Ad

कलआना के चुभने वाले जुमले के अभिशाप से अब बाबु कल्चर मुक्त होगी:सिटिज़न चार्टर विधेयक को केबिनेट की मंजूरी

कल आना के चुभने वाले जुमले के अभिशाप से अब बाबु कल्चर मुक्त होगी| सिटिज़न चार्टर विधेयक को आज केबिनेट ने मंजूरी दे कर बेवजह काम लटकाने वाले सरकारी कर्मचारियों को चेतावनी दे दी गई है| केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज ७ मार्च ,गुरुवार को बेवजह काम टालने वाले कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है। बिल को आगामी सप्ताह मंजूरी के लिए संसद में पेश किए जाने की संभावना है। इस विधेयक के दायरे में सरकार से सहायता प्राप्त एनजीओ भी होंगे।इस बिल के पास होने पर देश के हर व्यक्ति का यह अधिकार होगा कि उसे कोई भी सेवा एक उचित और तय समय सीमा में मिले इसके अलावा यदि उसे संबंधित सेवा से कोई शिकायत है तो उसका निपटारा भी एक निश्चित समय सीमा में हो जाए।

कलआना के चुभने वाले जुमले के अभिशाप से अब बाबु कल्चर मुक्त होगी:सिटिज़न चार्टर विधेयक को केबिनेट की मंजूरी

कलआना के चुभने वाले जुमले के अभिशाप से अब बाबु कल्चर मुक्त होगी:सिटिज़न चार्टर विधेयक को केबिनेट की मंजूरी


केंद्रीय कैबिनेट द्वारा मंजूर इस सिटिजन चार्टर विधेयक में आयकर रिटर्न+ पेंशन+जाति प्रमाणपत्र+ जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र+ पासपोर्ट +आदि महत्वपूर्ण सेवाओं को शामिल किया गया है|इसके तहत तय समयसीमा के भीतर काम न होने पर

प्रतिदिन 250 रुपये से लेकर अधिकतम 50 हजार रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान रखा गया है।

इसकी रिकवरी के स्रोत का अभी खुलासा किया जाना शेष है|
मध्य प्रदेश+ बिहार + दिल्ली समेत देश के अनेकों राज्यों में ये कानून पहले से ही लागू है।
गौरतलब है कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन वाले समाजसेवी अन्ना बाबु राव हजारे ने अपने आंदोलन के दौरान इस बात पर खासा जोर दिया था कि जन लोकपाल बिल के तहत सिटीजन चार्टर को शामिल किया जाए ताकि आम जनता परेशान होने के बजाय तय समयसीमा के भीतर अपना काम करवा सके। सिटीजन चार्टर बिल को 2011 में संसद में पेश किया गया था जिसे बाद में संसदीय स्थायी समिति के पास भेजा गया था।

महा शिवरात्रि पर भोले नाथ को स्नान कराने के लिए भक्तों के कंधों पर कांवड़ सजने लगी है

महा शिवरात्रि पर भोले नाथ को स्नान कराने के लिए भक्तों के कंधों पर कांवड़ सजने लगी है

महा शिवरात्रि पर भोले नाथ को स्नान कराने के लिए भक्तों के कंधों पर कांवड़ सजने लगी है

औघड धानी + शिव योगी +भोले नाथ को महा शिव शिवरात्रि पर स्नान कराने की तैय्यारी होने लग गई है|भोले के भक्तों के कन्धों पर कांवड़ सजने लगी है और इनके जत्थों का आवागमन शुरू हो गया है|हरिद्वार+ऋषिकेश+गौमुख+तक से गंगा जल लाने के लिए भक्त निकल रहे हैं | दिल में केवल एक ही आस है कि शिव रात्रि पर अपने ईष्ट देव की सेवा में उनके अपने गंगा जल को समर्पित किया जा सके | सेवा शिविरों के तादाद बढने लगी है और भोले की बोल बम के जय घोष गूंजने लगे हैं|दिल्ली से लेकर हरिद्वार तक ऐसे ही द्रश्य अपनी पौराणिक धार्मिक आस्था का प्रदर्शन कर रहे हैं|

