंह बदमाश और सपा बेकार है:बेनी प्रसाद और जया प्रदा

उत्तर प्रदेश के दो दिग्गज नेताओं ने राजनीतिक दबंगई का प्रदर्शन करके आज सबको चौंका दिया|केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद और फिल्म ऐक्ट्रेस ज्याप्रदा ने दो अलग घटनाओं में अपने तेवर दिखलाये|इन दोनों नेताओं को अखिलेश यादव तो ठीक लगे मगर समाज वादी पार्टी और उसके सुप्रीमो के प्रति उनके विचार अलग निकले|
बेनी प्रसाद से जब पत्रकारों ने अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के विषय में पुछा तो श्री बेनी ने तत्काल कहा अखिलेश तो हमारे भतीजे हैं वोह जो भी कर रहे हैं सब ठीक कर रहे हैं इतने में संभवत पार्टी की कोई लाईन याद आ गई तभी संभलते हुए कहने लगे की मुलायम तो बदमाश है|अर्थात भाई बदमाश है और सत्ता रुड भतीजा ठीक है|

अखिलेश यादव तो भाई या भतीजा है मगर मुलायम सिंह बदमाश और सपा बेकार है:बेनी प्रसाद और जया प्रदा

अखिलेश यादव तो भाई या भतीजा है मगर मुलायम सिंह बदमाश और सपा बेकार है:बेनी प्रसाद और जया प्रदा


उधर दूसरी तरफ अपने जमाने की मशहूर ऐक्ट्रेस + यूपी के रामपुर की सांसदऔर ठाकुर अमर सिंह की एक मात्र सहयोगी सांसद जया प्रदा द्वारा प्रेस वार्ता में अपना गुस्सा दिखाने का मामला सामने आया है। ज्या प्रदा शहीद डीएसपी जिया-उल-हक के परिजनों से मिलने के लिए देवरिया गई थीं। वहीं पर एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा और वोह वह भड़क गईं। मामला यहीं तक नहीं रुका। उन्होंने उस पत्रकार को लाफा तक मारने की बात कह दी। उन्होंने कहा, ‘सुनो एक लाफा दूंगी न तुमको’
दरअसल, जया प्रदा जैसी ही देवरिया के पास स्थित शहीद डीएसपी के गांव पहुंची, मीडिया वालों ने उन्हें घेर लिया। इसी क्रम में पत्रकारों ने पूछा कि अखिलेश के बारे में आपका क्या कहना है, इस पर जया ने कहा कि वह उनके छोटे भाई के समान हैं। इसके बाद एक पत्रकार ने सवाल किया कि क्या आप समाजवादी पार्टी के साथ हैं? इस पर उन्होंने कहा, ‘क्या सवाल पूछ रहे हो… उन्होंने हमें पार्टी से निकाल दिया है?… तुमको बुद्धि है कि नहीं… सुनो एक लाफा दूंगी ना तुमको…

इटली से जुडा कोई भी मुद्दा हो उसे लेकर संसद का स्थगन संस्कार का रूप लेती जा रही है:Italian Marines

इटली से जुडा कोई भी मुद्दा हो उसे लेकर संसद का स्थगन संस्कार का रूप लेती जा रही है:Italian Marines

इटली से जुडा कोई भी मुद्दा हो उसे लेकर संसद का स्थगन संस्कार का रूप लेती जा रही है:Italian Marines