मैनेजमेंट कालेज में स्काउट केडेट्स ने किया सूर्यनमस्कार

 मैनेजमेंट कालेज में स्काउट केडेट्स ने किया सूर्यनमस्कार

मैनेजमेंट कालेज में स्काउट केडेट्स ने किया सूर्यनमस्कार

[मेरठ]ज्ञान भारती इंस्टीटयूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज में आयोजित स्काउट गाईड शिविर में केडेट्स ने सामूहिक सूर्यनमस्कार किया |खिर्वा रोड के जेवरी में चलाये गए इस दो दिवसीय शिविर में श्रीमती उमा गोयल ने सूर्यनमस्कार के महत्त्व पर प्रकाश डाला|उन्होंने बताया कि सूर्यनमस्कार से विनम्रता का भाव उत्पन्न होता है|इस अवसर पर अनेकों योगासनों के अलावा पी टी भी कराई गई|झंडा सलामी +हास्य नाटिका[पैसा]+
कालेज प्रबंधक वीरेंदर गर्ग + निदेशक मनीष स्वामी+ शिविर संचालक इश्वर चंद सैनी+राम बिहारी+शशि भूषण+धुरेन्द्र+चन्द्र शेखर+संतोष+धर्मवीर+ प्रशांत यादव+श्रीमती अंजू रूहेल नीतू आदि ने सहयोग दिया|

हवन के जरिये नरेन्द्र मोदी के लिए ,एन डी ऐ वाले समर्थन जुटाएंगे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक तिलमिलाया कांग्रेसी

ओये झल्लेया ये एन डी ऐ वालों ने क्या मजाक बना रखा है?एक तरफ तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए इनके घटक दल जे डी यूं वाले हसाड़े साथ पींगे बड़ा रहा हैं और दूसरी तरफ इनके सांसद कैप्टेन जय नारायण निषाद अपने दिल्ली की आलिशान कोठी में हसाड़े कट्टर दुश्मन नरेन्द्र मोदी को प्रधान मंत्री बनवाने के लिए हवन करवा रहे हैं ओये हवन करवाने के लिए और कोई नहीं अपनी सहयोगी भाजपा के पूर्व सांसद श्याम बिहारी को बुक किया गया है|ओये एक नहीं दो दिन तक हवन के जरिये ये लोग हसाडी लम्बी नाक के नीचे नरेन्द्र मोदी के लिए समर्थन जुटाएंगे| और इनकी नंगई तो देखो , ये भाजपाई नेता मुख्तार अब्बास नकवी और गिरिराज सिंह खुले आम यज्ञ-पूजा का समर्थन करने से गुरेज तक नहीं कर रहे|

 हवन के जरिये नरेन्द्र मोदी के लिए ,एन डी ऐ वाले समर्थन जुटाएंगे

हवन के जरिये नरेन्द्र मोदी के लिए ,एन डी ऐ वाले समर्थन जुटाएंगे

झल्ला

ओ भोले चतुर सुजाण जी बकौल जेडीयू के प्रवक्ता एस अली कैप्टेन निषाद की उम्र बहुत हो गई है। और आज बिहार का कोई भी राजनैतिक दल उनको तवज्जो नहीं देता है।अब जब उनकी अपनी पार्टी ने ही उन्हें खुडडे लाइन लगा कर पार्टी को ही दूसरी पटरी पर लाने की कोशिश शुरू कर दी है तो ये कैप्टेन महाशय अगर अपना प्लेन बदलना चाह रहे हैं तो इसमें क्या बुराई है?वैसे देखा गया है कि अन्य बातों के असामान्य हो जाने पर अपने खुद के बयानों तक से पलटने की परिपाटी है और यहाँ तो दिल्ली से अनुपस्थित निषाद ने अपनी कोठी के मैदान का एक हिस्सा ही दिया है| क्यों समझे या नहीं समझे ?

अब एयर इंडिया के पायलेट पर एयर होस्टेस को छेड़ने के आरोप लगे :Air India Pilots Are Causing Negative Publicity

 अब एयर इंडिया के पायलेट पर एयर होस्टेस को छेड़ने के आरोप लगे :Air India Pilots Are Causing Negative Publicity

अब एयर इंडिया के पायलेट पर एयर होस्टेस को छेड़ने के आरोप लगे :Air India Pilots Are Causing Negative Publicity