इटली से जुडा कोई भी मुद्दा हो उसे लेकर संसद को स्थगित करने की मंशा एक संस्कार का रूप लेती जा रही है | बोफोर्स से लेकर अगस्त वेस्टलैंड चापर डील के बाद भारतीय मछुआरों की ह्त्या का ट्रायल फेस कर रहे इटली के नाविकों का भारत आने से इंकार किये जाने पर आज संसद में हंगामा मचा और दोनों सदन दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं| भाजपा सांसद तरुण विजय के अनुसार अगर इटली से हत्यारे नाविकों को भारत में न्याय नही दिया जाता तो संसद चलने नहीं दी जायेगी| भाजपा ने इसे न्यायिक प्रक्रिया का अपमान और भारतीय कूटनीति की विफलता बताया है| आज सुबह से ही[१] प्रमुख राजनीतिकों के संबंधियों के जमीन सौदों में कथित गड़बड़ी[२] इटली द्वारा भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी अपने नाविकों को भारत भेजने से इंकार [३] श्रीलंका में तमिलों की दुर्दशा के मुद्दे पर भाजपा+ अन्नाद्रमुक तथा कांग्रेस की सहयोगी द्रमुक के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। स्थिति के नहीं सुधरने के कारण दो बजे तक के लिए स्थगन की घोषणा कर दी गई|

एंटी रेप बिल पर केन्द्रीय केबिनेट कोई निर्णय लेने के प्रति स्ट्रोंग विल पावर का प्रदर्शन करने में विफल रही

 एंटी रेप बिल पर केन्द्रीय केबिनेट कोई निर्णय लेने के प्रति स्ट्रोंग विल पावर का प्रदर्शन करने में विफल रही

एंटी रेप बिल पर केन्द्रीय केबिनेट कोई निर्णय लेने के प्रति स्ट्रोंग विल पावर का प्रदर्शन करने में विफल रही

एंटी रेप बिल पर केन्द्रीय केबिनेट कोई निर्णय लेने के प्रति स्ट्रोंग विल पावर का प्रदर्शन करने में विफल रही| आज आहत कैबिनेट में पूरे भारत को सुलगाने वाले इस ज्वलंत मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई| फिलहाल इस पर फैसला टाल दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्रालयों में आये विरोधाभासों को सुलझाया नहीं जा सका इसी लिए कैबिनेट में बिल के कई बिंदुओं पर मतभेद नजर आए। अब इसे मंत्री समूह यानी जीओएम[G O M] को भेजा जाना है| जीओएम में चर्चा के बाद इसे कैबिनेट में लाया जाएगा।
सबसे बड़ा मतभेद सहमति से सेक्स की उम्र घटाने को लेकर था|

भापा जी प्रॉफिट की हवा में उड़ने वाली एयर लाइन्स के पावँ जमीन की समस्यायों पर नही रह पाते


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी हवाई यात्री

ओये झल्लेया ये एयर लाइन्स वालों ने हसाडा क्या मखौल बना रखा है|ओये एक तरफ तो ये लोग किफायती +तसल्लीबक्श और तुरंत सेवा देने के दावे करने के लिए विज्ञापनी ड्रम पीटते जा रहे हैं लेकिन ग्राउंड पर प्लेन टकरा रहे है जान सुखा रहे हैं + बैग गायब हो रहे हैं और अब तो हद ही हो गई ओये हाईली पेड +टेक्निकली सेफ कम्यूटर सिस्टम भी समस्या देने लग गया है| बीते सप्ताह अन्तराष्ट्रीय स्तर के आई जी आई एयर पोर्ट पर प्लेन्स के डोकिंग सिस्टम की हवा निकल गई और उसने टर्मिनल ३ से शद्युल्ड लगभग २१ फ्लाईट्स के घरेलू और अन्तराष्ट्रीय सैंकड़ों हवाई यात्रियों की डेड़घंटे तक हवा खराब कर के रखे रखी | अधिकाँश सस्ती सेवाओं का दावा करने वाली एयर लाइन्स की क्या यही वास्तविकता है?

भापा जी प्रॉफिट की हवा में उड़ने वाली एयर लाइन्स के पावँ जमीन की समस्यायों पर नही रह पाते

भापा जी प्रॉफिट की हवा में उड़ने वाली एयर लाइन्स के पावँ जमीन की समस्यायों पर नही रह पाते

झल्ला

ओ बाऊ जी साहब पुराने सयाने कह गए हैं कि हर चीज जो चमकती है उसको सोना नहीं कहते |नहीं समझे |अरे भापा जी प्रॉफिट की हवा में उड़ने वाली एयर लाइन्स के पावँ जमीन की समस्यायों पर नही रह पाते |