एयर इंडिया के पायलेट्स आज कल लाईम लाईट में आ रहे हैं लेकिन अब ये नकारात्मक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध हो रहे हैं|पायलेट के रैप सॉंग का मसला अभी ठंडा पड़ा नहीं की अब एक और पायलेट पर एयर होस्टेस को छेड़ने और अनाधिकृत यात्री को एयर होस्टेस की सीट पर यात्रा का सम्मान देने के आरोप लगे हैं|
एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस ने पायलट के खिलाफ आईजीआई एयरपोर्ट थाने में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया है। इस आरोप में पायलट को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है|नतीजतन आरोपी पायलट को ग्राउंड ड्यूटी करनी पड़ रही है|
एयर इंडिया की फ्लाइट २ मार्च को दिल्ली से कोलकाता जा रही थी। फ्लाइट में सीटें फुल थी फ्लाइट के टेक ऑफ होने से ठीक पहले एक एयर होस्टेस ने देखा कि उसकी सीट पर कोई पैसेंजर बैठा है। एयर होस्टेस ने उस पैसेंजर से सीट खाली करने को कहा इस पर उसने अपना परिचय कस्टम आफिसर के रूप में देकर कहा कि उसे इस सीट पर फ्लाइट के पायलट ने बैठाया है।
एयर होस्टेस तुरंत कॉकपिट में गई और पायलट से कहा सुनी हुई इसी बीच कहा जा रहा है कि प्रोवोकेशन से दोनों के बीच असामाजिक डायलाग्स का आदान प्रदान भी हुआ |
रात को दिल्ली आने पर एयर होस्टेस ने आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस को अपनी शिकायत दी।

आज का बाज़ार

७ मार्च १०:३० ऍम
आज बाज़ार गिरा

सेंसेक्स १९२२३.७६ (-२८.८५ ) कल बंद हुआ :१९२५२.६१
निफ्टी ५८०९.९ (-८.७० ) कल बंद हुआ :५८१८.६०
सोना (रुपीस /१० ग्रामस ): २९६४७.०० (+५४.० ) कल बंद हुआ : २९५६९.०
चांदी (रुपीस /१किलोग्रम्स ) ५५१३४.०० (+१६६.०) कल बंद हुआ : ५४०१६.००
रुपया ५४.७७ (-०.०५ ) कल बंद हुआ :५४.७२

संसद चले या ना चले बजट सत्र में बिजनेस हो या न हो मगरएक नहीं, तीन- तीन शेर[ couplet] तो चल ही निकले

संसद चले या ना चले बजट सत्र में बिजनेस हो या न हो मगर शेरो शायरी चल ही निकलती है और जब शेर[ couplet]पड़ने वाले प्रधान मंत्री और प्रमुख विपक्षी नेता हो तो संसद मेजें थपथपा कर और मीडिया प्रस्तुत करके दाद देता रहता है| लोकसभा में ६ मार्च बुधवार को प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह और विपक्ष की सदन में नेत्री श्रीमति सुषमा स्वराज के बीच बातचीत शेर-ओ-शायरी के साथ हुई।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता राजनाथ सिंह प्रतीकों और मुहावरों का सहारा लेकर अपने विरुद्ध प्रधानमंत्री के कड़े तेवरों को बुझते दिए की फड़फड़ाती लौ तक कह डाला|
राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने बीते नौ साल में पी एम् को इतने आक्रामक तेवर अपनाते नहीं देखा। साथ ही कटाक्ष किया कि वह इसे अच्छा संकेत मानते हैं क्योंकि ये वैसा ही है, जैसे बुझने से पहले दिये की लौ तेज हो जाती है।
इसके अलावा राज्य सभा के सदस्य डाक्टर मनमोहन सिंह ने लोकसभा में आकर विपक्ष की नेत्री श्रीमति सुषमा स्वराज के आरोपों का जवाब शायरी से देकर माहौल को अंत में मनोरंजक बना दिया। भाजपा पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री ने शेर पढ़ा कि हमें है उनसे वफा की उम्मीद जो नहीं जानते वफा क्या है। इसके बाद श्रीमति सुषमा ने कहा कि उनकी शेर का कर्ज नहीं रखेंगी और एक शेर का जवाब वह दो शेर से देंगी । इस पर लोकसभा अध्यक्षा मीरा कुमार भी चुटकी लेने में पीछे नहीं रही और बोला कि फिर तो उन[पी एम्] पर उधार हो जाएगा। प्रधानमंत्री के जवाब में श्रीमति सुषमा ने दो शेर पढ़े कि कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता और कहा कि वह देश के साथ बेवफाई कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने दूसरा शेर पढ़ा कि तुम्हें वफा याद नहीं हमें जफा याद नहीं जिंदगी और मौत के दो ही तराने हैं एक तुम्हें याद नहीं, एक हमें याद नहीं।संसद में चले इस आकस्मिक मुशायरे में दाद देने के नियम का पालन करने से भी सदस्य चूक गए| ये तीनो शेर और प्रतीक अपने आप में काबिले तारीफ़ हैं मगर अधिकाँश सदस्यों ने केवल अपने नेताओं के शेर पर ही मेजें थपथपा कर दाद दी
गौरतलब है कि शुरुआती दिनों में महंगाई+ अपराध +भ्रष्टाचार को लेकर प्रमुख विपक्ष और समान्य विपक्ष के साथ ही सत्ता रुड दल के सदस्यों द्वारा हंगामा मचता रहा | सदन स्थगित होते रहे, कार्यवाही बाधित होती रही |इन गंभीर मुद्दों पर चर्चा के लिए कोई भी गंभीर दिखाई नहीं दिया बेशक शेर अच्छे थे लेकिन |इस मुशायरे का मौजू [विषय]ज्वलंत समयायों पर आधारित होता तो और अच्छा लगता| इसीलिए यह नाचीज यह कहने को मजबूर है कि

 संसद चले या ना चले बजट सत्र में बिजनेस हो या न हो मगरएक नहीं तीन- तीन शेर[ couplet] तो चल ही निकले

संसद चले या ना चले बजट सत्र में बिजनेस हो या न हो मगरएक नहीं तीन- तीन शेर[ couplet] तो चल ही निकले

ख़ाक हो जायेंगे हम उनकों यकीन होने तक

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्‍ताव ध्वनि मत से पारित :पी एम् ने हैट्रिक बनाने का दावा किया

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्‍ताव पर लोकसभा में बयान देते हुए प्रधान मंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह आज बुधवार ६ मार्च को आक्रामक रुख दिखाते हुए मुख्‍य विपक्षी बीजेपी पर जमकर निशाने साधे लेकिन इसके साथ ही संसद की उबाऊ कार्यवाही में शायरी के रोचकता भी भर दी| पीएम ने शुरुआत एक शेर से की तो बीजेपी की नेत्री श्री मति सुषमा स्वराज ने भी इसका उधार चुकता कर दिया उन्होंने एक ही नहीं बल्कि दो-दो शेर शेर सुनाये |लेकिन दुर्भाग्य से डाक्टर मन मोहन सिंह और सुषमा स्वराज के शेरों पर केवल उनकी पार्टी के ही सदस्यों ने मेजें थपथपा कर दाद दी|
राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर बहस प्रस्‍ताव के बाद लोकसभा में बयान देते हुए डाक्टर मनमोहन सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जो गरजते हैं वो बरसते नहीं।’ उन्‍होंने दावा किया कि यूपीए का राज एनडीए से बेहतर रहा है। आर्थिक सुधार की कोशिश जारी है। इसके लिए निवेश को बढ़ावा देना होगा। 2009 में यूपीए की दूसरी पारी शुरू होने के बाद से ही सरकार 8 % का विकास दर बरकरार रखा है। एनडीए के शासनकाल में यह महज छह % रही है। बाकी सरकारों की तुलना में यूपीए की विकास दर अच्‍छी रही है। इस प्रकार केप्रत्येक दावे पर सदस्यों ने मेज थपथपाई |
मनमोहन सिंह ने यूपीए राज में गरीबी कम होने का दावा भी किया| शिक्षा का अधिकार को उन्होंने यूपीए सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया | सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति बेहद गंभीर है। उन्‍होंने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘2004 में इंडिया शाइनिंग फेल रहा है। हमें बीजेपी के स्तर पर उनकी भाषा में जवाब नहीं देना है। बीजेपी ने हमारे खिलाफ एक ‘आयरन मैन’ [एल के अडवाणी]को चुनाव में उतारा और कहा गया कि मनमोहन सिंह कमजोर प्रधानमंत्री हैं। लेकिन जो हश्र हुआ, वह हमारे सामने है। बीजेपी इसी तरह अहंकार दिखाती रही तो 2014 में भी उसका सफाया हो जाएगा। उन्होंने तीसरी बार यूं पी ऐ को सत्ता में आने का दावा भी किया

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्‍ताव ध्वनि मत से पारित :पी एम् ने हैट्रिक बनाने का दावा किया

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्‍ताव ध्वनि मत से पारित :पी एम् ने हैट्रिक बनाने का दावा किया


राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बुधवार को बोलते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि देश में रोजगार के अवसरों को बढ़ाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में देश का विकास दर कम रही जिसे बढ़ाना होगा तथा आठ प्रतिशत का विकास दर हासिल करना हमारा लक्ष्य होना चहिए।
बीजेपी पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि जो गरजते हैं, वे बसरते नहीं। उन्होंने भाजपा को समर्पित एक शेर पड़ा

हम को है उनसे वहा की उम्मीद जो नहीं जानते वहा क्या है|

इसके उत्तर में सुषमा स्वराज ने दो शेर सुनाये

कुछ तो मजबूरियां रही होगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता

उन्होंने एक और शेर पढ़ा, ‘‘

तुम्हें वफा याद नहीं, हमें जफा याद नहीं। जिन्दगी और मौत दो ही तो तराने हैं, एक तुम्हें याद नहीं एक हमें याद नहीं

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी कहा कि उन्होंने नौ साल में मनमोहन सिंह को इतने आक्रामक तेवर अपनाते नहीं देखा। साथ ही कटाक्ष किया कि वह इसे अच्छा संकेत मानते हैं क्योंकि ये वैसा ही है,

जैसे बुझने से पहले दिए की लौ तेज हो जाती है।

विपक्ष के संशोधनों को निरस्त करते हुए ध्वनि मत से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्‍ताव को पारित कर दिया गया |

सिविल एविएशन के आकाश में टाटा की एक मुट्ठी की चाह पूरी होगी :एयर एशिया के साथ जॉइंट वेंचर को मंजूरी

एविएशन के आकाश में टाटा की एक मुट्ठी की चाह पूरी होगी :एयर एशिया के साथ जॉइंट वेंचर को मंजूरी

एविएशन के आकाश में टाटा की एक मुट्ठी की चाह पूरी होगी :एयर एशिया के साथ जॉइंट वेंचर को मंजूरी

भारत में सिविल एविएशन की नीवं डालने वाले टाटा के वंशज रतन टाटा की मेहनत रंग लाने लगी है| सिविल एविएशन के आकाश में एक मुट्ठी आसमान की चाह पूरे होती दिखने लगी है| मलेशिया की सस्ती नागरिक विमानन सेवा कम्पनी एयर एशिया को आज ६ मार्च , बुधवार में भारत में ४९% निवेश की इजाजत दे दी गई है| विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड [F I P B ] से देश में टाटा समूह और अरुण भाटिया द्वारा प्रमोटेड कम्पनी टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस की साझेदारी में नागरिक विमानन क्षेत्र में नई विमानन गतिविधि शुरू करने के लिए आवश्यक मंजूरी मिल गई।इस जॉइंट वेंचर में टाटा के ३१% और स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल के रिश्ते दार अरुण भाटिया की २०% हिस्से दारी बताई जा रही है|शेष ४९% का इन्वेस्टमेंट एयर एशिया का होगा| इससे इस छेत्र में विदेशी निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा
इस नई व्यवस्था से एयर एशिया तीन करोड़ डॉलर से छह करोड़ डॉलर तक निवेश कर सकती है।

आई जी ज़ोन भवेश कुमार ने पोलिसिंग में व्यापक सुधारों की जरुरत को स्वीकार किया

आई जी ज़ोन भवेश कुमार ने पोलिसिंग में व्यापक सुधारों की जरुरत को स्वीकार किया

आई जी ज़ोन भवेश कुमार ने पोलिसिंग में व्यापक सुधारों की जरुरत को स्वीकार किया

पोलिस के आई जी ज़ोन भवेश कुमार ने कल कार्यभार संभाला और आज बुध वार ६ मार्च को अधिकारियों के साथ मीटिंग की और यह स्वीकार किया कि मेरठ पोलिस में व्यापक सुधारों की जरुरत है|आई जी जोन ने यह माना कि एन सी आर से लगा होने के कारण यहाँ सुरक्षा की जरूरतें और समस्याएं कुछ अलग किस्म की हो सकती हैं इस सबके बावजूद अपराध पर नियंत्रण करना प्राथमिकता होगी|पोलिस लाईन में आयोजित इस मीटिंग में उन्होंने ज़ोन में क्राईम के प्रकार +छेत्र और उनसे जुडी समस्यायों के विषय में जानकारी ली | उनके साथ डी आई जी के सत्यानारायण और दुसरे पोलिस अधिकारी भी उपस्थित थे|